खेसारी लाल यादव और रति पांडेय ने शुरू की रिश्ते भोजपुरी फिल्म की शूटिंग
Last Updated on January 29, 2024 by Priyanshi
खेसारी लाल यादव और रति पांडेय ने शुरू की रिश्ते भोजपुरी फिल्म की शूटिंग
खेसारी लाल यादव और भोजपुरी की नई एक्ट्रेस रति पांडेय साथ में रिश्ते भोजपुरी फिल्म में काम कर रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म का मुहूर्त हुआ था और मुहूर्त के साथ ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई थी। आज हम आप सभी को रिश्ते भोजपुरी फिल्म की सम्पूर्ण जानकारी देंगे जैसे की फिल्म की स्टार कास्ट, फिल्म की कहानी, फिल्म के डायरेक्टर प्रोडूसर, फिल्म की रिलीज डेट इत्यादि।
रिश्ते भोजपुरी फिल्म के कलाकार
इस फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में खेसारी लाल यादव और रति पांडेय दिखेंगे। बाकी अन्य कलाकार कौन होंगे इसके बारे में अभी जानकारी नहीं प्राप्त है। लेकिन खेसारी और रति पांडेय की यह दूसरी फिल्म होगी, इसके पहले इन दोनों ने रंग दे बसंती भोजपुरी फिल्म में साथ में काम किया था।
रिश्ते भोजपुरी फिल्म के निर्माता निर्देशक
यह फिल्म भी यस आर के म्यूजिक प्रा. लि. कंपनी कर रही है इसके पहले रंग दे बसंती भी इसी कंपनी ने बनाया था। इस फिल्म की निर्मात्री शर्मीला आर सिंह हैं और फिल्म के निर्देशक हैं प्रेमांशु सिंह। इस फिल्म के DOP हैं वसु और PRO हैं रंजन सिन्हा।
रिश्ते भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर और फिल्म कब रिलीज होगी?
अभी इस फिल्म को रिलीज होने में बहुत समय है क्योकि अभी इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, शूटिंग के बाद बहुत सारे काम होते हैं इसके बाद फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज किया जायेगा फिर टीजर और ट्रेलर रिलीज किया जायेगा। और ट्रेलर के बाद फिल्म रिलीज करने की डेट आएगी। तो अभी हमें इस फिल्म के रिलीज डेट के लिए बहुत इन्तजार करना पड़ेगा। हो सकता है यह फिल्म इसी वर्ष यानी की 2024 में रिलीज की जाये या इसके अगले साल भी।
रिश्ते भोजपुरी फिल्म की कहानी क्या है ?
रिश्ते भोजपुरी फिल्म की कहानी पारिवारिक पृष्टभूमि पर आधारित होने वाली है लेकिन यह एक अच्छी कहानी होगी ऐसा खेसारी लाल यादव ने कहा। खेसारी लाल यादव ने और कहा की यह आम जनता पर आधारित सबसे मजेदार फिल्म होने वाली है। और जब दर्शक इस फिल्म को देख्नेगे तो वे वाह वाह कह उठेंगे। उन्होंने आगे कहा की इस फिल्म में मेरा किरदार लोगो को जरूर पसंद आएगा। लेकिन इस फिल्म की कहानी के बारे में उन्होंने और कोई जानकारी नहीं दी।
इसके पहले रंग दे बसंती फिल्म की शूटिंग के दौरान निर्मात्री शर्मीला आर सिंह ने और खेसारी लाल यादव ने अभिनेत्री रति पांडेय की जमकर तारीफ की थी जिसका फल रति पांडेय को एक और फिल्म रिश्ते के रूप में मिला। तो हम और आप इन्तजार करते हैं इस फिल्म का और देखते हैं की खेसारी लाल और रति पांडेय की जोड़ी इस फिल्म में कैसा काम करती है।