Ek Bahu Aisi Bhi Bhojpuri Film Trailer Video - Bhojpuri Culture https://www.bhojpuriculture.in/info/ek-bahu-aisi-bhi-bhojpuri-film-trailer-video/ Tue, 18 Jun 2024 18:35:26 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.bhojpuriculture.in/wp-content/uploads/2023/10/Bhojpuri-Culture-favicon-150x150.png Ek Bahu Aisi Bhi Bhojpuri Film Trailer Video - Bhojpuri Culture https://www.bhojpuriculture.in/info/ek-bahu-aisi-bhi-bhojpuri-film-trailer-video/ 32 32 एक बहु ऐसी भी भोजपुरी फिल्म की सम्पूर्ण जानकारी https://www.bhojpuriculture.in/ek-bahu-aisi-bhi-bhojpuri-movie-all-information/ Sat, 15 Jun 2024 19:18:35 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=3575 एक बहु ऐसी भी भोजपुरी फिल्म की सम्पूर्ण जानकारी (Ek Bahu Aisi Bhi Bhojpuri Movie all Information) “एक बहु ऐसी भी” रिचा दीक्षित और अंशुमान सिंह की आने वाली भोजपुरी फिल्म का नाम है...

The post एक बहु ऐसी भी भोजपुरी फिल्म की सम्पूर्ण जानकारी appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
Ek-Bahu-Aisi-Bhi-Bhojpuri-Film

एक बहु ऐसी भी भोजपुरी फिल्म की सम्पूर्ण जानकारी (Ek Bahu Aisi Bhi Bhojpuri Movie all Information)

“एक बहु ऐसी भी” रिचा दीक्षित और अंशुमान सिंह की आने वाली भोजपुरी फिल्म का नाम है जिसकी चर्चा आजकल खूब हो रही है। इस फिल्म का ट्रेलर 18 जून को रिलीज किया जायेगा। यह एक पारिवारिक फिल्म होने वाली है। रूठी जब एगो बहू से किस्मत रूप बदलकर ख़ुशी दी दस्तक 18 जून मंगलवार सुबह 9:00 बजे देखीं अभिनेत्री रिचा दीक्षित, अंशुमान सिंह अउर रितेश उपाध्याय के पारिवारिक फिल्म “एक बहू ऐसी भी” के दमदार ट्रेलर सिर्फ Enterr 10 Rangeela के यूट्यूब चैनल पर। आज हम इसी फिल्म की जानकारी इस पेज पर देने जा रहे हैं।

कब रिलीज होगा इस फिल्म का ट्रेलर ?

इस फिल्म का ट्रेलर जैसा की हमने बताया की 18 जून मंगलवार सुबह 9:00 बजे Enterr 10 Rangeela के यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है। और ट्रेलर का वीडियो आप सभी को हमारे इस पेज पर भी देखने को मिलेगा।

कब रिलीज होगी यह फिल्म ?

अभी इस फिल्म के रिलीज करने की जानकारी नहीं प्राप्त है लेकिन ये तो तय है की यह फिल्म टीवी पर ही रिलीज की जाएगी। जैसे ही इस फिल्म के रिलीज करने की डेट घोषित की जाएगी हम जानकारी दे देंगे।

इस फिल्म के कलाकारों के नाम

इस फिल्म के सभी कलाकारों के नाम इस प्रकार हैं – रिचा दीक्षित, अंशुमान सिंह राजपूत, रितेश उपाध्याय, निशा सिंह, मनोज टाइगर, श्रद्धा नवल, सोनिया मिश्रा, रिंकू भारती, संतोष श्रीवास्तव और अन्य।

इस फिल्म के निर्माता निर्देशक

इस फिल्म के निर्माता निर्देशक और अन्य सदस्य इस प्रकार हैं –

  • निर्माता – प्रदीप सिंह, समीर आफताब, विनय सिंह, मोनिका सिंह, व प्रतीक सिंह
  • निर्देशक- प्रवीण कुमार गुडुरी
  • लेखक – इंद्रजीत यस कुमार
  • संगीत – साजन मिश्रा
  • गीत – दुर्गेश भट्ट
  • छायांकन – माही शेरला
  • संकलन – गुरजंट सिंह
  • नृत्य – कानू मुखर्जी, सोनू
  • कला – रणधीर एन दास

क्या है एक बहु ऐसी भी भोजपुरी फिल्म की कहानी ?

इस फिल्म की कहानी बहुत अच्छी है और कुछ कुछ दहेज की प्रथा और विधवा विवाह के ऊपर बनाई गई है। फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक और सामाजिक है। फिल्म में अंशुमान सिंह राजपूत एक सरकारी स्कूल टीचर रहते हैं और उनकी शादी की बात होती है रिचा दीक्षित से जो की एक सामान्य परिवार की लड़की हैं। लेकिन उनकी शादी में बाधा डालती हैं अंशुमान की माँ जो की कहती हैं की अगर ये शादी करनी हैं तो उस लड़की को भी सरकारी टीचर होना चाहिए नहीं तो ये शादी नहीं होगी।

खैर अंशुमान सिंह रिचा को पढ़ने का मौका देते हैं और रिचा भी टीचर बन जाती हैं और उनकी शादी बड़े ही धूम धाम से अंशुमान से हो जाती है। लेकिन शादी के कुछ ही दिन में अंशुमान की एक दुर्घटना में मौत हो जाती है और उनकी सास जो की उनको पहले से ही नहीं पसंद कर रही थी उनको डायन कहती हैं और बोलती हैं की इसने मेरे बेटे को खा लिया।

अंशुमान के मरने के बाद रिचा के पिता जो की मनोज टाइगर हैं कहते हैं की मेरी बेटी को उसके ससुराल में ही रहने दीजिये भले ही उसे नौकरानी बनकर रहना पड़े। अंशुमान की माँ कहती हैं की उन्हें उनके बेटे की नौकरी करनी होगी और बहु का भी फर्ज निभाना पड़ेगा। और फिर रिचा अपने पति के स्कूल में पढ़ाने लग जाती हैं।

अंशुमान की एक बहन रहती हैं जिनकी शादी पास के गांव में तय कर दी जाती है लेकिन शादी वाले दिन ही वो भाग जाती है और फिर समाज में बेइज्जती न हो इसलिए लड़के वाले कहते हैं की अपनी विधवा बहु की ही शादी करवा दीजिये। इस पर अंशुमान के माँ बाप रिचा से बिनती करते हैं की उनकी इज्जत बचा ले और इस शादी के लिए तैयार हो जाए। अब फिल्म में आगे क्या होगा यह जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी पड़ेगी।

देखें एक बहु ऐसी भी भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर का वीडियो

The post एक बहु ऐसी भी भोजपुरी फिल्म की सम्पूर्ण जानकारी appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>