घर गृहस्ती भोजपुरी की शूटिंग हुई समाप्त, खूबसूरत एक्ट्रेस चांदनी सिंह हैं मुख्य भूमिका में, देखें फिल्म की सारी जानकारी
Last Updated on April 23, 2024 by Priyanshi
घर गृहस्ती भोजपुरी की खूबसूरत अदाकारा यामिनी सिंह की आने वाली फिल्म का नाम है। इस फिल्म की शूटिंग अभी चल रही है। इस फिल्म में मुख्य कलाकार हैं चांदनी सिंह और राज यादव। प्रताप फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में चल रही है। आइये जानते हैं इस घर गृहस्ती भोजपुरी फिल्म की अन्य जानकारियां इस पेज पर।
घर गृहस्ती भोजपुरी फिल्म की शूटिंग
इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल उत्तर प्रदेश के अज़मगढ़ जिले में चल रही है। मार्च में इस फिल्म की शूटिंग स्टार्ट हुई है। शूटिंग के फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। इससे पहले राज यादव भोजपुरी के कई सारे गानें और फिल्मे कर चुके हैं।
घर गृहस्ती भोजपुरी का फर्स्ट लुक, टीजर या ट्रेलर कब रिलीज होगा ?
अभी इस फिल्म का फर्स्ट लुक नहीं जारी किया गया है। फर्स्ट लुक के बाद ही इस फिल्म का टीजर या ट्रेलर रिलीज किया जायेगा साथ ही साथ ट्रेलर के बाद ही इस फिल्म की रिलीज डेट भी घोषित की जा सकती है।
घर गृहस्ती भोजपुरी फिल्म की पूरी कास्ट की जानकारी
इस फिल्म की पूरी स्टार कास्ट इस प्रकार है: चांदनी सिंह जी, राज यादव, मनोज टाइगर, माया यादव, नीलम नीलू, संजय यादव, हीरा लाल यादव, कौशल शर्मा, सीमा चंद्रा, सपना यादव, विक्की शर्मा, राज मती, सत्य प्रकाश, जे.के.चौहान।
घर गृहस्ती भोजपुरी फिल्म के डायरेक्टर, प्रोडूसर, गीतकार और अन्य सदस्य
इस फिल्म के सभी क्रू मेंबर इस प्रकार हैं
- बैनर- प्रताप फिल्म प्रोडक्शन
- निदेशक – राणा जयसवाल जी
- डी.ओ.पी-इमरान अंसारी
- निर्माता – लोकनाथ राव
- सह निर्माता – रमन कुमार गौतम
- एसोसिएट डायरेक्टर – विक्की शर्मा
- आर्ट डायरेक्टर – राजेश
- सहायक निदेशक-नीरज पांडे (रेमो)
- एसोसिएट डी.ओ.पी – रणवीर जी
- कला निदेशक-राजेश बिष्ट
- कोरिओग्राफर – मनोज
- मेकअप – जुबेर सिद्दीकी
- फाइट मास्टर – हीरालाल
घर गृहस्ती भोजपुरी फिल्म की कहानी क्या है ?
इस फिल्म की कहानी के बारे में इस फिल्म के निर्देशक राणा जायसवाल ने बताया की फिल्म की शूटिंग बड़े पैमाने पर चल रही है। सभी कलाकार अपना शत प्रतिशत दे रहे हैं। फिल्म की कहानी हम नहीं बता पाएंगे लेकिन इतना जरूर कहेंगी की यह फिल्म पारिवारिक और सामाजिक दोनों सरोकारों से जुडी हुई है और इस फिल्म में आपको पारिवारिक रिश्तों का एक अन्य अंदाज देखने को मिलेगा।
फिल्म की लीड एक्ट्रेस चांदनी सिंह ने कहा की मुझे पारिवारिक फिल्मे करना बहुत पसंद है क्योंकि ऐसी फिल्मे परिवार और समाज को कोई न कोई सन्देश देती हैं इस फिल्म में मेरा किरदार बहुत ही अहम हैं और आशा है जब यह फिल्म रिलीज होगी तो भोजपुरी दर्शक इस फिल्म को बहुत सारा प्यार देंगे।
फिलहाल इस फिल्म की कहानी के बारे में और ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन जब इस फिल्म का ट्रेलर आएगा तो फिल्म की कहानी बिलकुल साफ़ हो जाएगी।