Manoj Singh Tiger Bhojpuri Movies List - Bhojpuri Culture https://www.bhojpuriculture.in/info/manoj-singh-tiger-bhojpuri-movies-list/ Sun, 15 Sep 2024 20:11:01 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.5 https://www.bhojpuriculture.in/wp-content/uploads/2023/10/Bhojpuri-Culture-favicon-150x150.png Manoj Singh Tiger Bhojpuri Movies List - Bhojpuri Culture https://www.bhojpuriculture.in/info/manoj-singh-tiger-bhojpuri-movies-list/ 32 32 भूत मंडली भोजपुरी फिल्म की शूटिंग जोरो शोरो से चल रही है, दिनेश लाल और आस्था सिंह हैं लीड रोल में https://www.bhojpuriculture.in/bhoot-mandali-bhojpuri-film-shooting/ Sun, 15 Sep 2024 19:33:27 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=4038 भूत मंडली दिनेश लाल यादव निरहुआ और आस्था सिंह की आने वाली भोजपुरी फिल्म का नाम है। इस फिल्म की शूटिंग सितम्बर में शुरू हुई थी और अभी तक चल रही है। फिल्म में...

The post भूत मंडली भोजपुरी फिल्म की शूटिंग जोरो शोरो से चल रही है, दिनेश लाल और आस्था सिंह हैं लीड रोल में appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
Bhoot Mandali Bhojpuri Movie Shooting

भूत मंडली दिनेश लाल यादव निरहुआ और आस्था सिंह की आने वाली भोजपुरी फिल्म का नाम है। इस फिल्म की शूटिंग सितम्बर में शुरू हुई थी और अभी तक चल रही है। फिल्म में इन दोनों के अलावा और भी कई बड़े कलाकार शामिल हैं जिनके नाम हम नीचे बता रहे हैं। फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में अभी चल रही है।

आपको बता दें की दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ भोजपुरी की जबरदस्त एक्ट्रेस आस्था सिंह की यह पहली भोजपुरी फिल्म है। दिनेश लाल यादव निरहुआ की फिल्मो में ज्यादातर आम्रपाली दूबे ही रहती हैं लेकिन इस फिल्म में आम्रपाली दूबे नहीं हैं। फिल्म के नाम से ही पता चल रहा है की फिल्म में भूत तो होगा ही और शूटिंग के सेट से जो वीडियो वायरल हुए हैं उनको देखने के बाद हम ये पहले ही बता रहे हैं की आस्था सिंह ही भूत बनी हैं और दिनेश लाल यादव एक आदिवासी जो की जंगल में रहते हैं के किरदार में दिख रहे हैं।

इस फिल्म का नाम है भूत मंडली जिसको निर्देशित कर रहे हैं परवीन गुडरी और इस फिल्म के निर्माता हैं गौतम शाह, लेखक हैं इंद्रजीत सिंह और प्रोडक्शन कंट्रोलर हैं महेश उपाध्याय। इन सभी ने मिलकर एक बेहतरीन फिल्म का निर्माण किया है जो की जल्द ही आप सभी के सामने आएगी।

Bhoot Mandali Bhojpuri Movie Shooting

इस फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में जैसा की हमने बताया दिनेश लाल यादव निरहुआ और आस्था सिंह मुख्य भूमिका में हैं इनके अलावा फिल्म में संजय पांडेय, मनोज सिंह टाइगर, रिचा दीक्षित, देव सिंह, मंतोष कुमार, अनूप अरोरा, अजय सूर्यवंशी, बबलू खान और नमिता ने काम किया है। ये सभी कलाकार भोजपुरी इंडस्टी के मझे हुए कलाकार हैं जो की अपनी एक्टिंग से किसी भी फिल्म में जान डाल सकते हैं। तो इस फिल्म को देखना भी दिलचस्प रहेगा क्योकिं इतने सारे अच्छे कलाकार आज कल की फिल्मो में ज्यादातर नहीं रहते।

फिल्म की शूटिंग की वीडियो देखने के बाद हमें मनोज सिंह टाइगर भी एक आदिवासी के रोल में लगे जैसा की दिनेश लाल यादव दिख रहे थे। ऐसा लगता है की यह फिल्म किसी जंगल जैसे इलाके में शूट की जा रही है क्योकिं शूटिंग लोकेशन पर हमें ढेर सारे पेड़ दिखाई दे रहे थे।

फिल्म की शूटिंग का पैकप होने पर मनोज सिंह टाइगर, संजय पांडेय, आस्था सिंह, नमिता और छोटे आर्यन बाबू खूब मस्ती करते हुए भी दिख रहे हैं वे लोग रात के 2 बजे किसी सड़क के किनारे रूककर चाय पी रहे हैं और खूब मस्ती कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग जौनपुर के सरकोनी नाम की जगह पर हो रही थी।

Bhoot Mandali Bhojpuri Movie Shooting

अब बात कर लेते हैं की इस फिल्म का ट्रेलर कब आएगा और कब यह फिल्म रिलीज होगी ?

तो बता दें की भूत मंडली की शूटिंग अभी चल रही है, अभी इस फिल्म को फिल्माने पर ही जायदा जोर दिया जा रहा हैं ताकि फिल्म की शूटिंग अच्छे तरीके से हो पाए और फिर जाकर कहीं इस फिल्म के फर्स्ट लुक, ट्रेलर या रिलीज के बारे में सोचा जायेगा। अभी इस फिल्म के ट्रेलर को आने में करीब करीब छह महीने से ज्यादा का समय लगेगा। तो तब तक हम और आप इंतज़ार करेंगे की इस फिल्म का ट्रेलर आये और हमें एक अच्छी फिल्म देखने को मिले।

The post भूत मंडली भोजपुरी फिल्म की शूटिंग जोरो शोरो से चल रही है, दिनेश लाल और आस्था सिंह हैं लीड रोल में appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
खेसारी लाल यादव की श्री 420 भोजपुरी फिल्म की सारी जानकारी https://www.bhojpuriculture.in/shree-420-bhojpuri-movie-of-khesari-lal-yadav-all-information/ Tue, 13 Aug 2024 06:23:13 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=3937 खेसारी लाल यादव की श्री 420 भोजपुरी फिल्म की सारी जानकारी (Shree 420 Bhojpuri Movie of Khesari Lal Yadav all Information) श्री 420 खेसारी लाल यादव की आने वाली भोजपुरी फिल्म का नाम है...

The post खेसारी लाल यादव की श्री 420 भोजपुरी फिल्म की सारी जानकारी appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
खेसारी लाल यादव की श्री 420 भोजपुरी फिल्म की सारी जानकारी (Shree 420 Bhojpuri Movie of Khesari Lal Yadav all Information)

Shree 420 Bhojpuri Movie

श्री 420 खेसारी लाल यादव की आने वाली भोजपुरी फिल्म का नाम है जिसकी शूटिंग इन दिनों जोरो शोरों से हो रही है। इस फिल्म में खेसारी लाल यादव के साथ मधु शर्मा और श्वेता महारा काम कर रही हैं। फिल्म के नाम से लगता है की यह एक ड्रामा फिल्म होगी लेकिन इसके बारे में फिल्म का ट्रेनर आने के बाद पता चल पायेगा।

बहुत दिनों बाद खेसारी लाल यादव और मधु शर्मा एक साथ में काम कर रहे हैं और श्वेता महारा की खेसारी लाल यादव के साथ यह पहली फिल्म होने वाली है। इसके पहले श्वेता महारा ने खेसारी लाल यादव के साथ सिर्फ भोजपुरी एल्बम में काम किया है।

श्री 420 भोजपुरी फिल्म की शूटिंग की फोटोज इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। और दर्शक इन तस्वीरों को बहुत पसंद कर रहे हैं और फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इन्तजार भी कर रहे हैं।

कब शुरू हुई श्री 420 भोजपुरी फिल्म की शूटिंग और कहाँ पर ?

इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ में हो रही है और इसका मुहूर्त लखनऊ में ही 28 जुलाई को था। यह जानकारी सोशल मीडिया पर मधु शर्मा के इंस्टाग्राम अकाउंट से डाली गई।

कब रिलीज होगा श्री 420 भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर और यह फिल्म ?

अभी इस फिल्म के ट्रेलर को रिलीज करने के कोई सुचना नहीं प्राप्त है साथ ही साथ फिल्म के रिलीज करने की भी कोई जानकारी नहीं प्राप्त है।

Shree 420 Bhojpuri Movie

श्री 420 भोजपुरी फिल्म में ये कलाकार काम कर रहे हैं

खेसारी लाल यादव, मधु शर्मा, श्वेता महारा, मनोज सिंह टाइगर, संजय पांडेय, प्रकाश जैश, सोनू पांडेय, समर्थ चतुर्वेदी, श्रद्धा नवल, देवी सिंह और अन्य।

श्री 420 भोजपुरी फिल्म के निर्माता निर्देशक

इस फिल्म की निर्माता हैं मधु शर्मा और समीर आफताब, निर्देशक हैं प्रवीण गुडुरी और DOP हैं वसु।

क्या है श्री 420 भोजपुरी फिल्म की कहानी ?

इस फिल्म की कहानी के बारे में ज्यादा जानकारी तो अभी नहीं प्राप्त है लेकिन मधु शर्मा की सोशल मीडिया पोस्ट से ये पता चल पाया है की यह फिल्म चोरी और फ्रॉड पर आधारित होने वाली है। अब इसमें चोर खेसारी लाल यादव हैं की इसके अपोजिट किसी पुलिस वली भूमिका में हैं यह नहीं पता। लेकिन इस फिल्म के बारे में कहा जा रहा है की इस फिल्म में 21वीं सदी की सबसे बड़ा फ्रॉड होने वाला है।

Shree 420 Bhojpuri Movie

इस फिल्म से सम्बंधित कोई भी जानकारी जैसे की प्राप्त होगी हम इस पर पर अपडेट कर देंगे। तब तक आप सभी इस फिल्म की शूटिंग की फोटोज और रील देखते रहें।

The post खेसारी लाल यादव की श्री 420 भोजपुरी फिल्म की सारी जानकारी appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
घर परिवार भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर हुआ आउट, प्रवेश लाल और नीलम गिरी की भोजपुरी फिल्म https://www.bhojpuriculture.in/ghar-pariwar-pravesh-lal-yadav-and-neelam-giri-bhojpuri-movie/ Thu, 25 Jul 2024 18:09:35 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=3879 हैलो दोस्तों, आ रही है प्रवेश लाल यादव और नीलम गिरी की धमाकेदार भोजपुरी फिल्म घर परिवार। इस फिल्म का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर पहले ही आ चुका है और अब इस फिल्म...

The post घर परिवार भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर हुआ आउट, प्रवेश लाल और नीलम गिरी की भोजपुरी फिल्म appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
Ghar Parivar Bhojpuri Movie

हैलो दोस्तों, आ रही है प्रवेश लाल यादव और नीलम गिरी की धमाकेदार भोजपुरी फिल्म घर परिवार। इस फिल्म का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर पहले ही आ चुका है और अब इस फिल्म का ट्रेलर २६ जुलाई को रिलीज होने जा रहा है एंटर१०रंगीला के यूट्यूब चैनल पर। इस फिल्म के मुख्य कलाकार हैं प्रवेश लाल यादव, नीलम गिरी, मनोज सिंह टाइगर, रितु सिंह, रम्भा साहनी और अन्य। यह फिल्म एक बाप और उसके बेटे और बहु के रिश्ते पर आधारित होने वाली है। फिल्म में बहु और बेटे का रोल किया है प्रवेश लाल यादव और नीलम गिरी ने जबकि बाप का रोल किया है मनोज सिंह टाइगर ने। इससे पहले इन दोनों की इज्जत घर और यू पी इकसठ लव स्टोरी ऑफ गाजीपुर भोजपुरी फिल्म भी आ चुकी है।
आइये जानते हैं इस फिल्म से जुड़ी हुई सारी जानकारी।

घर परिवार भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज हुआ ?

इस फिल्म का ट्रेलर 26 जुलाई को Enterr10Rangeela यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। फिल्म का ट्रेलर अच्छा है जो आप सभी को भी पसंद आएगा। इस फिल्म का ट्रेलर 4 मिनट सेकंड का है। ट्रेलर में कई सारी बातें बताई गई हैं जो की फिल्म में देखनी पड़ेगी। ट्रेलर का वीडियो इस पेज पर हमने दिया हुआ है आप सभी देख सकते हैं।

घर परिवार भोजपुरी फिल्म की स्टार कास्ट में कौन कौन हैं ?

इस फिल्म की स्टार कास्ट में – प्रवेश लाल यादव, नीलम गिरी, मनोज टाइगर, ऋतु सिंह, रंभा शाहनी, पुष्पेंद्र राय, प्रेम दुबे, आर्यन बाबू, चाहत, आयुषी आदि शामिल हैं।

इस फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और अन्य सदस्यों के नाम

इस फिल्म की सबसे खास बात ये हैं की फिल्म के मुख्य अभिनेता प्रवेश लाल यादव ही इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। अन्य सदस्यों के नाम इस प्रकार हैं :

  • निर्माता: प्रवेश लाल यादव
  • निर्देशक: मंजुल ठाकुर
  • कहानी एवं संवाद : अरबिन्द तिवारी
  • पटकथा: मंजुल ठाकुर और अरबिंद तिवारी
  • संगीत : प्रवेश लाल यादव
  • गीतकार: प्यारे लाल यादव, अरबिन्द तिवारी
  • छायाकार: सरफराज खान
  • संपादक: प्रदीप यादव
  • कोरियोग्राफर: एम.के गुप्ता “जॉय”
  • पृष्ठभूमि: असलम सूरती
  • डी.आई और वीएफएक्स: हमिंग बर्ड वीएफएक्स
  • कला: नजीर शेख
  • प्रोडक्शन मैनेजर: दिवाकर श्रीवास्तव और चंद्रकांत यादव
  • प्रोमो संपादक: संतोष आर्य
  • प्रचार-प्रसार : नरसु बहेरा (शक्ति कला)
  • स्टील: खालिद रहमान
  • ड्रेस डिजाइनर: विद्या – विष्णु
  • साउंड डिज़ाइनर: कृष्णा विश्वकर्मा
  • ध्वनि प्रभाव : देवराज विश्वाल
  • पोस्ट प्रोडक्शन: 3 स्टूडियो

घर परिवार भोजपुरी फिल्म की कहानी क्या है ?

फिल्म की कहानी पूरी तरह से पारिवारिक है और आज के समय के परिवार के हालत को दर्शाती है। फिल्म में एक परिवार है जिसके मुखिया हैं मनोज सिंह टाइगर और उनके तीन बेटे हैं पुष्पेंद्र, प्रेम और प्रवेश लाल। पुष्पेंद्र और प्रेम की शादी हुई होती है जबकि प्रवेश की शादी नहीं हुई होती। मनोज सिंह टाइगर एक सेवानिवृत्त शिक्षक रहते हैं जिन्हे हर महीने पेंशन मिलती है।

दोनों बड़े भाई कुछ काम करते हैं और सारा कमाया हुआ पैसा लाके मनोज सिंह टाइगर को देते हैं जबकि प्रवेश लाल यादव यही BA कर रहे होते हैं और 5 साल से वे BA ही कर रहे होते हैं। गांव के सभी लोग मनोज सिंह टाइगर को कहते हैं की सबसे अच्छा परिवार आपका ही है जो की एक साथ रह रहा है नहीं तो बाकी के परिवार के लोग अलग अलग हो चुके हैं।

लेकिन मनोज सिंह के परिवार में भी छोटी छोटी बातों पर झगड़ा होता रहता है लेकिन अलग होने की नौबत अभी तक नहीं आई रहती। और फिर शुरू होता है दोनों बहुओं की वजह से परिवार में कलह। होता कुछ यूँ है की दोनों के पति जो पैसा कमाते हैं वे लाके अपने पिता को दे देते थे और जब उनको किसी चीज़ की जरुरत पड़ती थी तो उनके पास पैसे नहीं होते हैं।

उन दोनों औरतों को ऐसा लगता है की यदि वे अलग हो जायेंगे तो उन्हें पैसे की कमी नहीं होगी और इसलिए वे मनोज सिंह से अलग होने के लिए कह देती हैं। लेकिन परिवार में बटंवारा प्रवेश लाल यादव की शादी के बाद होगा ऐसा कहा जाता है। और फिर प्रवेश लाल की शादी नीलम गिरी से हो जाती है और जब नीलम इस घर में आती हैं तो वे सभी तीनो भाई अलग अलग हो जाते हैं लेकिन अलग होने के लिए मनोज सिंह कुछ शर्त रखते हैं। अब फिल्म में आगे क्या होगा यह आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेगी।

देखें घर परिवार भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर वीडियो

घर परिवार भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर वीडियो नीचे दिया गया है आप सभी देखिये और बताइये की आप सबको यह ट्रेलर कैसा लगा ?

The post घर परिवार भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर हुआ आउट, प्रवेश लाल और नीलम गिरी की भोजपुरी फिल्म appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
नागिन-२ भोजपुरी फिल्म की शूटिंग शुरू चिंटू और आम्रपाली हैं मुख्य भूमिका में https://www.bhojpuriculture.in/nagin-2-bhojpuri-movie-shooting-start/ Sun, 07 Jul 2024 17:20:08 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=3701 प्रदीप पांडेय चिंटू, आम्रपाली दूबे और नीलम गिरी की एक जबरदस्त फिल्म आने वाली है जिसका नाम है नागिन २। इस फिल्म की अभी शूटिंग शुरू हुई है। और शूटिंग के दौरान ही इस...

The post नागिन-२ भोजपुरी फिल्म की शूटिंग शुरू चिंटू और आम्रपाली हैं मुख्य भूमिका में appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
Nagin 2 Bhojpuri Movie

प्रदीप पांडेय चिंटू, आम्रपाली दूबे और नीलम गिरी की एक जबरदस्त फिल्म आने वाली है जिसका नाम है नागिन २। इस फिल्म की अभी शूटिंग शुरू हुई है। और शूटिंग के दौरान ही इस फिल्म की चर्चा बड़े जोरो शोरो से सोशल मीडिया पर चल रही है। और इस फिल्म की शूटिंग की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जो फोटोज वायरल हो रहे हैं उनको आप इस पेज पर भी देख पाएंगे।

नागिन-२ भोजपुरी फिल्म की जानकारी (Nagin 2 Bhojpuri Movie all Information)

इस फिल्म की शूटिंग इसी जुलाई में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में शुरू हुई है। इस फिल्म के लेखक, निर्माता और निदेशक हैं प्रदीप पांडेय चिंटू के पिता जी यानी की राज कुमार आर पांडेय। यह फिल्म साईंदीप फिल्म्स के बैनर तले बन रही है। और इस फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर हैं अजय सिवान और सोनू सिंह।

इस फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू, आम्रपाली दूबे, नीलम गिरी, संजय पांडेय, सुशील सिंह, मनोज सिंह टाइगर, अयाज़ खान, रितु पांडेय और राजन सोनी जैसे कलाकार काम कर रहे हैं।

Nagin 2 Bhojpuri Movie

इस फिल्म की स्टार कास्ट देखने के बाद ऐसा लगता है की यह एक जबरदस्त फिल्म होने वाली है लेकिन फिल्म के नाम से जो की नागिन के ऊपर है देखकर नहीं लगता की कहानी बहुत जबरदस्त होने वाली है। क्योकिं जब ऐसे नाम की फिल्मे बनती हैं तो कहानी किसी विषय पर सिमट जाती है जिसमे एक नाग होगा और उसकी नागिन होगी और फिर जो तीसरी एक्ट्रेस हैं वो उस नाग को प्यार करने वाली एक साधारण लड़की होगी जो की नागिन नहीं होगी। नाग नागिन बिछड़ जाते हैं और फिर वे मिलने के लिए बहुत सारे कष्टों का सामना करते हैं।

ज्यादातर नाग या नागिन के नाम पर बनने वाली फिल्मो की कहानी ऐसी ही होती हैं। लेकिन इस फिल्म की कहानी क्या होगी यह अभी पता नहीं चल पाया है। कहानी के लिए हमें इंतज़ार करना पड़ेगा। वैसे हम चाहते हैं की कहानी जैसा की हम बता रहे हैं ऐसी न हो।

वैसे आप सभी को बता दें की प्रदीप पांडेय चिंटू की नीलम गिरी के साथ यह पहली फिल्म है। नीलम गिरी आम्रपाली दूबे के साथ एक या दो फिल्मे कर चुकी हैं जिसमे से एक फिल्म का नाम कलाकंद है जिसमे दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दूबे मुख्य भूमिका में थे।

देखें कब पूरी होगी इस फिल्म की शूटिंग, कब रिलीज होगा फर्स्ट लुक और कब आएगा ट्रेलर ?

अभी इस फिल्म की शूटिंग हो रही है और देखते हैं की शूटिंग कब समाप्त होती है। क्योकिं फिल्म के समाप्त होने के बाद फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन के लिए जाएगी और फिर फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया जायेगा और फिर इसके बाद फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जायेगा।

Nagin 2 Bhojpuri Movie

आप सभी को हम इस फिल्म से जुडी हुई सारी अपडेट देते रहेंगे तो हमारे वेबसाइट पर आप सभी विजिट करते रहिये और आपको सारी जानकारी मिलती रहेगी।

देखें नागिन 2 भोजपुरी फिल्म के शूटिंग की तस्वीरें

हमने नीचे इस फिल्म की शूटिंग की तस्वीरें दी हुई हैं आप लोग देखिये और आनंद लीजिये-

Nagin 2 Bhojpuri Movie

Nagin 2 Bhojpuri Movie

The post नागिन-२ भोजपुरी फिल्म की शूटिंग शुरू चिंटू और आम्रपाली हैं मुख्य भूमिका में appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>