Damad Ji Kiraye Par Hain 2 Bhojpuri Movie First Look - Bhojpuri Culture https://www.bhojpuriculture.in/info/damad-ji-kiraye-par-hain-2-bhojpuri-movie-first-look/ Sun, 24 Nov 2024 13:05:17 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.bhojpuriculture.in/wp-content/uploads/2023/10/Bhojpuri-Culture-favicon-150x150.png Damad Ji Kiraye Par Hain 2 Bhojpuri Movie First Look - Bhojpuri Culture https://www.bhojpuriculture.in/info/damad-ji-kiraye-par-hain-2-bhojpuri-movie-first-look/ 32 32 दामाद जी किराये पर हैं 2 भोजपुरी फिल्म का फर्स्ट लुक आउट, जल्द रिलीज होगा ट्रेलर https://www.bhojpuriculture.in/damad-ji-kiraye-par-hain-2-bhojpuri-film/ Sun, 24 Nov 2024 12:54:46 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=4203 दामाद जी किराये पर हैं 2 भोजपुरी फिल्म की सारी जानकारी (Damad Ji Kiraye Par Hain 2 Bhojpuri Film Trailer, Release Date, Star Casts, Story and Songs Information in Hindi) यश कुमार की भोजपुरी...

The post दामाद जी किराये पर हैं 2 भोजपुरी फिल्म का फर्स्ट लुक आउट, जल्द रिलीज होगा ट्रेलर appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
दामाद जी किराये पर हैं 2 भोजपुरी फिल्म की सारी जानकारी (Damad Ji Kiraye Par Hain 2 Bhojpuri Film Trailer, Release Date, Star Casts, Story and Songs Information in Hindi)

Damad Ki Kiraye Par Hain 2

यश कुमार की भोजपुरी फिल्म दामाद जी किराये पर हैं के बाद इसी नाम से दूसरी फिल्म दामाद जी किराये पर हैं 2 का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में यश कुमार के साथ लीड रोल में है सपना चौहान। आइये जानते हैं इस फिल्म के बारे में अधिक जानकारी जैसे की फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज होगा, फिल्म कब रिलीज होगी, फिल्म के बाकी कलाकरों के नाम और फिल्म की कहानी के बारे में।

दामाद जी किराये पर हैं 2 भोजपुरी फिल्म का फर्स्ट लुक

इस फिल्म का फर्स्ट लुक यश कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 18 नवंबर को शेयर किया और कहा की ” एक्शन इमोशन और ड्रामा से भरपूर, संपूर्ण मनोरंजक फिल्म “दामाद जी किराए पर हैं -2″ का फर्स्ट लुक आप सभी के लिए। निर्माता – यश कुमार एंटरटेनमेंट & निधी मिश्रा, निर्देशक – अजय श्रीवास्तव ”

कब रिलीज होगा दामाद जी किराये पर हैं 2 भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर ?

इस फिल्म का ट्रेलर जल्द ही रिलीज किया जायेगा और शायद ट्रेलर यश कुमार एंटरटेनमेंट यूट्यूब चैनल से रिलीज होगा। ट्रेलर जब भी रिलीज होगा हम इसके बारे में जानकारी जरूर देंगे।

कब रिलीज होगी दामाद जी किराये पर हैं 2 भोजपुरी फिल्म ?

अभी यश कुमार और निधि झा जो की उनकी पत्नी हैं और इस फिल्म के निर्माता भी हैं की तरफ से इस फिल्म को रिलीज करने के बारे में कोई डेट निश्चित नहीं की गई है। और ऐसा लगता है की यह फिल्म अब अगले साल रिलीज की जाएगी या हो सकता है की अगले 15-20 दिन में रिलीज की जाए।

कौन कौन से कलाकार हैं दामाद जी किराये पर हैं 2 भोजपुरी फिल्म में ?

इस फिल्म के कलाकारों की बात करें तो फिल्म में यश कुमार के साथ सपना चौहान मुख्य भूमिका में हैं और साथ ही अमित शुक्ला और अन्य कलाकार भी हैं।

इस फिल्म के निर्माता निर्देशक कौन हैं ?

इस फिल्म के निर्माता निर्देशक और अन्य लोग इस प्रकार हैं-

  • निर्माता – यश कुमार और निधि झा
  • निर्देशक – अजय श्रीवास्तव
  • संगीत – साजन मिश्रा
  • गीत – राजेश शर्मा, शेखर मधुर
  • कथा- पटकथा व संवाद – राकेश त्रिपाठी
  • छायांकन – समीर जहांगीर सैयद
  • संकलन – गुरजंट सिंह
  • कार्यकारी निर्माता – शैलेन्द्र सिंह
  • नृत्य – प्रवीण सेलार
  • कला – अवधेश राय
  • प्रचारक – सर्वेश कश्यप
  • पोस्ट प्रोडक्शन – आई फोकस स्टूडियो

क्या है दामाद जी किराये पर हैं 2 भोजपुरी फिल्म की कहानी ?

इस फिल्म की कहानी के बारे में अभी अधिक जानकारी तो नहीं प्राप्त हैं लेकिन फिल्म के नाम से लगता है की यह फिल्म भी पहले वाली फिल्म की तरफ कॉमेडी और पारिवारिक होने वाली है। वैसे यश कुमार की फिल्मो में सब कुछ होता है, एक्शन भी आपको देखने को मिलता है, ड्रामा भी रहता है, कॉमेडी भी रहती है, और इनकी फिल्में समाज को सन्देश देने वाली भी होती हैं। मतलब आपको पूरा मनोरंजन प्राप्त होता है जैसे की साउथ की फिल्मों में मिलता है।

इस फिल्म की असली कहानी क्या है इसकी बारे में अभी हम नहीं बता सकते, लेकिन जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जायेगा तो आप सभी इस फिल्म की कहानी के बारे में जान पाएंगे।

दामाद जी किराये पर हैं 2 भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर वीडियो

अभी ट्रेलर नहीं रिलीज किया गया है।

The post दामाद जी किराये पर हैं 2 भोजपुरी फिल्म का फर्स्ट लुक आउट, जल्द रिलीज होगा ट्रेलर appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>