इन 3 भोजपुरी एक्टर के गानें सबसे ज्यादा वायरल होते हैं !
Last Updated on March 29, 2024 by Priyanshi
आज की समय की बात करें तो भोजपुरी इंडस्ट्री बहुत बड़ी इंडस्ट्री बन चुकी है। भोजपुरी में आये दिन नए एक्टर और एक्ट्रेस आते जा रहे हैं। जैसा की बॉलीवुड यानि की हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में होता है। डेली भोजपुरी के सैकड़ों गानें यूट्यूब पर छोटे और बड़े कलाकरों के द्वारा अपलोड किये जाते हैं इनमे से कुछ वायरल होते हैं और कुछ नहीं। लेकिन तीन ऐसे एक्टर हैं जिनका हर गाना वायरल हो ही जाता है और कुछ ही घंटो में मिलियन व्यूज मिल जाता है, गाना यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगता है। आज हम इन्ही तीन भोजपुरी एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं।
नंबर – 1 खेसारी लाल यादव
भोजपुरी के स्टार एक्टर खेसारी लाल यादव इस सूची में नंबर -1 पर हैं और इसी लिए खेसारी लाल यादव को ट्रेंडिंग स्टार और हिट मशीन कहा जाता है। खेसारी लाल यादव का कोई भी गाना चाहे वह फिल्म का गाना हो, होली का गाना हो, देवी गीत हो, कांवड़ का गाना हो, दुःख भरा गाना हो या कोई भी हो सब हिट ही जाते हैं।
इधर खेसारी लाल यादव गाना यूट्यूब पर आया नहीं की ट्रेंड में चला जाता है। और कुछ ही घंटो में मिलियन व्यूज के पार पहुंच जाता है। इसके पीछे कई सारे कारण हैं – सबसे बड़ा कारण खेसारी लाल यादव के फैन हैं, दूसरा खेसारी लाल यादव की गायकी और डांस है और तीसरा खेसारी लाल यादव के गानें वाकई में अच्छे होते हैं इसलिए जो इनका फैन नहीं होता वो भी इनको गानों को सुनता और देखता है।
गानों के मामले में खेसारी लाल को कोई टक्कर नहीं दे पाता क्योकिं इनके गानें बहुत ज्यादा आते हैं यहाँ तक की हर हफ्ते में एक गाना और कई कई बार तो कुछ मौको जैसे होली, नवरात्री, छठ पूजा, सावन पर हर तीसरे दिन एक गाना आ रहा होता है। इन्ही गानों की वजह से कई सारी एक्ट्रेस बहुत पॉपुलर हो गईं चाहे वो यामिनी सिंह हो, या रानी या फिर सपना चौहान, इन सभी एक्ट्रेस ने खेसारी लाल के साथ बहुत सारे गानें किये और सभी गानें हिट रहें।
खेसारी लाल के गानें कई बार हिंदी गानों को भी यूट्यूब म्यूजिक सेक्शन में टेन्डिंग के मामले में पीछे कर देते हैं। तो कुल मिलाकर हम ये कह सकते हैं की गानों के मामले में खेसारी लाल यादव सबसे बड़े भोजपुरी स्टार हैं और इन्ही के ही गानें सबसे ज्यादा वायरल और ट्रेंडिंग में जाते हैं।
नंबर – 2 पवन सिंह
अगर कभी किसी भोजपुरी स्टार ने खेसारी लाल यादव को गानें के मामले में पीछे किया है तो वो सिर्फ और सिर्फ पवन सिंह हैं। इनके भी गानें खेसारी लाल यादव की तरह की वायरल होते हैं योर ट्रेंडिंग में भी जाते हैं। लेकिन खेसारी लाल यादव से पीछे होने का एक मात्रा कारण है की इनके गानें बहुत कम आते हैं। इनके ज्यादा गानें होली, नवरात्री, छठ, सावन इत्यादि मौके पर ही आते हैं लेकिन खेसारी लाल यादव की तुलना में कम आते हैं।
और गानें कम आने की वजह से इनके गानें कुछ समय तक ही पॉपुलर रहते हैं और ट्रेंड में रहते हैं। अगर खेसारी लाल की तरह इनके भी ज्यादा गानें आने लगे तो शायद यह कह पाना बड़ा मुश्किल होगा की नंबर- 1 कौन होगा। खेसारी लाल की तरह पवन सिंह के भी जबरदस्त फैन फॉलोविंग है। कहा जाता है की पवन सिंह खेसारी की तुलना में बहुत अच्छा गाते हैं जो की बात सच भी है। लेकिन एक और चीज़ है जो पवन सिंह में नहीं है वो है अच्छा डांस करना, पवन सिंह अच्छा डांस नहीं कर पाते जबकि खेसारी लाल का डांस इंडस्ट्री में एक्टर के मामले में सबसे अच्छा है।
पवन सिंह के गानें खेसारी लाल यादव के गानें से ज्यादा व्यूज लाते हैं और बहुत जल्दी ट्रेंडिंग में भी आ जाते हैं। पवन सिंह ने कई सारे हिंदी म्यूजिक डायरेक्टर के साथ भी काम किया है। इसलिए हम ये कह सकते हैं की पवन सिंह भोजपुरी गानों के वायरल और ट्रेंडिंग के मामले में दूसरे नंबर पर हैं।
नंबर -3 नीलकमल सिंह
नीलकमल सिंह को हम भोजपुरी इंडस्ट्री का दूसरा खेसारी लाल कह सकते हैं क्योंकि इनके भी बैक टू बैक गानें आते हैं और वायरल भी होते हैं। और कुछ समय से इनके भी भोजपुरी गानें यूट्यूब के म्यूजिक सेक्शन में ट्रेंड करते हैं। नीलकमल सिंह पहले ज्यादातर गानें सृष्टि उत्तराखंडी के साथ बनाते थे लेकिन अब सभी पॉपुलर एक्ट्रेस जैसे की नीलम गिरी, सपना चौहान, शिल्पी राघवानी, आस्था सिंह के साथ गानें बनाते हैं।
इनके गानें हो सकता है सभी को न पसंद आते हों लेकिन इनकी भी फैन फॉलोविंग जबरदस्त है जिसकी वजह से गानों के व्यूज बहुत ज्यादा मिलते हैं। और तो और नीलकमल सिंह डांस भी अच्छा करते हैं। हालांकि खेसारी लाल और पवन सिंह के मुकाबले में इनकी आवाज उतनी अच्छी नहीं है लेकिन बुरी भी नहीं है और इन सभी खूबियों की वजह से नीलकमल सिंह के गानें ज्यादा देखे और सुने जाते हैं।
अगर किसी फंक्शन में अगर दो दो गानें खेसारी के और पवन सिंह के बजते हैं तो एक गाना नीलकमल सिंह का भी जरूर बजेगा। नीलकमल सिंह के दुःख भरे गानें बहुत ही अच्छे होते हैं हमने इनके कई दुःख भरे गानें सुने हैं, आप लोग भी जरूर सुनिए और हमें आशा है की आप सभी को भी इनके गानें अच्छे लगेंगे।