Smrity Sinha Bhojpuri Movies List - Bhojpuri Culture https://www.bhojpuriculture.in/info/smrity-sinha-bhojpuri-movies-list/ Wed, 06 Nov 2024 16:03:26 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.bhojpuriculture.in/wp-content/uploads/2023/10/Bhojpuri-Culture-favicon-150x150.png Smrity Sinha Bhojpuri Movies List - Bhojpuri Culture https://www.bhojpuriculture.in/info/smrity-sinha-bhojpuri-movies-list/ 32 32 स्मृति सिन्हा और अंशुमान राजपूत की भोजपुरी फिल्म माँ की ममता की जानकारी https://www.bhojpuriculture.in/maa-ki-mamta-bhojpuri-film-smrity-sinha-anshuman-singh/ Tue, 05 Nov 2024 03:53:42 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=4126 स्मृति सिन्हा और अंशुमान राजपूत की भोजपुरी फिल्म माँ की ममता की जानकारी (Maa Ki Mamta Bhojpuri Film Smrity Sinha, Anshuman Singh) माँ की ममता एक बेहद मार्मिक भोजपुरी फिल्म है जो की स्मृति...

The post स्मृति सिन्हा और अंशुमान राजपूत की भोजपुरी फिल्म माँ की ममता की जानकारी appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
Maa Ki Mamta Bhojpuri Film

स्मृति सिन्हा और अंशुमान राजपूत की भोजपुरी फिल्म माँ की ममता की जानकारी (Maa Ki Mamta Bhojpuri Film Smrity Sinha, Anshuman Singh)

माँ की ममता एक बेहद मार्मिक भोजपुरी फिल्म है जो की स्मृति सिन्हा और अंशुमान सिंह की आने वाली भोजपुरी फिल्म है। इस फिल्म का ट्रेलर 5 नवंबर को रिलीज किया गया है है। आज हम इसी फिल्म के बारे में सारी जानकारी दे रहे हैं।

माँ की ममता भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर

इस फिल्म का ट्रेलर 5 नवंबर को एंटर10रंगीला यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। फिल्म का ट्रेलर बहुत ही मार्मिक है। इसमें स्मृति सिन्हा और अंशुमान सिंह ने बहुत ही अच्छा काम किया है। ट्रेलर कुल 4 मिनट 18 सेकंड का है। आप सब को भी इस फिल्म का ट्रेलर जरूर अच्छा लगेगा।

माँ की ममता भोजपुरी फिल्म की स्टार कास्ट

स्मृति सिन्हा, अंशुमान सिंह राजपूत, सोनिया मिश्रा, निशा सिंह, स्वीटी सिंह राजपूत, अयाज़ खान और अन्य | बाल कलाकार: शौर्य पाठक, दीक्षा मिश्रा, सृष्टि मिश्रा और स्वास्तिका राय

माँ की ममता भोजपुरी फिल्म के निर्माता निर्देशक

  • निर्माता: विनय सिंह
  • निर्देशक: राज किशोर प्रसाद (राजू)
  • लेखक: पंकज यादव (लालू) और विवेक कुमार
  • संगीत: साजन मिश्रा
  • गीत: प्यारेलाल यादव
  • छायांकन: विजय मंडल
  • संकलन: गुर्जंट सिंह
  • नृत्य: कानू मुखर्जी, सोनू प्रीतम
  • कला: अंजनी तिवारी
  • ट्रेलर और डी. आई. कलरिस्ट: धरम सोनी
  • क्रिएटिव निर्देशक: पंकज यादव (लालू)
  • कार्यकारी निर्माता: अभिषेक त्रिपाठी
  • बैकग्राउंड म्यूजिक और मिक्सिंग: प्रियांशु राज
  • निर्माण प्रबंधक: राकेश तिवारी, डी.के. गुप्ता, एम. पी. सिंह, सुजीत यादव
  • निर्माण व्यवस्थापक: भास्कर तिवारी, हृदय यादव, राजेश सेन, दीपक यादव
  • डिजाइन: नर्सू
  • पोस्ट प्रोडक्शन: बॉलीवुड उमंग

माँ की ममता भोजपुरी फिल्म के गानें

इस फिल्म के कुछ गानों के नाम नीचे दिए गए हैं आप इन गानों का ऑडियो और वीडियो डाउनलोड करके सुन और देख सकते हैं।

  1. दुनिया में केहू माई न होइ
  2. मौगी के गुलाम हो गइल
  3. माई के ममता के छमता
  4. माई के सेवा

माँ की ममता भोजपुरी फिल्म की कहानी

इस फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक है जिसमे माँ की महत्त्वता को दर्शाया गया है। एक माँ कैसे अपना सुख दुःख भूलकर सब कुछ अपने बच्चों के लिए करती है और जब वही बच्चे बड़े हो जाते हैं तो उसी माँ के साथ उनका क्या व्यवहार होता है यही इस फिल्म में दिखाया गया है।

फिल्म में एक माँ रहती हैं जिनका एक लड़का और दो लड़कियां रहती हैं। उनके पति का देहांत पहले ही हो गया रहता है। और वो माँ किसी तरीके से हर दुःख सहकर अपने तीनो बच्चों को पालती है। लड़का बड़ा रहता है और कहता है की माँ जब मैं बड़ा हो जाऊंगा तो मैं तुम्हे कुछ भी दुःख दर्द नहीं होने दूंगा और तुम्हारी हर परेशानी को दूर करूंगा।

धीरे धीरे समय व्यतीत हो जाता है और तीनो बच्चे बड़े हो जाते हैं और तीनो की शादियां भी हो जाती है। लड़का अंशुमान सिंह रहता है और उनकी शादी स्मृति सिन्हा से होती है और इन दोनों की एक लड़की भी हो जाती है।

जो अंशुमान बचपन में कहा करते थे की माँ को कोई दुःख नहीं होने देंगे वही अंशुमान आज अपनी बीवी के अलावा किसी और की बात सुनते ही नहीं और उल्टा अपनी माँ से ही सारा काम करवाते हैं ताकि उनकी बीवी को कोई तकलीफ न हो। लेकिन फिर भी उनकी बीवी उनकी माँ से हमेशा बुरा बर्ताव करती है और जिसकी वजह से अंशुमान भी अपनी माँ को हमेशा कुछ न कुछ कहते रहते हैं। यह सब देखकर उनकी माँ बहुत दुखी रहती हैं।

उनकी दोनों बेटियां भी अपने घर रहती है और समय समय पर मायके आती हैं लेकिन उनका व्यवहार भी अपनी माँ के लिए अच्छा नहीं रहता। फिर एक दिन बात बॅटवारे की आ जाती है। अंशुमान चाहते हैं की वे अपनी माँ से अलग हो जाएँ और उनकी माँ अलग रहे। सारे गांव वाले नहीं चाहते की उनकी माँ अकेली रहे लेकिन अंशुमान गांव वालो की नहीं सुनते और बॅटवारा हो जाता है।

और एक दिन फिर ऐसा समय आता है की अंशुमान को अपनी माँ को मार डालने का प्लान बनाना पड़ता है, अब वे ऐसा क्यों करना चाहते हैं और क्या वे इसमें सफल होंगे यह जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी पड़ेगी।

माँ की ममता भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर

इस फिल्म के ट्रेलर का वीडियो नीचे दिया गया है। आप लोग यहाँ से भी ट्रेलर देख सकते हैं और यूट्यूब पर जाकर भी देख सकते हैं।

The post स्मृति सिन्हा और अंशुमान राजपूत की भोजपुरी फिल्म माँ की ममता की जानकारी appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
माँ भवानी (आम्रपाली दूबे और स्मृति सिन्हा की) भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज https://www.bhojpuriculture.in/maa-bhawani-bhojpuri-film-amrapali-dubey-all-information/ Mon, 16 Sep 2024 17:34:11 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=4063 माँ भवानी एक भोजपुरी फिल्म का नाम है जिसका ट्रेलर 17 सितम्बर को रिलीज किया गया है। इस फिल्म में आम्रपाली दूबे और स्मृति सिन्हा मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म नवरात्री पर रिलीज...

The post माँ भवानी (आम्रपाली दूबे और स्मृति सिन्हा की) भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
Maa Bhawani Bhojpuri Film Amrapali Dubey and Smriti Sinha

माँ भवानी एक भोजपुरी फिल्म का नाम है जिसका ट्रेलर 17 सितम्बर को रिलीज किया गया है। इस फिल्म में आम्रपाली दूबे और स्मृति सिन्हा मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म नवरात्री पर रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में माँ दुर्गा की महिमा के बारे में बताया गया है। आइये जानते हैं इस फिल्म की सारी जानकारी जैसे की फिल्म कब रिलीज होगी, फिल्म की स्टार कास्ट, फिल्म की कहानी इत्यादि के बारे में।

माँ भवानी भोजपुरी फिल्म के ट्रेलर की जानकारी

इस फिल्म का ट्रेलर 17 सितम्बर को इंटर10रंगीला यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। फिल्म का ट्रेलर अच्छा है और नवरात्री को ध्यान में रखकर इस फिल्म का निर्माण हुआ है। जिसमे माँ भवानी की महिमा को दिखाया गया है। माँ भवानी माँ दुर्गा को ही कहा जाता है। इस फिल्म में स्मृति सिन्हा माँ भवानी के किरदार में हैं और वे हमेशा आम्रपाली दूबे की सहायता करती हैं। फिल्म का ट्रेलर कुल 3 मिनट 19 सेकंड का है।

माँ भवानी भोजपुरी फिल्म की रिलीज डेट

यह फिल्म शायद इसी नवरात्री में टेलीविजन पर रिलीज की जाएगी वो भी इंटर१०रंगीला टीवी चैनल पर।

माँ भवानी भोजपुरी फिल्म की स्टार कास्ट की जानकारी

इस फिल्म की स्टार कास्ट में आम्रपाली दुबे, स्मृति सिन्हा, अंशुमान सिंह राजपूत, अवधेश मिश्रा, अयाज खान, अनीता रावत, खुशबू यादव, रंजीत सिंह और अन्य कलाकारों ने काम किया है। बाल कलाकार: सृष्टि मिश्रा और श्रेया

माँ भवानी भोजपुरी फिल्म के निर्देशक, निर्माता और अन्य सदस्य

बैनर: यशी फिल्म्स प्रा. लिमिटेड म्यूजिक ऑन: Enterr10 रंगीला निर्माता: पंकज तिवारी और अमित कुमार गुप्ता कहानी, संगीत और निर्देशक: रजनीश मिश्रा गीत: रजनीश मिश्रा, प्रफुल्ल तिवारी छायांकन: सुनील दत्तात्रेय अहेर संकलन : प्रीतम नाइक नृत्य: संजय कोर्बे एक्शन: टीनू वर्मा कला: राजीव शर्मा पार्श्व संगीत: अप्रतिम त्रिपाठी क्रिएटिव हेड: कुमार देव सिंह ज्योति कार्यकारी निर्माता: अनिल कुमार सिंह कॉस्ट्यूम: कविता-सुनीता पोस्ट प्रोडक्शन: आई फोकस असिस्टेंट डायरेक्टर: सुजीत के आर भट्ट प्रोडक्शन कंट्रोलर: हसमू शेख पी.आर.ओ: रंजन सिन्हा स्टिल: कुबेर डिजाइनर: नर्सू

माँ भवानी भोजपुरी फिल्म की कहानी

इस फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो फिल्म में माँ भवानी के किरदार में हैं स्मृति सिन्हा। आम्रपाली दूबे के माता पिता दोनों की एक रोड एक्सीडेंट में मौत हो जाती है। तब आम्रपाली दूबे छोटी बच्ची ही रहती हैं। माता पिता के मरने के बाद आम्रपाली दूबे को उनकी चाची या फिर बड़ी माँ ही पालती हैं जिनकी खुद की एक बच्ची रहती है, वह बच्ची आम्रपाली दूबे से छोटी रहती है जिसे आम्रपाली छोटी कहकर बुलाती हैं।

आम्रपाली को बचपन से ही उस औरत ने ताने मारना, घर के सारे काम करवाना इत्यादि करना शुरू कर दिया था। आम्रपाली दूबे जब छोटी थी तो उनकी माँ ने उन्हें माँ भवानी का एक लॉकेट पहनाया था जिसको पहनने के बाद आम्रपाली दूबे के ऊपर माँ भवानी (स्मृति सिन्हा) की कृपा हमेशा रहती थी। जब भी आम्रपाली दूबे किसी भी कष्ट में होती तो माँ भवानी उनकी मदद करती और उन्हें कष्ट से बाहर निकालती।

जब आम्रपाली बड़ी हुई तो छोटी की शादी की बात होने लगी और अंशुमान सिंह राजपूत जो की इस फिल्म में मुख्य एक्टर हैं उन्होंने आम्रपाली को पहले ही पसंद कर लिया था लेकिन जब वे आम्रपाली के घर आये आम्रपाली को देखने तो वहां पर आम्रपाली को न दिखाकर छोटी को दिखाया गया ताकि अंशुमान छोटी को पसंद करके शादी कर लें।

लेकिन अंशुमान ने कहा की जिसको मैं पसंद करता हूँ वो ये लड़की नहीं है और फिर छोटी आम्रपाली को अंशुमान के सामने लाती है और फिर दोनों की शादी कर दी जाती है। उधर अंशुमान की माँ यानि की आम्रपाली की सास इस शादी से बिलकुल खुश नहीं रहती और वह चाहती है की इन दोनों का मिलन न होने पाए जिसके लिए वह हमेश कुछ न कुछ नाटक करती रहती हैं जिससे की वे दोनों एक साथ न सो पाए, लेकिन हर बार माँ भवानी की कृपा से आम्रपाली बच जाती।

अंशुमान की माँ एक बाबा का सहारा लेती हैं और वे बाबा बने हैं अवधेश मिश्रा जो की जादू टोन और टोटके करने उन दोनों को अलग करने की कोशिश करते रहते हैं। और इसी क्रम में वे कुछ भभूत मिला हुआ दूध देते हैं जिसको अंशुमान पी लेते हैं और उनको लकवा मार देता है, उनके हाथ पैर काम नहीं करते।

इतना सब कुछ के बाद ही उनकी सास नहीं रूकती और आम्रपाली के पेट में पल रहे बच्चे को मारने के लिए वह जहर मिला हुआ लड्डू आम्रपाली को खिला देती है जिससे उनका बच्चा पेट में ही मर जाता है लेकिन माँ भवानी के आशीर्वाद से वह बच्चा फिर से अच्छा हो जाता है। बाबा को पता चल जाता है की आम्रपाली के ऊपर किसी देवी की शक्ति काम कर रही है। और वह चाहता है की आम्रपली की मौत हो जाए जिससे देवी की शक्ति से छुटकारा मिल जाय और इसी वजह से वे उन दोनों के ऊपर वे कुछ गुंडों से हमला करवाते हैं। हमले में आम्रपाली दूबे को चाकू मार देते हैं और अंशुमान को भी वे लोग बहुत पीटते हैं जिससे माँ भवानी यह सब देखकर बहुत गुस्सा हो जाती हैं और वे आम्रपाली के अंदर समां जाती हैं और फिर सबकी पिटाई करती हैं। बाद में बाबा माँ भवानी से क्षमा मांगता है। फिल्म में आगे भी बहुत कुछ होता है जो आपको इस फिल्म को देखने के बाद पता चल पायेगा।

देखें माँ भवानी भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर

इस फिल्म के ट्रेलर का वीडियो नीचे दिया गया है-

The post माँ भवानी (आम्रपाली दूबे और स्मृति सिन्हा की) भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
Chatori Bahu Bhojpuri Film all Information in Hindi https://www.bhojpuriculture.in/chatori-bahu-bhojpuri-film-all-information-in-hindi/ Tue, 20 Aug 2024 08:07:16 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=3967 चटोरी बहू स्मृति सिन्हा और जय यादव की आने वाली फिल्म का नाम है जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है। इस फिल्म यह नई कहानी पर आधारित है। फिल्म का नाम...

The post Chatori Bahu Bhojpuri Film all Information in Hindi appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
Chatori Bahu Bhojpuri Movie

चटोरी बहू स्मृति सिन्हा और जय यादव की आने वाली फिल्म का नाम है जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है। इस फिल्म यह नई कहानी पर आधारित है। फिल्म का नाम कुछ और है और फिल्म की कहानी कुछ और है। चलिए देखते हैं इस फिल्म की सारी जानकारी जैसे की फिल्म कब रिलीज होगी ? फिल्म के सभी कलाकारों के नाम, फिल्म के गानें और फिल्म कब रिलीज होगी इत्यादि।

चटोरी बहू भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर

इस फिल्म का ट्रेलर 16 अगस्त को B4U भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। फिल्म का ट्रेलर वीडियो कुल 4 मिनट और 26 सेकंड का है। फिल्म का ट्रेलर बहुत अच्छा है, यह एक नई तरह की कहानी पर आधारित फिल्म है जो आपको जरूर देखनी चाहिए।

चटोरी बहू भोजपुरी फिल्म रिलीज डेट

यह फिल्म जल्दी ही टीवी पर रिलीज की जाएगी। फिल्म के रिलीज करने की डेट जल्द ही सामने आएगी लेकिन ये तो तय है की फिल्म टीवी पर रिलीज की जाएगी यानी की फिल्म का टेलीविजन प्रीमियर होगा।

चटोरी बहू भोजपुरी फिल्म की स्टार कास्ट

इस फिल्म में स्मृति सिन्हा , जय यादव , किरण यादव , प्रकाश जैस , ज्योति मिश्रा , साहिल सिद्दीकी , सोनाली मिश्रा , विद्या सिंह , वंदना दुबे , कंचन मिश्रा , प्रिय दीक्षित , अनु ओझा , पल्लवी कोहली , भूपेंद्र सिंह और अन्य कलाकारों ने काम किया है।

चटोरी बहू भोजपुरी फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और अन्य सदस्य

  • कांसेप्ट – संदीप सिंह
  • निर्देशक – इश्तियाक़ शैख़ बंटी
  • कथा पटकथा व संवाद – अरबिंद तिवारी
  • संगीतकार- ओम झा
  • गीतकार – अरबिंद तिवारी, , प्यारे लाल यादव
  • संकलन – धरम सोनी
  • छायांकन- डी .के . शर्मा
  • कोरियोग्राफर – कानू मुख़र्जी , सोनू प्रीतम
  • पोस्ट प्रोडक्शन बॉलीवुड उमंग
  • आर्ट डायरेक्टर – अंजनी तिवारी
  • निर्माता – संदीप सिंह, नीलाभ तिवारी
  • म्यूजिक,सॅटॅलाइट और डिजिटल पार्टनर – B4U भोजपुरी

चटोरी बहू भोजपुरी फिल्म के गानें

इस फिल्म के कुछ गानों की लिस्ट नीचे दी गई है। आप सभी इस फिल्म का ऑडियो और वीडियो डाउनलोड करके सुन और देख सकते हैं।

  1. दुल्हिन करिहे कमाल घरवा होइ मालामाल
  2. जब खाना बनावे चटोरी बहू
  3. खाना लाजवाब है वह क्या स्वाद है
  4. चटोरी बहू के जमाना बा

चटोरी बहू भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर

इस फिल्म के ट्रेलर का वीडियो नीचे दिया गया है।

चटोरी बहू भोजपुरी फिल्म की कहानी

इस फिल्म की कहानी शानदार है। यह एक कॉमेडी और ड्रामा पर आधारित फिल्म है जिसमे स्मृति सिन्हा, जय यादव और किरण यादव के बीच मुख्य कहानी है। फिल्म में किरण यादव के बेटे हैं जय यादव और उनकी शादी होती है स्मृति सिन्हा से। स्मृति को अच्छा अच्छा खाना बनाने का बहुत शौक रहता है। और वे हमेशा कोशिश करती हैं की वे सबको अच्छा खाना बनाकर खिलाती रहें।

लेकिन क्योकिं अच्छा खाना बनाने में तेल मसाले ज्यादा लगते हैं इसलिए उनकी सास उनसे हमेशा गुस्सा रहती हैं। और जब स्मृति सिन्हा कहती हैं की वे यूट्यूब चैनल खोलकर उस पर खाना बनाने का वीडियो डालेंगी तो इस पर भी उनकी सास कहती हैं की उनके पास िते पैसे नहीं है की उनकी दुकान खुलवाएं।

लेकिन जब जय यादव उन्हें समझाते हैं की उनका एक भी पैसा नहीं लगेगा बल्कि इससे पैसे आएंगे तो वे इस पर मान जाती हैं लेकिन तभी शहर में एक खाना बनाने का कम्पटीशन होने वाला होता है जिसमे जीतने वाले को एक लाख रूपए और एक कार मिलने वाली होती है।

उस कम्पटीशन की में सास और उनकी बहू दोनों को शामिल होना पड़ता है। किसी वजह से स्मृति की सास इसके लिए तैयार हो जाती हैं लेकिन वे वहां पर भी बहुत सारा ड्रामा करती हैं। अंत में अपनी सास की वजह से स्मृति सिन्हा परेशान हो जाती हैं और कम्पटीशन छोड़कर चली जाती हैं। अब स्मृति आगे क्या करेंगी ? क्या उनकी सास उन्हें ऐसे ही परेशान करती रहेंगी ? और कम्पटीशन का क्या होगा ? क्या अभी भी कम्पटीशन जीतने का कोई मौका है ? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी।

The post Chatori Bahu Bhojpuri Film all Information in Hindi appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
“चटोरी बहू” बनकर आनेवाली है स्मृति सिन्हा, जय यादव के साथ करेंगी कांड https://www.bhojpuriculture.in/chatori-bahu-bhojpuri-film-shooting-start/ Mon, 06 May 2024 19:10:17 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=3427 जी हाँ दोस्तों, स्मृति सिन्हा एक चटोरी बहू बनने वाली हैं वो भी जय यादव की। क्या स्मृति सिन्हा शादी करने वाली हैं ? नहीं बिलकुल नहीं यह एक फिल्म का नाम है जिसमे...

The post “चटोरी बहू” बनकर आनेवाली है स्मृति सिन्हा, जय यादव के साथ करेंगी कांड appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
Chatori bahu Bhojpuri Film

जी हाँ दोस्तों, स्मृति सिन्हा एक चटोरी बहू बनने वाली हैं वो भी जय यादव की। क्या स्मृति सिन्हा शादी करने वाली हैं ? नहीं बिलकुल नहीं यह एक फिल्म का नाम है जिसमे स्मृति सिन्हा रोल कर रही हैं। हाल ही में चटोरी बहू भोजपुरी फिल्म की शूटिंग संपन्न हुई और इसी फिल्म के बारे में हम आज आप सभी को बताने जा रहे हैं।

मई में शुरू हुई है “चटोरी बहू” भोजपुरी फिल्म की शूटिंग

जी हाँ, भोजपुरी की क्यूट और ब्यूटीफुल एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा की इस भोजपुरी फिल्म की शूटिंग 4 मई को उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में शुरू हुई है। और इसी दिन इस फिल्म का मुहूर्त शॉट भी लिया गया। इस फिल्म में स्मृति सिन्हा और जय यादव मुख्य भूमिका में हैं।

देखें स्मृति और जय यादव के अलावा इस फिल्म के कलाकारों के नाम

स्मृति सिन्हा, जय यादव, किरण यादव, गोपाल चौहान, ज्योति मिश्रा, अनु ओझा, साहिल सिद्दीकी, सोनाली मिश्रा, पल्लवी कोली और अन्य कलाकारों ने इस फिल्म में काम किया है।

Chatori bahu Bhojpuri Film

कब रिलीज किया जायेगा इस फिल्म का फर्स्ट लुक, ट्रेलर और फिल्म ?

चटोरी बहु भोजपुरी फिल्म अगस्त महीने में यूट्यूब पर रिलीज की जाएगी वो भी B4U भोजपुरी टीवी चैनल पर। हाल ही में इस फिल्म की डबिंग भी समाप्त हुई है।

इस फिल्म की अभी शूटिंग शुरू हुई है लेकिन ऐसी फिल्मो की शूटिंग एक महीने में पूरी हो जाती है और फिर इसके बाद पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू होता है। इसके बाद फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया जाता है और फिर फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाता है। तो कुल मिलाकर हम ये आशा करते हैं की अगले एक या दो महीने में इस फिल्म का फर्स्ट लुक और ट्रेलर रिलीज कर दिया जायेगा।

“चटोरी बहू” भोजपुरी फिल्म के निर्माता निर्देशक की जानकारी

इस फिल्म के निर्देशक हैं इश्तियाख शेख बंटी, एसोसिएट निर्देशक हैं दिलीप कुमार रावत, फिल्म के निर्माता हैं संदीप सिंह और नीलाभ तिवारी। DOP हैं डीके शर्मा, असिस्टेंट हैं पंकज यादव लालू, विवेक कुमार और फिल्म के लेखक हैं अरविन्द तिवारी।

इस फिल्म के बारे में फिल्म के निर्देशक इश्तियाख शेख बंटी ने कहा की यह एक ऐसी फिल्म होने वाली है जिसमे दर्शकों को जबरदस्त मनोरंजन का तड़का देखने को मिलेगा। हमने फिल्म की कहानी के अनुसार ही एक्टर और एक्ट्रेस का कास्ट किया है और इनकी केमिस्ट्री बहुत ही जानदार होने वाली है। इस फिल्म की शूटिंग जोरो शोरों से चल रही है और सभी कलाकार अपना शत प्रतिशत दे रहे हैं।

इस फिल्म के बारे में स्मृति सिन्हा कहती हैं की इस फिल्म में मेरा एक अलग तरह का किरदार है जो करने में मुझे बहुत मजा आ रहा है और जब यह फिल्म रिलीज होगी तो दर्शकों को भी यह फिल्म जरूर पसंद आएगी।

Chatori bahu Bhojpuri Film

क्या है इस फिल्म की कहानी ?

इस फिल्म की कहानी पूरी तरह से पारिवारिक और ड्रामा पर आधारित है जिसमे एक परिवार में बहू के बारे में दिखाया गया है। हलाकि अभी इस फिल्म की कहानी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं प्राप्त है लेकिन फिल्म के नाम से कहानी के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता हैं।

The post “चटोरी बहू” बनकर आनेवाली है स्मृति सिन्हा, जय यादव के साथ करेंगी कांड appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>