Chatori Bahu Bhojpuri Film First Look - Bhojpuri Culture https://www.bhojpuriculture.in/info/chatori-bahu-bhojpuri-film-first-look/ Fri, 23 Aug 2024 08:33:25 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.bhojpuriculture.in/wp-content/uploads/2023/10/Bhojpuri-Culture-favicon-150x150.png Chatori Bahu Bhojpuri Film First Look - Bhojpuri Culture https://www.bhojpuriculture.in/info/chatori-bahu-bhojpuri-film-first-look/ 32 32 Chatori Bahu Bhojpuri Film all Information in Hindi https://www.bhojpuriculture.in/chatori-bahu-bhojpuri-film-all-information-in-hindi/ Tue, 20 Aug 2024 08:07:16 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=3967 चटोरी बहू स्मृति सिन्हा और जय यादव की आने वाली फिल्म का नाम है जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है। इस फिल्म यह नई कहानी पर आधारित है। फिल्म का नाम...

The post Chatori Bahu Bhojpuri Film all Information in Hindi appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
Chatori Bahu Bhojpuri Movie

चटोरी बहू स्मृति सिन्हा और जय यादव की आने वाली फिल्म का नाम है जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है। इस फिल्म यह नई कहानी पर आधारित है। फिल्म का नाम कुछ और है और फिल्म की कहानी कुछ और है। चलिए देखते हैं इस फिल्म की सारी जानकारी जैसे की फिल्म कब रिलीज होगी ? फिल्म के सभी कलाकारों के नाम, फिल्म के गानें और फिल्म कब रिलीज होगी इत्यादि।

चटोरी बहू भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर

इस फिल्म का ट्रेलर 16 अगस्त को B4U भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। फिल्म का ट्रेलर वीडियो कुल 4 मिनट और 26 सेकंड का है। फिल्म का ट्रेलर बहुत अच्छा है, यह एक नई तरह की कहानी पर आधारित फिल्म है जो आपको जरूर देखनी चाहिए।

चटोरी बहू भोजपुरी फिल्म रिलीज डेट

यह फिल्म जल्दी ही टीवी पर रिलीज की जाएगी। फिल्म के रिलीज करने की डेट जल्द ही सामने आएगी लेकिन ये तो तय है की फिल्म टीवी पर रिलीज की जाएगी यानी की फिल्म का टेलीविजन प्रीमियर होगा।

चटोरी बहू भोजपुरी फिल्म की स्टार कास्ट

इस फिल्म में स्मृति सिन्हा , जय यादव , किरण यादव , प्रकाश जैस , ज्योति मिश्रा , साहिल सिद्दीकी , सोनाली मिश्रा , विद्या सिंह , वंदना दुबे , कंचन मिश्रा , प्रिय दीक्षित , अनु ओझा , पल्लवी कोहली , भूपेंद्र सिंह और अन्य कलाकारों ने काम किया है।

चटोरी बहू भोजपुरी फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और अन्य सदस्य

  • कांसेप्ट – संदीप सिंह
  • निर्देशक – इश्तियाक़ शैख़ बंटी
  • कथा पटकथा व संवाद – अरबिंद तिवारी
  • संगीतकार- ओम झा
  • गीतकार – अरबिंद तिवारी, , प्यारे लाल यादव
  • संकलन – धरम सोनी
  • छायांकन- डी .के . शर्मा
  • कोरियोग्राफर – कानू मुख़र्जी , सोनू प्रीतम
  • पोस्ट प्रोडक्शन बॉलीवुड उमंग
  • आर्ट डायरेक्टर – अंजनी तिवारी
  • निर्माता – संदीप सिंह, नीलाभ तिवारी
  • म्यूजिक,सॅटॅलाइट और डिजिटल पार्टनर – B4U भोजपुरी

चटोरी बहू भोजपुरी फिल्म के गानें

इस फिल्म के कुछ गानों की लिस्ट नीचे दी गई है। आप सभी इस फिल्म का ऑडियो और वीडियो डाउनलोड करके सुन और देख सकते हैं।

  1. दुल्हिन करिहे कमाल घरवा होइ मालामाल
  2. जब खाना बनावे चटोरी बहू
  3. खाना लाजवाब है वह क्या स्वाद है
  4. चटोरी बहू के जमाना बा

चटोरी बहू भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर

इस फिल्म के ट्रेलर का वीडियो नीचे दिया गया है।

चटोरी बहू भोजपुरी फिल्म की कहानी

इस फिल्म की कहानी शानदार है। यह एक कॉमेडी और ड्रामा पर आधारित फिल्म है जिसमे स्मृति सिन्हा, जय यादव और किरण यादव के बीच मुख्य कहानी है। फिल्म में किरण यादव के बेटे हैं जय यादव और उनकी शादी होती है स्मृति सिन्हा से। स्मृति को अच्छा अच्छा खाना बनाने का बहुत शौक रहता है। और वे हमेशा कोशिश करती हैं की वे सबको अच्छा खाना बनाकर खिलाती रहें।

लेकिन क्योकिं अच्छा खाना बनाने में तेल मसाले ज्यादा लगते हैं इसलिए उनकी सास उनसे हमेशा गुस्सा रहती हैं। और जब स्मृति सिन्हा कहती हैं की वे यूट्यूब चैनल खोलकर उस पर खाना बनाने का वीडियो डालेंगी तो इस पर भी उनकी सास कहती हैं की उनके पास िते पैसे नहीं है की उनकी दुकान खुलवाएं।

लेकिन जब जय यादव उन्हें समझाते हैं की उनका एक भी पैसा नहीं लगेगा बल्कि इससे पैसे आएंगे तो वे इस पर मान जाती हैं लेकिन तभी शहर में एक खाना बनाने का कम्पटीशन होने वाला होता है जिसमे जीतने वाले को एक लाख रूपए और एक कार मिलने वाली होती है।

उस कम्पटीशन की में सास और उनकी बहू दोनों को शामिल होना पड़ता है। किसी वजह से स्मृति की सास इसके लिए तैयार हो जाती हैं लेकिन वे वहां पर भी बहुत सारा ड्रामा करती हैं। अंत में अपनी सास की वजह से स्मृति सिन्हा परेशान हो जाती हैं और कम्पटीशन छोड़कर चली जाती हैं। अब स्मृति आगे क्या करेंगी ? क्या उनकी सास उन्हें ऐसे ही परेशान करती रहेंगी ? और कम्पटीशन का क्या होगा ? क्या अभी भी कम्पटीशन जीतने का कोई मौका है ? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी।

The post Chatori Bahu Bhojpuri Film all Information in Hindi appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
“चटोरी बहू” बनकर आनेवाली है स्मृति सिन्हा, जय यादव के साथ करेंगी कांड https://www.bhojpuriculture.in/chatori-bahu-bhojpuri-film-shooting-start/ Mon, 06 May 2024 19:10:17 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=3427 जी हाँ दोस्तों, स्मृति सिन्हा एक चटोरी बहू बनने वाली हैं वो भी जय यादव की। क्या स्मृति सिन्हा शादी करने वाली हैं ? नहीं बिलकुल नहीं यह एक फिल्म का नाम है जिसमे...

The post “चटोरी बहू” बनकर आनेवाली है स्मृति सिन्हा, जय यादव के साथ करेंगी कांड appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
Chatori bahu Bhojpuri Film

जी हाँ दोस्तों, स्मृति सिन्हा एक चटोरी बहू बनने वाली हैं वो भी जय यादव की। क्या स्मृति सिन्हा शादी करने वाली हैं ? नहीं बिलकुल नहीं यह एक फिल्म का नाम है जिसमे स्मृति सिन्हा रोल कर रही हैं। हाल ही में चटोरी बहू भोजपुरी फिल्म की शूटिंग संपन्न हुई और इसी फिल्म के बारे में हम आज आप सभी को बताने जा रहे हैं।

मई में शुरू हुई है “चटोरी बहू” भोजपुरी फिल्म की शूटिंग

जी हाँ, भोजपुरी की क्यूट और ब्यूटीफुल एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा की इस भोजपुरी फिल्म की शूटिंग 4 मई को उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में शुरू हुई है। और इसी दिन इस फिल्म का मुहूर्त शॉट भी लिया गया। इस फिल्म में स्मृति सिन्हा और जय यादव मुख्य भूमिका में हैं।

देखें स्मृति और जय यादव के अलावा इस फिल्म के कलाकारों के नाम

स्मृति सिन्हा, जय यादव, किरण यादव, गोपाल चौहान, ज्योति मिश्रा, अनु ओझा, साहिल सिद्दीकी, सोनाली मिश्रा, पल्लवी कोली और अन्य कलाकारों ने इस फिल्म में काम किया है।

Chatori bahu Bhojpuri Film

कब रिलीज किया जायेगा इस फिल्म का फर्स्ट लुक, ट्रेलर और फिल्म ?

चटोरी बहु भोजपुरी फिल्म अगस्त महीने में यूट्यूब पर रिलीज की जाएगी वो भी B4U भोजपुरी टीवी चैनल पर। हाल ही में इस फिल्म की डबिंग भी समाप्त हुई है।

इस फिल्म की अभी शूटिंग शुरू हुई है लेकिन ऐसी फिल्मो की शूटिंग एक महीने में पूरी हो जाती है और फिर इसके बाद पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू होता है। इसके बाद फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया जाता है और फिर फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाता है। तो कुल मिलाकर हम ये आशा करते हैं की अगले एक या दो महीने में इस फिल्म का फर्स्ट लुक और ट्रेलर रिलीज कर दिया जायेगा।

“चटोरी बहू” भोजपुरी फिल्म के निर्माता निर्देशक की जानकारी

इस फिल्म के निर्देशक हैं इश्तियाख शेख बंटी, एसोसिएट निर्देशक हैं दिलीप कुमार रावत, फिल्म के निर्माता हैं संदीप सिंह और नीलाभ तिवारी। DOP हैं डीके शर्मा, असिस्टेंट हैं पंकज यादव लालू, विवेक कुमार और फिल्म के लेखक हैं अरविन्द तिवारी।

इस फिल्म के बारे में फिल्म के निर्देशक इश्तियाख शेख बंटी ने कहा की यह एक ऐसी फिल्म होने वाली है जिसमे दर्शकों को जबरदस्त मनोरंजन का तड़का देखने को मिलेगा। हमने फिल्म की कहानी के अनुसार ही एक्टर और एक्ट्रेस का कास्ट किया है और इनकी केमिस्ट्री बहुत ही जानदार होने वाली है। इस फिल्म की शूटिंग जोरो शोरों से चल रही है और सभी कलाकार अपना शत प्रतिशत दे रहे हैं।

इस फिल्म के बारे में स्मृति सिन्हा कहती हैं की इस फिल्म में मेरा एक अलग तरह का किरदार है जो करने में मुझे बहुत मजा आ रहा है और जब यह फिल्म रिलीज होगी तो दर्शकों को भी यह फिल्म जरूर पसंद आएगी।

Chatori bahu Bhojpuri Film

क्या है इस फिल्म की कहानी ?

इस फिल्म की कहानी पूरी तरह से पारिवारिक और ड्रामा पर आधारित है जिसमे एक परिवार में बहू के बारे में दिखाया गया है। हलाकि अभी इस फिल्म की कहानी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं प्राप्त है लेकिन फिल्म के नाम से कहानी के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता हैं।

The post “चटोरी बहू” बनकर आनेवाली है स्मृति सिन्हा, जय यादव के साथ करेंगी कांड appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>