विवाह-3 भोजपुरी फिल्म रिलीज डेट, कास्ट, कहानी और गानों को जानकारी
Last Updated on November 18, 2023 by Priyanshi
विवाह-3 भोजपुरी फिल्म की सम्पूर्ण जानकारी (Vivah-3 Bhojpuri Film all Information: Trailer, Release Date, Star Cast, MP3 Songs, Director and Producer and Story)
विवाह-3 चॉकलेटी स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू और आम्रपाली दुबे की आने वाली भोजपुरी फिल्म का नाम है। इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है और यह फिल्म छठ पूजा 2023 के अवसर पर रिलीज की जाएगी। विवाह सीरीज की पहली 2 फिल्में, विवाह और विवाह-2 बहुत ही कामयाब फिल्में थी। पहली फिल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ संचिता बनर्जी थी और विवाह-2 में चिंटू के साथ आम्रपाली दुबे, काजल राघवानी और सहर आफ्शा थी और इस विवाह-3 में चिंटू के साथ एक बार फिर से आम्रपाली दुबे दिखाई देंगी। पहली 2 फिल्मों की तरह ही यह फिल्म भी पारिवारिक फिल्म होगी। आइये जानते हैं विवाह-3 भोजपुरी फिल्म की सारी जानकारी जैसे की फिल्म का ट्रेलर, रिलीज डेट, स्टार कास्ट, कहानी, गानें और फिल्म के डायरेक्टर प्रोडूसर के बारे में।
विवाह-3 भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर (Vivah-3 Bhojpuri Film Trailer)
इस फिल्म का ट्रेलर 3 नवंबर 2023 को यूट्यूब के एन्टर10रंगीला यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। और ट्रेलर के वीडियो को अब तक करीब 8 लाख व्यूज मिल चुके हैं। फिल्म का ट्रेलर अच्छा है जो की एक पारिवारिक फिल्म की कहानी को दर्शाता है। इस फिल्म के ट्रेलर का वीडियो नीचे दिया हुआ है आप लोग भी देखिएगा।
विवाह-3 भोजपुरी फिल्म की रिलीज़ डेट (Vivah-3 Bhojpuri Film Release Date)
प्रदीप पांडेय चिंटू और आम्रपाली दुबे की यह भोजपुरी फिल्म 20 नवंबर से बिहार झारखंड एवं 24 नवंबर से मुम्बई, गुजरात, दिल्ली, यू पी व पंजाब के नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के निर्माता निशांत उज्जवल ने सभी दर्शको से आग्रह किया है की इस फिल्म को भरपूर प्यार और दुलार दें।
विवाह-3 भोजपुरी फिल्म की स्टार कास्ट (Vivah-3 Bhojpuri Film Star Casts)
इस फिल्म की स्टार कास्ट कुछ इस प्रकार है: प्रदीप पांडे चिंटू, आम्रपाली दुबे, अवधेश मिश्रा, संयुक्ता रॉय, रजनीश झाजी, रामसुजान सिंह, रोहित सिंह मटरू, सृष्टि पाठक, मनोज द्विवेदी, विद्या सिंह, शरद, निशा सिंह, अनीता रावत और संजय पांडेय। इस फिल्म में यामिनी सिंह भी एक आइटम सांग में नजर आई हैं।
विवाह-3 भोजपुरी फिल्म के डायरेक्टर प्रोड्यूसर और अन्य सदस्य (Vivah-3 Bhojpuri Film Director, Producer and Crews)
इस फिल्म के डायरेक्टर प्रोड्यूसर और अन्य सदस्य इस प्रकार हैं:
- प्रस्तुतकर्ता-यशी फिल्म्स-अभय सिन्हा एवं रेनू विजय फिल्म्स एंटरटेनमेंट
- बैनर:रेणु विजय फिल्म्स एंटरटेनमेंट
- निर्माता: निशांत उज्जवल
- लेखक एवं निर्देशक: रजनीश मिश्रा
- सह-निर्माता: डॉ. संदीप उज्जवल और सुशांत उज्जवल
- संगीत: रजनीश मिश्रा
- गीतकार: रजनीश मिश्रा, प्रफुल्ल तिवारी, अभिजीत मिश्रा।
- छायांकन: महेंद्र शेरला
- सम्पादक: जीतेन्द्र सिंह “जीतू”
- प्रोमो और ट्रेलर: उमेश मिश्रा
- लाइन निर्माता: जनार्दन पांडे “बबलू पंडित”
- प्रोडक्शन मैनेजर: महेश उपाध्याय और रमेश चौरसिया
- एक्शन: एस. मल्हेश
- डांस: मोना शेख, मनोज गुप्ता व लकी विश्वकर्मा
- कला: शेरा
- पोशाक डिजाइन: विद्या-विष्णु
- बैकग्राउंड म्यूजिक: चन्द्रशेखर
विवाह-3 भोजपुरी फिल्म के गानें (Vivah-3 Bhojpuri Film MP3 and Video Songs)
इस फिल्म के कुछ गानों की लिस्ट नीचे दी हुई है आप लोग इन गानों का ऑडियो और वीडियो डाउनलोड करके सुन और देख सकते हैं :
चुपके से दिल में
पानी चढ़ाना पड़ जायेगा
इश्क ने पागल कर दिया
विवाह-3 भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर वीडियो (Vivah-3 Bhojpuri Film Trailer Video)
ट्रेलर का वीडियो नीचे दिया हुआ है। आप सभी इस ट्रेलर के वीडियो को देखिये और हमें बताइये की यह ट्रेलर आप सबको कैसा लगा ?
विवाह-3 भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर रिव्यु (Vivah-3 Bhojpuri Film Trailer Review)
इस फिल्म के ट्रेलर की रिव्यु की बात करें तो फिल्म का ट्रेलर कुलमिलाकर अच्छा है, ट्रेलर 3 मिनट 31 सेकंड का है। जैसे बाकी भोजपुरी फिल्मों के ट्रेलर आते है वैसे ही इस फिल्म के ट्रेलर से ही हमे इस फिल्म की कहानी का अंदाजा लग जाता है। ट्रेलर में 3 गानें दिखाए गए हैं। और इस फिल्म में एक्शन भी है जैसा की प्रदीप पांडेय चिंटू की हर फिल्म में होता है। हमें ऐसा लगता है की फिल्म में एक्शन की कोई जरुरत नही होनी चाहिए थी क्योंकि यह फिल्म सीरियस प्रेम कहानी पर आधारित है तो हमें नही लगता की हीरो को एक्शन भी करना चाहिए था।
फिल्म में आम्रपाली दुबे ने अच्छी एक्टिंग किया है लेकिन वे बहुत ही मोटी लग रही हैं, थोड़ा सा अगर आम्रपाली दुबे पतली हो जाती हैं तो बहुत ही खूबसूरत लगेंगी। बाकी फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म की कहानी प्यार पर आधारित है और इस फिल्म में इसे नए तरीके से प्रस्तुत करने की कोशिश की गई है।
विवाह-3 भोजपुरी फिल्म की कहानी (Vivah-3 Bhojpuri Film Story or Plot)
अब बात करें इस फिल्म की कहानी की तो फिल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू को प्यार हो जाता है आम्रपाली दुबे से फर्क ये होता है की आम्रपाली अमीर घर से रहती हैं और चिंटू गरीब घर से। इन दोनों की शादी की चर्चा होने लगती है और चिंटू की शादी का प्रस्ताव आम्रपाली दूबे के पास आता है। और फिर आम्रपाली दुबे इस रिश्ते को इनकार देती हैं और चिंटू के पिता जी (अवधेश मिश्रा) को खूब सुनाती हैं और कहती हैं को कहां तुम्हारा बेटा और कहाँ मैं, हमारा तो कोई मेल ही नही।
और फिर उसी समय अवधेश मिश्रा कहते हैं को मैं अपने बेटे को शादी तुमसे भी अच्छी लड़की से करूँगा, तुमसे जायदा पढ़ी लिखी, सुन्दर और सुशील लड़की से करूँगा। फिर उनकी शादी दूसरी लड़की से को जाती है और फिर वहां पर आम्रपाली दूबे को दुःख और जलन महसूस होता है। फिर वे शादी के मंडप में बंदूक लेकर पहुंच जाती हैं। अब वे किसी को गोली मारेंगी या नहीं या फिर उनकी शादी चिंटू से होगी या नहीं, इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी पड़ेगी।
विवाह-3 भोजपुरी फिल्म को देखें और डाउनलोड करें (How to Watch and Download Vivah-3 Bhojpuri Film?)
यह फिल्म रिलीज होने के बाद आप सभी इस फिल्म को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में देख पाएंगे और जब विवाह-३ यूट्यूब पर रिलीज को जाएगी फिर आप सभी इस फिल्म को डाउनलोड करके भी देख पाएंगे।