Damad Ji Kiraye Par Hain 2 Bhojpuri Film Songs - Bhojpuri Culture https://www.bhojpuriculture.in/info/damad-ji-kiraye-par-hain-2-bhojpuri-film-songs/ Fri, 03 May 2024 19:22:01 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.bhojpuriculture.in/wp-content/uploads/2023/10/Bhojpuri-Culture-favicon-150x150.png Damad Ji Kiraye Par Hain 2 Bhojpuri Film Songs - Bhojpuri Culture https://www.bhojpuriculture.in/info/damad-ji-kiraye-par-hain-2-bhojpuri-film-songs/ 32 32 दामाद जी किराये पर हैं 2 भोजपुरी फिल्म की शूटिंग हुई पूरी, जल्द रिलीज होगा फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर https://www.bhojpuriculture.in/damad-ji-kiraye-par-hain-2-yash-kumar-and-sapna-chauhan-movie-shooting-complete/ Fri, 03 May 2024 19:13:18 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=3304 यश कुमार की भोजपुरी फिल्म दामाद जी किराये पर हैं 2 की शूटिंग समाप्त हो चुकी है और जल्द ही यह फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन में जाएगी और फिर इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर...

The post दामाद जी किराये पर हैं 2 भोजपुरी फिल्म की शूटिंग हुई पूरी, जल्द रिलीज होगा फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
Damad Ji Kiraye Par Hain 2 Bhojpuri Movie

यश कुमार की भोजपुरी फिल्म दामाद जी किराये पर हैं 2 की शूटिंग समाप्त हो चुकी है और जल्द ही यह फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन में जाएगी और फिर इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया जायेगा। इस फिल्म के बाद यश कुमार की दिलदार सांवरिया २ भोजपुरी फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है जो की यश कुमार की 100वी फिल्म है। इन दोनों फिल्मो में जो कॉमन बात है वो यह है की दोनों फिल्मों में भोजपुरी सिनेमा की उभरती हुई एक्ट्रेस सपना चौहान काम कर रही हें।

अभी हमें दामाद जी किराये पर हैं 2 भोजपुरी फिल्म की बहुत सारी जानकारी नहीं प्राप्त है लेकिन जो भी जानकारी हमें प्राप्त है वो हम आप सभी को इस पेज के माध्यम से दे रहे हैं।

सपना चौहान और यश कुमार पहली बार साथ में कर रहे हैं कोई भोजपुरी फिल्म

इस फिल्म के साथ भोजपुरी सिनेमा के मझे हुए कलाकार यश कुमार मिश्रा पहली बार सपना चौहान के साथ फिल्म कर रहे हैं। इससे पहले सपना चौहान ने रितेश पांडेय के साथ आसरा नाम की फिल्म की थी। और इस फिल्म के साथ साथ यश कुमार की 100वी फिल्म दिलदार सांवरिया में भी सपना चौहान काम कर रही हैं।

आपको बता दें की यह फिल्म यश कुमार एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही है जिसकी निर्मात्री हैं यश कुमार की धर्मपत्नी और अभिनेत्री निधि झा। इस फिल्म का निर्देशन किया है अजय श्रीवास्तव ने और कैमरा मैन हैं परेश पटेल।

Damad Ji Kiraye Par Hain 2 Bhojpuri Movie

अप्रैल में शुरू हुई थी फिल्म की शूटिंग

इस फिल्म की शूटिंग 9 अप्रैल 2024 से शुरू हुई थी और अप्रैल महीने के अंतिम सप्ताह में ही फिल्म की शूटिंग कम्पलीट हो गई। इस फिल्म के मुख्य कलाकारों की बात करें तो यश कुमार, सपना चौहान, अमित शुक्ला, अजय श्रीवास्तव और अन्य हैं।

कब रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर और कब रिलीज होगी यह फिल्म ?

इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज करने और फिल्म रिलीज करने की जानकारी अभी नहीं प्राप्त है। अभी फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का कार्य चल रहा है और इसके बाद ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जायेगा।

इस फिल्म के बारे में यश कुमार और सपना चौहान ने क्या कहा ?

इस फिल्म के बारे में फिल्म के मुख्य अभिनेता यश कुमार ने कहा की यह फिल्म कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर है। अभी मई इस फिल्म की कहानी के बारे में कोई चर्चा नहीं करूँगा लेकिन इस फिल्म की कहानी ही इस फिल्म का सबसे मजबूत पक्ष है। और हमें आशा है की जब भी यह फिल्म रिलीज की जाएगी दर्शक इसे बहुत पसंद करेंगे। इस फिल्म की मुख्य अभिनेत्री सपना चौहान ने कहा की यह मेरे लिए एक बहुत बड़ा अवसर था की मुझे यश कुमार जैसे कलाकार के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। और मैंने इस फिल्म में बहुत म्हणत की है और मेरी मेहनत जब दर्शकों के सामने आएगी तो दर्शक जरूर मेरे काम को पसंद करेंगे।

Damad Ji Kiraye Par Hain 2 Bhojpuri Movie

क्या है दामाद जी किराये पर हैं 2 भोजपुरी फिल्म की कहानी

जैसा की हमने पहले बताया की अभी इस फिल्म की बहुत सारी जानकारी हमें नहीं प्राप्त है तो इस फिल्म की कहानी के बारे में भी हमें अभी नहीं पता लेकिन जैसा की यश कुमार ने कहा की यह फिल्म कॉमेडी और ड्रामा पर आधारित है तो देखते हैं की इस फिल्म में कितनी कॉमेडी होती है। इस फिल्म की सारी जानकारी जैसे ही हमें प्राप्त होगी हम आप सभी को जरूर बताएँगे।

The post दामाद जी किराये पर हैं 2 भोजपुरी फिल्म की शूटिंग हुई पूरी, जल्द रिलीज होगा फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>