प्रदीप पांडेय चिंटू और आम्रपाली दूबे स्टारर “कभी खुशी कभी गम” भोजपुरी फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर हुआ रिलीज
Last Updated on April 15, 2024 by Priyanshi
प्रदीप पांडेय चिंटू और आम्रपाली दूबे स्टारर “कभी खुशी कभी गम” भोजपुरी फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर हुआ रिलीज, लोग लुटा रहे खूब प्यार।
विवाह -3 और लव विवाह डॉट कॉम भोजपुरी फिल्म के बाद प्रदीप पांडेय चिंटू और आम्रपाली दूबे की जोड़ी एक बार फिर से दर्शकों का मनोरंजन करने आ रही है कभी खुशी कभी गम भोजपुरी फिल्म के साथ। इस जोड़ी ने कुछ ही फिल्मे बनाई हैं लेकिन इनकी फिल्मे जबरदस्त हिट रही हैं। 15 अप्रैल को कभी खुशी कभी गम भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है और इन फिल्म में इन दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।
कभी खुशी कभी गम भोजपुरी फिल्म के ट्रेलर की जानकारी
इस फिल्म का ट्रेलर 15अप्रैल को रापचिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। फिल्म का ट्रेलर 3 मिनट 50 सेकंड का है। फिल्म का ट्रेलर अच्छा है और फिल्म की कहानी को बयां करता है।
कभी खुशी कभी गम भोजपुरी फिल्म के कलाकार
इस फिल्म के सभी कलाकारों के नाम इस प्रकार हैं – प्रदीप पांडे चिंटू, आम्रपाली दूबे, संचिता बनर्जी, कुणाल सिंह, दिव्यांश पांडे, सूर्या द्विवेदी, पल्लवी कोली, स्वर्गीय ब्रिजेश त्रिपाठी, श्रद्धा नवल, सुषमा मिश्रा, सुजीत भट्ट, बब्लू खान, दीपक सिन्हा, हर्ष, अयान सिंह ।
कभी खुशी कभी गम भोजपुरी फिल्म के निर्माता निर्देशक
इस फिल्म के निर्माता निदेशक और अन्य सदस्य के नाम इस प्रकार हैं –
- निर्माता – निशांत उज्जवल
- निर्देशक – प्रेमांशु सिंह
- कहानी, पटकथा और संवाद- नन्ने पांडे
- सह-निर्माता – डॉ. संदीप उज्जवल, सुशांत उज्जवल
- कार्यकारी निर्माता – महेश उपाध्याय, अवध किशोर प्रसाद
- संगीत – ओम झा, साजन मिश्रा
- गीत – प्यारे लाल यादव, अरविन्द तिवारी, विनय निर्मल, उमा लाल यादव, शेखर मधुर
- कोरियोग्राफर – राम देवन
- डीओपी-मनोज सिंह
- सहायक निदेशक – मेजर खान
- ड्रेस डिजाइनर – विद्या विष्णु
- प्रोडक्शन मैनेजर – रमेश चौरसिया
- पोस्ट प्रोडक्शन – 3 स्टूडियो
- प्रचार डिजाइनर – नरसु बेहरा
- फाइट मास्टर – दिलीप यादव
- कला- शेरा
सम्पादक-जितेन्द्र सिंह जीतू - साउंड डिजाइनर – किशन विश्वकर्मा
- प्रोमो – उमेश मिश्रा
कभी खुशी कभी गम भोजपुरी फिल्म के गानों की जानकारी
इस फिल्म के ट्रेलर में दिखाए गए कुछ गानों के नाम इस प्रकार हैं
- चला दिल डुगुर डुगुर
- बाप बनना खेल नहीं है बच्चो का तेल निकल जाता है अच्छे अच्छो का
- बोला रतिया कैसे कटी
- कभी खुशी कभी गम
- जिनगी बचाइबू ये माई
कभी खुशी कभी गम भोजपुरी फिल्म की कहानी
इस फिल्म की कहानी कुछ कुछ निरहुआ हिंदुस्तानी 2 की तरह है जिसमे 2 एक्ट्रेस एक ही एक्टर से शादी करती हैं। इस फिल्म में आम्रपाली दूबे और प्रदीप पांडेय चिंटू की शादी होती है लेकिन शादी के 5 साल बीतने पर भी जब उनको बच्चा नहीं होता तो उनके दादाजी (कुनाल सिंह) प्रदीप पांडेय चिंटू से कहते हैं की उनकी कुंडली में 2 शादियों का योग है और तुम दूसरी शादी करके दूसरी बीवी से बच्चा पैदा करो जिससे हमारा वंश आगे बढ़े।
फिर चिंटू और आम्रपाली इस बात के लिए राजी हो जाते हैं और चिंटू की शादी संचिता बनर्जी से हो जाती है और वो उनकी दूसरी बीवी बन जाती हैं। और कुछ ही दिनों में संचिता गर्भवती भी हो जाती हैं लेकिन यह बात आम्रपाली दूबे को दुःख पहुँचाती है और वे चिंटू का घर छोड़कर चली जाती हैं।
उधर संचिता कहती हैं की आम्रपाली को वापस लाओ नहीं तो लोग मेरे ऊपर हसेंगे और कहेंगे की नई बहु ने पुरानी बहु को घर से बाहर निकाल दिया। इधर संचिता की डिलीवरी के समय बहुत सारा खतरा होता है और शायद संचिता बच्चे का जन्म देने के साथ ही मर जाती हैं आगे फिल्म में क्या होगा, क्या सचमुच संचिता इस दुनिया को छोड़कर चली जाती हैं यह जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी पड़ेगी।
देखें कभी खुशी कभी गम भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर का वीडियो
इस फिल्म के ट्रेलर का वीडियो हमने नीचे दिया हुआ है आप सभी इस को देखिये और आनंद लीजिये