खेसारी लाल यादव की प्यार के बंधन भोजपुरी फिल्म यूट्यूब पर रिलीज
Last Updated on July 25, 2024 by Priyanshi
खेसारी लाल यादव और यामिनी सिंह की बहु चर्चित भोजपुरी फिल्म प्यार के बंधन को यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है। यानी की अब इस फिल्म को आप सभी बिना किसी रोक टोक के फ्री में यूट्यूब से देख पाएंगे। चलिए हम आप सभी को बता देते हैं की यह फिल्म कब और किस यूट्यूब चैनल पर रिलीज की गई हैं जिससे आप इस फिल्म को यूट्यूब पर जाकर ढूंढ सके और देख सकें।
6 जुलाई को और इस चैनल पर रिलीज हुई है यह फिल्म
प्यार के बंधन भोजपुरी फिल्म 6 जुलाई को Captain Watch Hits यूट्यूब चैनल पर रिलीज की गई है। इस फिल्म के यूट्यूब पर रिलीज होने का इन्तजार बहुत सारे लोग कर रहे थे और अब जाकर यह फिल्म रिलीज कर दी गई है। यूट्यूब से पहले इस फिल्म का टेलीविजन प्रीमियर भी हो चुका है।
खेसारी लाल यादव और यामिनी सिंह मुख्य भूमिका में हैं इस फिल्म में
इस फिल्म में खेसारी लाल यादव और यामिनी सिंह मेन रोल में हैं, इनके अलावा इस फिल्म में अमित शुक्ला, माया यादव, रश्मी पाठक, बिजेंद्र सिंह बीआईबी, संजीव मिश्रा आदि कलाकार भी हैं।
लंदन में हुई है इस फिल्म की शूटिंग
आपको बता दें की इस फिल्म की शूटिंग लंदन में हुई है। फिल्म में खेसारी लाल यादव की दादी रहती हैं जिनका किरदार माया यादव ने निभाया है जो की लंदन में रहती हैं और एक अमीर महिला के रूप में दिखाई गई हैं।
इस फिल्म में खेसारी लाल यादव के पिता का रोल कर रहे हैं अयाज़ खान
इस फिल्म की सबसे आश्चर्जनक बात यह है की अयाज़ खान जो की भोजपुरी सिनेमा में विलेन के रूप में फेमस हैं खेसारी लाल यादव के पिता का रोल इन्होने किया है। शायद असल जीवन में अयाज़ खान खेसारी लाल यादव से छोटे हैं लेकिन इस फिल्म में वे खेसारी के पिता जी बने हुए हैं।
कैसी है इस फिल्म की कहानी ?
इस फिल्म की कहानी पूरी तरह से ड्रामा पर आधारित है। कहानी में हमारे अनुसार कोई दम नहीं है बस लंदन में फिल्म बना दिया गया है। बाकी इस फिल्म में बहुत कुछ खास नहीं है। हम आप सभी को इस फिल्म की कहानी के बारे में नहीं बता रहे हैं बल्कि आप सभी खुद ही इस फिल्म को देख लीजिये। हम नहीं चाहते की आपको पहले से फिल्म की कहानी के बारे में पता चले।
देखें प्यार के बंधन भोजपुरी फिल्म
पूरी फिल्म का वीडियो नीचे दिया गया है आप सभी देख सकते हैं।