Sushil Singh Bhojpuri Movies List - Bhojpuri Culture https://www.bhojpuriculture.in/info/sushil-singh-bhojpuri-movies-list/ Mon, 08 Jul 2024 14:16:58 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.bhojpuriculture.in/wp-content/uploads/2023/10/Bhojpuri-Culture-favicon-150x150.png Sushil Singh Bhojpuri Movies List - Bhojpuri Culture https://www.bhojpuriculture.in/info/sushil-singh-bhojpuri-movies-list/ 32 32 नागिन-२ भोजपुरी फिल्म की शूटिंग शुरू चिंटू और आम्रपाली हैं मुख्य भूमिका में https://www.bhojpuriculture.in/nagin-2-bhojpuri-movie-shooting-start/ Sun, 07 Jul 2024 17:20:08 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=3701 प्रदीप पांडेय चिंटू, आम्रपाली दूबे और नीलम गिरी की एक जबरदस्त फिल्म आने वाली है जिसका नाम है नागिन २। इस फिल्म की अभी शूटिंग शुरू हुई है। और शूटिंग के दौरान ही इस...

The post नागिन-२ भोजपुरी फिल्म की शूटिंग शुरू चिंटू और आम्रपाली हैं मुख्य भूमिका में appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
Nagin 2 Bhojpuri Movie

प्रदीप पांडेय चिंटू, आम्रपाली दूबे और नीलम गिरी की एक जबरदस्त फिल्म आने वाली है जिसका नाम है नागिन २। इस फिल्म की अभी शूटिंग शुरू हुई है। और शूटिंग के दौरान ही इस फिल्म की चर्चा बड़े जोरो शोरो से सोशल मीडिया पर चल रही है। और इस फिल्म की शूटिंग की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जो फोटोज वायरल हो रहे हैं उनको आप इस पेज पर भी देख पाएंगे।

नागिन-२ भोजपुरी फिल्म की जानकारी (Nagin 2 Bhojpuri Movie all Information)

इस फिल्म की शूटिंग इसी जुलाई में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में शुरू हुई है। इस फिल्म के लेखक, निर्माता और निदेशक हैं प्रदीप पांडेय चिंटू के पिता जी यानी की राज कुमार आर पांडेय। यह फिल्म साईंदीप फिल्म्स के बैनर तले बन रही है। और इस फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर हैं अजय सिवान और सोनू सिंह।

इस फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू, आम्रपाली दूबे, नीलम गिरी, संजय पांडेय, सुशील सिंह, मनोज सिंह टाइगर, अयाज़ खान, रितु पांडेय और राजन सोनी जैसे कलाकार काम कर रहे हैं।

Nagin 2 Bhojpuri Movie

इस फिल्म की स्टार कास्ट देखने के बाद ऐसा लगता है की यह एक जबरदस्त फिल्म होने वाली है लेकिन फिल्म के नाम से जो की नागिन के ऊपर है देखकर नहीं लगता की कहानी बहुत जबरदस्त होने वाली है। क्योकिं जब ऐसे नाम की फिल्मे बनती हैं तो कहानी किसी विषय पर सिमट जाती है जिसमे एक नाग होगा और उसकी नागिन होगी और फिर जो तीसरी एक्ट्रेस हैं वो उस नाग को प्यार करने वाली एक साधारण लड़की होगी जो की नागिन नहीं होगी। नाग नागिन बिछड़ जाते हैं और फिर वे मिलने के लिए बहुत सारे कष्टों का सामना करते हैं।

ज्यादातर नाग या नागिन के नाम पर बनने वाली फिल्मो की कहानी ऐसी ही होती हैं। लेकिन इस फिल्म की कहानी क्या होगी यह अभी पता नहीं चल पाया है। कहानी के लिए हमें इंतज़ार करना पड़ेगा। वैसे हम चाहते हैं की कहानी जैसा की हम बता रहे हैं ऐसी न हो।

वैसे आप सभी को बता दें की प्रदीप पांडेय चिंटू की नीलम गिरी के साथ यह पहली फिल्म है। नीलम गिरी आम्रपाली दूबे के साथ एक या दो फिल्मे कर चुकी हैं जिसमे से एक फिल्म का नाम कलाकंद है जिसमे दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दूबे मुख्य भूमिका में थे।

देखें कब पूरी होगी इस फिल्म की शूटिंग, कब रिलीज होगा फर्स्ट लुक और कब आएगा ट्रेलर ?

अभी इस फिल्म की शूटिंग हो रही है और देखते हैं की शूटिंग कब समाप्त होती है। क्योकिं फिल्म के समाप्त होने के बाद फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन के लिए जाएगी और फिर फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया जायेगा और फिर इसके बाद फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जायेगा।

Nagin 2 Bhojpuri Movie

आप सभी को हम इस फिल्म से जुडी हुई सारी अपडेट देते रहेंगे तो हमारे वेबसाइट पर आप सभी विजिट करते रहिये और आपको सारी जानकारी मिलती रहेगी।

देखें नागिन 2 भोजपुरी फिल्म के शूटिंग की तस्वीरें

हमने नीचे इस फिल्म की शूटिंग की तस्वीरें दी हुई हैं आप लोग देखिये और आनंद लीजिये-

Nagin 2 Bhojpuri Movie

Nagin 2 Bhojpuri Movie

The post नागिन-२ भोजपुरी फिल्म की शूटिंग शुरू चिंटू और आम्रपाली हैं मुख्य भूमिका में appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
दिनेश लाल यादव निरहुआ की भोजपुरी फिल्म संकल्प की शूटिंग हुई पूरी, जल्द रिलीज होगा ट्रेलर https://www.bhojpuriculture.in/sankalp-bhojpuri-movie-shooting-complete/ Wed, 26 Jun 2024 18:40:01 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=3633 दिनेश लाल यादव निरहुआ की भोजपुरी फिल्म संकल्प की शूटिंग हुई पूरी, जल्द रिलीज होगा ट्रेलर दिनेश लाल यादव निरहुआ जो की आजमगढ़ से पूर्व सांसद रह चुके हैं अब चुनाव समाप्त होने के...

The post दिनेश लाल यादव निरहुआ की भोजपुरी फिल्म संकल्प की शूटिंग हुई पूरी, जल्द रिलीज होगा ट्रेलर appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
दिनेश लाल यादव निरहुआ की भोजपुरी फिल्म संकल्प की शूटिंग हुई पूरी, जल्द रिलीज होगा ट्रेलर

Sankalp-Bhojpuri-Movie-Aparna-Mallik

दिनेश लाल यादव निरहुआ जो की आजमगढ़ से पूर्व सांसद रह चुके हैं अब चुनाव समाप्त होने के बाद फिल्मो की तरफ ध्यान देना चाहते हैं। और इस कड़ी में दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अपनी एक भोजपुरी फिल्म जिसका नाम संकल्प है की शूटिंग पूरी की है।

संकल्प भोजपुरी फिल्म की शूटिंग चुनाव के पहले शुरू हुई थी लेकिन इसकी शूटिंग अब जाकर पूरी हुई है। दिनेश लाल यादव ने कहा की मैंने अब तक जनता की सेवा एक नेता के तौर पर की थी और अब उसी जनता का मनोरंजन करूँगा। मेरी पार्टी भी यही कहती है की जिस कार्य की वजह से आपकी पहचान है उस कार्य को कभी नहीं छोड़ना चाहिए इसलिए अब मैं अपनी फिल्मो के माध्यम से जनता का मनोरंजन करूँगा।

आपको बता दें की दिनेश लाल यादव निरहुआ आजमगढ़ से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे थे जिसमे उनको हार का सामना करना पड़ा था। इसके पहले दिनेश लाल यादव उपचुनाव के जरिये भारतीय जनता पार्टी के सांसद बने थे।

संकल्प फिल्म की बात करें तो इस फिल्म के निर्देशक हैं अशोक त्रिपाठी और निर्माता हैं आदित्य कुमार झा। फिल्म के निर्माता आदित्य कुमार झा ने बताया की इस फिल्म में दिनेश लाल यादव के साथ सभी कलाकरों ने बहुत मेहनत किया है और हम बड़ी आशा के साथ कह सकते हैं की आप सबको एक बेहतरीन फिल्म देखने को मिलेगी क्योकिं इस फिल्म में बढ़िया गीत संगीत शामिल किया गया है।

इस फिल्म के बारे में दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा की “संकल्प” एक प्रेरणादायक कहानी पर आधारित है, जो एक आम आदमी की संघर्षपूर्ण यात्रा और उसके दृढ़ संकल्प को दर्शाती है। इस फिल्म में निरहुआ एक ऐसे युवक का किरदार निभा रहे हैं जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए हर कठिनाई का सामना करता है।

इस फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ नई और खूबसूरत एक्ट्रेस अपर्णा मल्लिक, सुशील सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। अभी इस फिल्म के अन्य कलाकारों के बारे में जानकारी नहीं प्राप्त है। और न ही अभी इस फिल्म की कहानी के बारे में कोई जानकारी प्राप्त है।

Sankalp-Bhojpuri-Movie-Aparna-Mallik

Aparnna Mallik New Bhojpuri Actress

इस फिल्म के गीतकार संगीतकार और अन्य सदस्य इस प्रकार हैं –

  • संगीतकार – ओम ओझा
  • लेखक – मोहन कुमार वर्मा
  • छायांकन – साहिल जे. अंसारी
  • संकलन – गोविंद दुबे
  • नृत्य – कानू मुखर्जी, रिकी गुप्ता
  • कार्यकारी निर्माता – कुणाल ठाकुर -सोनु कुमार चौधरी
  • कला – राजू
  • प्रचारक – रंजन सिंहा – रामचंद्र यादव हैं
  • डिजाइनर – सूरज गिरी
  • डी.आई – रोहित सिंह
  • पोस्ट प्रोडक्शन – राजघराना फिल्म

कब रिलीज होगा इस फिल्म का फर्स्ट लुक और ट्रेलर ?

जैसा की हमने बताया की इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है तो अब जल्द ही इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया जायेगा और फिल्म का ट्रेलर भी जल्द आएगा। तो जैसे ही कोई लेटेस्ट जानकारी इस फिल्म के बारे में हमें मिलेगी हम आप सभी को जरूर बताएँगे।

The post दिनेश लाल यादव निरहुआ की भोजपुरी फिल्म संकल्प की शूटिंग हुई पूरी, जल्द रिलीज होगा ट्रेलर appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>