Saas Kamaal Bahu Dhamaal Bhojpuri Film Release Date - Bhojpuri Culture https://www.bhojpuriculture.in/info/saas-kamaal-bahu-dhamaal-bhojpuri-film-release-date/ Sat, 15 Jun 2024 07:29:29 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.bhojpuriculture.in/wp-content/uploads/2023/10/Bhojpuri-Culture-favicon-150x150.png Saas Kamaal Bahu Dhamaal Bhojpuri Film Release Date - Bhojpuri Culture https://www.bhojpuriculture.in/info/saas-kamaal-bahu-dhamaal-bhojpuri-film-release-date/ 32 32 आम्रपाली दूबे पहली बार जय यादव के साथ पारिवारिक भोजपुरी फिल्म कर रही हैं https://www.bhojpuriculture.in/saas-kamaal-bahu-dhamaal-bhojpuri-film-shooting-start/ Fri, 14 Jun 2024 19:40:48 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=3554 आम्रपाली दूबे पहली बार जय यादव के साथ पारिवारिक भोजपुरी फिल्म कर रही हैं। जय यादव भोजपुरी सिनेमा के एक एक्टर हैं जो की टीवी पर सबसे ज्यादा पॉपुलर एक्टर में से एक हैं...

The post आम्रपाली दूबे पहली बार जय यादव के साथ पारिवारिक भोजपुरी फिल्म कर रही हैं appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
Saas Kamaal Bahu Dhamaal Amrapalu Dubey Bhojpuri Movie

आम्रपाली दूबे पहली बार जय यादव के साथ पारिवारिक भोजपुरी फिल्म कर रही हैं। जय यादव भोजपुरी सिनेमा के एक एक्टर हैं जो की टीवी पर सबसे ज्यादा पॉपुलर एक्टर में से एक हैं और ये ज्यादातर पारिवारिक फिल्मे ही बनाते हैं। और इस बार जय यादव भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस आम्रपाली दूबे के साथ एक फिल्म करने जा रहे हैं, इस फिल्म का नाम है “सास कमाल बहू धमाल”। फिल्म के नाम से तो पता चल रहा है की बहू आम्रपाली दूबे ही होंगी लेकिन सास कौन होंगी यह जानकारी हम आगे बताएँगे।

सास कमाल बहू धमाल भोजपुरी फिल्म का मुहूर्त जून में हुआ संपन्न

इस फिल्म का भव्य मुहूर्त जून में हुआ और अब इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। इस फिल्म को लेकर भोजपुरी दर्शक और इस फिल्म के सारे कलाकार बहुत उत्साहित हैं क्योंकि ये पहली बार है जब आम्रपाली दूबे किसी ऐसी फिल्म में काम कर रही हैं।

कब जारी होगा इस फिल्म का फर्स्ट लुक और ट्रेलर ?

इस फिल्म की अभी शूटिंग शुरू हुई है, इसका मतलब यह है की इस फिल्म को आने में अभी बहुत समय लगेगा, और जब इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर और ट्रेलर जारी किया जायेगा तो हम आप सभी को जानकारी प्रदान करेंगे।

कौन कौन हैं इस फिल्म की कास्ट में?

इस फिल्म के सभी कलाकारों के नाम कुछ इस प्रकार हैं – आम्रपाली दूबे, जय यादव, मणि भट्टाचार्य, ज्योति मिश्रा, लाडो मद्धेशिया, साहिल सिद्दीकी, अमित शुक्ला, विद्या, रश्मि शर्मा, दीपिका, प्रियंका सोनी, मुखिया जी, अमित कुमार राय और अन्य।

निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी हैं इस फिल्म के निर्देशक

इस फिल्म के निर्देशक हैं इश्तियाक शेख बंटी और फिल्म के निर्माता हैं आदित्य पिट्टी व पंकज तिवारी। फिल्म के लेखक शकील नियाजी हैं। डीओपी डी के शर्मा हैं। एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर अनिल कुमार सिंह और प्रोडक्शन कंट्रोलर विवेक कुमार है।

क्या कहानी है सास कमाल बहू धमाल भोजपुरी फिल्म की ?

इस फिल्म की कहानी के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं प्राप्त है लेकिन फिल्म के निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी ने बताया की यह एक कॉमेडी फिल्म होने वाली है जो की सास बहू के बीच होने वाली नोक झोंक पर आधारित है। साथ ही साथ इस फिल्म में कॉमेडी और इमोशंस का मिश्रण देखने को मिलेगा। मुझे इस फिल्म से बहुत उम्मीदें हैं और हम आशा करते हैं की यह फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आएगी।

इस फिल्म के बारे में आम्रपाली दूबे और जय यादव ने क्या कहा ?

इस फिल्म को लेकर आम्रपाली दूबे बहुत ही उत्साहित हैं, क्योकिं आम्रपाली दूबे इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस हैं। उन्होंने कहा ही इस फिल्म को करने में मुझे बहुत मजा आने वाला है और मैं इस फिल्म को लेकर बहुत उत्सुक हूँ। जय यादव के साथ मेरी यह पहली फिल्म है और मैं दर्शकों से आग्रह करुँगी की जब भी यह फिल्म रिलीज हो तो आप सभी इसको अपना प्यार जरूर दीजियेगा।

इस फिल्म के लीड एक्टर जाया यादव ने कहा ही मेरी यह आम्रपाली दूबे के साथ बड़े परदे की पहली फिल्म है, यह फिल्म बहुत अच्छी है, कहानी जबरदस्त है इस फिल्म की और हम सभी इस फिल्म में अपना शतप्रतिशत दे रहे हैं। फिल्म की पूरी कास्ट, और निर्माता निर्देशक सभी इस फिल्म को अच्छा बनाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे रहे हैं और मैं आशा करता हूँ की हम दर्शकों के सामने एक बढ़िया फिल्म प्रस्तुत करेंगे।

The post आम्रपाली दूबे पहली बार जय यादव के साथ पारिवारिक भोजपुरी फिल्म कर रही हैं appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>