Naihar Sasural Bhojpuri Film Sanjana Pandey all Information
Last Updated on October 5, 2025 by Priyanshi
नइहर ससुराल संजना पांडेय की भोजपुरी फिल्म की सारी जानकारी
नइहर ससुराल टेलीविजन इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर भोजपुरी एक्ट्रेस में से एक संजना पांडेय की आने वाली फिल्म का नाम है। इस फिल्म का ट्रेलर 3 अक्टूबर को रिलीज किया गया है। एक एक सामाजिक और पारिवारिक फिल्म है, फिल्म की कहानी बहुत अच्छी है। आप सभी को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए जिसका उद्देश्य विधवा विवाह पर आधारित है। आइये जानते हैं इस भोजपुरी फिल्म की सारी जानकारी इस पेज पर जैसे की फिल्म की रिलीज डेट, स्टार कास्ट, कहानी, गानें इत्यादि।
नइहर ससुराल भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर
इस फिल्म का ट्रेलर 3 अक्टूबर 2025 को यूट्यूब चैनल B4U भोजपुरी पर रिलीज किया गया है। फिल्म का ट्रेलर कुल 4 मिनट 47 सेकंड का है और अब तक इस ट्रेलर को एक मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। और ट्रेलर बहुत अच्छा है जैसा की इस फिल्म की कहानी है। आप सब भी फिल्म के ट्रेलर को नीचे देख सकते हैं।
नइहर ससुराल भोजपुरी फिल्म की रिलीज डेट
यह फिल्म टेलीविजन पर रिलीज की जाएगी और वो भी B4U भोजपुरी टीवी चैनल पर। तो अगर आप सभी इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो B4U भोजपुरी के सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो कर लीजिये क्योंकिं रिलीज डेट इसी अकाउंट पर बताया जायेगा।
नइहर ससुराल भोजपुरी फिल्म के कलाकारों के नाम
इस फिल्म के सभी कलाकारों के नाम इस प्रकार हैं – संजना पांडेय ,विनीत विशाल ,साहिल सिद्दीकी ,स्लेशा मिश्रा ,विद्या सिंह सुजान सिंह ,सत्य प्रकाश ,प्रेम दुबे ,कंचन मिश्रा ,निशा तिवारी , भूपेंद्र सिंह , प्रिया दीक्षित।
बाल कलाकार – स्वस्तिका ,गौरांसी ,सौर्य ,आयन
नइहर ससुराल भोजपुरी फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर
इस फिल्म में डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और अन्य लोगों के नाम इस प्रकार हैं
- निर्देशक – संजीव बोहरपी
- कांसेप्ट – संदीप सिंह
- लेखक – सत्येंद्र सिंह
- संगीतकार- साजन मिश्रा
- गीतकार – प्यारेलाल यादव
- संकलन – गोविन्द दुबे
- छायांकन- समीर सय्यद
- कोरियोग्राफर – प्रवीण सैलार
- पोस्ट प्रोडक्शन – 3 स्टूडियो
- साउंड मिक्सिंग – कृष्णा विशकर्मा
- D.I – विजय सिंह
- प्रोमो एडिटर – राजीव सिन्हा
- आर्ट डायरेक्टर – अवधेश राय
- निर्माता – संदीप सिंह, रामा प्रसाद
- म्यूजिक – IVY MUSIC
- सॅटॅलाइट और डिजिटल पार्टनर – B4U भोजपुरी
नइहर ससुराल भोजपुरी फिल्म के गानें
इस फिल्म के कुछ गानों के बोल इस प्रकार हैं –
- नइहर के दुलार प्यार कहीं न मिल पाई हो
- माई रे माई तोर बुचिया कैसे अकेले रही हो
- हमरो माई हो तोहरा बिन जियल कैसे जाइ
नइहर ससुराल भोजपुरी फिल्म की कहानी
इस फिल्म की कहानी बहुत ही मार्मिक है और समाज को एक नया सन्देश देने वाली है। फिल्म में संजना पांडेय की शादी तो हो जाती है लेकिन उनके पति का देहांत हो जाता है और वे विधवा हो जाती है और अपने ससुराल में ही रहती हैं, उनकी दो बेटियां रहती हैं। संजना पांडेय की सास बहुत उनके साथ बहुत ही बुरा व्यवहार करती हैं उनकी बेटियों से बहुत काम करवाती हैं और उन्हें भी डांटती रहती हैं।
यह सब बात सुनकर संजना के माता-पिता और भाई-भाभी बहुत ही परेशान रहते हैं और एक दिन उनका भाई उनको ससुराल से मायके ले आता है और वे अपने नइहर में ही रहने लगती हैं। लेकिन फिर उनके माता पिता सोचते हैं की कब तक वे और उनकी बेटियां नइहर में ही रहेंगी और फिर वे लोग संजना की शादी करने की बात सोचने लगते हैं और फिर संजना की शादी किसी बड़ी मुश्किलों बाद एक ऐसे आदमी से तय की जाती है जिसकी पत्नी का देहांत हुआ रहता है और उनका एक बेटा रहता है।
लेकिन उनके घरवालों की एक शर्त ये रहती है की शादी तो कर लेंगे लेकिन शादी के बाद उनकी बेटियां उनके घर नहीं आएँगी, यह बात सुनकर संजना इस शादी के लिए इनकार कर देती हैं लेकिन उनकी बेटियां उनसे कहती हैं की माँ तुम शादी कर लो हम नाना नानी के पास रहेंगे लेकिन तुम शादी कर लो। और फिर संजना की शादी उस आदमी के साथ हो जाती है लेकिन अपने ससुराल जाते ही संजना को अपनी बेटियों की याद आने लगती है और एक दिन उनके पति उनकी बेटियों को उनके ससुराल ले आते हैं और वे बहुत खुश हो जाती हैं।
उनकी बेटियां घर में सबको खुश रखती हैं खासकर अपनी नई दादी का बहुत ख्याल रखती हैं, लेकिन उनकी सास ये कहती हैं की लड़कियां सिर्फ एक हफ्ते इस घर में रहेंगी इसके बाद उन्हें अपने नाना नानी के घर जाना पड़ेगा। और एक हफ्ते बहुत जल्दी बीत जाता है और संजना को उन्हें अपने घर से भेजना पड़ता है और जब वे दोनों लड़कियाँ बस में अपने मामा के साथ बैठ जाती हैं तभी बस के सामने संजना की सास आ जाती हैं और कहती हैं की मुझे अपनी पोतियों को अपने घर में ही रखना है किसी और के घर नहीं भेजना है और फिर वे सभी हंसी ख़ुशी अपने घर वापस आ जाते हैं।
है न कहानी अच्छी और समाज को सन्देश देने वाली, पहली सीख तो ये की अगर बेटी बिधवा हो जाए तो उसे मायके में आदर सत्कार के साथ रखना चाहिए, दूसरा उनकी शादी दोबारा कराइ जाय और तीसरा यदि उनका बच्चा भी हो तो भी उस परिवार को अपना लेना चाहिए जबकि आज के समाज में ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है।
नइहर ससुराल भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर वीडियो
ट्रेलर का वीडियो नीचे दिया हुआ है आप सब भी देखिये और आनंद लीजिये
नइहर ससुराल भोजपुरी फिल्म को कैसे देखें और डाउनलोड करें?
इस फिल्म को आप सबसे पहले टीवी पर देख पाएंगे और फिर इसको यूट्यूब चैनल से डाउनलोड करके भी देख पाएंगे। और फिल्म कब रिलीज होगी और कब यूट्यूब पर अपलोड की जाएगी इसकी जानकारी आपको B4U भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर मिलेगी।