Krantikari Bahu Bhojpuri Film Trailer Review - Bhojpuri Culture https://www.bhojpuriculture.in/info/krantikari-bahu-bhojpuri-film-trailer-review/ Sun, 15 Sep 2024 19:26:35 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.bhojpuriculture.in/wp-content/uploads/2023/10/Bhojpuri-Culture-favicon-150x150.png Krantikari Bahu Bhojpuri Film Trailer Review - Bhojpuri Culture https://www.bhojpuriculture.in/info/krantikari-bahu-bhojpuri-film-trailer-review/ 32 32 क्रांतिकारी बहू बनकर आ गई हैं काजल राघवानी – फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज https://www.bhojpuriculture.in/krantikari-bahu-bhojpuri-film-trailer-out/ Sun, 15 Sep 2024 18:35:19 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=4031 काजल राघवानी की एक और छोटे परदे की भोजपुरी फिल्म आ गई है जिसका नाम है क्रांतिकारी बहू। इस फिल्म में काजल राघवानी एक ऐसी बहू का किरदार निभा रही हैं जो की हर...

The post क्रांतिकारी बहू बनकर आ गई हैं काजल राघवानी – फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
काजल राघवानी की एक और छोटे परदे की भोजपुरी फिल्म आ गई है जिसका नाम है क्रांतिकारी बहू। इस फिल्म में काजल राघवानी एक ऐसी बहू का किरदार निभा रही हैं जो की हर एक महिला की परेशानी को सुनती हैं और दूर भी करती हैं। फिल्म में वे एक देवी के रूप में गांव वालो के द्वारा पूजी भी जाती हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया हैं। फिल्म ड्रामा और कॉमेडी पर आधारित है जो की दर्शकों को एक अच्छा मनोरंजन देगी। आइये देखें इस फिल्म की सम्पूर्ण जानकारी इस पेज पर।

13 सितम्बर को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है

क्रांतिकारी बहू भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर 13 सितम्बर को B4U भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। फिल्म के ट्रेलर को हमने बारीकी से देखा है और देखने के बाद हमें यह ट्रेलर बहुत अच्छा लगा। सबसे खास बात इस फिल्म की कहानी की है जो की महिलाओं की समस्याओं को दिखाती है और एक महिला द्वारा उन सभी समस्या का समाधान भी किया जाता है। क्योकिं अब तक का समाज पुरुष प्रधान समाज रहा है और इस समाज में महिलाओं के ऊपर हमेशा से ही अत्याचार किया गया है।

फिल्म का ट्रेलर लगभग 4 मिनट का है जो की फिल्म की कहानी को बखूबी बयां करता है, ट्रेलर का वीडियो इस पेज पर नीचे दिया गया है। इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल ही कर ली गई थी और फिल्म का ट्रेलर अब जाकर रिलीज किया गया है।

कब रिलीज होगी क्रांतिकारी बहू भोजपुरी फिल्म ?

अभी इस फिल्म के रिलीज करने की जानकारी नहीं प्राप्त है, जैसा की इस फिल्म का डिजिटल पार्टनर B4U भोजपुरी चैनल है तो फिल्म को इसी चैनल पर टीवी पर सबसे पहले रिलीज किया जायेगा और फिर यूट्यूब पर भी इसी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जायेगा। तो अगर आपको इस फिल्म को देखना है तो B4U भोजपुरी का टीवी चैनल देखते रहें क्योकिं सबसे पहले यह फिल्म इसी चैनल पर रिलीज की जाएगी।

देखें क्रांतिकारी बहू भोजपुरी फिल्म के स्टार कास्ट

इस फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में – काजल राघवानी , प्रशांत सिंह, कंचन मिश्रा, गोपाल चव्हाण, विद्या सिंह, निशा सिंह, बबिता सिंह, प्रेम दुबे, पुष्पेंद्र राय, स्वीटी सिंह, वंदना दुबे और निशा तिवारी ने काम किया है। फिल्म में काजल राघवानी और प्रशांत सिंह मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में ये दोनों पति पत्नी का रोल कर रहें हैं।

देखें क्रांतिकारी बहू भोजपुरी फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और अन्य लोगो की जानकारी

  • निर्देशक – मंजुल ठाकुर
  • कांसेप्ट – संदीप सिंह
  • पटकथा – मंजुल ठाकुर , अरविन्द तिवारी
  • कथा , व संवाद – अरविन्द तिवारी
  • संगीतकार- ओम झा
  • गीतकार – प्यारे लाल यादव , अरबिंद तिवारी , रामजनम सिंह
  • मुख्य सहायक निर्देशक – पार्थ मिश्रा
  • संकलन – नागेंद्र यादव
  • पोस्ट प्रोडक्शन – ऑय विज़न
  • छायांकन- सुनील आहेर
  • कोरियोग्राफर – पप्पू खन्ना
  • आर्ट डायरेक्टर – नज़ीर शेख
  • निर्माता – संदीप सिंह, मंजुल ठाकुर
  • म्यूजिक,सॅटॅलाइट और डिजिटल पार्टनर – B4U भोजपुरी

देखें क्रांतिकारी बहू भोजपुरी फिल्म की कहानी क्या है ?

इस फिल्म की कहानी शुरू होती है काजल राघवानी की शादी से जो की प्रशांत सिंह से होने जा रही है। शादी में दहेज की मांग रहती है जो की पूरी नहीं हो पाती। और लड़के वाले लड़की को ले नहीं जा रहे थे। उनका कहना था की जब तक दहेज पूरा नहीं मिल जाता तबतक हम विदाई नहीं करेंगे। यह सब बात सुनकर काजल के पिता जी की तबियत खराब हो जाती है जिससे उन सबको विदाई करवानी ही पड़ती है।

जब काजल अपने ससुराल पहुँचती हैं तो उनकी सास उन्हें गरीब बाप की बेटी कहकर बुलाती है और कुछ दिनों में उन्हें तलाक के पेपर पर साइन करने को भी कहती है। इस पर काजल को गुसा आ जाता है और वे अपनी सास को रात में चुपके से दो तीन डंडे मार देती हैं ताकि उनको कुछ समझ आये। लेकिन एक दिन काजल के पति पूरे परिवार के सामने काजल को थप्पड़ मार देते हैं।

काजल की 2 जेठानी भी रहती हैं जिनके पति भी उनके ऊपर चाहे जब हाथ उठा देते हैं। और उनकी दोनों जेठानी अपनी सास को जमीन, जायदाद और गहनों के लिए उन पर हाथ उठा देती हैं। तो मतलब महिलाओं पर हर कोई हाथ उठा देता है। और यह सब देखकर काजल निश्चय करती हैं की महिलाओं पर यह अत्याचार तब तक समाप्त नहीं होगा जबतक की कोई क्रांति नहीं होगी और फिर वे बनती हैं क्रांतिकारी बहू जो की रात में निकलती है एकदम बहू की तरह सज धज के और जिस महिला के ऊपर जो पुरुष जुल्म कर रहा होता है उसको वे सबक सिखाती हैं।

और जिस को वे पीटती हैं उसके पास क्रांतिकारी बहू का एक कार्ड छोड़ती हैं जिसमे उसको पीटने का कारण लिखा होता है और आगे ऐसा न करने की धमकी भी लिखी होती है। गांव की महिलाएं अपनी परेशानी एक चिट्टी में लिखकर गांव में हर जगह लगे हुए चिट्टी वाले बॉक्स में डाल देती थी और क्रांतिकारी बहू यानी की काजल राघवानी उनको निकाल कर पढ़कर उनके घर जाकर जो की उनको परेशान करता था उनको पीटकर ठीक कर देती थी।

क्रांतिकारी बहू सिर्फ मर्दों को ही नहीं सुधारती थी बल्कि उन महिलाओं को भी सुधारती थी जो बेवजह अपने सास ससुर को परेशान करती थी और उन लड़कियों को भी सुधारती थी जो बुरी संगत में फस गई थी। लेकिन सबकी परेशानी को वे ठीक कर रही थी और उनकी परेशानी को कोई भी ठीक नहीं कर रहा था। क्योकिं उनके पति भी उनको दहेज के लिए हमेशा कोसते रहते थे। अब क्या क्रांतिकारी बहू अपनी परिशानी का हल खुद निकलेंगी या आगे क्या होगा ? यह सब आपको फिल्म देखने के बाद पता चल जायेगा।

देखें क्रांतिकारी बहू भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर

 

The post क्रांतिकारी बहू बनकर आ गई हैं काजल राघवानी – फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>