Arvind Akela Kallu Bhojpuri Movies 2024 - Bhojpuri Culture https://www.bhojpuriculture.in/info/arvind-akela-kallu-bhojpuri-movies-2024/ Sat, 15 Jun 2024 08:23:50 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.bhojpuriculture.in/wp-content/uploads/2023/10/Bhojpuri-Culture-favicon-150x150.png Arvind Akela Kallu Bhojpuri Movies 2024 - Bhojpuri Culture https://www.bhojpuriculture.in/info/arvind-akela-kallu-bhojpuri-movies-2024/ 32 32 अरविन्द अकेला कल्लू की नई फिल्म पापा के प्यार, माई के दुलार की शूटिंग लखनऊ में शुरू https://www.bhojpuriculture.in/papa-ke-pyar-mayi-ke-dular-bhojpuri-movie-shooting-start/ Sat, 15 Jun 2024 07:40:17 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=3563 अरविन्द अकेला कल्लू की नई भोजपुरी फिल्म पापा के प्यार, माई के दुलार की शूटिंग लखनऊ में शुरू। इस फिल्म की शूटिंग जून 2024 में शुरू हुई है और इस फिल्म की चर्चा इस...

The post अरविन्द अकेला कल्लू की नई फिल्म पापा के प्यार, माई के दुलार की शूटिंग लखनऊ में शुरू appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
papa-ke-pyar-mayi-ke-dular-bhojpuri-movie-shooting

अरविन्द अकेला कल्लू की नई भोजपुरी फिल्म पापा के प्यार, माई के दुलार की शूटिंग लखनऊ में शुरू। इस फिल्म की शूटिंग जून 2024 में शुरू हुई है और इस फिल्म की चर्चा इस समय बड़े जोरो शोरों पर है, क्योकिं इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ली गई एक फोटो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो गई है और लोग अपने आप ही इस फिल्म के बारे में पूछ रहे हैं। फोटो को हमने इस पेज पर दिया हुआ है आप सब भी इस फोटो को देख सकते हैं। फोटो में अरविन्द अकेला कल्लू अपने फिल्म की 2 एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता और श्रुति राव के साथ खड़े हैं। आज हम आप सभी को अरविन्द अकेला कल्लू की आने वाली भोजपुरी फिल्म पापा के प्यार, माई के दुलार के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। इस पेज पर हम आप सभी को इस फिल्म के शूटिंग, फर्स्ट लुक, ट्रेलर, फिल्म की स्टार कास्ट, फिल्म के निर्माता निर्देशक, फिल्म की कहानी और फिल्म के गानों के बारे में सारी जानकारी दे रहे हैं।

कब शुरू हुई इस फिल्म की शूटिंग ?

इस फिल्म की शूटिंग जून 2024 में उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में शुरू हुई है और शूटिंग के दौरान ही इस फिल्म के चर्चे सोशल मीडिया पर बड़े जोरो शोरों से हो रहे हैं। शूटिंग के दौरान ही सभी कलाकार जैसे की अरविन्द अकेला कल्लू, रक्षा गुप्ता और बाल कलाकार आर्यन बाबू इत्यादि रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं जो की दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किये जा रहे हैं।

कब आएगा इस फिल्म का फर्स्ट लुक और कब रिलीज होगा ट्रेलर ?

अभी इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर नहीं रिलीज किया गया है, इसका मतलब यह है की फिल्म का ट्रेलर आने में अभी समय लगेगा। जैसा की हमने इस पेज पर बताया की अभी इस फिल्म की शूटिंग हो रही है और शूटिंग समाप्त होने के बाद ही इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर आएगा और फिर ट्रेलर रिलीज किया जायेगा।

क्या है इस फिल्म की स्टार कास्ट ?

इस फिल्म की स्टार कास्ट कुछ इस प्रकार है – अरविन्द अकेला कल्लू, रक्षा गुप्ता, श्रुति राव, आर्यन बाबू, सी पी भट्ट, संजय वर्मा, अंशु तिवारी और अन्य। इस फिल्म में अरविन्द अकेला कल्लू, रक्षा गुप्ता और आर्यन बाबू की जोड़ी जबरदस्त लग रही है। अब फिल्म में देखना होगा की इन तीनो की जोड़ी कैसा कमाल करती है।

 

papa-ke-pyar-mayi-ke-dular-bhojpuri-movie-shooting

देखें इस फिल्म के निर्माता निर्देशक और लेखक की जानकारी

  • बैनर – MS फिल्म्स एंटरटेनमेंट एंड नितारा फिल्म्स प्रस्तुत
  • निर्माता – महेश सिंह और अनीश कुमार
  • निर्देशक – गौरव पटेल (गुड्डू)
  • लेखक – सुरेंद्र मिश्रा और दीपक मिश्रा
  • डोप – नीरज त्रिपाठी

क्या है पापा के प्यार, माई के दुलार भोजपुरी फिल्म की कहानी ?

इस फिल्म के बारे में कहा जा रहा है की यह एक बहुत ही बेहतरीन एवं साफ सुथरी फ़िल्म है जिसको आप अपने परिवार के सभी सदस्य के साथ बैठकर देख सकते हैं। अरविन्द अकेला कल्लू और रक्षा गुप्ता पहली बार साथ में काम कर रहे हैं और दोनों को जोड़ी बहुत ही कमाल लग रही है और हमें ऐसा लगता है की यह फिल्म की लाजवाब होने वाली है।

अगर फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म के नाम से आपको कहानी के बारे में अंदाजा लग गया होगा। फिल्म में आर्यन बाबू बाल कलाकार हैं यानी की अरविन्द अकेला कल्लू और रक्षा गुप्ता के बेटे का रोल कर रहे हैं। फिल्म में कुछ ऐसी घटना होगी जिससे की माता पिता के प्यार के बारे में दिखाया जा सके। हालाकिं कहानी पूरी तरह से साफ ट्रेलर आने के बाद होगी।

The post अरविन्द अकेला कल्लू की नई फिल्म पापा के प्यार, माई के दुलार की शूटिंग लखनऊ में शुरू appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
पिता और बेटी के प्यार पर आधारित भोजपुरी फिल्म अगर तुम न होते का ट्रेलर हुआ रिलीज https://www.bhojpuriculture.in/agar-tum-na-hote-bhojpuri-movie-of-arvind-akela-kallu/ Wed, 17 Apr 2024 07:49:52 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=3315 पिता और बेटी के प्यार पर आधारित भोजपुरी फिल्म अगर तुम न होते का ट्रेलर हुआ रिलीज अरविन्द अकेला कल्लू और रक्षा गुप्ता हैं मेन रोल में जबरदस्त भोजपुरी फिल्म है अगर तुम न...

The post पिता और बेटी के प्यार पर आधारित भोजपुरी फिल्म अगर तुम न होते का ट्रेलर हुआ रिलीज appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
पिता और बेटी के प्यार पर आधारित भोजपुरी फिल्म अगर तुम न होते का ट्रेलर हुआ रिलीज अरविन्द अकेला कल्लू और रक्षा गुप्ता हैं मेन रोल में

Agar Tum Na Hote Bhojpuri Movie all Information

जबरदस्त भोजपुरी फिल्म है अगर तुम न होते, यह फिल्म एक पिता और उसकी बेटी के प्यार पर आधारित हैं जिसमे पिता का बखूबी रोल निभाया है सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू ने। इस फिल्म में 2 एक्ट्रेस हैं एक तो रक्षा गुप्ता हैं और दूसरी एक्ट्रेस का नाम है राधा सिंह। फिल्म की कहानी बहुत ही मार्मिक है जिसे देखकर आपकी आँखे नम हो जाएँगी। हालांकि अरविन्द अकेला कल्लू ऐसी फिल्में बनाने के लिए नहीं जाने जाते लेकिन इस फिल्म में अरविन्द अकेला की एक्टिंग बहुत ही कमाल की है। बाप बेटी पर आधारित ज्यादातर फिल्में यश कुमार बनाते हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है अब देखते हैं की फिल्म कब रिलीज की जाएगी और दर्शक इस फिल्म के बारे में क्या सोच रखते हैं।

अगर तुम न होते भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर

इस फिल्म का ट्रेलर 9 अप्रैल को रापचिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। फिल्म का ट्रेलर बहुत अच्छा है हालांकि यही ट्रेलर को उतने व्यूज नहीं मिले हैं जितने मिलने चाहिए। ट्रेलर 4 मिनट 2 सेकंड का है। इस फिल्म के भी ट्रेलर से फिल्म की कहानी के बारे में पूरा पता चल जाता है।

अगर तुम न होते भोजपुरी फिल्म की स्टार कास्ट

इस फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो अरविन्द अकेला कल्लू, रक्षा गुप्ता, राधा सिंह और प्रकाश जैश मुख्य भूमिका में हैं।

अगर तुम न होते भोजपुरी फिल्म के डायरेक्टर प्रोड्यूसर की जानकारी

इस फिल्म के डायरेक्टर प्रोड्यूसर और अन्य सदस्यों के नाम इस प्रकार हैं

  • निर्देशक – रवि सिन्हा
  • कहानी, पटकथा और संवाद- वीरू ठाकुर
  • निर्माता – जय बजरंग बली फिल्म्स, समीर आफताब, अविनाश रोहरा, धर्मेंद्र के. मेहरा, चांदनी गुप्ता
  • सह निर्माता-सुभाष श्रीवास्तव,राजेन्द्र कुमार मेहरा
  • संगीत – भरत चौहान
  • गीत – भरत चौहान, रवि सिन्हा, चित्रांगद मिश्रा
  • कोरियोग्राफर – प्रवीण सेलार
  • डीओपी – समीर सैयद
  • सहायक निदेशक – मजहर और प्रवेश चौहान
  • ड्रेस डिजाइनर – विद्या-विष्णु
  • प्रोडक्शन मैनेजर – गोविंद दुबे
  • पोस्ट प्रोडक्शन – आई फोकस
  • प्रचार डिजाइनर – नरसु बेहरा
  • पी.आर.ओ. – संजय भूषण पटियाला
  • म्यूजिक लेबल – कैप्टन म्यूजिक

अगर तुम न होते भोजपुरी फिल्म के गानों की जानकारी

इस फिल्म के कुछ गानों के नाम इस प्रकार हैं

  1. तोहरा मोहब्बत में घुल गइनी हम
  2. जइसे सूखेला पानी
  3. अगर तुम न होती
  4. हमरा जान के जान बचाला

अगर तुम न होते भोजपुरी फिल्म की कहानी क्या है ?

इस फिल्म की कहानी की बात करें तो कहानी एक ड्रामा पर आधारित है लेकिन हम इसे पारिवारिक और सामाजिक फिल्म भी कह सकते हैं क्योंकि सारी घटना एक परिवार में घटती है और समाज के लोग का भी हस्तक्षेप भी रहता है।

इस फिल्म की कहानी की बात करें तो कहानी एक ड्रामा पर आधारित है लेकिन हम इसे पारिवारिक और सामाजिक फिल्म भी कह सकते हैं क्योंकि सारी घटना एक परिवार में घटती है और समाज के लोग का भी हस्तक्षेप भी रहता है।

फिल्म में कल्लू एक डॉक्टर की भूमिका में हैं और उन्होंने एक डिस्पेंसरी खोला है अपने गांव में और सबका इलाज गांव में ही करते हैं ताकि गरीब लोग अपना इलाज पास में ही करवा सकें उनको छोटी छोटी बीमारी के इलाज के लिए शहर न जाना पड़े और उनके पैसे की बचत हो। उनकी शादी हुई राधा सिंह से जो की एक एक बहुत धार्मिक महिला हैं पूजा पाठ करती रहती हैं और कल्लू पूजा पाठ को बिलकुल नहीं मानते।

उनकी शादी के कुछ समय बाद उनकी एक बेटी होती है लेकिन उसके पैसा होने के समय ही राधा सिंह की मौत हो जाती है जिससे सबलोग उस लड़की को अपशकुन मानते हैं और कहते हैं की इस औलाद ने अपने माँ को खा लिया। लेकिन अरविन्द अकेला कल्लू को इन सब बातो पर विश्वास नहीं होता। और परिवार के लोगो के कहने के बाद वे शादी करना चाहते हैं रक्षा गुप्ता के साथ जो खुद भी एक डॉक्टर हैं।

कुछ समय बाद कल्लू के बेटी के मुँह से खून निकालता है और जांच करने के बाद पता चलता है की उन्हें ब्लड कैंसर है। यह बात सुन कर कल्लू एकदम टूट जाते हैं क्योंकि उनकी बेटी ही उनके जीने की सहारा थी। वे हर संभव प्रयास करते हैं की उनकी बेटी बच जाए और इसके लिए वे भगवान के कदमो में भी गिर जाते हैं और मिन्नतें करते हैं की उनकी बेटी को बचा लें। अब फिल्म में आगे क्या होगा यह आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेगा।

अगर तुम न होते भोजपुरी फिल्म के ट्रेलर का वीडियो

इस फिल्म के ट्रेलर का वीडियो नीचे दिया हुआ है आप लोग जरूर देखिये और आप सब की भी आँखे भर आएँगी इस ट्रेलर को देखकर।

The post पिता और बेटी के प्यार पर आधारित भोजपुरी फिल्म अगर तुम न होते का ट्रेलर हुआ रिलीज appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>