Nagin 2 Bhojpuri Film Cast - Bhojpuri Culture https://www.bhojpuriculture.in/info/nagin-2-bhojpuri-film-cast/ Mon, 08 Jul 2024 14:16:58 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.bhojpuriculture.in/wp-content/uploads/2023/10/Bhojpuri-Culture-favicon-150x150.png Nagin 2 Bhojpuri Film Cast - Bhojpuri Culture https://www.bhojpuriculture.in/info/nagin-2-bhojpuri-film-cast/ 32 32 नागिन-२ भोजपुरी फिल्म की शूटिंग शुरू चिंटू और आम्रपाली हैं मुख्य भूमिका में https://www.bhojpuriculture.in/nagin-2-bhojpuri-movie-shooting-start/ Sun, 07 Jul 2024 17:20:08 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=3701 प्रदीप पांडेय चिंटू, आम्रपाली दूबे और नीलम गिरी की एक जबरदस्त फिल्म आने वाली है जिसका नाम है नागिन २। इस फिल्म की अभी शूटिंग शुरू हुई है। और शूटिंग के दौरान ही इस...

The post नागिन-२ भोजपुरी फिल्म की शूटिंग शुरू चिंटू और आम्रपाली हैं मुख्य भूमिका में appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
Nagin 2 Bhojpuri Movie

प्रदीप पांडेय चिंटू, आम्रपाली दूबे और नीलम गिरी की एक जबरदस्त फिल्म आने वाली है जिसका नाम है नागिन २। इस फिल्म की अभी शूटिंग शुरू हुई है। और शूटिंग के दौरान ही इस फिल्म की चर्चा बड़े जोरो शोरो से सोशल मीडिया पर चल रही है। और इस फिल्म की शूटिंग की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जो फोटोज वायरल हो रहे हैं उनको आप इस पेज पर भी देख पाएंगे।

नागिन-२ भोजपुरी फिल्म की जानकारी (Nagin 2 Bhojpuri Movie all Information)

इस फिल्म की शूटिंग इसी जुलाई में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में शुरू हुई है। इस फिल्म के लेखक, निर्माता और निदेशक हैं प्रदीप पांडेय चिंटू के पिता जी यानी की राज कुमार आर पांडेय। यह फिल्म साईंदीप फिल्म्स के बैनर तले बन रही है। और इस फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर हैं अजय सिवान और सोनू सिंह।

इस फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू, आम्रपाली दूबे, नीलम गिरी, संजय पांडेय, सुशील सिंह, मनोज सिंह टाइगर, अयाज़ खान, रितु पांडेय और राजन सोनी जैसे कलाकार काम कर रहे हैं।

Nagin 2 Bhojpuri Movie

इस फिल्म की स्टार कास्ट देखने के बाद ऐसा लगता है की यह एक जबरदस्त फिल्म होने वाली है लेकिन फिल्म के नाम से जो की नागिन के ऊपर है देखकर नहीं लगता की कहानी बहुत जबरदस्त होने वाली है। क्योकिं जब ऐसे नाम की फिल्मे बनती हैं तो कहानी किसी विषय पर सिमट जाती है जिसमे एक नाग होगा और उसकी नागिन होगी और फिर जो तीसरी एक्ट्रेस हैं वो उस नाग को प्यार करने वाली एक साधारण लड़की होगी जो की नागिन नहीं होगी। नाग नागिन बिछड़ जाते हैं और फिर वे मिलने के लिए बहुत सारे कष्टों का सामना करते हैं।

ज्यादातर नाग या नागिन के नाम पर बनने वाली फिल्मो की कहानी ऐसी ही होती हैं। लेकिन इस फिल्म की कहानी क्या होगी यह अभी पता नहीं चल पाया है। कहानी के लिए हमें इंतज़ार करना पड़ेगा। वैसे हम चाहते हैं की कहानी जैसा की हम बता रहे हैं ऐसी न हो।

वैसे आप सभी को बता दें की प्रदीप पांडेय चिंटू की नीलम गिरी के साथ यह पहली फिल्म है। नीलम गिरी आम्रपाली दूबे के साथ एक या दो फिल्मे कर चुकी हैं जिसमे से एक फिल्म का नाम कलाकंद है जिसमे दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दूबे मुख्य भूमिका में थे।

देखें कब पूरी होगी इस फिल्म की शूटिंग, कब रिलीज होगा फर्स्ट लुक और कब आएगा ट्रेलर ?

अभी इस फिल्म की शूटिंग हो रही है और देखते हैं की शूटिंग कब समाप्त होती है। क्योकिं फिल्म के समाप्त होने के बाद फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन के लिए जाएगी और फिर फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया जायेगा और फिर इसके बाद फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जायेगा।

Nagin 2 Bhojpuri Movie

आप सभी को हम इस फिल्म से जुडी हुई सारी अपडेट देते रहेंगे तो हमारे वेबसाइट पर आप सभी विजिट करते रहिये और आपको सारी जानकारी मिलती रहेगी।

देखें नागिन 2 भोजपुरी फिल्म के शूटिंग की तस्वीरें

हमने नीचे इस फिल्म की शूटिंग की तस्वीरें दी हुई हैं आप लोग देखिये और आनंद लीजिये-

Nagin 2 Bhojpuri Movie

Nagin 2 Bhojpuri Movie

The post नागिन-२ भोजपुरी फिल्म की शूटिंग शुरू चिंटू और आम्रपाली हैं मुख्य भूमिका में appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>