Nanad Bhaujai Bhojpuri Movie Songs - Bhojpuri Culture https://www.bhojpuriculture.in/info/nanad-bhaujai-bhojpuri-movie-songs/ Tue, 16 Jul 2024 19:15:53 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.bhojpuriculture.in/wp-content/uploads/2023/10/Bhojpuri-Culture-favicon-150x150.png Nanad Bhaujai Bhojpuri Movie Songs - Bhojpuri Culture https://www.bhojpuriculture.in/info/nanad-bhaujai-bhojpuri-movie-songs/ 32 32 काजल राघवानी की ननद भौजाई भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर आउट, देखें कब रिलीज होगी फिल्म ? https://www.bhojpuriculture.in/nanad-bhaujai-kajal-raghwani-bhojpuri-movie-trailer-out/ Tue, 16 Jul 2024 07:07:22 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=3785 काजल राघवानी की ननद भौजाई भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर आउट, देखें कब रिलीज होगी फिल्म ? काजल राघवानी इस समय छोटे परदे पर धमाल मचा रही हैं और इनकी बैक टू बैक पारिवारिक फिल्मे...

The post काजल राघवानी की ननद भौजाई भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर आउट, देखें कब रिलीज होगी फिल्म ? appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
Nanad Bhaujai Bhojpuri Movie Kajal Raghwani

काजल राघवानी की ननद भौजाई भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर आउट, देखें कब रिलीज होगी फिल्म ?

काजल राघवानी इस समय छोटे परदे पर धमाल मचा रही हैं और इनकी बैक टू बैक पारिवारिक फिल्मे रिलीज हो रही हैं और हिट भी हो रही हैं। पिछले कुछ महीनो में काजल की ऐसी 2 से 3 फिल्में रिलीज हो चुकी हैं जिनको टीवी पर बहुत पसंद किया जा रहा है। और इस बार काजल राघवानी और टीवी के सबसे बड़े भोजपुरी हीरो जय यादव साथ में एक फिल्म ला रहे हैं जिसका नाम है ननद भौजाई। इस फिल्म में काजल राघवानी भौजाई बनी हैं और अपने ननद से पंगा लेती नजर आ रही हैं। चलिए जानते हैं इस फिल्म की और जानकारी जैसे की फिल्म का ट्रेलर, फिल्म की रिलीज डेट, फिल्म के कलाकार, फिल्म की कहानी इत्यादि।

16 जुलाई को रिलीज हुआ है इस फिल्म का ट्रेलर

ननद भौजाई भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर 16 जुलाई को Enterr10 रंगीला यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। यह एक पारिवारिक फिल्म है जो आप सबको जरूर पसंद आएगी। ट्रेलर का वीडियो 3 मिनट 24 सेकंड का है। फिल्म के ट्रेलर से फिल्म की कहानी का अंदाजा लगभग लगभग लग जा रहा है। हमने इस फिल्म के ट्रेलर का वीडियो नीचे दिया हुआ है आप सभी के देखने के लिए।

ननद भौजाई भोजपुरी फिल्म की स्टार कास्ट

इस फिल्म में काजल राघवानी, जय यादव, रंभा साहनी, निशा सिंह, प्रेम दुबे, रीना रानी, रितु चौहान, अशोक गुप्ता और अन्य कलाकारों ने काम किया है।

ननद भौजाई भोजपुरी फिल्म के निर्माता निर्देशक की जानकारी

  • बैनर: एसआरवी फॉरेक्स प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत
  • म्यूजिक ऑन: Enterr10 रंगीला
  • निर्माता: मोनिका सिंह, महेश उपाध्याय, विनय सिंह
  • निर्देशक: मंजुल ठाकुर
  • कहानी: अरविंद तिवारी
  • पटकथा: मंजुल ठाकुर और अरविंद तिवारी
  • संवाद: अरविंद तिवारी
  • संगीत: ओम झा
  • गीत: अरबिंद तिवारी
  • छायांकन: सुनील अहीर
  • संकलन: समीर शेख
  • नृत्य: कानू मुखर्जी और सोनू प्रीतम
  • कला: नजीर शेख
  • कार्यकारी निर्माता: महेश उपाध्याय
  • मुख्य सहायक निर्देशक: पार्थ मिश्रा
  • निर्माण प्रबंधक: शिवम पांडेय और मनोज उपाध्याय
  • पोस्टप्रोडक्शन: लोटस स्टूडियो
  • स्टिल: अरबिंद शुक्ला
  • ड्रेस डिजाइनर: कविता-सुनीता
  • प्रचारक: उदय भगत, रामचंद्र यादव व रितिक कौशिक
  • डिजाइनर: प्रशांत बेहेरा

क्या है ननद भौजाई भोजपुरी फिल्म की कहानी ?

इस फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म में जय यादव का परिवार है जिसमे उनकी माता और तीन बहने रहती हैं जिसमे से बड़ी बहन की शादी हुई रहती है लेकिन वे अपने मायके में ही रहती हैं। फिर जय यादव की शादी होती है काजल राघवानी से। काजल अपने ससुराल में आकर बहुत खुश रहती हैं। और सभी लोग उनको प्यार देते हैं। और कुछ ही दिनों में काजल घर की मालकिन बन जाती हैं क्योकिं उनकी सास घर की चाभी काजल को सौंप देती हैं। जो की उनकी ननदों को अच्छा नहीं लगता।

फिर शादी के कुछ समय बाद जब काजल अपनी ननदों से कुछ काम करने को कहती हैं तो वे नहीं सुनती और इस पर जब वे अपनी सास से इसके बारे में शिकायत करती हैं तो वे लोग और भी चिढ़ जाती हैं। और फिर वे लोग काजल के सभी कामों को बिगाड़ना शुरू कर देती हैं। जैसे की खाने में नमक ऊपर से डाल देना, गैस फिर से चालू कर देना जिससे खाना जल जाए इत्यादि।

और जब ये सब उनकी सास देखती थी तो उन्हें काजल पर बहुत गुस्सा आता था जिसे देखकर उनकी ननदें बहुत खुश होती थी। और फिर एक दिन काजल के रखे गए 11 हजार रूपए छोटी हो जाते हैं जो की वे अपनी सास से पूछती हैं की किसने लिए होंगे इस पर उनकी ननदें कहती हैं की भाभी हम पर चोरी का इल्जाम लगा रही हैं।

और फिर बड़ी ननद जो की मायके में ही रहती हैं उनके पति उन्हें तलाक का नोटिस भिजवाते हैं और इस घटना से जय यादव की माँ को हार्ट अटैक आ जाता है और उनका निधन हो जाता है। लेकिन उनकी ननदें और जय यादव इसका जिम्मेदार काजल को ठहराते हैं।

लेकिन काजल अपने पति को कहती हैं की उन्हें बहकाया जा रहा है, उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया है। और फिर काजल बनती हैं पूरे घर की मालकिन और अपनी ननदों से सारा काम करवाती हैं ताकि वे सारी चीजे सीख सकें और उन्हें पढ़ने के लिए भी कहती हैं। वे सभी काजल के डर से सब कुछ करती हैं लेकिन उनके मन में बहुत बड़ी साजिश चल रही होती है। अब ये कौन सी साजिश होती है यह जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी पड़ेगी।

देखें ननद भौजाई भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर

The post काजल राघवानी की ननद भौजाई भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर आउट, देखें कब रिलीज होगी फिल्म ? appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>