यश कुमार और स्मृति सिन्हा की भोजपुरी फिल्म “रिटर्न टिकट” की सारी जानकारी
Last Updated on June 13, 2024 by Priyanshi
यश कुमार और स्मृति सिन्हा की भोजपुरी फिल्म “रिटर्न टिकट” की सारी जानकारी
भोजपुरी के मंझे हुए एक्टर यश कुमार और ब्यूटीफुल स्मृति सिन्हा की एक भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है। इस फिल्म का नाम है रिटर्न टिकट, जी हाँ किसी का रिटर्न टिकट किया जायेगा इस फिल्म में अब वो कौन होगा यह देखना पड़ेगा। वैसे तो हम इस आर्टिकल में उस व्यक्ति के बारे में बता देंगे जिसका रिटर्न टिकट करने की कोशिश इस फिल्म में की जा रही है। चलिए देखते हैं इस फिल्म की सम्पूर्ण जानकारी इस पेज पर। वैसे हम एक बात बता दें आप सभी को इस फिल्म की शूटिंग लंदन में हुई है, और ये जितनी भी फिल्मो की शूटिंग लंदन में हुई है न सभी बकवास भोजपुरी फिल्में हैं, ऐसा लगता है की ऐसी फिल्में जबरदस्ती बनाई जाती है, बकवास इस वजह से क्योंकि इन फिल्मों की कहानी एकदम बेकार, गाने अच्छे नहीं होते, सिर्फ एक ही चीज़ अच्छी की शूटिंग लोकेशन अच्छी रहती है लेकिन उससे दर्शक को खास फर्क नहीं पड़ता। ऐसी कई फिल्में पहले भी आ चुकी हैं वो भी खेसारी लाल यादव की, पवन सिंह की, प्रदीप पांडेय चिंटू की और अब यश कुमार की भी फिल्म आ चुकी है।
18 मई को रिलीज किया गया है इस फिल्म का ट्रेलर
रिटर्न टिकट भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर 18 मई को रापचिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। वैसे इस फिल्म का ट्रेलर इतना पॉपुलर नहीं है इसलिए ट्रेलर के वीडियो को अबतक मात्र 1 लाख व्यूज ही मिल पाए हैं।
बहुत छोटी है इस फिल्म की स्टार कास्ट
क्योकिं यह फिल्म लंदन में शूट की गई है इसलिए इस फिल्म की स्टार कास्ट में यश कुमार, स्मृति सिन्हा, अनूप अरोड़ा, रश्मि पाठक शामिल हैं। एक्टिंग तो सबने अच्छी की है खासकर अनूप अरोड़ा ने लेकिन जब फिल्म की कहानी ही अच्छी न हो तो एक्टिंग अच्छी करने का बहुत ज्यादा फायदा नहीं मिलता।
कब रिलीज होगी रिटर्न टिकट भोजपुरी फिल्म ?
अभी इस फिल्म को रिलीज करने पर संशय बना हुआ है, अब यह फिल्म टीवी पर रिलीज होगी या फिर सिनेमाघर में इसके बारे में जानकारी अभी नहीं प्राप्त है।
क्या है इस फिल्म की कहानी ?
इस फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म में यश कुमार पहले गांव में रहते हैं और किसी भी प्रोग्राम में साड़ी पहन कर नाचते हैं। उनके पिता जी उन्हें पढ़ने के लिए लंदन भेज देते हैं ताकि वे पढ़ लिखकर अच्छा आदमी बन सकें। लेकिन लन्दन जाने के बाद उन्हें मिलती है स्मृति सिन्हा जो की वहां के माहौल में पली बढ़ी होती हैं। दोनों लोग साथ में रहते हैं और फिर दोनों को प्यार हो जाता है और फिर दोनों शादी भी कर लेते हैं।
इधर यश के पिता को उनकी शादी की बात नहीं पता रहती जिसकी वजह से वे उनकी शादी के लिए लड़की ढूंढते हैं। और यश अपने पिता का फोन नहीं उठाते हैं। और फिर यश के माता पिता उनसे मिलने लन्दन चले जाते हैं। वहां पर उन्हें स्मृति सिन्हा मिलती है और यश कुमार उन्हें बताते हैं की उनकी शादी हो चुकी है। और फिर वे लोग वहां पर कुछ दिन रहना चाहते हैं और यश – स्मृति चाहते हैं की उनका रिटर्न टिकट हो जाए और वे लोग जल्दी चले जाएँ लेकिन वो लोग जल्दी नहीं जाते। वे कहते हैं की वे अपने पोते का मुँह देख कर जायेंगे।
और फिर बहुत सारी घटनाएं होती हैं फिल्म में जो आपको जरूर देखनी चाहिए। फिल्म की कहानी थोड़ा थोड़ा हिंदी फिल्म अतिथि तुम कब जाओगे जैसी हैं लेकिन शुरुआत में। बाद में फिल्म की कहानी कुछ और हो जाती है जिसमे उनके माता पिता स्मृति के माँ बनने की खबर पर बहुत खुश होते हैं और बाद में उनकी माँ स्मृति की बहुत देख भाल भी करती हैं। यदि आपको पारिवारिक फिल्मे देखना ज्यादा पसंद है तो आप यह फिल्म देख सकते हैं।
देखें इस फिल्म का ट्रेलर