खेसारी लाल यादव की रिश्ते भोजपुरी फिल्म की शूटिंग शुरू देखें सारी जानकारी
Last Updated on January 8, 2024 by Priyanshi
खेसारी लाल यादव की रिश्ते भोजपुरी फिल्म की शूटिंग शुरू देखें सारी जानकारी (Khesari Lal Yadav Rishtey Bhojpuri Film all Information)
एस आर के म्यूजिक के साथ खेसारी लाल यादव की एक और फिल्म आने वाली है, हाल ही में इस फिल्म का मुहूर्त शूट हुआ और इसके साथ ही फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई। इस फिल्म का नाम है “रिश्ते”। इस फिल्म में खेसारी लाल यादव के साथ रति पांडेय मुख्य भूमिका में हैं। इसके पहले रति पांडेय और खेसारी लाल यादव की रंग दे बसंती भोजपुरी फिल्म भी पूरी हो चुकी है और जल्द ही इस फिल्म का ट्रेलर आने वाला है। आइये जानते हैं रिश्ते भोजपुरी फिल्म की सारी जानकारी जैसे की फिल्म का टीजर, ट्रेलर, फिल्म रिलीज डेट, स्टार कास्ट, फिल्म के डायरेक्टर प्रोडूसर, कहानी और गानें की जानकारी।
रिश्ते भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर (Rishtey Bhojpuri Film Trailer)
अभी इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है, फिल्म के ट्रेलर के बारे में फिलहाल कोई अपडेट नहीं है। जैसे ही ट्रेलर रिलीज करने की डेट आएगी या फिर ट्रेलर रिलीज किया जायेगा हम इस पेज पर जानकारी दे देंगे।
रिश्ते भोजपुरी फिल्म की रिलीज़ डेट (Rishtey Bhojpuri Film Release Date)
अभी इस फिल्म की रिलीज डेट घोषित नहीं हुई है, रिलीज डेट जैसे ही आएगी हम इस पेज पर जानकारी दे देंगे।
रिश्ते भोजपुरी फिल्म की स्टार कास्ट (Rishtey Bhojpuri Film Star Casts)
इस फिल्म की स्टार कास्ट कुछ इस प्रकार है: खेसारी लाल यादव, रति पांडेय और अन्य।
रिश्ते भोजपुरी फिल्म के डायरेक्टर प्रोड्यूसर और अन्य सदस्य (Rishtey Bhojpuri Film Director, Producer and Crews)
इस फिल्म के डायरेक्टर प्रोड्यूसर और अन्य सदस्य इस प्रकार हैं:
- निर्देशक- प्रेमांशु सिंह
- निर्माता- शर्मिला आर सिंह
- प्रस्तुतकर्ता- एस आर के म्यूजिक (SRK Music)
- DOP – वसु
- PRO -रंजन सिन्हा
- गीतकार-
- संगीतकार-
- नृत्य-
- कहानी-
रिश्ते भोजपुरी फिल्म के गानें (Rishtey Bhojpuri Film MP3 and Video Songs)
अभी रिश्ते भोजपुरी फिल्म के गानों के बारे में कोई जानकारी नहीं प्राप्त है।
रिश्ते भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर वीडियो (Rishtey Bhojpuri Film Trailer Video)
रिश्ते भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर का वीडियो अभी नहीं रिलीज किया गया है।
रिश्ते भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर रिव्यु (Rishtey Bhojpuri Film Trailer Review)
रिश्ते भोजपुरी फिल्म की कहानी (Rishtey Bhojpuri Film Story or Plot)
खेसारी लाल यादव और रति पांडेय की भूमिका वाली इस फिल्म की कहानी के बारे में भी अभी ज्यादा जानकारी नहीं प्राप्त है लेकिन फिल्म के मुहूर्त के समय इस फिल्म की कहानी के बारे में यह पता चला की यह एक पारिवारिक फिल्म होने वाली है। हाल ही में खेसारी लाल यादव और रति पांडेय ने एक्शन और ड्रामा फिल्म रंग दे बसंती पूरी की है। और अब यह जोड़ी एक पारिवारिक फिल्म में दर्शको के सामने आने वाली है।
रिश्ते भोजपुरी फिल्म को देखें और डाउनलोड करें (How to Watch and Download Rishtey Bhojpuri Film?)
अभी इस फिल्म के कहानी और गानों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं प्राप्त है जैसे ही और जानकारी प्राप्त होगी हम इस पेज पर अपडेट करते रहेंगे।