Begunah Bhojpuri Film Video Songs - Bhojpuri Culture https://www.bhojpuriculture.in/info/begunah-bhojpuri-film-video-songs/ Mon, 06 May 2024 10:33:23 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.bhojpuriculture.in/wp-content/uploads/2023/10/Bhojpuri-Culture-favicon-150x150.png Begunah Bhojpuri Film Video Songs - Bhojpuri Culture https://www.bhojpuriculture.in/info/begunah-bhojpuri-film-video-songs/ 32 32 रितेश पांडेय और चांदनी सिंह की भूतिया फिल्म “बेगुनाह” का ट्रेलर हुआ रिलीज https://www.bhojpuriculture.in/begunah-bhojpuri-film-trailer-out-at-6-may-2024/ Mon, 06 May 2024 10:24:07 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=3412 रितेश पांडेय और चांदनी सिंह की भूतिया फिल्म “बेगुनाह” का ट्रेलर हुआ रिलीज (Begunah Bhojpuri Film) हाल ही में रितेश पांडेय और चांदनी सिंह की एक और भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया,...

The post रितेश पांडेय और चांदनी सिंह की भूतिया फिल्म “बेगुनाह” का ट्रेलर हुआ रिलीज appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
रितेश पांडेय और चांदनी सिंह की भूतिया फिल्म “बेगुनाह” का ट्रेलर हुआ रिलीज (Begunah Bhojpuri Film)

हाल ही में रितेश पांडेय और चांदनी सिंह की एक और भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया, इस फिल्म का नाम है “बेगुनाह” इस फिल्म में चांदनी सिंह ने एक आत्मा का किरदार निभाया है जिन्हे किसी वजह से मार दिया जाता है। इसके पहले इन दोनों की भोजपुरी फिल्म MLA दर्जी को लोगों ने बहुत पसंद किया था और ये फिल्म सुपर हिट हुई थी जो की एक प्रेम कहानी थी।

एक बार फिर से रितेश पांडेय और चांदनी सिंह की जोड़ी साथ में धमाल मचाने को तैयार है। इस फिल्म की बात करें तो इस फिल्म का ट्रेलर 6 मई को रापचिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। फिल्म का ट्रेलर अच्छा है और यह 3 मिनट 37 सेकंड का है। फिल्म की कहानी में थोड़ा कॉमेडी, थोड़ा ड्रामा और थोड़ा सा सीरियस सीन भी है जो आपको भरपूर मनोरंजन देगा।

इस फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में रितेश पांडे, चांदनी सिंह, प्रियंका रेवड़ी, संजय पांडे, महेश आचार्य, गौरी शंकर आदि कलाकारों ने काम किया है। प्रियंका रेवड़ी के लिए यह बहुत ही महत्त्वपूर्ण फिल्म है जिसके बारे में प्रियंका के अपने इंटरव्यू में भी इस फिल्म के बारे में जिक्र किया था।

इस फिल्म के निर्माता, निर्देशक, गीतकार और संगीतकार के नाम इस प्रकार हैं

  • निर्माता – चेतना झांब, निशा योगीश्वर, रोहित पी
  • निर्देशक – धीरू यादव
  • कहानी, पटकथा और संवाद – चेतना झाम्ब
  • सह निर्माता – विद्या झाम्ब, सूरज कुमार
  • संगीत एवं गीत – संतोष पुरी
  • डीओपी – सत्य प्रकाश
  • प्रोजेक्ट हेड – गुरजंट सिंह
  • कोरियोग्राफर – रवि किशन, प्रवीण शेलार, महेश आचार्य
  • कला निर्देशक-अवधेश राय
  • सहायक निदेशक – मजर खान
  • पोस्ट प्रोडक्शन – 3 स्टूडियो
  • वीएफएक्स – फरहान जादा
  • पीआरओ-सोनू यादव

क्या है गुनाह भोजपुरी फिल्म की कहानी

इस फिल्म में संजय पांडेय के परिवार की बहु रहती हैं चांदनी सिंह लेकिन उन्हें किसी वजह से संजय पांडेय के परिवार ने मार दिया था। और मरने के बाद वह एक आत्मा बन गई और अपने मारने वालो से बदला लेने के लिए भटक रही थी। फिर एक दिन रितेश पांडेय अपने दोस्तों के साथ जा रहे थे और उनके कार में आकर वो आत्मा बैठ गई।

जब रितेश पांडेय और उनके दोस्तों ने उनसे पूछा की वो क्यों ऐसे भटक रही हैं तो उन्होंने अपनी कहानी बताई और फिर वही से रितेश पांडे उन्हें न्याय दिलाने के लिए ठान लेते हैं। इसलिए वे पुलिस स्टेशन में जाकर संजय पांडेय के परिवार के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाने की बात करते हैं लेकिन उनके पास कोई सबूत नहीं रहता की चांदनी को उनके परिवार ने ही मारा है।

फिर रितेश पांडेय सबूत जुटाने का प्रयास करने लगते हैं और संजय पांडेय के घर जाते हैं। ये सब करते हुए उनको प्यार हो जाता है प्रियंका रेवड़ी से जो की शायद चांदनी सिंह की बेटी रहती हैं। अब क्या रितेश पांडेय चांदनी सिंह को इंसाफ दिलवा पाएंगे या नहीं यह आपको फिल्म देखने के बाद पता चल पायेगा।

कब रिलीज होगी बेगुनाह भोजपुरी फिल्म ?

अभी इस फिल्म के रिलीज करने की डेट घोषित नहीं की गई है लेकिन ऐसा लगता है की यह फिल्म इसी महीने या फिर अगले महीने जरूर रिलीज की जाएगी। शायद इस फिल्म को दंगल प्ले ऍप पर ही रिलीज किया जाये। तो यदि आपको यह फिल्म देखनी है तो दंगल प्ले ऍप को जरूर इंस्टॉल कर लें आपको इस पर बहुत सारी नई और पुरानी भोजपुरी फिल्मे देखने को मिल जाएँगी।

The post रितेश पांडेय और चांदनी सिंह की भूतिया फिल्म “बेगुनाह” का ट्रेलर हुआ रिलीज appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>