देखें “शादी बाई चांस” और “ससुराल का दीवाना” भोजपुरी फिल्म जो हाल ही में यूट्यूब पर अपलोड की गई हैं।
Last Updated on June 16, 2024 by Priyanshi
देखें “शादी बाई चांस” और “ससुराल का दीवाना” भोजपुरी फिल्म जो हाल ही में यूट्यूब पर अपलोड की गई हैं। Watch Shaadi By Chance and Sasural Ka Deewana Bhojpuri Movies.
जी हाँ हाल ही में भोजपुरी की 2 बड़े परदे की फिल्मो को यूट्यूब पर अपलोड किया गया है। इसमें से एक फिल्म अरविन्द अकेला कल्लू की है जिसका नाम है शादी बाई चांस और दूसरी फिल्म है समर सिंह की जिसका नाम है ससुराल का दीवाना। खास बात ये है की शादी बाई चांस में स्वर्गीय आकांक्षा दूबे का भी रोल है। तो आइये देखते हैं की ये दोनों फिल्मे किस यूट्यूब चैनल पर रिलीज की गई हैं और आप इन फिल्मो को कैसे देख पाएंगे ?
शादी बाई चांस भोजपुरी फिल्म
सबसे पहले हम बात करेंगे शादी बाई चांस भोजपुरी फिल्म की। इस फिल्म को यूट्यूब पर 14 जून को अपलोड किया गया है। और यह फिल्म आप सभी को एंटर १० रंगीला यूट्यूब चैनल पर मिलेगी। वैसे हमने इस फिल्म का पूरा वीडियो इस पेज पर भी दे दिया है आप सभी इस पेज पर से भी इस फिल्म को पूरा देख सकते हैं।
इस फिल्म की बात करें तो फिल्म के मुख्य कलाकार हैं – अरविन्द अकेला कल्लू, आकांक्षा दूबे, प्रियंका रेवड़ी, यामिनी सिंह, अवधेश मिश्रा, अनूप अरोरा, प्रकाश जैस, अनीता रावत, महेश आचार्य, सोनिया मिश्रा और सुष्मिता मिश्रा। इस फिल्म का निदेशन किया है संजय श्रीवास्तव ने और फिल्म के निर्माता हैं रामा प्रसाद।
इस फिल्म के गानें और कहानी कैसी है ?
इस फिल्म के गानें अच्छे हैं जो आप सभी को भी पसंद आएंगे। और रही बात फिल्म की कहानी की तो फिल्म की कहानी भी अच्छी है जो आपको जरूर देखनी चाहिए। क्योंकि आप सभी को यह फिल्म देखनी है इस लिए हम इस फिल्म की कहानी के बारे में कोई जानकारी आप सभी को नहीं दे रहे हैं।
शादी बाई चांस भोजपुरी फिल्म का वीडियो
पूरी फिल्म नीचे दी गई है आप सभी देखिये और आनंद लीजिये –
ससुराल का दीवाना भोजपुरी फिल्म
अब हम बात करेंगे समर सिंह की ससुराल का दीवाना भोजपुरी फिल्म की। इस फिल्म को यूट्यूब पर 15 जून को अपलोड किया गया है। और यह फिल्म आप सभी को B4U भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर मिलेगी। वैसे हमने इस फिल्म का भी पूरा वीडियो निचे दे दिया है आप सभी इस फिल्म को यही पर पूरा देख सकते हैं।
इस फिल्म की बात करें तो फिल्म के मुख्य कलाकार हैं – समर सिंह , ऋतू सिंह , संजय पांडेय , प्रेम दुबे , श्रद्धा नवल , पुष्पेंद्र राय , श्वेता वर्मा , ग्लोरी मोहन्ता , प्रकाश जैस , संतोष श्रीवास्तव। इस फिल्म का निदेशन किया है इस्तियाक शेख बंटी ने और फिल्म के निर्माता हैं संदीप सिंह, अरविन्द कुमार अग्रवाल।
इस फिल्म के गानें और कहानी कैसी है ?
इस फिल्म के भी गानें अच्छे हैं और समर सिंह के गाने वैसे भी अच्छे होते हैं और इनके चाहने वाले इनके गानों को बहुत पसंद भी करते हैं। और रही बात फिल्म की कहानी की तो फिल्म की कहानी उतनी अच्छी नहीं है, लेकिन फिल्म को आपको जरूर देखनी चाहिए। और हम इस फिल्म की भी कहानी के बारे में कोई जानकारी आप सभी को नहीं दे रहे हैं।
ससुराल का दीवाना भोजपुरी फिल्म का वीडियो
पूरी फिल्म नीचे दी गई है आप सभी देखिये और आनंद लीजिये –