Mohra Bhojpuri Movie First Look - Bhojpuri Culture https://www.bhojpuriculture.in/info/mohra-bhojpuri-movie-first-look/ Sun, 08 Sep 2024 16:09:21 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.bhojpuriculture.in/wp-content/uploads/2023/10/Bhojpuri-Culture-favicon-150x150.png Mohra Bhojpuri Movie First Look - Bhojpuri Culture https://www.bhojpuriculture.in/info/mohra-bhojpuri-movie-first-look/ 32 32 पवन सिंह की भोजपुरी फिल्म मोहरा की शूटिंग हुई स्टार्ट https://www.bhojpuriculture.in/mohra-bhojpuri-movie-shooting-start/ Thu, 15 Aug 2024 14:06:00 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=3955 पवन सिंह की भोजपुरी फिल्म मोहरा की शूटिंग हुई स्टार्ट, देखें फिल्म की सारी जानकारी इस पेज पर। पवन सिंह की ये टॉप एक्ट्रेस उनके साथ में लीड रोल कर रही है मोहरा भोजपुरी...

The post पवन सिंह की भोजपुरी फिल्म मोहरा की शूटिंग हुई स्टार्ट appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
Mohra Bhojpuri Movie Shooting Start

पवन सिंह की भोजपुरी फिल्म मोहरा की शूटिंग हुई स्टार्ट, देखें फिल्म की सारी जानकारी इस पेज पर। पवन सिंह की ये टॉप एक्ट्रेस उनके साथ में लीड रोल कर रही है मोहरा भोजपुरी फिल्म में।

मोहरा पवन सिंह की आने वाली भोजपुरी फिल्म का नाम है जिसकी शूटिंग समाप्त हो चुकी है। यह एक एक्शन पैक्ड भोजपुरी फिल्म होने वाली है। इस फिल्म में पहली बार भोजपुरी एक्ट्रेस क्वीन शालिनी काम करने जा रही हैं और इनके साथ में चांदनी सिंह और इशानी घोष जो की एक बंगाली एक्ट्रेस हैं काम कर रही हैं। इस फिल्म को लिखा है धर्मेंद्र सिंह और फिल्म के निर्माता और निर्देशक हैं अरविन्द चौबे।

जैसा की आप सभी को पता है की मोहरा नाम से हिंदी फिल्म भी बन चुकी है जो की हिट रही थी जिसमे अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी ने काम किया था लेकिन यह फिल्म उस हिंदी फिल्म की तरह नहीं होगी। इस फिल्म की कहानी के बारे में भी अभी सारी जानकारी नहीं प्राप्त है।

अभी इस फिल्म की शूटिंग के बारे में जानकारी प्राप्त है, फिल्म का फर्स्ट लुक या टीजर कब आएगा और फिल्म कब रिलीज की जाएगी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं प्राप्त है। इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ में चल रही थी और सूत्रों से पता चला है की इस फिल्म की शूटिंग समाप्त भी चुकी है।

मोहरा फिल्म के बारे में इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस क्वीन शालिनी ने कहा की इस फिल्म के जरिये हम भोजपुरी दर्शकों को कुछ नया देने जा रहे हैं जो की उन्हें बहुत पसंद आएगा। क्वीन शालिनी पवन सिंह के साथ कई सारे एल्बम में काम कर चुकी हैं और इनके बहुत सारे गाने हिट हुए हैं। क्वीन शालिनी ने पवन सिंह के बारे में कहा की पवन सर बहुत ही अच्छे इंसान हैं और उन्होंने मुझे इस फिल्म की शूटिंग में बहुत सहायता की है और मैं पवन सर को बहुत बहुत धन्यवाद देती हूँ की उन्होंने मुझे इस फिल्म में काम करने का एक मौका दिया। मेरे लिए पहली बार फिल्म में शूटिंग करना थोड़ा मुश्किल जरूर रहा लेकिन मुझे बहुत ही मजा आया।

इस फिल्म के लेखक धर्मेंद्र सिंह ने कहा की यह फिल्म हिंदी फिल्म मोहरा की कॉपी बिलकुल नहीं है, मेरी कहानी एक यूनिक कहानी है जो किसी भी फिल्म की कहानी से मेल नहीं खाती है। और इस फिल्म में पवन सिंह को लेने के पीछे कारण यह है की पवन सिंह को मैं दिल से पसंद करता हूँ उनका एक औरा है, उनकी अपनी फैन फॉलोविंग है जिससे उनका इस फिल्म में आना जरुरी था।

यह फिल्म वर्तमान समय की फिल्म है और एक सन्देश भी देने वाली है, उन्होंने कहाँ की जब आप सभी इस फिल्म को देखेंगे तो आप सबको समझ में आएगा की फिल्म की कहानी अच्छी है। धर्मेंद्र सिंह ने भोजपुरी सिनेमा की कुछ बहुत अच्छी फिल्मे लिखी हैं जिनमे कटान और जया जैसी फिल्मे शामिल हैं।

Mohra Bhojpuri Movie

मोहरा भोजपुरी फिल्म की और जानकारी जैसे ही प्राप्त होगी हम इस पेज पर वो जानकारी दे देंगे, इसलिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहिये।

The post पवन सिंह की भोजपुरी फिल्म मोहरा की शूटिंग हुई स्टार्ट appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>