ये हैं भोजपुरी गानों की सबसे टॉप 3 एक्ट्रेस जिनके गानें जबरदस्त वायरल होते हैं
Last Updated on April 4, 2024 by Priyanshi
आज हम आप सभी को भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप तीन एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके गानें तुरंत वायरल होते हैं। इन एक्ट्रेस के गानें सबसे ज्यादा सुने और देखे जाते हैं।
नीलम गिरी
नीलम गिरी एक ब्यूटीफुल भोजपुरी एक्ट्रेस हैं और इनके गानें वाह क्या कहने इनके गानों का, शानदार गानें होते हैं नीलम गिरी के और साथ ही साथ नीलम का डांस कमाल का होता है जिससे दर्शन इनके गानों का भरपूर आनंद उठाते हैं। नीलम गिरी का डांस और शिल्पी राज की आवाज ये दो ऐसे कॉम्बिनेशन है जो सिर्फ और सिर्फ हिट गानें ही देते हैं।
नीलम गिरी चाहे अकेले गानें कर रही हो या किसी एक्टर के साथ, इनके गानें हिट होते ही हैं। अगर इनके कुछ टॉप गानों की बात करें तो दिलवा ले गइले राजा बोतल में भर के, राजा जी खून कई दा, गोदानवा, लहंगा लस लस, हरदिया के छापी, ले ला नेनुआ, नथुनिया पे गोली मारे, कमर लपकउवा इत्यादि बहुत सारे गानें हैं जो की कई मिलियन व्यूज पार कर चुके हैं।
नीलम गिरी ने अपने करियर की शुरुआत वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी चैनल के साथ की थी और इन्होने अब तक सभी बड़े एक्टर के साथ काम कर लिया है जैसे की पवन सिंह, रितेश पांडेय, अरविन्द अकेला कल्लू, अंकुश राजा, नीलकमल सिंह और हाल ही में इनका पहला गाना खेसारी लाल यादव के साथ भी आ चुका है।
नीलम गिरी दिनेश लाल यादव के साथ कलाकंद नाम की भोजपुरी फिल्म भी कर चुकी हैं साथ ही साथ इनकी कई फिल्मे आ चुकी हैं और आने वाली भी हैं। पिछले कुछ समय में नीलम गिरी ने प्रवेश लाल यादव के साथ कई सारे गानें बनाये हैं और सभी गानें बहुत पॉपुलर हुए हैं। नीलम गिरी के गानें रिलीज होने के कुछ घंटो में ही यूट्यूब पर ट्रेंड में चले जाते हैं।
सपना चौहान
ब्यूटीफुल सपना चौहान ने बहुत ही कम समय में भोजपुरी इंडस्ट्री में अपना एक खास स्थान बना लिया है। सपना चौहान खूबसूरत होने के साथ साथ बहुत अच्छा डांस भी करती हैं और इनके बहुत सारे गानें खेसारी लाल यादव के साथ आ चुके हैं। सपना चौहान ने भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखा भोजपुरी गानें के साथ वो भी हिट मशीन खेसारी लाल यादव के साथ, इनका पहला ही गाना जबरदस्त हिट रहा जिसका नाम है “कमरिया पे भाला चली” और फिर इसके बाद सपना चौहान ने पीछे मुड़ करके नहीं देखा।
इनके बैक टू बैक गानें खेसारी लाल यादव के साथ आये और सभी गानें जबरदस्त पॉपुलर हुए, वायरल हुए और ट्रेंडिंग में भी गए। सपना चौहान जिस गानें में होती हैं उस गानें का हिट होना सौ प्रतिशत तय है। इसलिए जब भी इनके गानें रिलीज होते है उनको कुछ ही घंटो में मिलियन व्यूज मिल जाते हैं। खेसारी लाल यादव और सपना चौहान के कुछ टॉप गानें इस प्रकार हैं – कमरिया पे भाला चली, चुल्ही में चैली, नचनिया कारन, कमर, परीक्षा दस के, मामला चोरी के, टमाटर गाल, नींबू खरबूजा भइल और अन्य।
सपना चौहान अब भोजपुरी के अन्य बड़े कलाकारों के साथ गानें बना रही हैं जिसमे की पवन सिंह, रितेश पांडेय, अंकुश राजा, अरविन्द अकेला कल्लू और नीलकमल मुख्य हैं। इनकी कुछ भोजपुरी फिल्मे भी आ रही हैं, रितेश पांडेय के साथ आसरा नाम की भोजपुरी फिल्म सपना चौहान की आ भी चुकी है।
रानी भोजपुरी एक्ट्रेस
अब बात करेंगे हम रानी के बारे में, रानी एक ऐसी भोजपुरी एक्ट्रेस हैं जो की सिर्फ भोजपुरी गानें करती हैं और इनके द्वारा किये गए गानें भी जबरदस्त हिट होते हैं, इनके ज्यादातर गानें खेसारी लाल यादव के साथ हिट होते हैं। रानी पहले से ही भोजपुरी गानों में काम करती आ रही हैं लेकिन जब से इन्होने खेसारी लाल यादव के साथ गानें करना शुरू किये तब से गानें जबरदस्त हिट होने लगे।
और आज आलम यह है की खेसारी लाल यादव और रानी का कोई भी गाना रिलीज होता है तो उसका हिट होना तय है। रानी जैसा डांस करती हैं हमें नहीं लगता की कोई और भोजपुरी एक्ट्रेस डांस करती हैं। इनके कुछ टॉप गानों की बात करें तो – सैयां के रोटी, डबल खिड़की, मीठा मीठा बाथेला, एगो बात बताई, जा कमाए रजऊ, सजनवा, मुरइया जौनपुर के और अन्य।