देखें दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की भोजपुरी फिल्म राजा डोली ले के आजा
Last Updated on January 15, 2024 by Priyanshi
राजा डोली ले के आजा जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की फिल्म का नाम है जो की यूट्यूब पर अपलोड की गई है। आप सभी इस फिल्म को यूट्यूब पर जाकर देख सकते हैं। भोजपुरी इंडस्ट्री में सबसे हिट जोड़ियों में से नंबर एक जोड़ी हैं दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी और इस जोड़ी की लगभग हर फिल्म सुपर डुपर हिट रहती है। इसी कड़ी में राजा डोली ले के आजा भोजपुरी फिल्म भी आ चुकी है। आज हम राजा डोली ले के आजा भोजपुरी फिल्म के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।
राजा डोली ले के आजा भोजपुरी फिल्म की सारी जानकारी
सबसे पहले इस फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में दिनेश लाल यादव (निरहुआ), आम्रपाली दूबे, श्रुति राव, बृजेश त्रिपाठी, विजय लाल यादव और अन्य लोगो ने काम किया है। बृजेश त्रिपाठी जी का हाल ही में स्वर्गवास हो गया है। वे भोजपुरी सिनेमा के एक जाने माने एक्टर थे।
इस फिल्म में 2 एक्ट्रेस हैं एक आम्रपाली दूबे और दूसरी श्रुति राव। फिल्म की कहानी की बात करें तो यह एक पूर्ण रूप से पारिवारिक फिल्म हैं। जो की २ परिवारों के बीच में बनी है।
इस फिल्म के निर्माता निर्देशक और अन्य सदस्य इस प्रकार हैं :
- बैनर – कमला फिल्म क्रिएशन्स
- निर्माता – लोकेश मिश्रा
- सहनिर्माता – राम कोमल सिंह यादव
- निर्देशक – सुजीत कुमार सिंह
- लेखक- वीरू ठाकुर
- संगीत – मधुकर आनंद, रंजिश मिश्रा
- संपादक – दीपक जौल
- मार्केटिंग हेड – विजय यादव
- कंपनी/लेबल – वेव म्यूजिक
- डिजिटल मार्केटिंग – लोकधुन
देखें राजा डोली ले के आजा भोजपुरी पूरी फिल्म
राजा डोली ले के आजा भोजपुरी फिल्म वेव म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर 6 जनवरी 2024 को अपलोड की गई थी। यह एक अच्छी फिल्म है और अभी तक इस फिल्म को करीब 7 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इस फिल्म को भोजपुरी दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं।
हमने आप सभी के देखने के लिए इस फिल्म का वीडियो ऊपर दिया हुआ है आप सभी यहाँ से भी इस फिल्म को देख सकते हैं नहीं तो यूट्यूब चैनल वेव म्यूजिक पर जाकर इस फिल्म का नाम सर्च करके पूरी फिल्म देख सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं।
राजा डोली ले के आजा भोजपुरी फिल्म के गानें
इस फिल्म के कुछ गानों के नाम हमने नीचे दिए हुए हैं आप सभी इन गानों का ऑडियो और वीडियो सुन और देख सकते हैं
- पायल के घूँघरवा
- पेट भरे न कइला से बात
- घरवाली बाहरवाली
- गरम मसाला
- राजा डोली ले के आजा