How to Download Saas Anadi Bahu Khiladi Bhojpuri Film? - Bhojpuri Culture https://www.bhojpuriculture.in/info/how-to-download-saas-anadi-bahu-khiladi-bhojpuri-film/ Tue, 23 Apr 2024 14:18:23 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.bhojpuriculture.in/wp-content/uploads/2023/10/Bhojpuri-Culture-favicon-150x150.png How to Download Saas Anadi Bahu Khiladi Bhojpuri Film? - Bhojpuri Culture https://www.bhojpuriculture.in/info/how-to-download-saas-anadi-bahu-khiladi-bhojpuri-film/ 32 32 सास अनाड़ी बहू खिलाडी भोजपुरी फिल्म की सम्पूर्ण जानकारी https://www.bhojpuriculture.in/saas-anadi-bahu-khiladi-bhojpuri-film-2024/ Sun, 25 Feb 2024 18:15:13 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=3049 सास अनाड़ी बहू खिलाडी भोजपुरी फिल्म की सम्पूर्ण जानकारी (Saas Anadi Bahu Khiladi Bhojpuri Film all Information: Trailer, Release Date, Star Cast, MP3 Songs, Director and Producer and Story) सास अनाड़ी बहू खिलाडी श्रद्धा...

The post सास अनाड़ी बहू खिलाडी भोजपुरी फिल्म की सम्पूर्ण जानकारी appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
सास अनाड़ी बहू खिलाडी भोजपुरी फिल्म की सम्पूर्ण जानकारी (Saas Anadi Bahu Khiladi Bhojpuri Film all Information: Trailer, Release Date, Star Cast, MP3 Songs, Director and Producer and Story)

Saas Anadi Bahu Khiladi-min

सास अनाड़ी बहू खिलाडी श्रद्धा नवल और कंचन मिश्रा की आने वाली भोजपुरी फिल्म है नाम है, इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। आज हम इसी फिल्म के बारे में सारी जानकारी दे रहे हैं।

सास अनाड़ी बहू खिलाडी भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर (Saas Anadi Bahu Khiladi Bhojpuri Film Trailer)

इस फिल्म का ट्रेलर 16 फरवरी को B4U भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। ट्रेलर के वीडियो को अब तक 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। आप सभी ट्रेलर का वीडियो इस पेज पर भी देख सकते हैं।

सास अनाड़ी बहू खिलाडी भोजपुरी फिल्म की रिलीज़ डेट (Saas Anadi Bahu Khiladi Bhojpuri Film Release Date)

अभी इस फिल्म की रिलीज़ डेट घोषित नहीं हुई है, रिलीज़ डेट जैसे ही आएगी हम इस पेज पर जानकारी दे देंगे।

सास अनाड़ी बहू खिलाडी भोजपुरी फिल्म की स्टार कास्ट (Saas Anadi Bahu Khiladi Bhojpuri Film Star Casts)

इस फिल्म की स्टार कास्ट कुछ इस प्रकार है:

श्रद्धा नवल , कंचन मिश्रा , प्रिय दीक्षित , लड़ो मधेसिया ,प्रेम सिंह , साहील सिद्दिक्वि , निशा सिंह , शालु सिंह , ज्योति मिश्रा , मुखिया जी , सर्व विजय सिंह , शनि शर्मा, रश्मि शर्मा, संगीता राय।

सास अनाड़ी बहू खिलाडी भोजपुरी फिल्म के डायरेक्टर प्रोड्यूसर और अन्य सदस्य (Saas Anadi Bahu Khiladi Bhojpuri Film Director, Producer and Crews)

इस फिल्म के डायरेक्टर प्रोड्यूसर और अन्य सदस्य इस प्रकार हैं:

  • बाल कलाकार – मास्टर ईशान ,अक्षता सिंह ,श्रेयांश यादव (ढोलू )
  • निर्देशक – इश्तियाक़ शेख बंटी
  • कथा पटकथा , संवाद – अरबिंद तिवारी
  • संगीत – ओम झा
  • गीतकार- – अरबिंद तिवारी , प्यारेलाल यादव
  • गायक- आलोक कुमार , प्रियंका मौर्या , ओम झा , ममता राउत , प्रियंका सिंह
  • छायांकन – हेमंत जैस्वाल
  • कोरियोग्राफर – कानू मुख़र्जी , सोनू प्रीतम
  • संकलन – धरम सोनी
  • कला – अंजनी तिवारी
  • निर्माता – संदीप सिंह , अंजनी तिवारी , निलाभ तिवारी
  • म्यूजिक, सैटेलाईट और डिजिटल पार्टनर – B4U भोजपुरी

सास अनाड़ी बहू खिलाडी भोजपुरी फिल्म के गानें (Saas Anadi Bahu Khiladi Bhojpuri Film MP3 and Video Songs)

इस फिल्म के कुछ गानों की लिस्ट भी दे रहे हैं आप लोग इन गानों का ऑडियो और वीडियो डाउनलोड करके सुन और देख सकते हैं :

सास अनाड़ी बहू खिलाडी भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर वीडियो (Saas Anadi Bahu Khiladi Bhojpuri Film Trailer Video)

ट्रेलर का वीडियो नीचे दिया हुआ है। आप सभी इस ट्रेलर के वीडियो को देखिये और हमें बताइये की यह ट्रेलर आप सबको कैसा लगा ?

सास अनाड़ी बहू खिलाडी भोजपुरी फिल्म की कहानी (Saas Anadi Bahu Khiladi Bhojpuri Film Story or Plot)

इस फिल्म की कहानी पूरी तरह से पारिवारिक है, फिल्म में तीन बहने होती हैं जिनके तीन बेटे होते हैं और उनके बेटो की शादी होती है और फिर उनकी बहुए आती हैं। फिर तीनों परिवार अलग अलग होते हैं। तीनों बहुएँ अपनी अपनी सास को बहुत परेशान करती हैं, प्रताणित करती हैं। उनके पेंशन का सारा पैसा निकलवा कर मौज करती हैं। और उन तीनों सास का हाल एक दम बुरा बना देती हैं। उनसे नौकरानी का काम करवाती हैं।

लेकिन कुछ समय बाद जब हालत और ख़राब हो जाता हैं तो वे तीनों अपने बेटो का घर छोड़कर कहीं और चली जाती हैं। फिर वे निशाय करती हैं की वे सिर्फ अब अपने लाइफ को एन्जॉय करेंगी। किसी और के बारे में नहीं सोचेंगी। लेकिन उनमे से एक सास की बीमारी का इलाज पहले से न होने की वजह से मौत हो जाती है। इसके बाद बाकि दोनों सास उसके बेटे को अंतिम संस्कार नहीं करते देती क्योकि उसकी माँ ने कहा होता है की मेरे बेटे को मेरा अंतिम संस्कार मत करने देना।

फिर बहुएँ अपनी अपनी सास पर पुलिस केस करवा देती हैं। उनको पुलिस पकड़ने आ जाती है। अब फिल्म में आगे क्या होगा यह जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी पड़ेगी।

सास अनाड़ी बहू खिलाडी भोजपुरी फिल्म को देखें और डाउनलोड करें (How to Watch and Download Saas Anadi Bahu Khiladi Bhojpuri Film?)

इस फिल्म को रिलीज होने के बाद आप सभी इस फिल्म को देख पाएंगे ज्यादातर आशा यह है की इस फिल्म को टीवी पर जल्दी रिलीज किया जायेगा। क्योंकि ऐसी पारिवारिक फिल्में टीवी पर बहुत पसंद की जाती हैं।

The post सास अनाड़ी बहू खिलाडी भोजपुरी फिल्म की सम्पूर्ण जानकारी appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>