Hum Saath Saath Hain Bhojpuri Film Shooting Photos and Video - Bhojpuri Culture https://www.bhojpuriculture.in/info/hum-saath-saath-hain-bhojpuri-film-shooting-photos-and-video/ Wed, 10 Jul 2024 14:53:43 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.bhojpuriculture.in/wp-content/uploads/2023/10/Bhojpuri-Culture-favicon-150x150.png Hum Saath Saath Hain Bhojpuri Film Shooting Photos and Video - Bhojpuri Culture https://www.bhojpuriculture.in/info/hum-saath-saath-hain-bhojpuri-film-shooting-photos-and-video/ 32 32 हम साथ साथ हैं भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर हुआ आउट, देखें सारी जानकारी https://www.bhojpuriculture.in/hum-saath-saath-hain-bhojpuri-movie/ Mon, 01 Jul 2024 19:01:47 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=3649 हम साथ साथ हैं भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर हुआ आउट, देखें सारी जानकारी (Hum Saath Saath Hain Bhojpuri Movie all Information) हम साथ साथ हैं एक भोजपुरी फिल्म का नाम है जिसका ट्रेलर 2...

The post हम साथ साथ हैं भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर हुआ आउट, देखें सारी जानकारी appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
हम साथ साथ हैं भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर हुआ आउट, देखें सारी जानकारी (Hum Saath Saath Hain Bhojpuri Movie all Information)

Hum Saath Saath Hain Bhojpuri Movie

हम साथ साथ हैं एक भोजपुरी फिल्म का नाम है जिसका ट्रेलर 2 जुलाई 2024 को रिलीज किया गया है। यह फिल्म हिंदी फिल्म हम साथ साथ की तरह ही है जिसमे पारिवारिक रिश्तों को बड़े ही खूबसूरत अंदाज में दिखाया गया है। हिंदी फिल्म की तरह ही इस फिल्म में तीन एक्टर और एक्ट्रेस हैं। आइये जानते हैं हम साथ साथ हैं भोजपुरी फिल्म की सारी जानकारी जैसे की फिल्म की शूटिंग, रिलीज डेट, फिल्म के सभी कलाकारों के नाम और फिल्म की कहानी के बारे में विस्तार पूर्वक।

कब हुई थी हम साथ साथ हैं भोजपुरी फिल्म की शूटिंग (Hum Saath Saath Hain Bhojpuri Movie Shooting)

इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर 2023 में उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में शुरू हुई थी और फरवरी के महीने तक इस फिल्म की शूटिंग समाप्त भी हो गई थी। फिल्म की शूटिंग ज्यादातर उत्तर प्रदेश में ही हुई है। और अब जाकर इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है।

2 जुलाई को रिलीज किया गया है इस फिल्म का ट्रेलर (Hum Saath Saath Hain Bhojpuri Movie Trailer Out)

हम साथ साथ हैं भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर 2 जुलाई को Enterr 10 रंगीला यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। फिल्म का ट्रेलर बहुत ही अच्छा है और पारिवारिक पृष्ठभूमि पर इस फिल्म का निर्माण हुआ है।

कब रिलीज होगी हम साथ साथ हैं भोजपुरी फिल्म ?

जैसा की हमने कहा था की यह फिल्म जल्द ही रिलीज की जाएगी और इस फिल्म की रिलीज करने की डेट आ गई है। जी हाँ हम साथ साथ हैं भोजपुरी फिल्म 13 और 14 जुलाई को टीवी पर रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा टीवी चैनल पर और दंगल प्ले ऍप पर रिलीज की जाएगी। तो यदि आपको यह फिल्म देखनी है तो दंगल प्ले ऍप इंस्टॉल कर लीजिये और इस फिल्म को देखिये। अभी यह फिल्म यूट्यूब पर नहीं रिलीज की जा रही है।

कौन कौन से कलाकार हैं हम साथ साथ हैं भोजपुरी फिल्म में ? (Hum Saath Saath Hain Bhojpuri Movie Star Cast)

फिल्म में लीड रोल गौरव झा निभा रहे हैं उनके साथ देव सिंह, प्रेम सिंह, अंजना सिंह, यामिनी सिंह, शालू सिंह, केके गोस्वामी, माया यादव और रंभा सहनी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगी।

इस फिल्म के निर्माता निर्देशक और अन्य मेंबर के नाम

  • बैनर: वर्ल्ड वाइड फिल्म प्रोडक्शंस प्रस्तुत
  • म्यूजिक ऑन: Enterr10 रंगीला
  • निर्माता: प्रदीप सिंह, विनय सिंह, मोनिका सिंह, प्रतीक सिंह
  • निर्देशक: अजय कुमार झा
  • लेखक: अरबिंद तिवारी
  • संगीत: ओम झा
  • गीत: अरबिंद तिवारी
  • छायांकन: मनोज कुमार सिंह
  • संकलन: गुर्जंट सिंह
  • नृत्य: कानू मुखर्जी
  • कला: रणधीर एन दास
  • वेशभूषा: विद्या-विष्णु
  • पोस्ट प्रोडक्शन: लोटस स्टूडियो
  • प्रोमो: उमेश मिश्रा
  • कार्यकारी निर्माता: कमल यादव और राजू रेड्डी
  • लाइन निर्माता: आनंद श्रीवास्तव
  • पीआरओ: रंजन सिन्हा
  • स्टिल्स: खालिद रहमान
  • डिजाइनर: नर्सू

हम साथ साथ हैं भोजपुरी फिल्म के सभी गानें

इस फिल्म के ट्रेलर में दो ही गानें दिखाए गए हैं

  1. हम साथ साथ हैं
  2. झगड़ा गोतिन गोतिन के

हम साथ साथ हैं भोजपुरी फिल्म की कहानी (Hum Saath Saath Hain Bhojpuri Movie Story)

इस फिल्म की कहानी में एक परिवार है जिसमे तीन भाई (देव सिंह, गौरव झा, प्रेम सिंह) और उनकी तीन पत्निया (अंजना सिंह, यामिनी सिंह और रम्भा साहनी) और इनके माता और पिता रहते हैं। सबसे छोटे बेटे रहते हैं प्रेम सिंह जिनकी शादी फिल्म में होती है और पूरा परिवार एक साथ खुशियाँ मनाता है। लेकिन जब इनके पिता का निधन हो जाता है तो परिवार में छोटी छोटी बातों पर झगडे शुरू होते हैं और इन सभी की बीबियां आपस में लड़ती हैं।

सबसे पहले बात होती है की उनकी माँ के गहने को बेच दिया है सबसे बड़े भाई देव सिंह ने, फिर तीनों औरतें घर में खाना बनाने वाला चूल्हा तोड़ देती हैं। और फिर सब अपने पिता की मौत की बरसी अलग अलग मनाते हैं। फिर देव सिंह मझले भाई गौरव झा पर इल्जाम लगाते हैं की पिता जी की पेंशन का सारा पैसा उसने रख लिया। मतलब तीनों भाई और उनकी पत्नियां एक दूसरे पर इल्जाम लगाती हैं।

फिर बीच में उनके खेत भी कोई भाई बेचने चला जाता है। और फिर सब कहते हैं की पिता जी की बरसी के बाद उनके परिवार का बटवारा होगा। अब क्या सच में उनका परिवार टूट जायेगा या फिर पहले की तरह ही उनका परिवार एक साथ रहकर साथ में खुशियां मनाएगा ? यह आपको इस फिल्म को देखने के बाद पता चल पायेगा।

हम साथ साथ हैं भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर वीडियो (Hum Saath Saath Hain Bhojpuri Movie Trailer Video)

फिल्म में ट्रेलर का वीडियो नीचे दिया हुआ है आप सभी देख सकते हैं

The post हम साथ साथ हैं भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर हुआ आउट, देखें सारी जानकारी appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>