देखें खेसारी लाल यादव और नीलम गिरी का दूसरा गाना “कमर डैमेज”
Last Updated on August 25, 2024 by Priyanshi
खेसारी लाल और नीलम गिरी का दूसरा भोजपुरी गाना हुआ रिलीज जिसके बोल हैं “कमर डैमेज नहीं करबा ई गारंटी लिख के दा”।
गर्दा मचा दिया है खेसारी लाल यादव और नीलम गिरी के दूसरे भोजपुरी गानें ने। जी हाँ दोस्तों यह दूसरी बार है जब खेसारी लाल यादव और नीलम गिरी ने साथ में कोई गाना किया है इसके पहले इन दोनों का पहला गाना (हिलवले बाडू) जबरदस्त हिट रहा था। अब इन दोनों ट्रेंडिंग स्टारों का दूसरा गाना कमर डैमेज नाम से रिलीज हुआ है। इस गानें ने भी पूरा गर्दा उड़ा दिया है।
खेसारी लाल और नीलम गिरी का दूसरा भोजपुरी गाना हुआ रिलीज
गर्दा मचा दिया है खेसारी लाल यादव और नीलम गिरी के दूसरे भोजपुरी गानें ने। जी हाँ दोस्तों यह दूसरी बार है जब खेसारी लाल यादव और नीलम गिरी ने साथ में कोई गाना किया है इसके पहले इन दोनों का पहला गाना (हिलवले बाडू) जबरदस्त हिट रहा था। अब इन दोनों ट्रेंडिंग स्टारों का दूसरा गाना कमर डैमेज नाम से रिलीज हुआ है। इस गानें ने भी पूरा गर्दा उड़ा दिया है। जैसा की आप सभी को पता है की भोजपुरी गानों की बात की जाय तो हीरो में सबसे पहला नाम खेसारी लाल यादव का आता है और अगर एक्ट्रेस की बात की जाय तो नीलम गिरी का नाम आता है।
कमर डैमेज भोजपुरी गानें की सम्पूर्ण जानकारी
आइये जानते हैं इस हिट गानें की सारी जानकारी जैसे की गाना कब रिलीज हुआ, कौन गायक है और कौन लोग शामिल थे इस गानें के निर्माण में इत्यादि।
कब रिलीज हुआ कमर डैमेज भोजपुरी गाना ?
खेसारी लाल यादव और नीलम गिरी का यह गाना २२ अगस्त को आराध्या फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गानें को अब तक (24 अगस्त को) 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। और अभी तो शुरुआत है इस गानें की अभी तो देखते जाइये कैसे यह गाना 50 या 100 मिलियन व्यूज के करीब कुछ ही दिनों में पहुंच जायेगा।
कमर डैमेज भोजपुरी के गायक, लेखक, संगीतकार और अन्य लोग
इस गानें को गाया है खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने। नीलम गिरी के सारे गानें शिल्पी राज ही गातीं है क्योकिं उनकी आवाज नीलम गिरी के ऊपर बहुत सूट करती है। और इस गानें के अन्य लोग इस प्रकार हैं –
- गीतकार: कुन्दन प्रीत
- संगीत: प्रियांशु सिंह
- वीडियो निर्देशक: पवन पाल
- निर्माता: बंटी यादव
- सहयोग: संजय यादव, सुनी यादव
- विशेष धन्यवाद:नीरज मिश्र,मनोज यादव
- कंपनी/लेबल: आराध्या फिल्म्स
- डिजिटल पार्टनर: ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन प्राइवेट। लिमिटेड
देखें और डाउनलोड करें कमर डैमेज भोजपुरी गाना
नीलम गिरी और खेसारी लाल यादव के इस गानें का वीडियो हमने ऊपर दिया हुआ है। आप इस गानें का वीडियो यहाँ से देख सकते हैं और यदि आपको यह गाना डाउनलोड करना है तो आप यूट्यूब पर जाकर इस गानें को डाउनलोड कर सकते हैं। और यदि आप इस गानें का ऑडियो (MP3) डाउनलोड करना चाहते हैं तो किसी भी ऑडियो प्लेटफार्म से डाउनलोड करके सुन सकते हैं।