Lalu Ji Ki Love Story Yash Kumar Bhojpuri Film all Information
Last Updated on August 1, 2025 by Priyanshi
यश कुमार की एक और नई भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है इस फिल्म का नाम है लालू जी की लव स्टोरी। आप सभी सोच रहे होंगे की यह फिल्म राजनीतिज्ञ लाल प्रसाद यादव के बारे में होगी तो ऐसा नहीं है। इस फिल्म का लालू प्रसाद यादव जी से कोई लेना देना नहीं है। सिर्फ इस फिल्म का नाम है लालू जी की लव स्टोरी। यह एक कॉमेडी, ड्रामा पर आधारित फिल्म है। फिल्म की कहानी अच्छी है और हाल ही में यश कुमार की भोजपुरी फिल्म करिया मरद गोर मेहरारू फिल्म के जैसे ही है। आइये जानते हैं इस फिल्म की सारी जानकारी।
लालू जी लव स्टोरी भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर
इस फिल्म का ट्रेलर आज यानि 1 अगस्त 2025 को यूट्यूब चैनल यश कुमार एंटरटेनमेंट पर रिलीज किया गया है। फिल्म का ट्रेलर अच्छा है और यश कुमार की एक्टिंग तो हमेशा से ही अच्छी रहती ही है साथ ही उनके फिल्म की कहानी भी यूनिक रहती है। इस फिल्म की एक्ट्रेस का नाम है निधि झा लेकिन वे निधि झा यानी की लूलिया नहीं हैं कोई और हैं और हमने पहली बार इस नाम से दूसरी एक्ट्रेस को देखा है। जैसा की आप सभी को पता होगा की निधि झा अब यश कुमार की धर्मपत्नी है।
लालू जी लव स्टोरी भोजपुरी फिल्म कब रिलीज होगी ?
अभी इस फिल्म के रिलीज करने की जानकारी नहीं प्राप्त हैं। लेकिन जल्द ही इस फिल्म को रिलीज किया जायेगा क्योकिं यश कुमार की फिल्मे जल्दी रिलीज की जाती हैं। और जैसे ही रिलीज करने की जानकारी हमें प्राप्त होगी हम आप सभी को बताएँगे।
लालू जी लव स्टोरी भोजपुरी फिल्म के स्टार कास्ट
इस फिल्म के मुख्य कलाकार हैं यश कुमार और निधि झा।
लालू जी लव स्टोरी भोजपुरी फिल्म के निर्माता निर्देशक
इस फिल्म के निर्माता निर्देशक और अन्य सदस्यों के नाम इस प्रकार हैं-
- फिल्म क्रेडिट्स:
- तन्वी मल्टीमीडिया
- निर्माता – दीपक शाह
- निर्देशक – सुजीत वर्मा
- संगीत – साजन मिश्रा व मुन्ना दुबे
- गीत – आशुतोष तिवारी,राजेश मिश्रा
- गायक – विजय चौहान,प्रियंका सिंह,सिंगधा सरकार,खुशबू जैन
- संवाद व पाठकथा – राकेश त्रिपाठी
- कथा – यश कुमार
- छायंकन – समीर जहांगीर सैयद
- संकलन – गुरजेंट सिंह
- नूत्य – प्रवीण शेलार
- कार्यकारी निर्माता – शैलेंद्र सिंह
- कला – अवधेश राय
- ड्रेस डिज़ायनर – नानू फ़ैशन(विद्या-विष्णु)
- प्रचारक – रंजन शिन्हा
- पब्लिसिट डिज़ाइनर – सूरज गिरी
- रूप सज्जा – ख़लील रहमान
- रेकोडिस्ट – अशोक यादव
- डी आई – इन्द्रजीत यादव
- पोस्ट प्रडक्शन – आई फ़ोकस स्टूडीओ(विजय दिनेश) व वोट प्रोडक्शन
लालू जी लव स्टोरी भोजपुरी फिल्म के गानें
इस फिल्म के कुछ गानों के नाम इस प्रकार हैं
- बन गइलू जान हमार
- तू ही ता मन के भा गइला
- कैसे के जियल जाइ बोला न ये जान
लालू जी लव स्टोरी भोजपुरी फिल्म की कहानी
इस फिल्म की कहानी अच्छी है और आपको बांधे रखती है। फिल्म में यश कुमार एक गांव के प्रधान रहते हैं लेकिन वे गंजे यानी टकले रहते हैं जिसकी वजह से उनकी शादी नहीं हो पाती। बहुत सारी लड़कियां उनके गंजेपन की वजह से उनसे शादी करने के लिए मना कर देती हैं। और ये सब देखकर उनकी दादी परेशान हो जाती हैं और कहती हैं ये बेटा शादी कर लो नहीं तो मैं मर जाउंगी।
फिर यश कुमार फिर से लड़की देखने जुट जाते हैं लेकिन फिर वही समस्या की लड़की उनके टकले होने की वजह से शादी से इनकार कर देती हैं। फिर जाकर उन्हें कोई तरीका बताता है की किसी भी लड़की को पैसे देकर झूठ से अपनी बीवी बनाकर ले आओ और फिर आपके परिवार वाले खुश हो जायेंगे।
फिर उन्हें एक मॉडल लड़की मिल जाती है तो किसी और से प्यार करती रहती है लेकिन उन दोनों को पैसो की सख्त जरुरत जरुरत रहती है। तो वह लड़की पैसे लेकर लल्लू जी की बीबी बनने के लिए तैयार हो जाती है। लल्लू यानि यश कुमार उनको अपने घर ले आते हैं और वे दोनों एक कमरे में तो रहते हैं लेकिन अलग अलग सोते हैं।
क्योकिं वह लड़की मॉडर्न जमाने की रहती है इसलिए साड़ी नहीं पहनती और छोटे कपड़े पहन कर घर में रहती है तो उनके परिवार वालों को अच्छा नहीं लगता। इसके बावजूद यश कुमार उनको बहुत इज्जत सम्मान देते हैं जिन्हे पाकर उस लड़की को अच्छा लगने लगता है और वह अपने बॉयफ्रेंड को इस बारे में बताती है फिर उसका बॉयफ्रेंड कहता है की वह सब चाल खेल रहे हैं तुम्हारे साथ ताकि बाकि के पैसे न देने पड़े।
और फिर एक दिन वह लड़का भी लल्लू जी के घर आ जाता है और सबको इस शादी की सच्चाई बताता है की यह नकली शादी थी और सिर्फ पैसों के लिए की गई थी और हमारा बाकी का पैसा हमें चाहिए। लेकिन लड़की जाने से मना करती है और लल्लू जी के साथ रहना चाहती है। पर लड़का इस शादी के एग्रीमेंट का पेपर दिखाता है जिसमे लिखा होता है की जब यह एग्रीमेंट का समय पूरा हो जायेगा तो पैसे पूरे देने होंगे और लड़की पर किसी भी प्रकार का हक लल्लू जी का नहीं होगा। लड़की जाने लगती है, अब लल्लू जी उस लड़की यानी की अपनी पत्नी को कैसे रोकते हैं या नहीं रोक पाते इसकी जानकारी आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेगी।
लालू जी लव स्टोरी भोजपुरी फिल्म के ट्रेलर का वीडियो
इस फिल्म के ट्रेलर का वीडियो नीचे दिया गया है आप सब देख सकते हैं-