Mein Maaike Chali Jaungi Bhojpuri Film Youtube - Bhojpuri Culture https://www.bhojpuriculture.in/info/mein-maaike-chali-jaungi-bhojpuri-film-youtube/ Tue, 05 Nov 2024 03:45:45 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.bhojpuriculture.in/wp-content/uploads/2023/10/Bhojpuri-Culture-favicon-150x150.png Mein Maaike Chali Jaungi Bhojpuri Film Youtube - Bhojpuri Culture https://www.bhojpuriculture.in/info/mein-maaike-chali-jaungi-bhojpuri-film-youtube/ 32 32 मैं मायके चली जाउंगी भोजपुरी फिल्म दिनेश लाल, आम्रपाली दूबे की सारी जानकारी https://www.bhojpuriculture.in/mein-maaike-chali-jaungi-bhojpuri-film-dinesh-lal-yadav-and-amrapali-dubey/ Mon, 04 Nov 2024 03:34:34 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=4112 मैं मायके चली जाउंगी दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दूबे की आनेवाली भोजपुरी फिल्म का नाम है जिसका ट्रेलर यूट्यूब पर हाल ही में रिलीज किया गया है। यह एक पारिवारिक फिल्म है...

The post मैं मायके चली जाउंगी भोजपुरी फिल्म दिनेश लाल, आम्रपाली दूबे की सारी जानकारी appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
मैं मायके चली जाउंगी दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दूबे की आनेवाली भोजपुरी फिल्म का नाम है जिसका ट्रेलर यूट्यूब पर हाल ही में रिलीज किया गया है। यह एक पारिवारिक फिल्म है जिसमे एक बहुत ही अच्छा सन्देश दिया गया है। आजकल दिनेश लाल यादव निरहुआ जितनी भी फिल्में बना रहे हैं सबमे कोई न कोई सन्देश की बात रहती है। आइये जानते हैं की मैं मायके चली जाउंगी भोजपुरी फिल्म की सारी जानकारी और इस फिल्म में क्या सन्देश है वो भी।

Mai Mayke Chali Jaungi Bhojpuri Film

अक्टूबर में रिलीज किया गया है इस फिल्म का ट्रेलर

दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दूबे की इस फिल्म का ट्रेलर 27 अक्टूबर को यशी फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। ट्रेलर कुल 4 मिनट का है और इसको देखने के बाद फिल्म की पूरी कहानी का अंदाजा लग जा रहा है। फिल्म का ट्रेलर अच्छा है जो आप सबको भी पसंद आएगा। इस फिल्म में दिखाया गया है की कैसे एक बेटी अपने घर में खुश रहती है और जब उसकी शादी हो जाती है तो उसका वही घर उसका मायका बन जाता है और जब भी वह अपने मायके जाती है तो कैसे वह घर और उसके घरवाले बदल जाते हैं।

मैं मायके चली जाउंगी भोजपुरी फिल्म के कलाकारों के नाम

इस फिल्म में दो मुख्य कलाकार हैं जो की दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दूबे हैं।

मैं मायके चली जाउंगी भोजपुरी फिल्म के निर्माता निर्देशक

  • ड्रीम केचर प्रोडूक्शन्स
  • पावर मैक्स प्रोडूक्शन्स
  • निर्माता – इक़बाल ई. मकानी & प्रवीण कुमार
  • कथा , पटकथा & निर्देशन – इस्तियाक शेख (बंटी)
  • संवाद – अरविंद तिवारी
  • छायांकन – डी. के. शर्मा
  • संगीत- ओम झा
  • गीत – अरविंद तिवारी
  • संकलन – प्रीतम नाइक
  • पोस्ट प्रोडक्शन – ऑडियो लेब
  • पी.आर.ओ – रामचंद्र यादव
  • मारधाड़ – प्रदीप खड़का
  • नृत्य – कानू मुखर्जी
  • कला – विजय श्रीवास्तव
  • प्रोजेक्ट हेड – गौरव पटेल
  • कॉस्ट्यूम – कविता सुनीता क्रिएशन
  • बैकग्राउंड – राजेश प्रसाद

मैं मायके चली जाउंगी भोजपुरी फिल्म के गानें

इस फिल्म के कुछ गानों की लिस्ट नीचे दी गई है जिनका ऑडियो आप किसी की भोजपुरी म्यूजिक प्लेटफार्म से डाउनलोड करके सुन सकते है और वीडियो गानें यूट्यूब से डाउनलोड करके देख सकते हैं।

  1. तेरा इश्क अवध की शाम सा है।
  2. जुड़ गइल जीवन के डोर हमरा राम जी के।
  3. जिहिं जबले रही सुहागन हो।
  4. मैं मायके चली जाउंगी।
  5. बिना बुलावले गौरा नैहर मत जइहा।

मैं मायके चली जाउंगी भोजपुरी फिल्म की कहानी

इस फिल्म की कहानी का सार यह है की बेटियों की शादी जबतक नहीं हुई रहती तब तक वह अपने घर में रानियों की तरह रहती हैं और उनकी हर इच्छा पूरी की जाती है लेकिन जब उनकी शादी हो जाती है तो वही घर उनका मायका बन जाता है और फिर उस घर में उनका कोई हक नहीं होता। क्योकिं उनका इस घर में सफर बस शादी तक ही रहता है। और यदि किसी कारणवश ये अपने मायके में चली भी जाती हैं तो उनकी इज्जत बिलकुल भी नहीं रह जाती। इसलिए इस फिल्म में दिखाया गया है की बेटी को शादी करने के बाद अपने मायके एक तो बिन बुलाये नहीं जाना चाहिए और यदि बिना बुलाये जा भी रहीं है तो बस दो तीन दिन के लिए जाना चाहिए।

फिल्म में आम्रपाली दूबे की शादी दिनेश लाल यादव निरहुआ से होती है और शादी के पहले आम्रपाली दूबे की हर पसदं का ख्याल रखा जाता है और जब उनकी शादी हो जाती है तो उनके ससुराल में बहुत सारे लोग होते हैं जिनकी वजह से उस घर में छोटी मोटी चीज़ें रोज होती रहती हैं। और इन सबसे परेशान होकर आम्रपाली कहती हैं की मैं मायके चली जाउंगी फिर आप सब को समझ आएगा। ऐसा आम्रपाली बार बार कहती हैं।

फिर एक दिन दिनेश लाल उन्हें मायके लेकर चले ही जाते हैं और फिर मायके में जाने के बाद उनकी वहां पर कोई इज्जत नहीं करता। सब यही कहते हैं की तुम तो दूसरे घर की हो तुम्हारी यहाँ पर नहीं चलेगी और भी कई झगड़े शुरू हो जाते हैं। जिनको देखकर आम्रपाली को अपना ससुराल याद आता है और वे दिनेश लाल से कहती हैं की मुझे अपने घर जाना है मैं यहाँ नहीं रह सकती।

फिल्म में और भी कई दृश्य हैं जो अच्छे हैं। कुलमिलाकर यह एक अच्छी फिल्म है जो आपको जरूर देखनी चाहिए।

देखें मैं मायके चली जाउंगी भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर

ट्रेलर का वीडियो नीचे दिया गया है, आप सब देखिये और बताइये की यह ट्रेलर आप सबको कैसा लगा ?

The post मैं मायके चली जाउंगी भोजपुरी फिल्म दिनेश लाल, आम्रपाली दूबे की सारी जानकारी appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>