टीवी वाली बीवी आम्रपाली दूबे की भोजपुरी फिल्म की सारी जानकारी
Last Updated on September 27, 2025 by Priyanshi
टीवी वाली बीवी आम्रपाली दूबे की भोजपुरी फिल्म की सारी जानकारी (TV Wali Biwi Amrapali Dubey Bhojpuri Movie all Information)
भोजपुरी की सबसे बड़ी एक्ट्रेस में से एक आम्रपाली दूबे की एक भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज किया गया है जिसका नाम है टीवी वाली बीवी। इस फिल्म में कोई बड़ा एक्टर नहीं है क्योकिं इस फिल्म में आम्रपाली दूबे के ही रोल को बड़ा बनाया गया है। आज हम आप सभी को इसी फिल्म के बारे में सारी जानकारी देने जा रहे हैं।
टीवी वाली बीवी भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर
इस फिल्म का ट्रेलर 26 सितम्बर 2025 को यूट्यूब चैनल B4U भोजपुरी पर रिलीज किया गया है। ट्रेलर कुल 5 मिनट 5 सेकंड का है। अमूमन इतना बड़ा ट्रेलर नहीं होना चाहिए क्योकिं इससे फिल्म की सारी कहानी के बारे में ट्रेलर से ही पता चल जाता है जैसा की इस फिल्म में भी हुआ है। फिल्म के शुरू से अंत तक की कहानी इस ट्रेलर से साफ साफ पता चल रहा है। लेकिन कुल मिलाकर इस फिल्म की कहानी अच्छी है और पारिवारिक माहौल पर आधारित है।
टीवी वाली बीवी भोजपुरी फिल्म कब रिलीज होगी?
अभी इस फिल्म की रिलीज डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन फिल्म की कहानी को देखकर ऐसा लगता है की यह फिल्म टीवी के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है और इसको रिलीज टीवी पर ही किया जायेगा।
टीवी वाली बीवी भोजपुरी फिल्म की स्टार कास्ट
इस फिल्म की स्टार कास्ट में ये कलाकार शामिल हैं – आम्रपाली दुबे , लाडो मधेसिया , विद्या सिंह , साहिल सिद्दीकी ,अमित शुक्ला , गोपाल चव्हाण , सी.पी भट्ट ,राम नरेश श्रीवास्तव , रूपा सिंह , दीपिका सिंह , निशा तिवारी , जाग्रति गुप्ता , सनी शर्मा।
टीवी वाली बीवी भोजपुरी फिल्म के निर्माता निर्देशक
इस फिल्म के निर्माता निर्देशक और अन्य सदस्य के नाम इस प्रकार हैं-
- कांसेप्ट – संदीप सिंह
- निर्देशक – इश्तियाक शैख़ बंटी
- लेखक – अरबिंद तिवारी
- संगीतकार- साजन मिश्रा
- गीतकार – प्यारे लाल यादव
- संकलन – नागेंद्र यादव
- छायांकन- हरेश सावंत
- कोरियोग्राफर – कानू मुख़र्जी , सोनू प्रीतम
- पोस्ट प्रोडक्शन – आई विज़न स्टूडियो
- याशी कार्यकारी निर्माता – अनिल कुमार सिंह
- आर्ट डायरेक्टर – रविंद्र नाथ गुप्ता
- निर्माता – संदीप सिंह, पंकज तिवारी व चन्द्रभानु रमन
- सह निर्माता – अशवनी शर्मा
- सॅटॅलाइट और डिजिटल पार्टनर – B4U भोजपुरी
- म्यूजिक – IVY म्यूजिक
- B4U क्रिएटिव टीम – मारुद शर्मा, नेहा उपाध्याय , विशाल यादव
- B4U लीगल – संदीप राणा , तृष्णा पटेल , पूनम शिंदे , आकांक्षा वाकोडे – मोरे
- ऑफिस बॉय – कन्हैया झा
- IVY – एंटरटेनमेंट – फाइनेंस – प्रदीप के दागा , जिनेले मैस्करेन्हास , विपुल जैन , निवृत्ति पाटिल , गणेश महादेव टापरे, हिमांशु चौधरी , राहुल सिरोया
- B4U – फाइनेंस – संतोष गर्ग , रविंदर साल्वी , साक्षी शैलार
टीवी वाली बीवी भोजपुरी फिल्म की कहानी
इस फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म एक ड्रामा पर आधारित है। फिल्म में आम्रपाली दूबे को टीवी देखने का बड़ा शौक होता है और जब उनकी शादी नहीं हुई रहती तो वे अपने घर में हमेशा टीवी देखती रहती थी जिससे उनकी माँ बहुत परेशान रहती थी। उनकी माँ बार बार कहती थी की ससुराल में जाकर के कैसे रहोगी इस पर आम्रपली दूबे कहती हैं की वहां पर भी जाकर मैं खूब टीवी देखूंगी। और फिर आम्रपाली दूबे की शादी हो जाती है और उनके पिता ने उन्हें बहुत बड़ा टीवी दिया होता है।
फिर उनके ससुराल वाले यह निर्णय करते हैं की टीवी आँगन में लगेगा जबकि आम्रपाली दूबे चाहती हैं की टीवी उनके कमरे में लगे लेकिन ये होता नहीं है। टीवी आँगन में लग जाता है और घर से सभी लोग खूब टीवी देखते हैं सिर्फ आम्रपाली दूबे को छोड़कर। जिससे उनको बहुत गुस्सा आता है और वे दिमाग चलाने लगती हैं ताकि टीवी उनके घर में लग जाये। और अंत में बहुत सारे जुगाड़बाजी करने के बाद टीवी आम्रपाली के रूम में लग जाता है। लेकिन फिर भी आम्रपाली को टीवी देखने को नहीं मिलता क्योकिं घर के सारे लोग उनके रूम में जाकर टीवी देखते हैं।
इस पर एक दिन आम्रपाली दूबे गुस्सा हो जाती हैं और सबको अपने कमरे में से भगा देती हैं और खुद टीवी देखने लगती हैं। तभी अचानक एक घटना घटती है और सब कुछ बदल जाता है, अब यह कौन सी घटना होती है और इसमें क्या होगा यह जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना पड़ेगा।
टीवी वाली बीवी भोजपुरी फिल्म के गानें
इस फिल्म के कुछ गानें जो ट्रेलर में दिखाए गए हैं उनके बोल इस प्रकार हैं –
- टीवी वाली दुल्हिन
- टीवी वाली बीवी
- ई ता हमरे है टीवी
- जिनिगिया के डोर छूटल जाता
टीवी वाली बीवी भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर वीडियो
इस फिल्म के ट्रेलर का वीडियो नीचे दिया गया है आप सभी देखिये और अपने विचार हमें बताएं
टीवी वाली बीवी भोजपुरी फिल्म को कैसे देखें और डाउनलोड करें ?
इस फिल्म को देखने के लिए आप सभी को टीवी पर रिलीज होने के लिए इंतजार करना पड़ेगा क्योकिं यह फिल्म B4U भोजपुरी टीवी चैनल पर रिलीज की जाएगी और इसके बाद यूट्यूब पर रिलीज की जाएगी।