यामिनी सिंह की “उतरन” भोजपुरी फिल्म की शूटिंग हुई समाप्त, जल्द जारी होगा फर्स्ट लुक
Last Updated on May 4, 2024 by Priyanshi
यामिनी सिंह की “उतरन” भोजपुरी फिल्म की शूटिंग हुई समाप्त, जल्द जारी होगा फर्स्ट लुक (Uttran Bhojpuri Film Shooting Complete)
चुलबुली एक्ट्रेस यामिनी सिंह की एक और फिल्म की शूटिंग कम्पलीट हो चुकी है और यह फिल्म जल्द ही रिलीज की जाएगी। इस फिल्म का नाम है “उतरन”। इस फिल्म में यामिनी सिंह मेन रोल में हैं और उनके साथ गौरव झा भी मुख्य भूमिका में हैं। इस पेज पर हम उतरन भोजपुरी फिल्म के बारे में सारी जानकारी देने जा रहे हैं जैसे की इस फिल्म के ट्रेलर और फिल्म की रिलीज डेट के बारे में, फिल्म के सभी कलाकारों के नाम, फिल्म की कहानी और गानों के बारे में जानकारी।
इस फिल्म की शूटिंग की बात करे तो फिल्म की शूटिंग इसी साल मार्च महीने में शुरू हुई थी और अप्रैल महीने में समाप्त भी हो गई। फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के लखनऊ, जौनपुर और अन्य स्थानों पर हुई है। फिल्म की शूटिंग समाप्त होने के बाद इस फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन शुरू हो चूका है।
जल्द ही उतरन भोजपुरी फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया जायेगा और फिर फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जायेगा और फिर फिल्म के भी रिलीज करने की डेट भी आएगी। फ़िलहाल ट्रेलर कब आएगा इसकी जानकारी नहीं प्राप्त हुई है।
इस फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में यामिनी सिंह, गौरव झा, रक्षा गुप्ता, सुबोध सेठ, सोनिया मिश्रा और अन्य कलाकार हैं। यह फिल्म यामिनी सिंह के लिए बहुत ही खास फिल्म है। यामिनी सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इस फिल्म की शूटिंग सफलता पूर्वक समाप्त होने पर खुशी व्यक्त की और कहा की यह फिल्म मेरे लिए बहुत मायने रखती है और इस फिल्म को करना मेरे लिए बड़े सौभाग्य की बात है।
इस फिल्म के निर्देशक हैं राज किशोर प्रसाद राजू जी और फिल्म के निर्माता हैं रामा प्रसाद, इस फिल्म की स्टोरी, स्क्रीनप्ले और डायलॉग लिखे हैं सुरेंद्र मिश्रा और विवेक मिश्रा ने। छायांकन है समीर जहाँगीर का। अभी इस फिल्म की कहानी के बारे में जानकारी नहीं प्राप्त है लेकिन जब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जायेगा तब कहानी के बारे में पूरी तरह से पता चल जायेगा साथ ही साथ फिल्म के कुछ गानों के बारे में भी जानकारी मिल जाएगी।
इस फिल्म के बारे में फिल्म के अभिनेता गौरव झा ने कहा की उतरन भोजपुरी फिल्म की कहानी जबरदस्त है और फिल्म में हमने बहुत मेहनत की हुई है और मैं दर्शकों के आग्रह करता हूँ की जब भी यह फिल्म रिलीज हो तो इस फिल्म को खूब सारा प्यार दें।