इस यूट्यूब चैनल पर देखें रंग दे बसंती भोजपुरी फिल्म खेसारी लाल यादव की
Last Updated on September 16, 2024 by Priyanshi
इस यूट्यूब चैनल पर देखें रंग दे बसंती भोजपुरी फिल्म खेसारी लाल यादव की (Rang De Basanti Bhojpuri Movie Released on YouTube)
खेसारी लाल यादव की अब तक की सबसे बड़ी भोजपुरी फिल्म रंग दे बसंती यूट्यूब पर रिलीज कर दी गई है। इस फिल्म ने पहले सिनेमाघरों में लोगो का खूब मनोरंजन किया और फिर टीवी पर भी लोगों का मन मोहा और अब जाकर यह फिल्म यूट्यूब पर उपलब्ध है। यूट्यूब पर भी इस फिल्म को लोग बहुत प्यार दे रहे हैं। और यह फिल्म अब तक यूट्यूब पर 5 मिलियन से ज्यादा का व्यूज प्राप्त कर चुकी है। आइये जानते हैं रंग दे बसंती भोजपुरी फिल्म से जुड़ी सारी जानकारी।
यूट्यूब पर कब रिलीज हुई रंग दे बसंती भोजपुरी फिल्म ?
खेसारी लाल यादव की यह फिल्म 14 सितम्बर को यूट्यूब पर रिलीज की गई है। और अब तक इस फिल्म को करीब 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। यह फिल्म SRK म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज की गई है। हमने इस फिल्म का पूरा वीडियो नीचे दिया हुआ है आप सभी इस पेज पर भी इस फिल्म को देख पाएंगे। इस फिल्म को भोजपुरी दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं। क्योकिं इस फिल्म में खेसारी लाल यादव का एक अलग अंदाज नजर आ रहा है। इस फिल्म में खेसारी लाल यादव ने जबरदस्त एक्शन किया है जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।
जब यह फिल्म सिनेमाघर में रिलीज की गई थी तभी इस फिल्म के थिएटर हॉउसफुल जा रहे थे। और अब यह फिल्म यूट्यूब पर आ गई है और इसके व्यूज तो बढ़ते हो चले जायेंगे। आपको बता दें की खेसारी लाल यादव की यह भोजपुरी फिल्म एक देश प्रेम पर आधारित है जिसमे खेसारी लाल कई सारे किरदार में नजर आ रहे हैं।
इस फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में खेसारी लाल यादव के अलावा रति पांडे, डायना खान, अमिताभ भट्टाचार्य, फ़िरोज़ खान, मास्टर ऋषभ यादव, राज प्रेमी, मीर सरवर, अमित तिवारी, समर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैस, सोनू पांडे, ज्योति कलश, संजय महानंद, रीना रानी, रिंकू भारती, रितु चौहान, नेहा पाठक, खुशबू यादव, संजय वर्मा, अखिलेश कुमार, सूर्या द्विवेदी, निकिता भारद्वाज, आशीष यादव, राज सिंह राजपूत, चंद्रकांत यादव इत्यादि लोग काम कर रहे हैं।
भोजपुरी फिल्म रंग दे बसंती वर्ष 2024 की सबसे बड़ी और पॉपुलर भोजपुरी फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के निर्देशक हैं प्रेमांशु सिंह और निर्माता हैं रोशन सिंह, सह-निर्माता: शर्मिला आर सिंह, संगीत दिया है ओम झा और कृष्णा बेदर्दी ने, गीत लिखे हैं प्यारे लाल यादव, अरबिंद तिवारी, राकेश निराला, डॉ. कृष्णा एन शर्मा, कृष्णा बेदर्दी, सत्या सावरकर ने। डीओपी हैं वासु, इस फिल्म के गाने के गायक हैं दलेर मेहंदी, कैलाश खेर, ऋचा शर्मा, खेसरी लाल यादव, कल्पना, इंदु सोनाली, प्रियंका सिंह, जितेश शंकर, संध्या सरगम, अंकिता मिश्रा परब और अन्य लोग। फिल्म के सम्पादक हैं जीतेन्द्र सिंह “जीतू”, लेखक हैं मनोज के कुशवाहा और कोरियोग्राफर हैं रिकी गुप्ता।
कैसी है रंग दे बसंती भोजपुरी फिल्म की कहानी ?
इस फिल्म की कहानी के बारे में हम आप सभी को कुछ नहीं बताएँगे ताकि आप सभी इस फिल्म को खुद ही देखें और आपको आनंद भी आये। तो नीचे इस फिल्म का पूरा वीडियो दिया गया है आप सब देखिये और आनंद लीजिये।
देखें रंग दे बसंती भोजपुरी फिल्म
ये रही रंग दे बसंती की पूरी फिल्म-