सास नंबरी बहू दस नंबरी भोजपुरी फिल्म की शूटिंग समाप्त, 14 मई को रिलीज होगा ट्रेलर
Last Updated on May 10, 2024 by Priyanshi
सास नंबरी बहू दस नंबरी भोजपुरी फिल्म की शूटिंग समाप्त, 14 मई को रिलीज होगा ट्रेलर (Saas Numbari Bahu Das Numbari Bhojpuri Film all information : Film Trailer, Release Date, Star Cast, Story, Songs etc,)
काजल राघवानी की अपकमिंग भोजपुरी फिल्म का नाम है “सास नंबरी बहू दस नंबरी” जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है और फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने के लिए तैयार है। इस फिल्म का ट्रेलर 14 मई को सुबह 9 बजे इंटर 10 रंगीला यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जायेगा। आज हम इसी फिल्म के बारे में आप सभी को बताने जा रहे हैं।
काजल राघवानी इन दिनों एक से बढ़कर एक पारिवारिक भोजपुरी फिल्में कर रही हैं। हाल ही में इनकी एक भोजपुरी फिल्म ननद को लोगों ने बहुत प्यार दिया था और इसी वजह से काजल राघवानी अब सारी कम बजट की पारिवारिक फिल्में ही कर रही हैं। इन फिल्मों की सबसे अच्छी बात ये होती है की एक तो फिल्म का बजट बहुत कम होता है और दूसरा फिल्म की शूटिंग भी कम समय में पूरी हो जाती है और तो और दर्शक ऐसी फिल्मों को ज्यादा पसंद करते हैं जिससे ये फिल्में अपने बजट से ज्यादा की कमाई करके हिट हो जाती हैं।
सास नंबरी बहू दस नंबरी भोजपुरी फिल्म की सारी जानकारी
इस फिल्म का ट्रेलर जैसा की हमने बताया 14 मई को रिलीज किया जायेगा, इसके बारे में काजल राघवानी और फिल्म के अन्य कलाकारों ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी। इस फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में काजल राघवानी के अलावा रितेश उपाध्याय, किरण यादव, मनोज टाइगर, रिंकू भारती, स्वीटी सिंह राजपूत, प्रेम दूबे और अन्य कलाकारों ने काम किया है।
यह फिल्म श्री आद्या एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही है, फिल्म के निर्माता हैं – मोनिका सिंह, मंजुल ठाकुर और विनय सिंह, निर्देशक हैं अनिल नैनन, कथा लिखी है मंजुल ठाकुर ने और पटकथा है मंजुल ठाकुर और अरविन्द तिवारी का, फिल्म के संवाद लिखे हैं अरविन्द तिवारी ने और गीतकार हैं अरविन्द तिवारी और प्यारेलाल यादव और संगीत दिया है ओम झा ने।
कब रिलीज होगी सास नंबरी बहू दस नंबरी भोजपुरी फिल्म ?
अभी इस फिल्म की रिलीज करने की डेट घोषित नहीं की गई है लेकिन ये तो तय है की यह फिल्म टीवी पर ही रिलीज की जाएगी और वो भी एंटर१०रंगीला के टीवी चैनल पर। और फिर इस फिल्म को यूट्यूब पर रिलीज किया जायेगा जिससे हर कोई इस फिल्म को देख पाये।
क्या है सास नंबरी बहू दस नंबरी भोजपुरी फिल्म की कहानी ?
इस फिल्म की कहानी कॉमेडी से भरपूर है लेकिन फिल्म में कुछ सीरियस सीन भी हैं। इस फिल्म में किरण यादव सास का किरदार निभा रही हैं और काजल राघवानी बहू का किरदार। दोनों सास बहू में तकरार होती है और सास पर बहू भारी पड़ती है। फिल्म में सासू माँ बहू को ताना देती हैं और बहू सास से निपटने के लिए एक सीक्रेट प्लान बनाती है।
इस फिल्म से जुड़ी और भी जानकारी जैसे की फिल्म के गानें, फिल्म की कहानी इत्यादि के बारे में हम और भी जानकारी देंगे जब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया जायेगा। तो हमारे इस वेबसाइट को विजिट करते रहिये जिससे की सारी जानकारी आपको मिल पाये।