Manjari Hindi Film Trailer Review - Bhojpuri Culture https://www.bhojpuriculture.in/info/manjari-hindi-film-trailer-review/ Mon, 01 Jul 2024 18:43:59 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.5 https://www.bhojpuriculture.in/wp-content/uploads/2023/10/Bhojpuri-Culture-favicon-150x150.png Manjari Hindi Film Trailer Review - Bhojpuri Culture https://www.bhojpuriculture.in/info/manjari-hindi-film-trailer-review/ 32 32 भोजपुरी के संजय पांडेय की हिंदी फिल्म मंजरी का ट्रेलर हुआ आउट https://www.bhojpuriculture.in/manjari-sanjay-pandey-hindi-movie-all-information/ Mon, 01 Jul 2024 18:35:10 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=3660 भोजपुरी के संजय पांडेय की हिंदी फिल्म मंजरी का ट्रेलर हुआ आउट (Manjari Sanjay Pandey Hindi Movie all Information) मंजरी एक हिंदी फिल्म का नाम है जो की संजय पांडेय की आनेवाली फिल्म है...

The post भोजपुरी के संजय पांडेय की हिंदी फिल्म मंजरी का ट्रेलर हुआ आउट appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
भोजपुरी के संजय पांडेय की हिंदी फिल्म मंजरी का ट्रेलर हुआ आउट (Manjari Sanjay Pandey Hindi Movie all Information)

Manjari Hindi Movie

मंजरी एक हिंदी फिल्म का नाम है जो की संजय पांडेय की आनेवाली फिल्म है यह फिल्म पर्यावरण संरक्षण के एक गंभीर मुद्दे पर आधारित हिंदी फिल्म है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। लेकिन बड़े दुःख की बात है की ऐसी फिल्मो को आजकल कोई नहीं पसंद करता और इसलिए इस फिल्म के ट्रेलर को रिलीज हुए तीन घंटे हो गए लेकिन यूट्यूब पर सिर्फ 180 व्यूज मिल पाए हैं। जबकि फिल्म की कहानी एकदम अलग विषय पर आधारित है और समाज में संदेश भी देने वाली है।

हमने जैसे ही इस फिल्म के बारे में सुना तुरंत ही इस फिल्म के बारे में जानकारी देने के लिए यह आर्टिकल लिखना शुरू किया ताकि जो लोग हमारी वेबसाइट पर आते हैं कम से कम वे लोग तो इस फिल्म के बारे में जानें। आगे यही कोई भोजपुरी का अश्लील गाना होता तो अबतक लाख में व्यूज होते। खैर छोड़ते हैं और इस फिल्म के बारे में आप सभी को जानकारी देते हैं।

आपको बता दें की मंजरी एक हिंदी फिल्म है जिसमे भोजपुरी के मझे हुए एक्टर संजय पांडेय ने काम किया है। फिल्म में और भी कलाकार हैं जिनकी जानकारी हम नीचे दे रहे हैं।

इस फिल्म का नाम है “मंजरी” वैसे आम के फूल को मंजरी कहते हैं और इस फिल्म में एक छोटी सी लड़की है जो की पेड़ पौधों से बहुत प्रेम करती है उसी का नाम मंजरी है। और मंजरी संजय पांडेय की बेटी है इस फिल्म में। इस फिल्म का ट्रेलर 1 जुलाई को F3 Originals यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। फिल्म का ट्रेलर बहुत अच्छा है और समाज को पर्यावरण को बचाने के लिए जागरूक करता है।

इस फिल्म के किरदारों की बात करें तो फिल्म में संजय पांडेय, रोहित चौधरी, अनुराधा मुखर्जी, स्वास्तिका (बाल कलाकार- मंजरी), सोनी चौरसिया, विजय प्रकाश, राघवेंद्र पाठक, रिंकू यादव, नायशा, मधुलिशा, खुशबू टंडन, राज त्रिपाठी और अन्य लोग शामिल हैं।

इस फिल्म के निर्देशक – विवेक श्रीवास्तव हैं, निर्माता – विजय प्रकाश एवं विवेक श्रीवास्तव हैं, डीओपी एवं संपादक:-राघवेंद्र पाठक हैं, कहानी, पटकथा एवं संवाद -प्रतिमा सिन्हा का है, संकल्पना – विवेक श्रीवास्तव, कार्यकारी निर्माता – पूजाश्री, कास्टिंग – विवेक श्रीवास्तव एवं टीम। कला निर्देशक – राहुल यादव और वीरेन युवराज, निर्देशन टीम – एसोसिएट डायरेक्टर – राहुल यादव हैं, सहायक निदेशक – वीरेन युवराज, मेकअप आर्टिस्ट – राहुल शर्मा, हेयर स्टाइलिस्ट- रेखा मौर्य, प्रोडक्शन कंट्रोलर – सागर वर्मा, प्रोडक्शन असिस्टेंट हैं – नवनीत, कैलाश, ओमप्रकाश।

क्या है मंजरी हिंदी फिल्म की कहानी ?

इस फिल्म की कहानी एक गांव से शुरू होती है जिसमे संजय पांडेय का परिवार रहता है और उनकी पत्नी और एक छोटी बेटी जिसका नाम मंजरी है वो रहती है। मंजरी को घर के आस पास के पेड़ पौधो से बहुत प्यार रहता है और उसने उन सभी के नाम भी रखे होते हैं। संजय पांडेय बहुत गरीब होते हैं और वे एक छोटी से गुमटी में दुकान चलते हैं जो की बारिश और तूफ़ान आने की वजह से टूट जाती है और उन्हें घर चलाने के लिए कर्ज लेना पड़ता है।

लेकिन कर्ज न चुका पाने की वजह से उनका घर और जमीन जायदाद सब चला जाता है। और उनको मजबूरन अपना गांव छोड़कर शहर जाना पड़ता है लेकिन मंजरी को अपने पेड़ पौधे को छोड़ पाना मंजूर नहीं था। लेकिन संजय पांडेय के पास शहर जानें के अलावा कोई और रास्ता भी नहीं था। और वे गांव छोड़कर शहर चले जाते हैं जहां पर संजय पांडेय अपनी मंजरी के बड़े होने के बाद शादी करने के लिए पैसे की व्यवस्था करने के लिए वे कुछ पेड़ लगाते हैं ताकि जब वे पेड़ बड़े हो जाएं तो उन्हें काटकर और बेचकर जो पैसे मिलेंगे उनसे मंजरी की शादी कर दे।

मंजरी उन सभी पेड़ पौधो से भी प्यार करने लगती है और जैसे जैसे पेड़ बड़े हुए मंजरी भी बड़ी हुई और फिर मंजरी की शादी की भी बात चलने लगी। शादी करने के लिए संजय पांडेय पेड़ काटना चाहते हैं लेकिन मंजरी को पेड़ काटना मंजूर नहीं था। अब क्या पेड़ काटे जायेंगे या नहीं ? और मंजरी की शादी हो पायेगी या नहीं ? यह आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चल पायेगा।

देखें मंजरी हिंदी फिल्म का ट्रेलर

इस फिल्म का ट्रेलर नीचे दिया गया है आप लोग जरूर देखिये और ट्रेलर के वीडियो को लाइक और शेयर भी जरूर कीजिये ताकि ऐसी फिल्मों के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोग जानें।

The post भोजपुरी के संजय पांडेय की हिंदी फिल्म मंजरी का ट्रेलर हुआ आउट appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>