देखें सबसे ज्यादा कब रिलीज होते हैं भोजपुरी एल्बम के गानें ?
Last Updated on May 8, 2024 by Priyanshi
भोजपुरी इंडस्ट्री आज के समय में अपना बहुत नाम बना चुकी है, देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी भोजपुरी फिल्मे देखी जाती हैं और भोजपुरी गानें सुने जाते हैं। वैसे तो भोजपुरी गानें हमेशा रिलीज होते रहते हैं लेकिन कुछ ऐसे खास मौके होते हैं जब भोजपुरी गानें सबसे ज्यादा रिलीज होते हैं और देखें और सुने जाते हैं। आज हम उन्ही कुछ खास मौकों के बारे में आप सभी को बताने जा रहे हैं।
होली के मौके पर सबसे ज्यादा भोजपुरी गानें रिलीज होते हैं
भोजपुरी सिनेमा में सबसे ज्यादा गानें होली के मौके पर रिलीज किये जाते हैं, होली का समय सभी भोजपुरी कलाकारों के लिए एक जबरदस्त मौका लेकर आता है और सभी एक दूसरे से गानों के मामले में गानों के व्यूज के मामले में आगे निकलने की कोशिश करते हैं। इस दौरान कोई भी भोजपुरी कलाकार ये नहीं देखता की गाना अच्छा है या नहीं, बन बनाओ और यूट्यूब पर डालो और व्यूज लो।
कलाकारों की बात तो छोड़िये इन गानों के दर्शक और सुनने वाले लोग भी इस दौरान गानों में कुछ नहीं देखते बस नया गाना है तो बजाओ और यूट्यूब पर नया गाना ढूंढ ढूंढ कर बजाते हैं चाहे वह गाना अच्छा हो या न हो क्योंकि जब भी होली के गानें बजने शुरू होते हैं तो एक साथ 15-20 गानें तो बजते ही हैं। लेकिन ऐसा नहीं है की सभी गानें अच्छे नहीं होते, बहुत सारे गानें अच्छे भी होते हैं खासकर बड़े कलाकारों के जैसे की खेसारी, पवन, रितेश, नीलकमल इत्यादि के।
सबसे ज्यादा गानें रिलीज करने के मामले में सबसे नंबर एक पर रहते हैं नीलकमल सिंह और खेसारी लाल यादव, इन दोनों के बाद ही सारे लोग आते हैं। खेसारी और नीलकमल के तो हर दूसरे दिन एक नया होली गाना रिलीज होता है और अच्छा भी होता है। पवन सिंह के गानें कम आते हैं लेकिन जितने भी आते हैं वे जायदातर अच्छे होते हैं और वायरल भी होते हैं।
छठ पूजा के अवसर पर भी ज्यादा भोजपुरी गानें रिलीज होते हैं
होली के बाद अगर कोई अवसर है जिस पर ज्यादा भोजपुरी गानें रिलीज होते हैं तो वो है छठ पूजा के शुभ अवसर पर। यह पर्व बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड इत्यादि राज्यों में ज्यादा मनाया जाता है और यही वजह है की इन दौरान बहुत से गानें छठ पूजा, छठी मैया पर आधारित होते हैं। इस दौरान कोई भी डबल मीनिंग गाना नहीं रिलीज होता, सभी गानें छठी मैया की पूजा अर्चना को लेकर बनाये जाते हैं। इस अवसर पर भी खेसारी लाल यादव और नीलकमल सिंह बाकी अन्य कलाकारों से ज्यादा गानें रिलीज करते हैं।
नवरात्रि के अवसर पर भी ज्यादा भोजपुरी गानें रिलीज होते हैं
नवरात्रि के शुभ अवसर पर भी भोजपुरी गानें ज्यादा रिलीज होते हैं। यह गानें देवी गीत, देवी की पूजा अर्चना और देवी दुर्गा से कोई आस, इच्छा इत्यादि के ऊपर आधारित होते हैं। और इस दौरान जायदातर गानें फीमेल पर आधारित होते हैं यानी की गाना गाता एक्टर है लेकिन वह एक एक्ट्रेस पर फिल्माया जाता है। आपने बहुत सारे नवरात्रि देवी गीत खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, अरविन्द अकेला कल्लू, रितेश पांडेय, नीलकमल सिंह, अंकुश राजा, अक्षरा सिंह इत्यादि कलाकारों के सुने और देखें होंगे।
सावन (कांवड़) के अवसर पर भी ज्यादा भोजपुरी गानें रिलीज होते हैं
सावन यानी की जब कांवड़ उठाकर लोग जल चढ़ाने हरिद्वार या इत्यादि स्थान पर जाते हैं तो भी भोजपुरी गानें बहुत सुने जाते हैं क्योंकि आजकल लोग बड़े बड़े डीजे लेकर कांवड़ यात्रा करते हैं और इनपर हमेशा सावन वाले गानें ही बजते हैं। इस दौरान भगवान शिव, पार्वती, शिव परिवार, नंदी, जल चढ़ाने वाले स्थान के ऊपर भी गानें बनाये जाते हैं। ज्यादातर भोजपुरी कलाकार भगवान शिव के रूप में और एक्ट्रेस माता पार्वती के रूप में गानें बनाती हैं जो देखने में अच्छा भी लगता है।
इनके अलावा इन मौकों पर भी रिलीज होते हैं भोजपुरी गानें
ऊपर दिए गए मौकों के अलावा नए वर्ष पर, जब गेहू और धन की फसल कटती है तब, या फिर चुनाव के समय और कभी कभी कोई वायरल हुई चीज पर भी भोजपुरी गानें रिलीज किये जाते हैं जैसे की तेंगे तेंगे जो अफ्रीकन बच्चे का गाना वायरल हुआ उसपर भी भोजपुरी में खूब गानें बने हैं।