Papa Ke Pyar Mai ke Dular Bhojpuri Film Trailer Review - Bhojpuri Culture https://www.bhojpuriculture.in/info/papa-ke-pyar-mai-ke-dular-bhojpuri-film-trailer-review/ Sat, 15 Jun 2024 08:23:50 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.bhojpuriculture.in/wp-content/uploads/2023/10/Bhojpuri-Culture-favicon-150x150.png Papa Ke Pyar Mai ke Dular Bhojpuri Film Trailer Review - Bhojpuri Culture https://www.bhojpuriculture.in/info/papa-ke-pyar-mai-ke-dular-bhojpuri-film-trailer-review/ 32 32 अरविन्द अकेला कल्लू की नई फिल्म पापा के प्यार, माई के दुलार की शूटिंग लखनऊ में शुरू https://www.bhojpuriculture.in/papa-ke-pyar-mayi-ke-dular-bhojpuri-movie-shooting-start/ Sat, 15 Jun 2024 07:40:17 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=3563 अरविन्द अकेला कल्लू की नई भोजपुरी फिल्म पापा के प्यार, माई के दुलार की शूटिंग लखनऊ में शुरू। इस फिल्म की शूटिंग जून 2024 में शुरू हुई है और इस फिल्म की चर्चा इस...

The post अरविन्द अकेला कल्लू की नई फिल्म पापा के प्यार, माई के दुलार की शूटिंग लखनऊ में शुरू appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
papa-ke-pyar-mayi-ke-dular-bhojpuri-movie-shooting

अरविन्द अकेला कल्लू की नई भोजपुरी फिल्म पापा के प्यार, माई के दुलार की शूटिंग लखनऊ में शुरू। इस फिल्म की शूटिंग जून 2024 में शुरू हुई है और इस फिल्म की चर्चा इस समय बड़े जोरो शोरों पर है, क्योकिं इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ली गई एक फोटो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो गई है और लोग अपने आप ही इस फिल्म के बारे में पूछ रहे हैं। फोटो को हमने इस पेज पर दिया हुआ है आप सब भी इस फोटो को देख सकते हैं। फोटो में अरविन्द अकेला कल्लू अपने फिल्म की 2 एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता और श्रुति राव के साथ खड़े हैं। आज हम आप सभी को अरविन्द अकेला कल्लू की आने वाली भोजपुरी फिल्म पापा के प्यार, माई के दुलार के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। इस पेज पर हम आप सभी को इस फिल्म के शूटिंग, फर्स्ट लुक, ट्रेलर, फिल्म की स्टार कास्ट, फिल्म के निर्माता निर्देशक, फिल्म की कहानी और फिल्म के गानों के बारे में सारी जानकारी दे रहे हैं।

कब शुरू हुई इस फिल्म की शूटिंग ?

इस फिल्म की शूटिंग जून 2024 में उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में शुरू हुई है और शूटिंग के दौरान ही इस फिल्म के चर्चे सोशल मीडिया पर बड़े जोरो शोरों से हो रहे हैं। शूटिंग के दौरान ही सभी कलाकार जैसे की अरविन्द अकेला कल्लू, रक्षा गुप्ता और बाल कलाकार आर्यन बाबू इत्यादि रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं जो की दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किये जा रहे हैं।

कब आएगा इस फिल्म का फर्स्ट लुक और कब रिलीज होगा ट्रेलर ?

अभी इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर नहीं रिलीज किया गया है, इसका मतलब यह है की फिल्म का ट्रेलर आने में अभी समय लगेगा। जैसा की हमने इस पेज पर बताया की अभी इस फिल्म की शूटिंग हो रही है और शूटिंग समाप्त होने के बाद ही इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर आएगा और फिर ट्रेलर रिलीज किया जायेगा।

क्या है इस फिल्म की स्टार कास्ट ?

इस फिल्म की स्टार कास्ट कुछ इस प्रकार है – अरविन्द अकेला कल्लू, रक्षा गुप्ता, श्रुति राव, आर्यन बाबू, सी पी भट्ट, संजय वर्मा, अंशु तिवारी और अन्य। इस फिल्म में अरविन्द अकेला कल्लू, रक्षा गुप्ता और आर्यन बाबू की जोड़ी जबरदस्त लग रही है। अब फिल्म में देखना होगा की इन तीनो की जोड़ी कैसा कमाल करती है।

 

papa-ke-pyar-mayi-ke-dular-bhojpuri-movie-shooting

देखें इस फिल्म के निर्माता निर्देशक और लेखक की जानकारी

  • बैनर – MS फिल्म्स एंटरटेनमेंट एंड नितारा फिल्म्स प्रस्तुत
  • निर्माता – महेश सिंह और अनीश कुमार
  • निर्देशक – गौरव पटेल (गुड्डू)
  • लेखक – सुरेंद्र मिश्रा और दीपक मिश्रा
  • डोप – नीरज त्रिपाठी

क्या है पापा के प्यार, माई के दुलार भोजपुरी फिल्म की कहानी ?

इस फिल्म के बारे में कहा जा रहा है की यह एक बहुत ही बेहतरीन एवं साफ सुथरी फ़िल्म है जिसको आप अपने परिवार के सभी सदस्य के साथ बैठकर देख सकते हैं। अरविन्द अकेला कल्लू और रक्षा गुप्ता पहली बार साथ में काम कर रहे हैं और दोनों को जोड़ी बहुत ही कमाल लग रही है और हमें ऐसा लगता है की यह फिल्म की लाजवाब होने वाली है।

अगर फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म के नाम से आपको कहानी के बारे में अंदाजा लग गया होगा। फिल्म में आर्यन बाबू बाल कलाकार हैं यानी की अरविन्द अकेला कल्लू और रक्षा गुप्ता के बेटे का रोल कर रहे हैं। फिल्म में कुछ ऐसी घटना होगी जिससे की माता पिता के प्यार के बारे में दिखाया जा सके। हालाकिं कहानी पूरी तरह से साफ ट्रेलर आने के बाद होगी।

The post अरविन्द अकेला कल्लू की नई फिल्म पापा के प्यार, माई के दुलार की शूटिंग लखनऊ में शुरू appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>