Ghoonghat Mein Ghotala 3 Bhojpuri Film First Look - Bhojpuri Culture https://www.bhojpuriculture.in/info/ghoonghat-mein-ghotala-3-bhojpuri-film-first-look/ Fri, 23 Aug 2024 08:32:54 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.bhojpuriculture.in/wp-content/uploads/2023/10/Bhojpuri-Culture-favicon-150x150.png Ghoonghat Mein Ghotala 3 Bhojpuri Film First Look - Bhojpuri Culture https://www.bhojpuriculture.in/info/ghoonghat-mein-ghotala-3-bhojpuri-film-first-look/ 32 32 रहस्य और रोमांच से भरपूर है घूंघट में घोटाला 3 प्रवेश लाल और आम्रपाली की भोजपुरी फिल्म https://www.bhojpuriculture.in/ghoonghat-mein-ghotala-3-pravesh-lal-yadav-movie/ Fri, 23 Aug 2024 04:23:24 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=3973 रहस्य और रोमांच से भरपूर है घूंघट में घोटाला 3 प्रवेश लाल और आम्रपाली की भोजपुरी फिल्म (Ghoonghat Mein Ghotala 3 Pravesh Lal Yadav Bhojpuri Movie Trailer, Release Date, Star Casts, Songs and Story...

The post रहस्य और रोमांच से भरपूर है घूंघट में घोटाला 3 प्रवेश लाल और आम्रपाली की भोजपुरी फिल्म appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
रहस्य और रोमांच से भरपूर है घूंघट में घोटाला 3 प्रवेश लाल और आम्रपाली की भोजपुरी फिल्म (Ghoonghat Mein Ghotala 3 Pravesh Lal Yadav Bhojpuri Movie Trailer, Release Date, Star Casts, Songs and Story in Hindi)

Ghoonghat me Ghotala 3 bhojpuri movie pravesh lal yadav and neelam giri

प्रवेश लाल यादव, आम्रपाली दूबे और नीलम गिरी की रहस्य और रोमांच से भरपूर भोजपुरी फिल्म घूंघट में घोटाला 3 आने वाली है। आज (23 अगस्त 2024 को) इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। ट्रेलर के देखने के बाद पता चलता है की कमाल की फिल्म बनाई है निर्माता प्रवेश लाल यादव ने। ये फिल्म तो दिनेश लाल यादव निरहुआ की फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 4 से भी अच्छी फिल्म लग रही है। फिल्म में रहस्य और रोमांच भर भर के है जो आपको इस फिल्म में हमेशा बांधे रखेगी। फिल्म के गाने भी बहुत अच्छे हैं जिसमे भोजपुरी सिनेमा की एवरग्रीन सिंगर कल्पना जी ने भी आवाज दी है। इस फिल्म की शूटिंग लंदन में हुआ है इस फिल्म के साथ साथ ही दिनेश लाल यादव निरहुआ की फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 4 की भी शूटिंग हुई थी। चलिए आज इसी फिल्म के बारे में जानते हैं।

घूंघट में घोटाला 3 भोजपुरी फिल्म के ट्रेलर की जानकारी

इस फिल्म का ट्रेलर 23 अगस्त को यूट्यूब चैनल निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड पर रिलीज क्या गया है। फिल्म का ट्रेलर कुल 3 मिनट 44 सेकंड का है। ट्रेलर में ही आपको पता चल जायेगा की इस फिल्म में कई सारे रहस्य हैं और फिल्म अपने पहले दो भाग को भी जोड़ती दिखेगी। ट्रेलर को आप सब भी जरूर देखिये हमने ट्रेलर का वीडियो नीचे दिया हुआ है।

कब रिलीज होगी यह फिल्म ?

यह फिल्म 13 सितम्बर 2024 को रिलीज होने वाली है। पूरे भारत के सिनेमाघरों में यह फिल्म रिलीज की जाएगी और आप सभी इस फिल्म को देख पाएंगे।

घूंघट में घोटाला 3 भोजपुरी फिल्म के स्टार कास्ट

इस फिल्म की स्टार कास्ट में सचमुच एक से बढ़कर एक स्टार हैं जिनमे प्रवेश लाल यादव जो की इस फिल्म के निर्माता भी हैं, आम्रपाली दूबे, नीलम गिरी, रिचा दीक्षित, बिजेंद्र सिंह, रत्नेश बरनवाल, अमित शुक्ला, अयाज़ खान, किरण यादव, नीलम सिंह, पुष्पेंद्र राय, चंद्रकांत यादव, उदल यादव आदि कलाकार हैं।

इस फिल्म की विशेष भूमिका में हैं अंशुमान सिंह राजपूत और मनोज टाइगर।

घूंघट में घोटाला 3 भोजपुरी फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और अन्य लोग

इस फिल्म के निर्माण में कार्य करने वाले सभी लोगों के नाम इस प्रकार हैं

  • निर्माता: प्रवेश लाल यादव और अभिषेक कुमार
  • निर्देशक: मंजुल ठाकुर
  • कहानी : प्रवेश लाल यादव
  • पटकथा: मंजुल ठाकुर और अरबिंद तिवारी
  • संवाद : अरबिन्द तिवारी
  • संगीत: साजन मिश्रा
  • गीत: प्यारे लाल यादव, धरम हिंदुस्तानी, आशुतोष तिवारी, आलम दिलशाद
  • छायाकार: सिद्धार्थ सिंह
  • संपादक: प्रदीप यादव
  • कोरियोग्राफर: एम.के. गुप्ता “जॉय”
  • UK कार्यकारी निर्माता – श्वेता शिप्रा
  • पृष्ठभूमि: असलम सूरती
  • DI: हमिंग बर्ड वीएफएक्स
  • VFX: मैट्रील वीएफएक्स (प्रवीर दास)
  • ध्वनि प्रभाव: देवराज बिस्वाल
  • कला: नजीर शेख
  • PRO: उदय भगत
  • प्रोडक्शन मैनेजर: दिवाकर श्रीवास्तव
  • UK प्रोडक्शन- धीरज गुप्ता, देव बारोट, बिलाल कुरेशी
  • प्रोमो संपादक: पार्थ वाई भट्ट
  • प्रचार-प्रसार : नरसू बहेरा (शक्ति कला)
  • एसोसिएट डायरेक्टर: पार्थ भट्ट और पंकज यादव लालू
  • STILL: कुबेर बेहरा
  • मेकअप : रकीबुल एस.के
  • ड्रेस डिजाइनर: विद्या (नानू कॉस्ट्यूम डिजाइनर)
  • साउंड डिज़ाइनर: कृष्णा विश्वकर्मा
  • पोस्ट प्रोडक्शन: 3 स्टूडियो
  • सैटेलाइट पार्टनर – भोजपुरी सिनेमा
  • स्ट्रीमिंग पार्टनर – दंगल प्ले
  • डिजिटल पार्टनर: निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड
  • म्यूजिक ऑन: निरहुआ म्यूजिक

घूंघट में घोटाला 3 भोजपुरी फिल्म के गानों की लिस्ट

इस फिल्म के गाने अच्छे हैं जो आपको जरूर सुनने चाहिए, हमने कुछ गानों की लिस्ट नीचे दी हुई है आप इन गानों का ऑडियो डाउनलोड करके भी सुन सकते हैं और वीडियो भी देख सकते हैं।

  1. जवानी तेरी जहर है
  2. दिल दे दिहल जबसे दिलदार के

घूंघट में घोटाला 3 भोजपुरी फिल्म की कहानी

इस फिल्म की कहानी घूंघट में घोटाला फिल्म की पिछली फिल्मो से मिलाई गई है। फिल्म में प्रवेश लाल यादव लंदन जाते हैं और वहां पर ही वे काम करते हैं। बनारस में उनकी खोई हुई गर्लफ्रेंड यानी की नीलम गिरी दिखती हैं। नीलामगिरि के ऊपर किसी ममता नाम की लड़की (जो की आम्रपाली दूबे रहती हैं) की आत्मा का साया रहता है।

नीलामगिरि भी लंदन पहुंच जाती हैं और प्रवेश लाल यादव और नीलम गिरी के बीच प्यार हो जाता है लेकिन इनके प्यार के बीच में आ जाती हैं ममता यानी की आम्रपाली दूबे जो की एक भूतनी हैं। आम्रपाली दूबे कहती हैं की मैं तुमसे प्यार करती हूँ लेकिन वो तो भूतनी रहती हैं तो प्रवेश लाल उनसे डरते हैं। और जब ममता नीलम गिरी के साथ प्रवेश लाल को देख लेती है तो वो कहती हैं की तुमने भी मुझे धोखा दिया है।

जबकि प्रवेश लाल कहते हैं की मेरे साथ तुम गलत कर रही हो क्योकिं तुम मुझे जबरदस्त प्यार कर रही हो जबकि मैं किसी और से प्यार करता हूँ और तुम जबरदस्त मेरे साथ रहना चाहती हो और इसपर ममता बहुत गुस्सा होती हैं और तोड़फोड़ मचा देती हैं। प्रवेश ममता को भगाने के लिए फादर को भी बुलाते हैं लेकिन ममता नहीं जाती और फिल्म में आगे क्या होगा यह आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेगा।

फिलहाल प्रवेश लाल यादव, नीलम गिरी और आम्रपाली दूबे की यह फिल्म 13 सितम्बर 2024 को आपके नजदीकी सिनेमाघर में रिलीज होने जा रही है जहाँ पर आप सभी इस फिल्म को देख पाएंगे।

घूंघट में घोटाला 3 भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर

फिल्म के ट्रेलर का वीडियो नीचे दिया गया है, आप सब भी देखिये और बताइये की हैं न अच्छी फिल्म ?

 

The post रहस्य और रोमांच से भरपूर है घूंघट में घोटाला 3 प्रवेश लाल और आम्रपाली की भोजपुरी फिल्म appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>