Mujhe Meri Biwi Se Bachao Bhojpuri Movie First Look - Bhojpuri Culture https://www.bhojpuriculture.in/info/mujhe-meri-biwi-se-bachao-bhojpuri-movie-first-look/ Tue, 24 Dec 2024 18:15:17 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.bhojpuriculture.in/wp-content/uploads/2023/10/Bhojpuri-Culture-favicon-150x150.png Mujhe Meri Biwi Se Bachao Bhojpuri Movie First Look - Bhojpuri Culture https://www.bhojpuriculture.in/info/mujhe-meri-biwi-se-bachao-bhojpuri-movie-first-look/ 32 32 Mujhe Meri Biwi Se Bachao Bhojpuri Movie all Information https://www.bhojpuriculture.in/mujhe-meri-biwi-se-bachao-bhojpuri-movie-all-information/ Tue, 24 Dec 2024 16:30:43 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=4233 आज हम अरविन्द अकेला कल्लू की आने वाली भोजपुरी फिल्म मुझे मेरी बीवी से बचाओ के बारे में बताने जा रहे हैं। इस फिल्म का ट्रेलर नवंबर में रिलीज किया गया है। यह फिल्म...

The post Mujhe Meri Biwi Se Bachao Bhojpuri Movie all Information appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
आज हम अरविन्द अकेला कल्लू की आने वाली भोजपुरी फिल्म मुझे मेरी बीवी से बचाओ के बारे में बताने जा रहे हैं। इस फिल्म का ट्रेलर नवंबर में रिलीज किया गया है। यह फिल्म बहुत अच्छी है और कॉमेडी से भरपूर है। इस फिल्म में अरविन्द अकेला कल्लू के साथ दो भोजपुरी एक्ट्रेस काम कर रही हैं जिसमे से एक रक्षा गुप्ता हैं और दूसरी हैं मणि भट्टाचार्य। तो चलिए जानते हैं मुझे मेरी बीवी से बचाओ भोजपुरी फिल्म की सारी जानकारी।

Mujhe Meri Biwi Se Bachao Bhojpuri Movie

मुझे मेरी बीवी से बचाओ भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर

इस फिल्म का ट्रेलर 26 नवंबर को एंटर१०रंगीला यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। फिल्म का ट्रेलर बहुत अच्छा है और आपको यह जरूर देखना चाहिए इसीलिए हमने इस पेज के नीचे फिल्म के ट्रेलर का वीडियो दे दिया है। ट्रेलर कुल 4 मिनट 23 सेकंड का है। और अब तक इस ट्रेलर को 1.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

मुझे मेरी बीवी से बचाओ भोजपुरी फिल्म की रिलीज डेट

अभी इस फिल्म के रिलीज करने के बारे में कोई जानकारी नहीं प्राप्त है। लेकिन जैसे ही रिलीज डेट की घोषणा होगी हम आपको जानकारी देंगे।

मुझे मेरी बीवी से बचाओ भोजपुरी फिल्म की स्टार कास्ट

इस फिल्म के स्टार कास्ट हैं – अरविंद अकेला “कल्लू”, मणि भट्टाचार्य, रक्षा गुप्ता, माया यादव, रोहित सिंह मटरू, और अन्य

मुझे मेरी बीवी से बचाओ भोजपुरी फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर

इस फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और अन्य लोगों के नाम इस प्रकार हैं

  • बैनर: रेनू विजय फिल्म्स एंटरटेनमेंट प्रस्तुत
  • म्यूज़िक ऑन: Enterr10 रंगीला
  • निर्माता: विनय सिंह, डॉ. संदीप उज्जवल, और सुशांत उज्जवल
  • निर्देशक: राज किशोर प्रसाद (राजू)
  • लेखक: सुरेंद्र मिश्रा एवं विवेक मिश्रा
  • संगीत: ओम झा
  • गीतकार: प्यारेलाल यादव, सुरेंद्र मिश्रा
  • छायांकन: समीर सैयद
  • संकलन: गुर्जंट सिंह
  • मारधाड़: दिनेश यादव
  • नृत्य: प्रवीण शेलार
  • कला: अवधेश राय
  • वेशभूषा: विद्या-विष्णु
  • पोस्टप्रोडक्शन: 3 स्टूडियो
  • प्रोमो: विकास पवार

मुझे मेरी बीवी से बचाओ भोजपुरी फिल्म के गानें

इस फिल्म के गानें बहुत अच्छे हैं, हम यहाँ पर कुछ गानों की लिस्ट नीचे दे रहे हैं आप सभी इन गानों का ऑडियो और वीडियो सुन और देख सकते हैं।

  1. माई हम ससुरा न जइबे, ससुरा में बलमा पहलवान
  2. डैनिया थू थू थू
  3. मुझे मेरी बीवी से बचाओ

मुझे मेरी बीवी से बचाओ भोजपुरी फिल्म की कहानी

इस फिल्म की कहानी बहुत ही मजेदार और प्रेम प्रसंग पर आधारित है। फिल्म में अरविन्द अकेला कल्लू की शादी रक्षा गुप्ता से हो चुकी होती है और दोनों में हमेशा नोक झोंक होती रहती है। रक्षा कल्लू को हमेशा कुछ न कुछ कहती रहती हैं और कल्लू उनसे डरते भी रहते हैं। रक्षा बात बात पर बेलन, मूसर उठा लेती है और कल्लू को हड़काती रहती हैं।

कल्लू गांव के एक किसान रहते हैं और एक दिन गांव में नौटंकी का प्रोग्राम होने वाला होता है और उसमे मेन डांसर रहती हैं मणि भट्टाचार्य। कल्लू का दिन मणि पर आ जाता है और मणि का कल्लू पर लेकिन उनको फिर अपनी बीवी का ख्याल आ जाता है। लेकिन फिर भी कल्लू मणि से शादी कर लेते हैं और उनको घर लाते हैं। फिर शुरू होता है घमाशान। पहले को रक्षा बहुत नौटंकी करती हैं लेकिन बाद में कल्लू को घर में आने देती है।

फिर एक और घमाशान शुरू होता है की कल्लू किसके साथ सोयेंगे, न तो रक्षा कल्लू को जाने देती हैं और न की मणि कल्लू को जाने देती हैं। और इसी हालत में कल्लू पिस रहे होते हैं। और घर में हमेश युद्ध की स्थिति रहती है। यह सब देखर कल्लू की माँ दोनों बहुओं को अलग कर देती हैं। लेकिन मामला फिर भी शांत नहीं होता। अब मामला कैसे शांत होगा इसके लिए आपको यह फिल्म देखनी पड़ेगी। आपको इस फिल्म की थोड़ी सी कहानी पढ़कर अंदाजा तो लग ही गया होगा की यह फिल्म मजेदार होने वाली है।

मुझे मेरी बीवी से बचाओ भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर वीडियो

The post Mujhe Meri Biwi Se Bachao Bhojpuri Movie all Information appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>