Pradeep Pandey Chintu Bhojpuri Film 2024 - Bhojpuri Culture https://www.bhojpuriculture.in/info/pradeep-pandey-chintu-bhojpuri-film-2024/ Wed, 07 Aug 2024 09:58:29 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.bhojpuriculture.in/wp-content/uploads/2023/10/Bhojpuri-Culture-favicon-150x150.png Pradeep Pandey Chintu Bhojpuri Film 2024 - Bhojpuri Culture https://www.bhojpuriculture.in/info/pradeep-pandey-chintu-bhojpuri-film-2024/ 32 32 नागिन-२ भोजपुरी फिल्म की शूटिंग शुरू चिंटू और आम्रपाली हैं मुख्य भूमिका में https://www.bhojpuriculture.in/nagin-2-bhojpuri-movie-shooting-start/ Sun, 07 Jul 2024 17:20:08 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=3701 प्रदीप पांडेय चिंटू, आम्रपाली दूबे और नीलम गिरी की एक जबरदस्त फिल्म आने वाली है जिसका नाम है नागिन २। इस फिल्म की अभी शूटिंग शुरू हुई है। और शूटिंग के दौरान ही इस...

The post नागिन-२ भोजपुरी फिल्म की शूटिंग शुरू चिंटू और आम्रपाली हैं मुख्य भूमिका में appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
Nagin 2 Bhojpuri Movie

प्रदीप पांडेय चिंटू, आम्रपाली दूबे और नीलम गिरी की एक जबरदस्त फिल्म आने वाली है जिसका नाम है नागिन २। इस फिल्म की अभी शूटिंग शुरू हुई है। और शूटिंग के दौरान ही इस फिल्म की चर्चा बड़े जोरो शोरो से सोशल मीडिया पर चल रही है। और इस फिल्म की शूटिंग की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जो फोटोज वायरल हो रहे हैं उनको आप इस पेज पर भी देख पाएंगे।

नागिन-२ भोजपुरी फिल्म की जानकारी (Nagin 2 Bhojpuri Movie all Information)

इस फिल्म की शूटिंग इसी जुलाई में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में शुरू हुई है। इस फिल्म के लेखक, निर्माता और निदेशक हैं प्रदीप पांडेय चिंटू के पिता जी यानी की राज कुमार आर पांडेय। यह फिल्म साईंदीप फिल्म्स के बैनर तले बन रही है। और इस फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर हैं अजय सिवान और सोनू सिंह।

इस फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू, आम्रपाली दूबे, नीलम गिरी, संजय पांडेय, सुशील सिंह, मनोज सिंह टाइगर, अयाज़ खान, रितु पांडेय और राजन सोनी जैसे कलाकार काम कर रहे हैं।

Nagin 2 Bhojpuri Movie

इस फिल्म की स्टार कास्ट देखने के बाद ऐसा लगता है की यह एक जबरदस्त फिल्म होने वाली है लेकिन फिल्म के नाम से जो की नागिन के ऊपर है देखकर नहीं लगता की कहानी बहुत जबरदस्त होने वाली है। क्योकिं जब ऐसे नाम की फिल्मे बनती हैं तो कहानी किसी विषय पर सिमट जाती है जिसमे एक नाग होगा और उसकी नागिन होगी और फिर जो तीसरी एक्ट्रेस हैं वो उस नाग को प्यार करने वाली एक साधारण लड़की होगी जो की नागिन नहीं होगी। नाग नागिन बिछड़ जाते हैं और फिर वे मिलने के लिए बहुत सारे कष्टों का सामना करते हैं।

ज्यादातर नाग या नागिन के नाम पर बनने वाली फिल्मो की कहानी ऐसी ही होती हैं। लेकिन इस फिल्म की कहानी क्या होगी यह अभी पता नहीं चल पाया है। कहानी के लिए हमें इंतज़ार करना पड़ेगा। वैसे हम चाहते हैं की कहानी जैसा की हम बता रहे हैं ऐसी न हो।

वैसे आप सभी को बता दें की प्रदीप पांडेय चिंटू की नीलम गिरी के साथ यह पहली फिल्म है। नीलम गिरी आम्रपाली दूबे के साथ एक या दो फिल्मे कर चुकी हैं जिसमे से एक फिल्म का नाम कलाकंद है जिसमे दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दूबे मुख्य भूमिका में थे।

देखें कब पूरी होगी इस फिल्म की शूटिंग, कब रिलीज होगा फर्स्ट लुक और कब आएगा ट्रेलर ?

अभी इस फिल्म की शूटिंग हो रही है और देखते हैं की शूटिंग कब समाप्त होती है। क्योकिं फिल्म के समाप्त होने के बाद फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन के लिए जाएगी और फिर फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया जायेगा और फिर इसके बाद फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जायेगा।

Nagin 2 Bhojpuri Movie

आप सभी को हम इस फिल्म से जुडी हुई सारी अपडेट देते रहेंगे तो हमारे वेबसाइट पर आप सभी विजिट करते रहिये और आपको सारी जानकारी मिलती रहेगी।

देखें नागिन 2 भोजपुरी फिल्म के शूटिंग की तस्वीरें

हमने नीचे इस फिल्म की शूटिंग की तस्वीरें दी हुई हैं आप लोग देखिये और आनंद लीजिये-

Nagin 2 Bhojpuri Movie

Nagin 2 Bhojpuri Movie

The post नागिन-२ भोजपुरी फिल्म की शूटिंग शुरू चिंटू और आम्रपाली हैं मुख्य भूमिका में appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
अक्षरा और चिंटू की भोजपुरी फिल्म अग्निसाक्षी का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज https://www.bhojpuriculture.in/agnisakshi-bhojpuri-movie-trailer-out-watch-full-details/ Sun, 16 Jun 2024 14:17:52 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=3592 अग्निसाक्षी भोजपुरी फिल्म का फर्स्ट लुक कांस फिल्म फेस्टिवल में रिलीज किया गया था। ये वही फिल्म है जिसका अब ट्रेलर रिलीज किया गया है। इस फिल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू और अक्षरा सिंह...

The post अक्षरा और चिंटू की भोजपुरी फिल्म अग्निसाक्षी का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
Agnisakshi Bhojpuri Movie

अग्निसाक्षी भोजपुरी फिल्म का फर्स्ट लुक कांस फिल्म फेस्टिवल में रिलीज किया गया था। ये वही फिल्म है जिसका अब ट्रेलर रिलीज किया गया है। इस फिल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू और अक्षरा सिंह लीड रोल में हैं। आज हम इसी फिल्म के बारे में आप सभी को जानकारी देंगे। प्रदीप पांडेय चिंटू ने इस फिल्म के बारे में लिखा था की – हेलो दोस्तों..आप सभी के बीच मेरी बहुत ही खूबसूरत फिल्म “अग्निसाक्षी” का पहला लुक पोस्टर आज फ्रांस के नीस सिटी “कैन्स फ़िल्म फेस्टिवल” में लॉच किया गया, जिसे मैं आप सभी के बीच साझा कर रहा हूं। बहुत ही बड़े और भव्य कैनवास पर बनी मेरी ये फ़िल्म अपनी संस्कृति और संस्कारो को संजोए हुए एक हाई बोल्ड ड्रामेटिकल फ़िल्म है जो आप सभी के दिल को ज़रूर छू जाएगी।

कांस फिल्म फेस्टिवल में रिलीज किया गया था इस फिल्म का फर्स्ट लुक

इस फिल्म का फर्स्ट लुक 17 मई को फ्रांस के कांस फिल्म फेस्टिवल में रिलीज किया गया था। और यह पहली भोजपुरी फिल्म थी जो की इतने बड़े मंच पर प्रदर्शित की गई थी। यह भोजपुरी सिनेमा के लिए बड़े गर्व की बात थी। इस फिल्म के निर्माता निदेशक राज कुमार आर पांडेय और प्रदीप पांडेय चिंटू इस फिल्म फेस्टिवल में मौजूद थे।

कब रिलीज किया गया इस फिल्म का ट्रेलर ?

इस फिल्म का ट्रेलर 6 जून को देसी धुन यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया। फिल्म का ट्रेलर 3 मिनट 58 सेकंड का है। फिल्म का ट्रेलर अच्छा है। फिल्म के ट्रेलर को अब तक 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और फिल्म के ट्रेलर का वीडियो हमने इस पेज पर दिया हुआ है।

अग्निसाक्षी भोजपुरी फिल्म कब रिलीज होगी ?

यह फिल्म 2 अगस्त को पूरे भारत में रिलीज की जाएगी तो आप सभी इस फिल्म को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में जाकर देख सकते हैं।

प्रदीप पांडेय चिंटू और अक्षरा सिंह के अलावा कौन कौन कलाकार हैं इस फिल्म में ?

इस फिल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू और अक्षरा सिंह लीड रोल में हैं इनके अलावा ये कलाकार हैं इस फिल्म में – तनु श्री, न्यू लॉन्चिंग – राज सिंह राजपूत,,आकाश यादव, विपिन सिंह, ग्लोरी महानता, मनोज द्विवेदी, लाखन भारद्वाज पंडित, उदय श्रीवास्तव, प्रिया पांडेय, के के गोस्वामी, शकीला मजीद, मंटू लाल, सुमित सिंह “श्रीनेत्रा” अजीत मंडल,राहुल मिश्रा,ओम साव, जे नीलम तथा सुपर टैलेंटेड एक्टर संजय पांडेय।

इस फिल्म के निर्माता निदेशक और अन्य सदस्य के नाम

  • निर्माता – निर्देशक- राजकुमार आर पांडेय
  • कैमरामैन- देवेंद्र तिवारी
  • गीत-संगीत- राजकुमार आर पांडेय
  • कोरियोग्राफर- कानू मुखर्जी और मनोज गुप्ता
  • एक्शन- प्रदीप खड़का
  • आर्ट- शेरा, प्रोडक्शन हेड- महेश उपाध्याय
  • प्रोडक्शन- कंट्रोलर -आशीष दुबे
  • प्रोडक्शन- मैनेजर मुकेश तिवारी
  • पार्श्व संगीत – राजेश प्रसाद
  • छायांकन- संतोष हारावाड़े
  • साउण्ड मिक्स & मास्टरिंग – अविनाश सिंह
  • डी आई – रोहित सिंह (युग मोशन पिक्चर)
  • वि एफ़ एक्स – आकाश सिंह
  • सहायक निर्देशक- अजय सिवान, सोनू सिंह, राजन सोनी

कैसे हैं इस फिल्म के गानें ?

इस फिल्म के गानें अच्छे हैं लेकिन बहुत अच्छे नहीं कह सकते और प्रदीप पांडेय चिंटू की फिल्मो में गानों को उतनी महत्तवता नहीं दी जाती, लेकिन एक दो गानें अच्छे हैं और सुनने लायक हैं।

क्या है अग्निसाक्षी भोजपुरी फिल्म की कहानी ?

इस फिल्म की कहानी बड़ी ही रोचक है। फिल्म में एक परिवार में दो भाई हैं जिसमे से बड़े भाई हैं प्रदीप पांडेय चिंटू और छोटे भाई हैं राज सिंह राजपूत। चिंटू की शादी हो चुकी होती हैं अक्षरा सिंह से और वे दोनों अपना शादी शुदा जीवन अच्छे से बिता रहे होते हैं। लेकिन छोटे भाई की शादी नहीं हो पा रही होती है क्योकिं उनकी एक आंख एक्सीडेंट में ख़राब हो जाती है और उस आँख से उन्हें दिखाई नहीं देता।

वे बहुत मायूस रहते हैं और ये देखकर अक्षरा सिंह को अच्छा नहीं लगता। फिर अक्षरा सिंह अपने पति यानि की चिंटू का फोटो भेजकर तनुश्री से अपने देवर की शादी करवा देती हैं लेकिन जब सुहागरात के दिन तनु श्री चिंटू के अलावा किसी दूसरे आदमी यानि की राज सिंह राजपूत को अपने रूम में देखती हैं तो वे चोर चोर कहके बाहर भाग जाती हैं और जाके चिंटू पांडेय से लिपट कर रोने लगती हैं।

इस पर सभी घरवाले उनको बताते हैं की वो तुम्हारा पति है और चिंटू पांडेय तुम्हारा जेठ जी हैं, तुम्हारी शादी राज सिंह से ही हुई है। लेकिन तनु श्री कहती हैं की उनके साथ धोखा हुआ है क्योकिं उनको शादी के लिए चिंटू पांडेय की फोटो दिखाई गई थी और इसीलिए मैंने शादी की लेकिन तुम सब अब मुझे इस अंधे को मेरा पति बता रहे हो। और वे इस शादी को मानती ही नहीं। इस पर राज सिंह आत्महत्या करना चाहते हैं लेकिन लोग उन्हें बचा लेता हैं, उधर तनु श्री अपनी जिद पर अड़ी रहती हैं की उनको चिंटू ही चाहिए उनके पति के रूप में और अक्षरा सिंह चिंटू पांडेय से कहती हैं की वे तनु श्री से शादी कर लें।

शादी करने के बाद दोनों लोग चिंटू के साथ रहती हैं और फिर चिंटू को एक बच्चा होता है लेकिन तनुश्री से या अक्षरा से इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है और कुछ की समय में बीमारी की वजह से अक्षरा सिंह की मौत हो जाती है। अब फिल्म में आगे क्या होगा यह आपको फिल्म देखने के बाद पता चल पायेगा।

देखें अग्निसाक्षी भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर

The post अक्षरा और चिंटू की भोजपुरी फिल्म अग्निसाक्षी का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
भोजपुरी में आ रही है “शुभ मंगल सावधान” प्रदीप पांडेय “चिंटू” की फिल्म https://www.bhojpuriculture.in/shubh-mangal-saavdhan-bhojpuri-film-trailer-released/ Thu, 13 Jun 2024 10:40:29 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=3532 हिंदी फिल्म शुभ मंगल सावधान की तरह ही भोजपुरी में भी शुभ मंगल सावधान फिल्म आ रही है। और इस फिल्म में लीड रोल में हैं चॉकलेटी स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू , चिंटू के...

The post भोजपुरी में आ रही है “शुभ मंगल सावधान” प्रदीप पांडेय “चिंटू” की फिल्म appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
Shubh Mangal Saavdhan Bhojpuri Movie

हिंदी फिल्म शुभ मंगल सावधान की तरह ही भोजपुरी में भी शुभ मंगल सावधान फिल्म आ रही है। और इस फिल्म में लीड रोल में हैं चॉकलेटी स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू , चिंटू के अलावा इस फिल्म में यामिनी सिंह, आस्था सिंह और संयोगिता भी आपको दिखाई देंगी। इस फिल्म की कहानी हिंदी फिल्म शुभ मंगल सावधान की तरह बिलकुल नहीं है बल्कि राजकुमार राव की फिल्म शादी में जरूर आना की तरह दिखाई दे रही है।

यह फिल्म आधुनिक समाज के ऊपर बनाई गई है जिसमे दहेज़ प्रथा पर ज्यादा जोर डाला गया है। फिल्म में एक सरकारी लड़के की शादी और सरकारी लड़की की शादी के बारे में दिखाया और बताया गया है। तो चलिए देखते हैं शुभ मंगल सावधान भोजपुरी फिल्म की सारी जानकारी।

1 जून को रिलीज किया गया है इस फिल्म का ट्रेलर

प्रदीप पांडेय चिंटू की इस फिल्म का ट्रेलर भोजपुरी के सबसे बड़े चैनलों में से एक वेव म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर 1 जून 2024 को रिलीज किया गया है। फिल्म का ट्रेलर अच्छा है और ट्रेलर से आप कहानी के बारे में थोड़ा बहुत अंदाजा लगा सकते हैं लेकिन कुछ कुछ सीन ऐसे है जो आपको समझ नहीं आएंगे। फिल्म के ट्रेलर का वीडियो 4 मिनट 35 सेकंड का है। ट्रेलर में कई गाने भी दिए हुए हैं और गाने जैसा की अमूमन प्रदीप पांडेय चिंटू की फिल्म में होते हैं अच्छे नहीं हैं।

कौन कौन हैं इस फिल्म की स्टार कास्ट में ?

इस फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो आपको प्रदीप पांडेय चिंटू मेन भूमिका में दिखेंगे साथ ही यामिनी सिंह, आस्था सिंह, और संयोगिता एक्ट्रेस इस फिल्म में दिखाई देंगी। और बाकी कलाकारों के नाम इस प्रकार हैं देव सिंह, स्वर्गीय बृजेश त्रिपाठी और लोटा तिवारी।

देखें कौन हैं इस फिल्म के निर्माता निर्देशक ?

  • निर्माता- विक्टर राघव,संदीप छारी
  • निर्देशक – सुजीत कुमार सिंह
  • डी.ओ.पी.- गोला लिंगा बाबू यादव।
  • लेखक- वीरू ठाकुर
  • संपादक- दीपक जौल
  • संगीत चालू – आम झा, छोटे बाबा, प्रकाश बारूद
  • गीत – प्यारेलाल कवि जी, राकेश निराला, उमालाल यादव, प्रकाश बारूद, और छोटू यादव
  • एक्शन – एस मल्लेश
  • डांस मास्टर – कानू मुखर्जी
  • एसोसिएट डायरेक्टर – राहुल दिवेदी
  • कार्यकारी निर्माता – प्रशांत दिवेदी
  • कंपनी/लेबल – वेव म्यूजिक
  • डिजिटल मार्केटिंग – लोकधुन

कैसे हैं इस फिल्म के गानें ?

इस फिल्म के सभी गानें अच्छे नहीं हैं, कुछ गानें अच्छे हैं। हमने बहुत पहले से देखा हैं की प्रदीप पांडेय चिंटू की फिल्म में अच्छे गानों पर जोर नहीं दिया जाता। जबकि किसी और भोजपुरी स्टार जैसे की दिनेश लाल यादव, खेसारी लाल यादव, पवन सिंह इत्यादि की फिल्मो में कई गानें अच्छे होते हैं जो की लोगो द्वारा बहुत पसंद किये जाते हैं।

क्या कहानी है इस भोजपुरी फिल्म की ?

इस फिल्म की कहानी शुरू होती है प्रदीप पांडेय चिंटू की शादी की चर्चा से। उनकी शादी के लिए इनके माता पिता बहुत कोशिश करते हैं लेकिन सारे लड़की वाले उनसे एक ही सवाल पूछते हैं की क्या वे सरकारी नौकरी करते हैं या नहीं ? और जब उनको जवाब मिलता है नहीं, वे सरकारी नौकरी नहीं करते तो लड़की वाले रिश्ते की बात वहीं खत्म करके चले जाते हैं और उनकी शादी नहीं हो पाती।

ऐसा चिंटू के साथ बहुत बार हो चुका होता है। और इसी क्रम में वे यामिनी सिंह से भी मिलते हैं और आस्था सिंह से भी मिलते हैं लेकिन उनकी शादी इन दोनों से भी इसी वजह से नहीं हो पाती है। और फिर उनकी माँ कहती हैं की तुम्हारे ऊपर कोई पनौती लगी है जिससे की तुम्हारी शादी नहीं हो रही है और इस पनौती को उतारने के लिए तुम्हें पंडित जी ने कहा है की भैंस से शादी करनी होगी और चिंटू फिर भैंस से भी शादी कर लेते हैं लेकिन उनकी शादी फिर भी नहीं तय हो पाती।

और फिर चिंटू एक निर्णय लेते हैं, वे बीच चौराहे पर एक बोर्ड पर ये लिखकर खड़े हो जाते हैं की उनको शादी के लिए सरकारी नौकरी वाली लड़की चाहिए और दहेज वे लेंगे नहीं बल्कि देंगे। और फिर जब यह खबर टीवी पर पहुँचती है तो संयोगिता जो की फिल्म की लीड एक्ट्रेस हैं उनके पिता उन्हें अपने घर शादी की बात करने के लिए बुलाते हैं और उनसे कहते हैं मेरी लड़की PCS अफसर है आप कितना दहेज दीजियेगा ? चिंटू कहते हैं की 20 लाख रूपया मैं दहेज दूंगा। और फिर चिंटू की शादी संयोगिता से हो जाती है लेकिन संयोगिता को ये नहीं पता रहता की चिंटू ने उनके पिता को दहेज दिया है। जब उनको ये बात पता चलती है तो वे अपने पिता के पास जाकर उनसे पूछती हैं की आपने ऐसा क्यों किया ? तो उनके पिता कहते हैं की समाज में बदलाव आये इसलिए उन्होंने ऐसा किया। हमेशा लड़की वाले ही क्यों दहेज दें, जब लड़की पढ़ी लिखी हो और अपने पैरों पर खड़ी हो तो लड़के वालों को भी दहेज देना चाहिए।

चिंटू और संयोगिता का शादी शुदा जीवन अच्छा नहीं चलता क्योंकि संयोगिता के ऑफिस वाले ये सोचते हैं की मैडम PCS हैं तो उनके पति भी किसी बड़ी पोस्ट पर होंगे जबकि ऐसा नहीं होता। और फिर उन दोनों में छोटे मोटे झगड़े होते हैं और बात तलाक तक पहुंच जाती है। इधर देव सिंह जो की इस फिल्म में मुख्य विलेन हैं वे संयोगिता को 10 लाख रूपए देते हैं और उनको उनकी फाइल पर साइन करने के लिए कहते हैं। लेकिन वे साइन नहीं करती लेकिन वे दस लाख रूपए उनकी गाड़ी में क्राइम ब्यूरो द्वारा पकड़ लिए जाते हैं और जब उनसे पूछताछ की जाती है इसके बारे में तो वे कहती हैं की उन्होंने ये पैसे नहीं लिए और उन्हें नहीं पता की ये पैसे उनकी गाड़ी में कैसे आये।

लेकिन ब्यूरो की टीम उन्हें दोषी मानकर उनको उनके पद से हटा देती है और अचानक ही उनका एक्सीडेंट हो जाता है। चिंटू को ये बात पता रहती है उनकी बीवी ने घूस नहीं लिया है और वे बेगुनाह हैं और इसी वजह से वे इस मामले की खोजबीन करते हैं। और अंत में क्या संयोगिता बेगुनाह साबित हो पाएंगी या नहीं और उनका तालक होगा या नहीं यह सब जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी पड़ेगी।

देखें इस भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर

The post भोजपुरी में आ रही है “शुभ मंगल सावधान” प्रदीप पांडेय “चिंटू” की फिल्म appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
“अग्निसाक्षी” भोजपुरी फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर “कांस फिल्म फेस्टिवल” में लॉच किया गया https://www.bhojpuriculture.in/agnisakshi-bhojpuri-movie-first-look-out/ Thu, 16 May 2024 14:48:26 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=3503 Agnisakshi Bhojpuri Movie First Look Out अग्निसाक्षी भोजपुरी फिल्म का धमाकेदार फर्स्ट लुक फ्रांस के नीस सिटी “कांस फिल्म फेस्टिवल” में लॉच किया गया। यह भोजपुरी की पहली ऐसी फिल्म है जिसका फर्स्ट लुक...

The post “अग्निसाक्षी” भोजपुरी फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर “कांस फिल्म फेस्टिवल” में लॉच किया गया appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
Agnisakshi Bhojpuri Movie - First Look Poster

Agnisakshi Bhojpuri Movie First Look Out

अग्निसाक्षी भोजपुरी फिल्म का धमाकेदार फर्स्ट लुक फ्रांस के नीस सिटी “कांस फिल्म फेस्टिवल” में लॉच किया गया। यह भोजपुरी की पहली ऐसी फिल्म है जिसका फर्स्ट लुक ऐसे बड़े मौके पर लांच किया गया। यह भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए बड़े गर्व की बात है। आपको बता दें की अग्निसाक्षी सुपरस्टार प्रदीप पांडेय चिंटू की भोजपुरी फिल्म है। इसका फर्स्ट लुक “कांस फिल्म फेस्टिवल” में लांच करने के बाद

“अग्निसाक्षी” भोजपुरी फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर “कांस फिल्म फेस्टिवल” में लॉच करने के बाद सोशल मीडिया पर भी रिलीज किया गया। फिल्म के लीड एक्टर प्रदीप पांडेय चिंटू ने इस फर्स्ट लुक पोस्टर को अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपलोड किया जिसे भोजपुरी दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं।

“अग्निसाक्षी” भोजपुरी फिल्म के बारे में प्रदीप पांडेय चिंटू ने ये कहा –

अग्नि सिर्फ जलाती ही नही, पेट की आग भी बुझाती है। सात जन्म तो क्या, जन्म जमांतर के रिश्ते भी बनाती है।। आप सभी के बीच मेरी बहुत ही खूबसूरत फिल्म “अग्निसाक्षी” का पहला लुक पोस्टर आज फ्रांस के नीस सिटी “कांस फ़िल्म फेस्टिवल” में लॉच किया गया, जिसे मैं आप सभी के बीच साझा कर रहा हूं। बहुत ही बड़े और भव्य कैनवास पर बनी ये फ़िल्म अपनी संस्कृति और संस्कारो को संजोए हुए एक हाई बोल्ड ड्रामेटिकल फ़िल्म है जो आप सभी के दिल को ज़रूर छू जाएगी।

“अग्निसाक्षी” भोजपुरी फिल्म में कौन कौन से कलाकार हैं ? (Agnisakshi Bhojpuri Movie Star Cast)

इस फिल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू के अलावा अक्षरा सिंह, तनुश्री चटर्जी, और अन्य कलाकारों ने काम किया है। फिल्म के पोस्टर में प्रदीप पांडेय चिंटू के पीछे अक्षरा सिंह और तनु श्री दिखाई दें रही हैं जो की एक दूसरे के कंधे के ऊपर हाथ रखकर खड़ी हुई हैं। खास बात यह है की अक्षरा और तनुश्री दोनों की शादी हुई है क्योंकि दोनों ने सिन्दूर पहना हुआ है। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा की क्या दोनों की शादी प्रदीप पांडेय चिंटू से ही हुई है या कुछ और माजरा है।

चिंटू के पिता हैं इस फिल्म के निर्माता निर्देशक और लेखक 

इस फिल्म के निर्माता निदेशक और लेखक राजकुमार आर पांडेय हैं जो की प्रदीप पांडेय चिंटू के पिता जी हैं। राजकुमार आर पांडेय बहुत ही अच्छे डायरेक्टर हैं, इनके निर्देशन में बनी हुई बहुत सारी फिल्मे सुपरहिट हुई हैं। अब इस फिल्म के बारे में देखना होगा की यह फिल्म कैसा प्रदर्शन करती है।

इस फिल्म के अन्य सदस्य की बात करें तो गीत व संगीत लिखा हैं स्वयं राजकुमार आर पांडेय ने, फिल्म की सहनिर्मात्री हैं कृष्णा आर पांडेय, अंतरा पांडेय और आरना आर पांडेय। छायांकन है देवेंद्र तिवारी का, संकलन है संतोष हरावडे का, एक्शन है प्रदीप खड़का का, नृत्य निर्देशन किया है कानू मुख़र्जी और मनोज गुप्ता ने, कला है शेरा का और प्रोडक्शन हेड का कार्य किया है महेश उपाध्याय ने।

कब रिलीज होगा अग्निसाक्षी भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर और कब रिलीज होगी फिल्म? (Agnisakshi Bhojpuri Movie Trailer and Movie Release Date)

इस फिल्म का ट्रेलर 6 जून को देसी धुन यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। फिल्म कब रिलीज होगा इसी डेट अभी घोषित नहीं की गई है।

The post “अग्निसाक्षी” भोजपुरी फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर “कांस फिल्म फेस्टिवल” में लॉच किया गया appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
प्रदीप पांडेय चिंटू और आम्रपाली दूबे स्टारर “कभी खुशी कभी गम” भोजपुरी फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर हुआ रिलीज https://www.bhojpuriculture.in/kabhi-khushi-kabhi-gham-bhojpuri-movie-pradeep-pandey-chintu-amrapali-dubey/ Mon, 15 Apr 2024 11:03:47 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=3273 प्रदीप पांडेय चिंटू और आम्रपाली दूबे स्टारर “कभी खुशी कभी गम” भोजपुरी फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर हुआ रिलीज, लोग लुटा रहे खूब प्यार। विवाह -3 और लव विवाह डॉट कॉम भोजपुरी फिल्म के बाद...

The post प्रदीप पांडेय चिंटू और आम्रपाली दूबे स्टारर “कभी खुशी कभी गम” भोजपुरी फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर हुआ रिलीज appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
प्रदीप पांडेय चिंटू और आम्रपाली दूबे स्टारर “कभी खुशी कभी गम” भोजपुरी फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर हुआ रिलीज, लोग लुटा रहे खूब प्यार।

Kabhi Khushi Kabhi Gham Bhojpuri Movie

विवाह -3 और लव विवाह डॉट कॉम भोजपुरी फिल्म के बाद प्रदीप पांडेय चिंटू और आम्रपाली दूबे की जोड़ी एक बार फिर से दर्शकों का मनोरंजन करने आ रही है कभी खुशी कभी गम भोजपुरी फिल्म के साथ। इस जोड़ी ने कुछ ही फिल्मे बनाई हैं लेकिन इनकी फिल्मे जबरदस्त हिट रही हैं। 15 अप्रैल को कभी खुशी कभी गम भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है और इन फिल्म में इन दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।

कभी खुशी कभी गम भोजपुरी फिल्म के ट्रेलर की जानकारी

इस फिल्म का ट्रेलर 15अप्रैल को रापचिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। फिल्म का ट्रेलर 3 मिनट 50 सेकंड का है। फिल्म का ट्रेलर अच्छा है और फिल्म की कहानी को बयां करता है।

कभी खुशी कभी गम भोजपुरी फिल्म के कलाकार

इस फिल्म के सभी कलाकारों के नाम इस प्रकार हैं – प्रदीप पांडे चिंटू, आम्रपाली दूबे, संचिता बनर्जी, कुणाल सिंह, दिव्यांश पांडे, सूर्या द्विवेदी, पल्लवी कोली, स्वर्गीय ब्रिजेश त्रिपाठी, श्रद्धा नवल, सुषमा मिश्रा, सुजीत भट्ट, बब्लू खान, दीपक सिन्हा, हर्ष, अयान सिंह ।

कभी खुशी कभी गम भोजपुरी फिल्म के निर्माता निर्देशक

इस फिल्म के निर्माता निदेशक और अन्य सदस्य के नाम इस प्रकार हैं –

  • निर्माता – निशांत उज्जवल
  • निर्देशक – प्रेमांशु सिंह
  • कहानी, पटकथा और संवाद- नन्ने पांडे
  • सह-निर्माता – डॉ. संदीप उज्जवल, सुशांत उज्जवल
  • कार्यकारी निर्माता – महेश उपाध्याय, अवध किशोर प्रसाद
  • संगीत – ओम झा, साजन मिश्रा
  • गीत – प्यारे लाल यादव, अरविन्द तिवारी, विनय निर्मल, उमा लाल यादव, शेखर मधुर
  • कोरियोग्राफर – राम देवन
  • डीओपी-मनोज सिंह
  • सहायक निदेशक – मेजर खान
  • ड्रेस डिजाइनर – विद्या विष्णु
  • प्रोडक्शन मैनेजर – रमेश चौरसिया
  • पोस्ट प्रोडक्शन – 3 स्टूडियो
  • प्रचार डिजाइनर – नरसु बेहरा
  • फाइट मास्टर – दिलीप यादव
  • कला- शेरा
    सम्पादक-जितेन्द्र सिंह जीतू
  • साउंड डिजाइनर – किशन विश्वकर्मा
  • प्रोमो – उमेश मिश्रा

कभी खुशी कभी गम भोजपुरी फिल्म के गानों की जानकारी

इस फिल्म के ट्रेलर में दिखाए गए कुछ गानों के नाम इस प्रकार हैं

  • चला दिल डुगुर डुगुर
  • बाप बनना खेल नहीं है बच्चो का तेल निकल जाता है अच्छे अच्छो का
  • बोला रतिया कैसे कटी
  • कभी खुशी कभी गम
  • जिनगी बचाइबू ये माई

कभी खुशी कभी गम भोजपुरी फिल्म की कहानी

इस फिल्म की कहानी कुछ कुछ निरहुआ हिंदुस्तानी 2 की तरह है जिसमे 2 एक्ट्रेस एक ही एक्टर से शादी करती हैं। इस फिल्म में आम्रपाली दूबे और प्रदीप पांडेय चिंटू की शादी होती है लेकिन शादी के 5 साल बीतने पर भी जब उनको बच्चा नहीं होता तो उनके दादाजी (कुनाल सिंह) प्रदीप पांडेय चिंटू से कहते हैं की उनकी कुंडली में 2 शादियों का योग है और तुम दूसरी शादी करके दूसरी बीवी से बच्चा पैदा करो जिससे हमारा वंश आगे बढ़े।

फिर चिंटू और आम्रपाली इस बात के लिए राजी हो जाते हैं और चिंटू की शादी संचिता बनर्जी से हो जाती है और वो उनकी दूसरी बीवी बन जाती हैं। और कुछ ही दिनों में संचिता गर्भवती भी हो जाती हैं लेकिन यह बात आम्रपाली दूबे को दुःख पहुँचाती है और वे चिंटू का घर छोड़कर चली जाती हैं।

उधर संचिता कहती हैं की आम्रपाली को वापस लाओ नहीं तो लोग मेरे ऊपर हसेंगे और कहेंगे की नई बहु ने पुरानी बहु को घर से बाहर निकाल दिया। इधर संचिता की डिलीवरी के समय बहुत सारा खतरा होता है और शायद संचिता बच्चे का जन्म देने के साथ ही मर जाती हैं आगे फिल्म में क्या होगा, क्या सचमुच संचिता इस दुनिया को छोड़कर चली जाती हैं यह जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी पड़ेगी।

देखें कभी खुशी कभी गम भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर का वीडियो

इस फिल्म के ट्रेलर का वीडियो हमने नीचे दिया हुआ है आप सभी इस को देखिये और आनंद लीजिये

The post प्रदीप पांडेय चिंटू और आम्रपाली दूबे स्टारर “कभी खुशी कभी गम” भोजपुरी फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर हुआ रिलीज appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>