श्री 420 भोजपुरी फिल्म (खेसारी लाल यादव, श्वेता महारा, मधु शर्मा) की पूरी जानकारी
Last Updated on August 5, 2025 by Priyanshi
श्री 420 भोजपुरी फिल्म की पूरी जानकारी (SHREE 420 Bhojpuri Film Khesari Lal Shweta Mahara and Madhu Sharma all Information)
खेसारी लाल यादव और श्वेता महारा की भोजपुरी फिल्म श्री 420 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। आज हम इसी फिल्म के बारे में आप सभी को जानकारी देने जा रहे हैं। यह एक कॉमेडी फिल्म है और इसको निर्देशित किया है प्रवीण कुमार गुडुरी ने और प्रोड्यूसर हैं मधु शर्मा जो की इस फिल्म में एक्टिंग भी कर रही हैं। तो चलिए देखने हैं इस फिल्म के ट्रेलर के बारे में जानकारी और रिलीज कब होगी, फिल्म की स्टार कास्ट क्या है और कहानी क्या है इत्यादि अन्य जानकारियां।
श्री 420 भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर
इस फिल्म का ट्रेलर 3 अगस्त को SRK म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। और अभी तक (5 अगस्त तक) इस फिल्म को एक मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। आप सब भी इस फिल्म के ट्रेलर को जरूर देखिएगा और यदि पसदं आये तो बताइयेगा।
इस फिल्म में पहले बार खेसारी लाल यादव और श्वेता महारा साथ में काम कर रहे हैं। इसके पहले श्वेता महारा कुछ भोजपुरी फिल्मो में काम कर चुकी है जैस की सूर्यवंशम में पवन सिंह के साथ।
श्री 420 भोजपुरी फिल्म कब रिलीज होगी ?
अभी इस फिल्म के रिलीज होने की जानकारी सामने नहीं आई है। वैसे भी खेसारी लाल यादव की फिल्मों का ट्रेलर आने के बहुत समय बाद फिल्मे रिलीज होती हैं। लेकिन जब भी रिलीज की डेट आएगी हम आप सभी को बताएँगे।
श्री 420 भोजपुरी फिल्म के स्टार कास्ट
इस फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में ये कलाकार हैं –
खेसारी लाल यादव, मधु शर्मा, श्वेता महरा, संजय पांडे, समर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैस, श्रद्धा नवल, सेलेशा मिश्रा, निशा गुप्ता, अलीशा शर्मा, उमाकांत राय, राहुल श्रीवास्तव, सोनू पांडे, चंदन कश्यप, तवी तिवारी, अमन सिंह, कृति तिवारी, दिव्या यादव, सुनीता वर्मा, आयुषी पांडे, दिव्या सिंह, बेबी सृष्टि।
गेस्ट कलाकार
मनोज सिंह टाइगर, अनूप अरोरा, देव सिंह, सी. पी. भट्ट, मटरू, अशोक अत्री, महंतजी
श्री 420 भोजपुरी फिल्म के निर्माता निर्देशक
- निर्माता: मधु शर्मा, समीर आफताब
- निदेशक: प्रवीण कुमार गुडूरी
- डीओपी: वासु
- सह-निर्माता:अंशुमान सिंह
- पटकथा एवं संवाद : इंद्रजीत कुमार
- संगीत: कृष्णा बेदर्दी
- गीतकार: प्यारे लाल यादव, कृष्णा बेदर्दी
- संपादक: गुरजेंट सिंह
- प्रोमो: उमेश मिश्रा
- गीत संपादक: रिशु सिंह
- पार्श्व संगीत : चन्द्रशेखर सिंह
- Action : श्री
- कोरियोग्राफर: संजीव के शर्मा, लकी विश्वकर्मा
- कला निर्देशक: शेरा
- वेशभूषा : विद्या-विष्णु
- डी.आई. : सनी वोरा
- पोस्ट प्रोडक्शन: 3 स्टूडियो
- वीएफएक्स: रितेश दफ्तरी
- साउंड डिज़ाइनर: किशन विश्वकर्मा
- लेखा: प्रदीप अरोलकर
- निर्माता कार्यकारी: मनोज रावले
- लाइन प्रोड्यूसर: रिज़वान खान
- प्रचार डिजाइनर: सचिन सूर्यवंशी
- पीआरओ : रामचन्द्र यादव
- संगीत चालू: SRK म्यूजिक
श्री 420 भोजपुरी फिल्म के गानें
इस फिल्म के कुछ गानों के नाम इस प्रकार हैं
- ऐसा कोई सगा नहीं जिसको मैंने ठगा नहीं
- कही द की प्यार बा
- थोड़ा के छोड़ब न बलम
श्री 420 भोजपुरी फिल्म की कहानी
श्री 420 भोजपुरी फिल्म की कहानी की बात करें तो यह एक कॉमेडी और ड्रामा पर आधारित फिल्म है जिसमे खेसारी लाल यादव के किरदार का नाम है राजा भैया और वे एक बहुत बड़े ठग रहते हैं जो की बहुत सारे लोगों को बड़ी बड़ी बातें बताकर उनसे पैसा ऐंठ लेते हैं। बाद में उनको शादी ऐसी लड़की से करनी होती है जिसकी उम्र कम हो और इसलिए उनकी शादी बूढी औरतों से कराइ जाने को सोचा जाता है।
लेकिन खेसारी ऐसी शादी के लिए मना करते हैं और फिर उनकी शादी के लिए मधु शर्मा का रिश्ता आता है जिनकी कहा जाता है की उनकी उम्र बहुत कम बची है और शादी के कुछ दिनों में उनकी मौत हो जाएगी। इस फिल्म में श्वेता महारा ने भी काम किया है और वे खेसारी लाल यादव की प्रेमिका हैं। फिल्म में अन्य बहुत सारी घटनाएं हैं जो की आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेगी।
श्री 420 भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर वीडियो
फिल्म के ट्रेलर का वीडियो नीचे दिया हुआ है, आप सब देखिये और आनंद लीजिये-
श्री 420 भोजपुरी फिल्म को कैसे डाउनलोड करें और देखें ?
इस फिल्म को डाउनलोड करने के लिए आप सभी को अभी इन्तजार करना पड़ेगा क्योकिं जब यह फिल्म यूट्यूब पर रिलीज की जाएगी तभी इस फिल्म को आप सभी डाउनलोड करके देख पाएंगे।