जानें कब आएगा मामला लीगल है सीजन 2?
Last Updated on August 2, 2025 by Priyanshi
जानें कब आएगा मामला लीगल है सीजन 2 ? When to Release Maamla Legal Hai Season 2?
जानें कब आएगा मामला लीगल है सीजन २? रवि किशन के साथ भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ भी नजर आने वाले है इस सीजन में। जैसा की आप सभी को पता है की मामला लीगल है एक कोर्ट रूम ड्रामा की वेब सीरीज है जिसके पहले सीजन को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था और अब इसके दूसरे सीजन का दर्शकों को बेसब्री से इन्तजार है।
कब रिलीज होगा मामला लीगल है सीजन 2 ?
दूसरे सीजन के लिए OTT प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स ने 4 अप्रैल 2024 को ही अनाउंसमेंट कर दिया था, और कहा गया था की इस वेब सीरीज का दूसरा सीजन आएगा लेकिन कब आएगा ये डेट फाइनल नहीं बताई गई थी। Netflix की इंस्टाग्राम पोस्ट के अनुसार ये कहा गया था की इस वेबसरीज के दूसरे सीजन की शूटिंग वर्ष 2024 में ही शुरू हो गई थी और इसको 2025 में रिलीज किया जायेगा। इंस्टाग्राम पर शूटिंग की फोटोज भी शेयर की गई थी।
सीजन 2 में ये नए कलाकार भी होंगे शामिल
इसके सीजन 1 के मुकाबले सीजन 2 में दो नए कलाकारों दिनेश लाल यादव निरहुआ और कुशा कपिला को शामिल किया गया है। दिनेश लाल यादव निरहुआ भोजपुरी सिनेमा के टॉप एक्टर में से एक हैं जैसा की रवि किशन भी हैं। वहीँ कुशा कपिला एक सोशल मीडिया सेलिब्रिटी हैं जिन्होंने कई सारी फिल्मो और शोज में काम किया है।
2024 में ही आ गया था मामला लीगल है का पहला सीजन
इस कॉमेडी कोर्टरूम ड्रामा का पहला सीजन वर्ष 2024 में ही रिलीज कर दिया गया था और अभी तक इसका दूसरा सीजन नहीं आया। ऐसा लगता है की इसके हिट होने के बाद इसके दूसरे सीजन को बनाने के बारे में सोचा गया। पहले सीजन में कुल 8 एपिसोड थे और हर एपिसोड करीब 27-28 मिनट का था।
पहले सीजन के मुख्य कलाकार थें
- रविकिशन एडवोकेट वी.डी. के रूप में
- अनन्या श्रॉफ के रूप में नायला ग्रेवाल
- सुजाता “दीदी” के रूप में निधि बिष्ट
- अनंत वी. जोशी विश्वास पांडे के रूप में
- मुंशीजी के रूप में विजय राजोरिया
- लखमीर के रूप में अंजुम बत्रा
- महिंदर फोरे के रूप में यशपाल शर्मा
- बृजेन्द्र काला पी.पी. साहब के रूप में
- तन्वी आज़मी जज के रूप में नजर आईं
इस पॉपुलर शो का को डायरेक्ट किया था राहुल पांडेय ने, लेखन और क्रिएटर हैं समीर सक्सेना, सौरभ खन्ना और कुणाल अनेजा। प्रोड्यूसर हैं समीर सक्सेना, अमित गोलानी, सौरभ खन्ना और विश्वपति सरकार। प्रोड्यूसर कंपनी का नाम है Posham Pa Pictures।
नए सीजन में दिनेश लाल यादव निरहुआ भी नजर आने वाले हैं (Dinesh Lal Yadav Nirahua in Maamla Legal Hai Season 2)
जैसा की हमने बताया की इसके नए सीजन में दिनेश लाल यादव निरहुआ भी नजर आने वाले हैं तो अब देखना है की उनको क्या रोल मिलता है। क्या उनका रोल रवि किशन के साथ होगा या उनसे विपरीत होगा। हालाकिं दिनेश लाल यादव निरहुआ एक मंझे हुए कलाकार है और उनकी एक्टिंग इस शो में देखना इंटरेस्टिंग रहेगा।