देखें और डाउनलोड करें लाडला-2 खेसारी लाल यादव की भोजपुरी फिल्म
Last Updated on December 25, 2024 by Priyanshi
देखें और डाउनलोड करें लाडला-2 खेसारी लाल यादव की भोजपुरी फिल्म (Watch and Download Laadla 2 Bhojpuri Film Khesari Lal Yadav)
खेसारी लाल यादव की भोजपुरी फिल्म लाडला-2 यूट्यूब पर रिलीज कर दी गई है और इस फिल्म को भोजपुरी दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म में खेसारी लाल यादव के साथ मेघाश्री मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म की शूटिंग लंदन में हुई है।
किस यूट्यूब चैनल पर रिलीज की गई है लाडला-2 भोजपुरी फिल्म ?
यह फिल्म इंटर10रंगीला यूट्यूब चैनल पर 23 दिसंबर को रिलीज की गई है। आज दिनांक 24 दिसंबर को इस फिल्म को करीब 1.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। यानी की एक ही दिन में इस फिल्म को एक मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इससे पता चलता है की यह फिल्म अच्छी है और दर्शक इसे भरपूर प्यार भी दे रहे हैं।
लाडला-2 भोजपुरी फिल्म की अन्य जानकारियाँ
इस फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में खेसारी लाल यादव, मेघा श्री, माया यादव, अमित अजीत शुक्ला, संजय वर्मा, अयाज़ खान, अनूप अरोरा, गजेंद्र प्रताप द्विवेदी और अन्य लोगों ने कार्य किया है।
इस फिल्म के निर्माता हैं प्रेमांशु सिंह और निर्देशक हैं अभय कुमार सिन्हा। इस फिल्म की शूटिंग लंदन में हुई है। इस फिल्म के एसोसिएट डायरेक्टर: सुवेश, क्रिएटिव डायरेक्टर: कुमार देव सिंह ज्योति, प्रोजेक्ट हेड: पंकज तिवारी, लाइन प्रोड्यूसर यू.के.: विजय गुलवानी, संकलन: जीतेन्द्र सिंह (जीतू), संगीत निर्देशक: ओम झा, कहानी, पटकथा: राजन अग्रवाल, संवाद: विराज मिश्रा, प्रोडक्शन कंट्रोलर: अनिल मल्होत्रा, कार्यकारी निर्माता: विवेक कुमार, अनिल कुमार सिंह, छायाकार: वासु, नृत्य: रामसेवक मेवालाल गुप्ता, पोस्ट प्रोडक्शन: पिक्सल स्टुटियोस प्रा. लिमिटेड, प्रस्तुत: यशी फिल्म्स, म्यूज़िक ऑन: Enterr10 रंगीला।
इस फिल्म का ट्रेलर बहुत पहले ही रिलीज किया जा चूका था और फिल्म भी पहली ही रिलीज की जा चुकी थी। यह फिल्म माँ और बेटे के रिश्ते पर आधारित फिल्म है।
फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म में खेसारी लाल यादव लंदन में अपनी माँ के साथ रहते हैं, हालाकिं उनको अपने बाप के बारे में नहीं पता की कौन है, क्योकिं उनकी माँ उनको अपने पति के बारे में कुछ नहीं बताती। खेसारी लाल को लंदन में ही रहने वाली लड़की मेघाश्री से प्यार हो जाता है। लेकिन खेसारी का उनके माँ के प्रति प्यार और लगाव देखकर मेघाश्री को जलन होती है।
मेघा चाहती हैं की खेसारी सब कुछ छोड़कर सिर्फ उनके कहने पर चले उन्हें सबसे ज्यादा प्यार करें लेकिन खेसारी तो सबसे ज्यादा प्रेम अपनी माँ से करते हैं और जब भी वे अपनी माँ के साथ रहते हैं तो मेघा पर बिलकुल ध्यान नहीं देते सिर्फ अपनी माँ पर ही ध्यान देते हैं। यह सब देखकर मेघा को बहुत बुरा लगता है और वे शादी करने के बदले उनकी माँ से एक कसम लेती हैं। अब वे क्या कसम लेती हैं खेसारी लाल की माँ से और आगे क्या होगा यह आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेगा।
देखें लाडला -2 पूरी भोजपुरी फिल्म
हमने नीचे पूरी फिल्म का दी हुई है आप यहाँ से भी देख सकते हैं।