Kiran Yadav Bhojpuri Movies List - Bhojpuri Culture https://www.bhojpuriculture.in/info/kiran-yadav-bhojpuri-movies-list/ Fri, 23 Aug 2024 08:34:06 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.bhojpuriculture.in/wp-content/uploads/2023/10/Bhojpuri-Culture-favicon-150x150.png Kiran Yadav Bhojpuri Movies List - Bhojpuri Culture https://www.bhojpuriculture.in/info/kiran-yadav-bhojpuri-movies-list/ 32 32 Chatori Bahu Bhojpuri Film all Information in Hindi https://www.bhojpuriculture.in/chatori-bahu-bhojpuri-film-all-information-in-hindi/ Tue, 20 Aug 2024 08:07:16 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=3967 चटोरी बहू स्मृति सिन्हा और जय यादव की आने वाली फिल्म का नाम है जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है। इस फिल्म यह नई कहानी पर आधारित है। फिल्म का नाम...

The post Chatori Bahu Bhojpuri Film all Information in Hindi appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
Chatori Bahu Bhojpuri Movie

चटोरी बहू स्मृति सिन्हा और जय यादव की आने वाली फिल्म का नाम है जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है। इस फिल्म यह नई कहानी पर आधारित है। फिल्म का नाम कुछ और है और फिल्म की कहानी कुछ और है। चलिए देखते हैं इस फिल्म की सारी जानकारी जैसे की फिल्म कब रिलीज होगी ? फिल्म के सभी कलाकारों के नाम, फिल्म के गानें और फिल्म कब रिलीज होगी इत्यादि।

चटोरी बहू भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर

इस फिल्म का ट्रेलर 16 अगस्त को B4U भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। फिल्म का ट्रेलर वीडियो कुल 4 मिनट और 26 सेकंड का है। फिल्म का ट्रेलर बहुत अच्छा है, यह एक नई तरह की कहानी पर आधारित फिल्म है जो आपको जरूर देखनी चाहिए।

चटोरी बहू भोजपुरी फिल्म रिलीज डेट

यह फिल्म जल्दी ही टीवी पर रिलीज की जाएगी। फिल्म के रिलीज करने की डेट जल्द ही सामने आएगी लेकिन ये तो तय है की फिल्म टीवी पर रिलीज की जाएगी यानी की फिल्म का टेलीविजन प्रीमियर होगा।

चटोरी बहू भोजपुरी फिल्म की स्टार कास्ट

इस फिल्म में स्मृति सिन्हा , जय यादव , किरण यादव , प्रकाश जैस , ज्योति मिश्रा , साहिल सिद्दीकी , सोनाली मिश्रा , विद्या सिंह , वंदना दुबे , कंचन मिश्रा , प्रिय दीक्षित , अनु ओझा , पल्लवी कोहली , भूपेंद्र सिंह और अन्य कलाकारों ने काम किया है।

चटोरी बहू भोजपुरी फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और अन्य सदस्य

  • कांसेप्ट – संदीप सिंह
  • निर्देशक – इश्तियाक़ शैख़ बंटी
  • कथा पटकथा व संवाद – अरबिंद तिवारी
  • संगीतकार- ओम झा
  • गीतकार – अरबिंद तिवारी, , प्यारे लाल यादव
  • संकलन – धरम सोनी
  • छायांकन- डी .के . शर्मा
  • कोरियोग्राफर – कानू मुख़र्जी , सोनू प्रीतम
  • पोस्ट प्रोडक्शन बॉलीवुड उमंग
  • आर्ट डायरेक्टर – अंजनी तिवारी
  • निर्माता – संदीप सिंह, नीलाभ तिवारी
  • म्यूजिक,सॅटॅलाइट और डिजिटल पार्टनर – B4U भोजपुरी

चटोरी बहू भोजपुरी फिल्म के गानें

इस फिल्म के कुछ गानों की लिस्ट नीचे दी गई है। आप सभी इस फिल्म का ऑडियो और वीडियो डाउनलोड करके सुन और देख सकते हैं।

  1. दुल्हिन करिहे कमाल घरवा होइ मालामाल
  2. जब खाना बनावे चटोरी बहू
  3. खाना लाजवाब है वह क्या स्वाद है
  4. चटोरी बहू के जमाना बा

चटोरी बहू भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर

इस फिल्म के ट्रेलर का वीडियो नीचे दिया गया है।

चटोरी बहू भोजपुरी फिल्म की कहानी

इस फिल्म की कहानी शानदार है। यह एक कॉमेडी और ड्रामा पर आधारित फिल्म है जिसमे स्मृति सिन्हा, जय यादव और किरण यादव के बीच मुख्य कहानी है। फिल्म में किरण यादव के बेटे हैं जय यादव और उनकी शादी होती है स्मृति सिन्हा से। स्मृति को अच्छा अच्छा खाना बनाने का बहुत शौक रहता है। और वे हमेशा कोशिश करती हैं की वे सबको अच्छा खाना बनाकर खिलाती रहें।

लेकिन क्योकिं अच्छा खाना बनाने में तेल मसाले ज्यादा लगते हैं इसलिए उनकी सास उनसे हमेशा गुस्सा रहती हैं। और जब स्मृति सिन्हा कहती हैं की वे यूट्यूब चैनल खोलकर उस पर खाना बनाने का वीडियो डालेंगी तो इस पर भी उनकी सास कहती हैं की उनके पास िते पैसे नहीं है की उनकी दुकान खुलवाएं।

लेकिन जब जय यादव उन्हें समझाते हैं की उनका एक भी पैसा नहीं लगेगा बल्कि इससे पैसे आएंगे तो वे इस पर मान जाती हैं लेकिन तभी शहर में एक खाना बनाने का कम्पटीशन होने वाला होता है जिसमे जीतने वाले को एक लाख रूपए और एक कार मिलने वाली होती है।

उस कम्पटीशन की में सास और उनकी बहू दोनों को शामिल होना पड़ता है। किसी वजह से स्मृति की सास इसके लिए तैयार हो जाती हैं लेकिन वे वहां पर भी बहुत सारा ड्रामा करती हैं। अंत में अपनी सास की वजह से स्मृति सिन्हा परेशान हो जाती हैं और कम्पटीशन छोड़कर चली जाती हैं। अब स्मृति आगे क्या करेंगी ? क्या उनकी सास उन्हें ऐसे ही परेशान करती रहेंगी ? और कम्पटीशन का क्या होगा ? क्या अभी भी कम्पटीशन जीतने का कोई मौका है ? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी।

The post Chatori Bahu Bhojpuri Film all Information in Hindi appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
Nirahua Hindustani 4 Trailer, Release Date, Star Cast, Songs and Story https://www.bhojpuriculture.in/nirahua-hindustani-4-trailer-release-date-star-cast-songs-and-story/ Tue, 06 Aug 2024 08:18:55 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=3916 निरहुआ हिंदुस्तानी 4 भोजपुरी फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें कब रिलीज होगी फिल्म ? निरहुआ सीरीज की जबरदस्त और बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 4 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया...

The post Nirahua Hindustani 4 Trailer, Release Date, Star Cast, Songs and Story appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
निरहुआ हिंदुस्तानी 4 भोजपुरी फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें कब रिलीज होगी फिल्म ?

Nirahua Hindustani 4 Bhojpuri Movie

निरहुआ सीरीज की जबरदस्त और बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 4 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म की शूटिंग लंदन और आजमगढ़ में हुई है, आजमगढ़ दिनेश लाल यादव निरहुआ का संसदीय क्षेत्र भी रहा है। फिलहाल निरहुआ सीरीज की तीन सफल फिल्मो के बाद एक और फिल्म आ चुकी है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। यह फिल्म प्रेम कहानी पर आधारित है जिसमे एक तरफ भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दूबे नजर आ रही हैं और दूसरी तरफ लंदन से एक और एक्ट्रेस हैं। फिल्म में निरहुआ लंदन वाली एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। आइये जानते हैं निरहुआ हिंदुस्तानी 4 भोजपुरी फिल्म की रिलीज डेट के बारे में, फिल्म की अन्य स्टार कास्ट के बारे में, फिल्म के गाने और कहानी के बारे में सारी जानकारी भोजपुरी कल्चर के इस पेज पर।

निरहुआ हिंदुस्तानी 4 की शूटिंग कब हुई ?

इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल यानी की 2023 में लंदन में हुई थी। इस फिल्म के साथ में ही प्रवेश लाल यादव की भोजपुरी फिल्म घूंघट में घोटाला 3 की भी शूटिंग हुई थी। इस फिल्म के निर्माता दिनेश लाल यादव के भाई प्रवेश लाल यादव हैं जिन्होंने निरहुआ सीरीज की बाकी फिल्मो का भी निर्माण किया है। वर्ष 2024 में जाकर इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया और अब जाकर इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज क्या गया है।

अब रिलीज हुआ निरहुआ हिंदुस्तानी 4 भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर, देखें इस चैनल पर ?

दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दूबे की इस भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर 2 अगस्त को निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। ट्रेलर रिलीज होते ही वायरल हो गया और लोग इस फिल्म के ट्रेलर को बहुत पसंद कर रहे हैं। आज दिनांक 6 अगस्त 2024 को अब तक इस ट्रेलर को करीब एक मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। फिल्म का ट्रेलर अच्छा है और फिल्म की कहानी का अंदाजा आप ट्रेलर से बखूबी लगा सकते हैं।

कौन हैं निरहुआ हिंदुस्तानी 4 भोजपुरी फिल्म की स्टार कास्ट में

इस फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में दिनेश लाल यादव “नीरहुआ” आम्रपाली दुबे, क्रिस्टीना प्रावदा, अमित शुक्ला, अयाज़ खान, किरन यादव, सारा लॉकेट, बिजेंद्र सिंह, अभिसेक कुमार, पारुल प्रिया, आदि कलाकार हैं। इस फिल्म में विशेष उपस्थिति: प्रवेश लाल यादव की है।

सिनेमाघर में कब रिलीज होगी निरहुआ हिंदुस्तानी 4 भोजपुरी फिल्म ?

यह फिल्म 15 अगस्त को पूरे भारत में रिलीज की जाएगी तो आप सभी इस फिल्म को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में जाकर देख सकते हैं।

कौन हैं निरहुआ हिंदुस्तानी 4 भोजपुरी फिल्म के निर्माता, निर्देशक और अन्य सदस्य ?

इस फिल्म के बनाने में जिन लोगो ने काम किया है उनके नाम इस प्रकार हैं

  • निर्माता: प्रवेश लाल यादव और अभिषेक कुमार
  • निर्देशक: मंजुल ठाकुर
  • कहानी और पटकथा: मंजुल ठाकुर और अरबिंद तिवारी
  • संवाद: अरबिंद तिवारी
  • संगीत: प्रवीश लाल यादव, साजन मिश्रा
  • गीत: प्यारे लाल यादव, धर्म हिंदुस्तानी
  • सिनेमैटोग्राफर: सिद्धार्थ सिंह और कोहिनूर सिंह
  • संपादक: प्रदीप यादव
  • कोरियोग्राफर: एम.के. गुप्ता “Joy”
  • बैकग्राउंड: असलम सूरती
  • D.I: हमिंग बर्ड VFX
  • Vfx: मैटरेल VFX (प्रवीर दास)
  • ध्वनि प्रभाव: देवराज बिसवाल
  • कला :नजीर शेख
  • प्रोडक्शन मैनेजर: दिवाकर श्रीवास्तव
  • Britain Production- धीरज गुप्ता
  • प्रोमो संपादक: संतोष आर्य
  • प्रचार: नार्सू बहेरा
  • एसोसिएट डायरेक्टर: मीताही लाल यादव, पार्थ भट्ट और पंकज यादव लालू
  • Still: कुबेर बेहरा
  • मेकअप: रकीबुल SK
  • ड्रेस डिजाइनर: विद्या (नानु कॉस्टयूम डिजाइनर)
  • ड्रेसमैन: आर्यन खान
  • ध्वनि डिजाइनर: कृष्ण विश्वकर्मा
  • पोस्ट प्रोडक्शन: 3 स्टूडियो
  • सैटेलाइट पार्टनर – भोजपुरी सिनेमा
  • स्टीमिंग पार्टनर – डंगल प्ले
  • डिजिटल पार्टनर: निरहुआ संगीत की दुनिया
  • संगीत पर: Nirahua संगीतआर्यन खान
  • ध्वनि डिजाइनर: कृष्ण विश्वकर्मा
  • पोस्ट प्रोडक्शन: 3 स्टूडियो
  • सैटेलाइट पार्टनर – भोजपुरी सिनेमा
  • स्टीमिंग पार्टनर – डंगल प्ले
  • डिजिटल पार्टनर: निरहुआ संगीत की दुनिया
  • संगीत पर: Nirahua संगीतआर्यन खान
  • ध्वनि डिजाइनर: कृष्ण विश्वकर्मा
  • पोस्ट प्रोडक्शन: 3 स्टूडियो
  • सैटेलाइट पार्टनर – भोजपुरी सिनेमा
  • स्टीमिंग पार्टनर – दंगल प्ले
  • डिजिटल पार्टनर: निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड
  • संगीत: Nirahua म्यूजिक

निरहुआ हिंदुस्तानी 4 भोजपुरी फिल्म के गानों की लिस्ट

क्या है निरहुआ हिंदुस्तानी 4 भोजपुरी फिल्म की कहानी ?

इस फिल्म की कहानी त्रिकोण प्रेम पर आधारित है जैसा की बाकी की भोजपुरी फिल्मे हैं जो की लंदन में शूट की गई हैं। सच कहे तो निरहुआ हिंदुस्तानी सीरीज की बाकी की तीन फिल्मो की कहानी जैसी इस फिल्म की कहानी नहीं है। इस फिल्म की कहानी थोड़ा सा सामान्य लग रही है, ऐसा लग रहा है की फिल्म के मेकर को कोई बढ़िया कहानी नहीं मिल पाई इस बार इसलिए एक औसत कहानी के साथ इस फिल्म को बना दिया गया।

फिलहाल आते है कहानी पर – इस फिल्म में दिनेश लाल यादव निरहुआ आजमगढ़ के एक गांव के निवासी हैं और कोई विशेष काम नहीं करते सिर्फ घर के काम जैसे की गाय भैंस और खेती करना यही सब काम करते हैं। फिर अचानक से उन्हें लंदन जाने का मौका मिलता है। मौका इसलिए मिलता हैं क्योकिं उनके पड़ोसी अयाज खान की गर्लफ्रेंड जो की लंदन में रहती हैं उसकी शादी होने वाली होती है। और उस लड़की के पिता कहते हैं की अपने मंगेतर को एक हफ्ते में लंदन बुलाओ नहीं तो तुम्हारी शादी कहीं और कर दूंगा। अयाज खान अपने काम की वजह से लंदन नहीं जा पाते और अपने जगह पर निरहुआ को भेज देते हैं क्योकिं उनके होने वाले ससुर ने उन्हें देखा नहीं होता है।

निरहुआ लंदन पहुंचते हैं और अयाज खान की गर्लफ्रेंड उन्हें आप मंगेतर कहकर सबसे परिचय करवाती है और धीरे धीरे वे दोनों लोग साथ में अच्छा समय बिताने लगते हैं। और वो लड़की निरहुआ को प्यार करने लगती है और उनसे शादी भी करना चाहती है। इधर प्रवेश लाल यादव के इस बात को बताने पर अयाज खान अपना काम धंधा छोड़कर लंदन जाते हैं अपनी गर्लफ्रेंड को निरहुआ से बचाने लेकिन निरहुआ उन्हें सबको अपना नौकर बताते हैं और उनसे दूर जाने की बात करते हैं।

इधर निरहुआ की उनके गांव की प्रेमिका जो की आम्रपाली दूबे हैं निरहुआ की आने की आस में रहती हैं लेकिन जब निरहुआ वापस नहीं आते तो वे भी निरहुआ को लेने के लिए लंदन चली जाती हैं। लंदन में जाकर बहुत भटकने के बाद आम्रपाली को निरहुआ मिलते हैं और उन्हें अपने घर ले जाते हैं। फिर शुरू होती हैं त्रिकोण प्रेम कहानी जिसमे एक तरह अयाज खान की गर्लफ्रेंड रहती हैं और दूसरी तरफ आम्रपाली दूबे रहती हैं और इसी प्यार के ऊपर फिल्म समाप्त हो जाती है। अब क्या आम्रपाली को निरहुआ मिल पाएंगे या नहीं और उस दूसरी लड़की का क्या होगा और अयाज खान क्या करेंगे यह सब जानने के लिए आप सभी को यह फिल्म देखनी पड़ेगी।

देखें निरहुआ हिंदुस्तानी 4 भोजपुरी फिल्म के ट्रेलर का वीडियो

The post Nirahua Hindustani 4 Trailer, Release Date, Star Cast, Songs and Story appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
सास नंबरी बहू दस नंबरी भोजपुरी फिल्म की शूटिंग समाप्त, 14 मई को रिलीज होगा ट्रेलर https://www.bhojpuriculture.in/saas-numbari-bahu-das-numbari-bhojpuri-film-shooting-complete/ Fri, 10 May 2024 14:50:48 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=3436   सास नंबरी बहू दस नंबरी भोजपुरी फिल्म की शूटिंग समाप्त, 14 मई को रिलीज होगा ट्रेलर (Saas Numbari Bahu Das Numbari Bhojpuri Film all information : Film Trailer, Release Date, Star Cast, Story,...

The post सास नंबरी बहू दस नंबरी भोजपुरी फिल्म की शूटिंग समाप्त, 14 मई को रिलीज होगा ट्रेलर appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
Saas Numbari Bahu Das Numbari

 

सास नंबरी बहू दस नंबरी भोजपुरी फिल्म की शूटिंग समाप्त, 14 मई को रिलीज होगा ट्रेलर (Saas Numbari Bahu Das Numbari Bhojpuri Film all information : Film Trailer, Release Date, Star Cast, Story, Songs etc,)

काजल राघवानी की अपकमिंग भोजपुरी फिल्म का नाम है “सास नंबरी बहू दस नंबरी” जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है और फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने के लिए तैयार है। इस फिल्म का ट्रेलर 14 मई को सुबह 9 बजे इंटर 10 रंगीला यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जायेगा। आज हम इसी फिल्म के बारे में आप सभी को बताने जा रहे हैं।

काजल राघवानी इन दिनों एक से बढ़कर एक पारिवारिक भोजपुरी फिल्में कर रही हैं। हाल ही में इनकी एक भोजपुरी फिल्म ननद को लोगों ने बहुत प्यार दिया था और इसी वजह से काजल राघवानी अब सारी कम बजट की पारिवारिक फिल्में ही कर रही हैं। इन फिल्मों की सबसे अच्छी बात ये होती है की एक तो फिल्म का बजट बहुत कम होता है और दूसरा फिल्म की शूटिंग भी कम समय में पूरी हो जाती है और तो और दर्शक ऐसी फिल्मों को ज्यादा पसंद करते हैं जिससे ये फिल्में अपने बजट से ज्यादा की कमाई करके हिट हो जाती हैं।

सास नंबरी बहू दस नंबरी भोजपुरी फिल्म की सारी जानकारी

इस फिल्म का ट्रेलर जैसा की हमने बताया 14 मई को रिलीज किया जायेगा, इसके बारे में काजल राघवानी और फिल्म के अन्य कलाकारों ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी। इस फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में काजल राघवानी के अलावा रितेश उपाध्याय, किरण यादव, मनोज टाइगर, रिंकू भारती, स्वीटी सिंह राजपूत, प्रेम दूबे और अन्य कलाकारों ने काम किया है।

यह फिल्म श्री आद्या एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही है, फिल्म के निर्माता हैं – मोनिका सिंह, मंजुल ठाकुर और विनय सिंह, निर्देशक हैं अनिल नैनन, कथा लिखी है मंजुल ठाकुर ने और पटकथा है मंजुल ठाकुर और अरविन्द तिवारी का, फिल्म के संवाद लिखे हैं अरविन्द तिवारी ने और गीतकार हैं अरविन्द तिवारी और प्यारेलाल यादव और संगीत दिया है ओम झा ने।

कब रिलीज होगी सास नंबरी बहू दस नंबरी भोजपुरी फिल्म ?

अभी इस फिल्म की रिलीज करने की डेट घोषित नहीं की गई है लेकिन ये तो तय है की यह फिल्म टीवी पर ही रिलीज की जाएगी और वो भी एंटर१०रंगीला के टीवी चैनल पर। और फिर इस फिल्म को यूट्यूब पर रिलीज किया जायेगा जिससे हर कोई इस फिल्म को देख पाये।

क्या है सास नंबरी बहू दस नंबरी भोजपुरी फिल्म की कहानी ?

इस फिल्म की कहानी कॉमेडी से भरपूर है लेकिन फिल्म में कुछ सीरियस सीन भी हैं। इस फिल्म में किरण यादव सास का किरदार निभा रही हैं और काजल राघवानी बहू का किरदार। दोनों सास बहू में तकरार होती है और सास पर बहू भारी पड़ती है। फिल्म में सासू माँ बहू को ताना देती हैं और बहू सास से निपटने के लिए एक सीक्रेट प्लान बनाती है।

इस फिल्म से जुड़ी और भी जानकारी जैसे की फिल्म के गानें, फिल्म की कहानी इत्यादि के बारे में हम और भी जानकारी देंगे जब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया जायेगा। तो हमारे इस वेबसाइट को विजिट करते रहिये जिससे की सारी जानकारी आपको मिल पाये।

The post सास नंबरी बहू दस नंबरी भोजपुरी फिल्म की शूटिंग समाप्त, 14 मई को रिलीज होगा ट्रेलर appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
“चटोरी बहू” बनकर आनेवाली है स्मृति सिन्हा, जय यादव के साथ करेंगी कांड https://www.bhojpuriculture.in/chatori-bahu-bhojpuri-film-shooting-start/ Mon, 06 May 2024 19:10:17 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=3427 जी हाँ दोस्तों, स्मृति सिन्हा एक चटोरी बहू बनने वाली हैं वो भी जय यादव की। क्या स्मृति सिन्हा शादी करने वाली हैं ? नहीं बिलकुल नहीं यह एक फिल्म का नाम है जिसमे...

The post “चटोरी बहू” बनकर आनेवाली है स्मृति सिन्हा, जय यादव के साथ करेंगी कांड appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
Chatori bahu Bhojpuri Film

जी हाँ दोस्तों, स्मृति सिन्हा एक चटोरी बहू बनने वाली हैं वो भी जय यादव की। क्या स्मृति सिन्हा शादी करने वाली हैं ? नहीं बिलकुल नहीं यह एक फिल्म का नाम है जिसमे स्मृति सिन्हा रोल कर रही हैं। हाल ही में चटोरी बहू भोजपुरी फिल्म की शूटिंग संपन्न हुई और इसी फिल्म के बारे में हम आज आप सभी को बताने जा रहे हैं।

मई में शुरू हुई है “चटोरी बहू” भोजपुरी फिल्म की शूटिंग

जी हाँ, भोजपुरी की क्यूट और ब्यूटीफुल एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा की इस भोजपुरी फिल्म की शूटिंग 4 मई को उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में शुरू हुई है। और इसी दिन इस फिल्म का मुहूर्त शॉट भी लिया गया। इस फिल्म में स्मृति सिन्हा और जय यादव मुख्य भूमिका में हैं।

देखें स्मृति और जय यादव के अलावा इस फिल्म के कलाकारों के नाम

स्मृति सिन्हा, जय यादव, किरण यादव, गोपाल चौहान, ज्योति मिश्रा, अनु ओझा, साहिल सिद्दीकी, सोनाली मिश्रा, पल्लवी कोली और अन्य कलाकारों ने इस फिल्म में काम किया है।

Chatori bahu Bhojpuri Film

कब रिलीज किया जायेगा इस फिल्म का फर्स्ट लुक, ट्रेलर और फिल्म ?

चटोरी बहु भोजपुरी फिल्म अगस्त महीने में यूट्यूब पर रिलीज की जाएगी वो भी B4U भोजपुरी टीवी चैनल पर। हाल ही में इस फिल्म की डबिंग भी समाप्त हुई है।

इस फिल्म की अभी शूटिंग शुरू हुई है लेकिन ऐसी फिल्मो की शूटिंग एक महीने में पूरी हो जाती है और फिर इसके बाद पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू होता है। इसके बाद फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया जाता है और फिर फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाता है। तो कुल मिलाकर हम ये आशा करते हैं की अगले एक या दो महीने में इस फिल्म का फर्स्ट लुक और ट्रेलर रिलीज कर दिया जायेगा।

“चटोरी बहू” भोजपुरी फिल्म के निर्माता निर्देशक की जानकारी

इस फिल्म के निर्देशक हैं इश्तियाख शेख बंटी, एसोसिएट निर्देशक हैं दिलीप कुमार रावत, फिल्म के निर्माता हैं संदीप सिंह और नीलाभ तिवारी। DOP हैं डीके शर्मा, असिस्टेंट हैं पंकज यादव लालू, विवेक कुमार और फिल्म के लेखक हैं अरविन्द तिवारी।

इस फिल्म के बारे में फिल्म के निर्देशक इश्तियाख शेख बंटी ने कहा की यह एक ऐसी फिल्म होने वाली है जिसमे दर्शकों को जबरदस्त मनोरंजन का तड़का देखने को मिलेगा। हमने फिल्म की कहानी के अनुसार ही एक्टर और एक्ट्रेस का कास्ट किया है और इनकी केमिस्ट्री बहुत ही जानदार होने वाली है। इस फिल्म की शूटिंग जोरो शोरों से चल रही है और सभी कलाकार अपना शत प्रतिशत दे रहे हैं।

इस फिल्म के बारे में स्मृति सिन्हा कहती हैं की इस फिल्म में मेरा एक अलग तरह का किरदार है जो करने में मुझे बहुत मजा आ रहा है और जब यह फिल्म रिलीज होगी तो दर्शकों को भी यह फिल्म जरूर पसंद आएगी।

Chatori bahu Bhojpuri Film

क्या है इस फिल्म की कहानी ?

इस फिल्म की कहानी पूरी तरह से पारिवारिक और ड्रामा पर आधारित है जिसमे एक परिवार में बहू के बारे में दिखाया गया है। हलाकि अभी इस फिल्म की कहानी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं प्राप्त है लेकिन फिल्म के नाम से कहानी के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता हैं।

The post “चटोरी बहू” बनकर आनेवाली है स्मृति सिन्हा, जय यादव के साथ करेंगी कांड appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>