Bhabhi ji Ghar Pe Hai Bhojpuri Film Trailer Video - Bhojpuri Culture https://www.bhojpuriculture.in/info/bhabhi-ji-ghar-pe-hai-bhojpuri-film-trailer-video/ Tue, 07 May 2024 06:56:23 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.bhojpuriculture.in/wp-content/uploads/2023/10/Bhojpuri-Culture-favicon-150x150.png Bhabhi ji Ghar Pe Hai Bhojpuri Film Trailer Video - Bhojpuri Culture https://www.bhojpuriculture.in/info/bhabhi-ji-ghar-pe-hai-bhojpuri-film-trailer-video/ 32 32 भोजपुरी फिल्म भाभी जी घर पे हैं की शूटिंग समाप्त हुई 7 मई को रिलीज किया गया है ट्रेलर https://www.bhojpuriculture.in/bhabhi-ji-ghar-pe-hai-bhojpuri-movie-shooting-complete-trailer-soon/ Mon, 06 May 2024 17:34:21 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=3402 भोजपुरी फिल्म भाभी जी घर पे हैं की शूटिंग समाप्त हुई 7 मई को रिलीज किया गया है ट्रेलर एक और धमाकेदार पारिवारिक भोजपुरी फिल्म आने वाली है जिसका नाम है “भाभी जी घर...

The post भोजपुरी फिल्म भाभी जी घर पे हैं की शूटिंग समाप्त हुई 7 मई को रिलीज किया गया है ट्रेलर appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
Bhabhi Ji Ghar Pe Hai

भोजपुरी फिल्म भाभी जी घर पे हैं की शूटिंग समाप्त हुई 7 मई को रिलीज किया गया है ट्रेलर

एक और धमाकेदार पारिवारिक भोजपुरी फिल्म आने वाली है जिसका नाम है “भाभी जी घर पे हैं”। इस फिल्म का ट्रेलर 7 मई को रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में लीड रोल में हैं रिंकू घोष, देव सिंह, गौरव झा और संचिता बनर्जी। इसके पहले देव सिंह और रिंकू घोष की कई और पारिवारिक फिल्मे आ चुकी है जिन्होंने टेलीविजन पर जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल की हैं। आइये जानते हैं “भाभी जी घर पे हैं” भोजपुरी फिल्म की सारी जानकारी जैसे की फिल्म की रिलीज डेट, फिल्म की स्टार कास्ट, फिल्म के निर्माता-निर्देशक, गानें, कहानी इत्यादि।

जनवरी में शुरू हुई थी “भाभी जी घर पे हैं” भोजपुरी फिल्म की शूटिंग।

इस फिल्म की शूटिंग जनवरी 2024 में शुरू हुई थी। और अब जाकर इस फिल्म का फर्स्ट जारी किया गया और फिल्म का ट्रेलर भी आने वाला है। फिल्म की शूटिंग के समय से ही इस फिल्म की चर्चा जोरो शोरों से चली आ रही है। अब देखते हैं की यह फिल्म कैसी है।

7 मई को रिलीज किया गया है ट्रेलर

इस फिल्म का ट्रेलर 7 मई को एंटर१०रंगीला यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर बहुत ही अच्छा है, यह फिल्म की कहानी को भी बता रहा है। ट्रेलर का वीडियो मिनट और सेकंड का है। यह फिल्म एक अच्छी कहानी पर आधारित है, नाम से लग रहा होगा की यह एक कॉमेडी फिल्म होगी लेकिन ऐसा नहीं है। यह एक ड्रामा पर आधारित फिल्म है जो पारिवारिक फिल्मो का भी मनोरंजन आपको देगी। 

जानें कब रिलीज होगी यह फिल्म ?

अभी इस फिल्म के रिलीज करने की जानकारी नहीं प्राप्त है। लेकिन एंटर१०रंगीला से आने वाली सभी फिल्में इनके टीवी चैनल पर ही रिलीज की जाती है। तो आशा है की फिल्म जल्दी ही टीवी पर रिलीज कर दी जाएगी।

देखें इस फिल्म के सभी कलाकारों के नाम

इस फिल्म के सभी कलाकारों के नाम इस प्रकार हैं – रिंकू घोष, गौरव झा, संचिता बनर्जी, रक्षा गुप्ता, देव सिंह, राकेश बाबू, श्वेता वर्मा, रिंकू भारती, के.के. गोस्वामी

अतिथि भूमिका: सोनिया मिश्रा, पारुल प्रिया, संजू सोलंकी, अंशू तिवारी, विद्या सिंह, सुजीत सार्थक, अशोक गुप्ता, रिंकू यादव, अरबिंद तिवारी, अभय सिंह और अन्य।

इस फिल्म के निर्माता निर्देशक और अन्य लोग

  • बैनर: वर्ल्ड वाइड प्रोडक्शंस प्रेजेंट
  • म्यूजिक ऑन: Enterr10 रंगीला
  • निर्माता: प्रदीप सिंह, विनय सिंह, मोनिका सिंह, प्रतीक सिंह
  • निर्देशक: अजय कुमार झा
  • लेखक: अरबिन्द तिवारी
  • संगीत: ओम झा
  • गीतकार: अरबिन्द तिवारी
  • छायांकन: मनोज कुमार सिंह
  • संकलन : धरम सोनी
  • नृत्य: कानू मुखर्जी
  • कला: रणधीर एन दास
  • वेशभूषा: विद्या-विष्णु
  • ट्रेलर, डी.आई. एवं कलरिस्ट: धरम सोनी
  • लाइन प्रोड्यूसर: आनंद श्रीवास्तव
  • कार्यकारी निर्माता: कमल यादव
  • पीआरओ: रंजन सिन्हा
  • पार्श्व संगीत व मिक्सिंग: प्रियांशु राज
  • स्टिल्स : खालिद रहमान
  • डिजाइनर: नर्सु
  • पोस्ट प्रोडक्शन: बॉलीवुड उमंग

देखें इस फिल्म के गानों के नाम

इस फिल्म के कुछ गानों के नाम इस प्रकार हैं-

  1. करब हम सोरह श्रृंगार ये रामा
  2. तोहरी सुरतिया
  3. चूल्हा छुवाइ होता आज देवरानी के

क्या है इस फिल्म की कहानी ?

गौरव झा, रिंकू घोष, देव सिंह, संचिता बनर्जी और रक्षा गुप्ता अभिनीत इस फिल्म की कहानी बहुत अच्छी है जिसमे रिंकू घोष अपने गांव की प्रधान रहती हैं और वे सभी गांव वालो की मदद करती हैं और लोग उनका सम्मान करते हैं और उन्हें भाभी कहकर बुलाते हैं। देव सिंह के दो भाई और रहते हैं जिसमे से एक गौरव झा और दूसरे राकेश बाबू हैं। गौरव झा की शादी रिंकू घोष रक्षा गुप्ता से करवाना चाहती हैं लेकिन गौरव पहले से ही संचिता से प्यार करते हैं।

और फिर रिंकू गौरव की बात मानकर उनकी शादी संचिता से ही करवा देती हैं। दूसरे भाई की शादी पहले से हुई रहती है। जब संचिता घर में बहु बनकर आती हैं तो वे बाहर फिल्म देखने जाना चाहती हैं लेकिन रिंकू उन्हें ये कहकर मना कर देती हैं की अभी शादी के सिर्फ सात दिन हुए हैं अभी घर के बाहर नहीं जाना है इससे हमारी बेइज्जती होगी, इस पर संचिता कहती हैं की आप भी तो दिन भर बाहर घूमती रहती हैं इससे भी बेइज्जती होती है। और फिर परिवार में कलह शुरू हो जाता है। रिंकू कहती हैं की ये मेरा घर है और यहाँ पर मेरी मर्जी चलेगी, संचिता कहती हैं की प्रधानी गांव में चलेगी घर में नहीं। 

रिंकू घोष के अलावा दोनों बहुवें एक साथ हो जाती हैं और दोनों उनके घर के कागजात देखने की कोशिश करती हैं जो की रिंकू घोष और देव सिंह के नाम रहता है। फिर वे अपने पतियों को ये बात बताती हैं और फिर दोनों भाई भी देव सिंह और रिंकू घोष से कहते हैं की उन्होंने उनके साथ धोखेबाजी की है और घर जमीन अपने नाम करवा लिया है।

फिर देव सिंह और रिंकू घोष वो घर छोड़कर चले जाते हैं और फिर एक दिन के.के. गोस्वामी जो की उस घर में एक बुजुर्ग के तौर पर रहते हैं उनसे कहते हैं की तुम लोगों ने अच्छा नहीं किया। ये तुम्हारा घर नहीं है ये उनका घर है क्योंकि तुम लोग अनाथ थे और उन्होंने तुम्हे गोद लिया, तुम्हे पाला पोसा, अच्छा इंसान बनाया और आज तुमने उन्हें ही उनके घर से निकाल दिया। अब फिल्म में आगे क्या होगा यह आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेगा।

देखें इस फिल्म के ट्रेलर का वीडियो

इस फिल्म के ट्रेलर का वीडियो नीचे दिया गया है –

The post भोजपुरी फिल्म भाभी जी घर पे हैं की शूटिंग समाप्त हुई 7 मई को रिलीज किया गया है ट्रेलर appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>