Suryavansham Bhojpuri Film Cast - Bhojpuri Culture https://www.bhojpuriculture.in/info/suryavansham-bhojpuri-film-cast/ Wed, 03 Jul 2024 16:02:02 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.bhojpuriculture.in/wp-content/uploads/2023/10/Bhojpuri-Culture-favicon-150x150.png Suryavansham Bhojpuri Film Cast - Bhojpuri Culture https://www.bhojpuriculture.in/info/suryavansham-bhojpuri-film-cast/ 32 32 पवन सिंह की खाटी भोजपुरी फिल्म “सूर्यवंशम” का ट्रेलर हुआ आउट, शानदार रोल में नजर आ रहे हैं पवन सिंह https://www.bhojpuriculture.in/pawan-singh-suryavansham-bhojpuri-movie-trailer-out/ Tue, 02 Jul 2024 11:06:16 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=3651 Pawan Singh Suryavansham Bhojpuri Movie all information (Shooting Information, First Look, Trailer, Film Release Date, Star Cast, Director Producer, Songs and Story) सूर्यवंशम पवन सिंह की भोजपुरी फिल्म का नाम है जिसका ट्रेलर 3...

The post पवन सिंह की खाटी भोजपुरी फिल्म “सूर्यवंशम” का ट्रेलर हुआ आउट, शानदार रोल में नजर आ रहे हैं पवन सिंह appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
Pawan Singh Suryavansham Bhojpuri Movie all information (Shooting Information, First Look, Trailer, Film Release Date, Star Cast, Director Producer, Songs and Story)

Suryavansham Bhojpuri Movie

सूर्यवंशम पवन सिंह की भोजपुरी फिल्म का नाम है जिसका ट्रेलर 3 जुलाई को रिलीज किया गया है। यह एक खाटी भोजपुरिया फिल्म है जिसमे पवन सिंह के साथ उभरती हुई अभिनेत्री आस्था सिंह ने काम किया है। इस फिल्म की चर्चा इस समय जोरो शोरों से चल रही है। लोकसभा चुनाव हारने के बाद पवन सिंह अब भोजपुरी फिल्मों और गानों की तरफ लौट आये हैं और इसकी कड़ी में इनकी सूर्यवंशम भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। आइये जानते हैं इस फिल्म से जुड़ी हुई सारी जानकारी।

आस्था सिंह की पहली भोजपुरी फिल्म है ये पवन सिंह के साथ

इस फिल्म में आस्था सिंह पहली बार पवन सिंह के साथ कोई फिल्म कर रही हैं। वैसे आस्था सिंह बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं और एक्टिंग भी कमाल की हैं इन्होने।

कब शुरू हुई थी सूर्यवंशम भोजपुरी फिल्म की शूटिंग

इस फिल्म की शूटिंग जुलाई 2023 में ही कम्पलीट हो गई थी। और अब जाकर इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया और साथ ही साथ फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया गया है।

3 जुलाई 2024 को रिलीज हुआ है सूर्यवंशम भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर

यह ट्रेलर बहुत ही धमाकेदार है जो आपको भी जरूर देखना चाहिए। ट्रेलर सुर म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। ट्रेलर का वीडियो कुल 4 मिनट 16 सेकंड का है। और ट्रेलर अच्छा है बहुत सारी फिल्म की कहानी ट्रेलर से नहीं पता चल रही है। इसका मतलब ये है की फिल्म आप सभी को देखनी पड़ेगी।

कौन कौन से कलाकार हैं सूर्यवंशम भोजपुरी फिल्म में ?

इस फिल्म के मुख्य कलाकार में पावर स्टार पवन सिंह, आस्था सिंह, शालू सिंह, चांदनी सिंह, गोपाल जी, माया यादव, अनूप अरोरा, राम सुजान सिंह, जोया खान, धामा वर्मा काम कर रहे हैं।

सूर्यवंशम भोजपुरी फिल्म के निर्माता निर्देशक की जानकारी

  • निर्माता :- निशांत उज्जवल
  • लेखक एवं निर्देशक:-रजनीश मिश्रा
  • सह निर्माता:- डॉ. संदीप उज्जवल, और शुशांत उज्जवल
  • डीओपी:-देवेन्द्र तिवारी
  • संपादक:- कोमल वर्मा
  • संगीत:-रजनीश मिश्रा, एसबीआर
  • गाने के बोल:- प्यारेलाल यादव, रजनीश मिश्रा, विजय चौहान, रौशन सिंह विश्वास, प्रफुल्ल तिवारी
  • फाइट:-दिलीप यादव
  • कोरियोग्राफर:- कनु मुखर्जी, रिकी गुप्ता और रवि पंडित
  • कला:- नजीर शेख
  • वेशभूषा:-विद्या-विष्णु
  • पोस्ट प्रोडक्शन :- 3 स्टूडियो
  • प्रोमो:- विकाश पवार
  • वीएफएक्स:-रितेश दफ्तरी
  • फ़िल्म स्कोर:-चंद्रशेखर
  • साउंड डिज़ाइनर:-किशन विश्वकर्मा
  • कार्यकारी निर्माता:- हसन शेख, रमेश चौरसिया
  • लाइन प्रोड्यूसर :- रिज़वान शेख
  • सह-निदेशक:- सुजीत भट्ट
  • पीआरओ:-रंजन सिन्हा

सूर्यवंशम भोजपुरी फिल्म के गानों की लिस्ट

इस फिल्म के गानें बहुत अच्छे हैं और जो गानें ट्रेलर में दिए गए हैं उनकी लिस्ट हमने नीचे दी है

  1. दांते से ओढ़नी दबा के
  2. बिगड़ले हमरा दिलवा के दशा हो
  3. रसगुल्ला नियन गाल राजा छूने न दूंगी

सूर्यवंशम भोजपुरी फिल्म की कहानी के बारे में जानकारी

इस फिल्म की कहानी पूरी तरह से एक्शन और ड्रामा पर आधारित है। फिल्म में पवन सिंह एक ग्रामीण परिवार से सम्बन्ध रखते हैं लेकिन उनका स्वाभाव थोड़ा बिगड़ैल लड़को जैसा है जो हर किसी से छोटी छोटी बात पर भी झगड़ा और लड़ाई कर लेता है।

आस्था सिंह भी उसी गांव की लड़की हैं जी की पवन सिंह से प्यार करने लगती हैं। फिल्म में पवन सिंह के पिता का रोल किया है अनूप अरोड़ा ने जो की विधायक का चुनाव लड़ते हैं लेकिन जो वर्तमान के विधायक रहते हैं वे नहीं चाहते की कोई भी उनके खिलाफ चुनाव लड़े और इसलिए वो पवन सिंह के पिता को मार कर आत्महत्या साबित कर देते हैं।

और जब पवन सिंह को इस बात का पता चलता है की यह सब उस विधायक ने किया है तो पवन सिंह उससे बदला लेने के लिए जाते हैं। फिल्म में और भी कई घटनाएं घटती हैं जो की आपको फिल्म देखने के बाद चलेगी। वैसे आप सभी को बता दें की सूर्यवंशम नाम से अमिताभ बच्चन साहब की हिंदी फिल्म भी आई है जो की आज भी उतनी ही पसंद की जा रही है लेकिन इस फिल्म की कहानी से और उस फिल्म की कहानी से कोई मिलान नहीं है। बिलकुल अलग कहानी है इस फिल्म में, जो की हमें लग रहा था की कुछ तो वैसी कहानी होगी इस फिल्म की भी।

देखें सूर्यवंशम भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर

फिल्म के ट्रेलर का वीडियो आप सभी को देखने के लिए नीचे दिया गया है।

The post पवन सिंह की खाटी भोजपुरी फिल्म “सूर्यवंशम” का ट्रेलर हुआ आउट, शानदार रोल में नजर आ रहे हैं पवन सिंह appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>