दूसरी इंडस्ट्री से आकर भोजपुरी में पॉपुलर हुईं हैं ये एक्ट्रेस
Last Updated on May 15, 2024 by Priyanshi
दूसरी इंडस्ट्री से आकर भोजपुरी में जबरदस्त नाम किया है इन भोजपुरी एक्ट्रेस ने
भोजपुरी इंडस्ट्री में सिर्फ उत्तर प्रदेश और बिहार की एक्ट्रेस ने ही नाम नहीं कमाया है बल्कि दूसरी इंडस्ट्री से भी कुछ एक्ट्रेस ने भोजपुरी में अपना परचम लहराया है आज हम उन्ही कुछ एक्ट्रेस के बारे में आप सभी को बताने जा रहे हैं।
सपना चौहान (Sapna Chauhan)
सपना चौहान ने भोजपुरी इंडस्ट्री में बहुत ही कम समय में अपना नाम कर लिया है। सपना चौहान ने भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखा खेसारी लाल यादव के साथ, इनके साथ इन्होने भोजपुरी एल्बम में काम करना शुरू किया और फिर इनकी पॉपुलरटी बढ़ने लगी और आज की बात करें तो सपना चौहान एक बहुत ही फेमस भोजपुरी एक्ट्रेस हैं। सपना चौहान ने अपने अभी तक के कैरियर में लगभग सभी भोजपुरी एक्टर के साथ काम कर लिया है। सपना चौहान मूल रूप से हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं और पहले ये पहाड़ी गानें बनाया करती थी और इसके बाद इन्होने भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखा। मतलब सपना चौहान पहले से ही गानें करती थी इन्होने भोजपुरी इंडस्ट्री से शुरुआत नहीं की है।
आज भी खेसारी लाल के साथ सपना चौहान के गानें जबरदस्त वायरल होते हैं और भोजपुरी दर्शक इनके गानों को खूब पसंद करते हैं।
श्वेता महारा (Shweta Mahara)
श्वेता महारा मूल रूप से उत्तराखंड की रहने वाली है। और इन्होंने भी पहले बहुत सारे लोकल भाषा में गानें बनाये, हालांकि आज भी ये उत्तराखंडी गानें बनती हैं लेकिन इनकी पॉपुलरिटी भोजपुरी सिनेमा में आने के बाद बढ़ी। श्वेता महारा ने पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, अरविन्द अकेला कल्लू इत्यादि कलाकरों के साथ कई गानें कर चुकी हैं।
भोजपुरी सिनेमा में श्वेता महारा को लोग बहुत पसंद करते हैं इसलिए इनके गानें भी पॉपुलर होते हैं। श्वेता महारा खूबसूरत होने के साथ साथ डांस भी बहुत अच्छा करती हैं। श्वेता ने भी भोजपुरी इंडस्ट्री से शुरुआत नहीं की बल्कि कुछ समय बाद इन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया और ये भोजपुरी की एक बहुत ही पॉपुलर एक्ट्रेस हैं।
मेघा श्री (Meghashree)
मेघाश्री का जन्म कर्नाटक बैंगलोर में हुआ है और ये पहले कन्नड़ फिल्मो में काम करती थी लेकिन इन्होने जब से भोजपुरी फिल्मे करना शुरू किया तबसे ये ज्यादा फेमस हो गईं। भोजपुरी इंडस्ट्री में मेघाश्री को बहुत पसंद किया जाता है क्योंकि मेघा श्री ने खेसारी लाल यादव के साथ कई अच्छी और हिट फिल्में दी हैं। मेघाश्री हालाकिं आज भी साउथ सिनेमा से जुड़ी हुई हैं लेकिन वे ज्यादातर भोजपुरी फिल्में करना पसंद करती हैं। पिछले साल खेसारी लाल यादव की फिल्म फरिश्ता और अपराधी में भी इन्होने काम किया है।
नीता धुंगना (Neeta Dhungana)
नीता धुंगना एक नेपाली एक्ट्रेस हैं, ये नेपाली सिनेमा में पॉपुलर हो चुकी थी और फिर इन्होने कुछ फिल्में और गानें भोजपुरी सिनेमा में भी किये जिससे भारत में इनके चाहने वाले बढ़ गए और नीता धुंगना को भोजपुरी फिल्में और गानें करना बहुत पसंद है। इन्होने दिनेश लाल यादव के साथ एक भोजपुरी फिल्म के साथ अपने भोजपुरी कैरियर की शुरुआत की थी।
डायना खान (Diana Khan)
डायना खान मूल रूप से हिंदी फिल्म की एक्ट्रेस हैं, इन्होने कई सारी हिंदी फिल्में की हैं जिसमे की घायल वन्स अगेन, महरूम, कबड्डी जैसी फिल्में शामिल हैं। पीछे साल खेसारी लाल यादव की बहुचर्चित फिल्म रंग दे बसंती से डायना खान ने भोजपुरी सिनेमा में डेब्यू किया। अभी रंग दे बसंती फिल्म रिलीज नहीं की गई है लेकिन जल्द ही यह फिल्म रिलीज की जाएगी और फिर हम सभी डायना खान की एक्टिंग भोजपुरी फिल्म में देख पाएंगे।
सृष्टि उत्तराखंडी (Shrishti Uttrakhandi)
सृष्टि उत्तराखंडी मूल रूप से उत्तराखंड की रहने वाली हैं लेकिन इन्होने अपने कैरियर की शुरुआत भोजपुरी सिनेमा से ही की है। यानी की ये किसी और सिने इंडस्ट्री से नहीं आई हैं। नीलकमल सिंह और सृष्टि उत्तराखंडी की जोड़ी को पूरे भोजपुरी समाज में बहुत ही पसंद किया जाता है। इन दोनों ने साथ में मिलकर बहुत सारे भोजपुरी गानें किये हैं और बहुत सारे गानें इनके सुपरहिट भी हुए हैं।