Ghar ki Malkin Bhojpuri Film Youtube - Bhojpuri Culture https://www.bhojpuriculture.in/info/ghar-ki-malkin-bhojpuri-film-youtube/ Tue, 23 Jul 2024 20:12:32 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.bhojpuriculture.in/wp-content/uploads/2023/10/Bhojpuri-Culture-favicon-150x150.png Ghar ki Malkin Bhojpuri Film Youtube - Bhojpuri Culture https://www.bhojpuriculture.in/info/ghar-ki-malkin-bhojpuri-film-youtube/ 32 32 घर की मालकिन बनकर आ रही हैं अंजना सिंह, फिल्म का ट्रेलर आउट https://www.bhojpuriculture.in/ghar-ki-malkin-bhojopuri-movie-all-information/ Mon, 08 Jul 2024 14:22:58 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=3693 घर की मालकिन बनकर आ रही हैं अंजना सिंह, फिल्म का फर्स्ट लुक आउट जी हाँ भोजपुरी की जानी मानी एक्ट्रेस अंजना सिंह की एक और पारिवारिक फिल्म आ रही है जिसका नाम है...

The post घर की मालकिन बनकर आ रही हैं अंजना सिंह, फिल्म का ट्रेलर आउट appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
घर की मालकिन बनकर आ रही हैं अंजना सिंह, फिल्म का फर्स्ट लुक आउट

Ghar ki Malkin Bhojpuri Movie

जी हाँ भोजपुरी की जानी मानी एक्ट्रेस अंजना सिंह की एक और पारिवारिक फिल्म आ रही है जिसका नाम है घर की मालकिन। इस फिल्म में अंजना सिंह के साथ शुभी शर्मा भी नजर आ रही है। हाल ही में इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया गया है जो की सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

फिल्म के पोस्टर में अंजना सिंह, शुभी शर्मा और परिवार के कई सदस्य नजर आ रहे हैं। अंजना और शुभी के बीच में शायद इनकी सासु माँ खड़ी हैं। फिल्म के पोस्टर को देखकर लगता है की दोनों में घर की मालकिन बनने के लिए लड़ाई होती होगी। और शुरू में इनकी सास ही घर की मालकिन होंगी जिनसे मालिकाना हक प्राप्त करने के लिए दोनों उनकी खूब सेवा भाव कर रही होंगी।

फिल्म के पोस्टर में तीन भाई भी नजर आ रहे हैं जिनके साथ तीन बच्चे भी हैं। जिसमे एक लड़का और दो लड़कियां नजर आ रही हैं। अब ये भाई लोग कौन हैं और किसके कितने बच्चे हैं यह फिल्म का ट्रेलर आने के बाद पता चलेगा।

देखें कब रिलीज किया गया है घर की मालकिन भोजपुरी फिल्म का फर्स्ट लुक ? और कब आएगा इस फिल्म का ट्रेलर ?

घर की मालकिन भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर 20 जुलाई को B4U भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर बहुत ही भावुक कर देने वाला है।

देखें इस फिल्म के सभी स्टार कास्ट के बारे में

इस फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में अंजना सिंह , शुभी शर्मा, ग्लोरी मोहन्ता ,कंचन मिश्रा राकेश बाबू , पंकज मेहता , प्रशांत सिंह राजपूत , विद्या सिंह , भूपेंद्र सिंह , गौरव पंडित बाल कलाकार – चाहत ,स्वस्तिका, कार्तिक राय इत्यादि ने काम किया है।

  • इस फिल्म के निर्माता हैं संदीप सिंह और नीलाभ तिवारी। निर्देशक हैं राज किशोर प्रसाद (राजू) और
  • कथा पटकथा व संवाद – सुरेंद्र मिश्रा , विवेक मिश्रा
  • संगीतकार- आर्य शर्मा
  • संकलन – धरम सोनी
  • छायांकन- डी के शर्मा , विजय मंडल
  • कोरियोग्राफर – कानू मुख़र्जी , सोनू प्रीतम
  • पोस्ट प्रोडक्शन – बॉलीवुड उमंग
  • पार्शव संगीत वो मिक्सिंग – प्रियांशू राज
  • आर्ट डायरेक्टर – अंजनी तिवारी
  • निर्माता – संदीप सिंह, नीलाभ तिवारी
  • म्यूजिक,सॅटॅलाइट और डिजिटल पार्टनर – B4U भोजपुरी
  • B4U क्रिएटिव टीम – मारुद शर्मा, नेहा उपाध्या, विशाल यादव
  • B4U लीगल – संदीप राणा , तृष्णा पटेल , पूनम शिंदे , आकांक्षा वाकोडे – मोरे
  • IVY – एंटरटेनमेंट – फाइनेंस
  • प्रदीप के दागा , जिनेले मैस्करेन्हास , विपुल जैन , निवृत्ति पाटिल
  • B4U – फाइनेंस

कैसी है इस फिल्म की कहानी और गानें ?

इस फिल्म की कहानी में अंजना सिंह का एक परिवार है जिसमे उनके पति उनके दो बच्चे, सास और एक एक जेठानी और एक देवर हैं। अंजना सिंह की एक छोटी बहन हैं जिनका किरदार शुभी शर्मा कर रही हैं। शुभी की शादी ज्यादा दहेज़ की वजह से नहीं हो पा रही थी। फिर अंजना अपने देवर के साथ अपनी छोटी बहन की शादी करवाना चाहती हैं और सब लोग मान भी जाते हैं।

शादी होने के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक चल रहा होता है लेकिन अंजना की जेठानी को दोनों बहने पसंद नहीं आती जिसकी वजह से वह दोनों बहनो के बीच में झगड़े करवाना चाहती है और वह शुभी शर्मा को उनकी बहन के खिलाफ भड़काती है और शुभी शर्मा उसके कहने में आकर अपनी बहन से झगड़ा कर लेती हैं। लेकिन फिल्म के अंत में अंजना सिंह के साथ बहुत ही भयानक घटना घटती है जिससे पूरा परिवार हिल जाता है। बाकि की कहानी जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी पड़ेगी।

देखें घर की मालकिन भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर

The post घर की मालकिन बनकर आ रही हैं अंजना सिंह, फिल्म का ट्रेलर आउट appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>