Anshuman Singh Rajput Bhojpuri Films List - Bhojpuri Culture https://www.bhojpuriculture.in/info/anshuman-singh-rajput-bhojpuri-films-list/ Wed, 06 Nov 2024 16:03:26 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.bhojpuriculture.in/wp-content/uploads/2023/10/Bhojpuri-Culture-favicon-150x150.png Anshuman Singh Rajput Bhojpuri Films List - Bhojpuri Culture https://www.bhojpuriculture.in/info/anshuman-singh-rajput-bhojpuri-films-list/ 32 32 स्मृति सिन्हा और अंशुमान राजपूत की भोजपुरी फिल्म माँ की ममता की जानकारी https://www.bhojpuriculture.in/maa-ki-mamta-bhojpuri-film-smrity-sinha-anshuman-singh/ Tue, 05 Nov 2024 03:53:42 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=4126 स्मृति सिन्हा और अंशुमान राजपूत की भोजपुरी फिल्म माँ की ममता की जानकारी (Maa Ki Mamta Bhojpuri Film Smrity Sinha, Anshuman Singh) माँ की ममता एक बेहद मार्मिक भोजपुरी फिल्म है जो की स्मृति...

The post स्मृति सिन्हा और अंशुमान राजपूत की भोजपुरी फिल्म माँ की ममता की जानकारी appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
Maa Ki Mamta Bhojpuri Film

स्मृति सिन्हा और अंशुमान राजपूत की भोजपुरी फिल्म माँ की ममता की जानकारी (Maa Ki Mamta Bhojpuri Film Smrity Sinha, Anshuman Singh)

माँ की ममता एक बेहद मार्मिक भोजपुरी फिल्म है जो की स्मृति सिन्हा और अंशुमान सिंह की आने वाली भोजपुरी फिल्म है। इस फिल्म का ट्रेलर 5 नवंबर को रिलीज किया गया है है। आज हम इसी फिल्म के बारे में सारी जानकारी दे रहे हैं।

माँ की ममता भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर

इस फिल्म का ट्रेलर 5 नवंबर को एंटर10रंगीला यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। फिल्म का ट्रेलर बहुत ही मार्मिक है। इसमें स्मृति सिन्हा और अंशुमान सिंह ने बहुत ही अच्छा काम किया है। ट्रेलर कुल 4 मिनट 18 सेकंड का है। आप सब को भी इस फिल्म का ट्रेलर जरूर अच्छा लगेगा।

माँ की ममता भोजपुरी फिल्म की स्टार कास्ट

स्मृति सिन्हा, अंशुमान सिंह राजपूत, सोनिया मिश्रा, निशा सिंह, स्वीटी सिंह राजपूत, अयाज़ खान और अन्य | बाल कलाकार: शौर्य पाठक, दीक्षा मिश्रा, सृष्टि मिश्रा और स्वास्तिका राय

माँ की ममता भोजपुरी फिल्म के निर्माता निर्देशक

  • निर्माता: विनय सिंह
  • निर्देशक: राज किशोर प्रसाद (राजू)
  • लेखक: पंकज यादव (लालू) और विवेक कुमार
  • संगीत: साजन मिश्रा
  • गीत: प्यारेलाल यादव
  • छायांकन: विजय मंडल
  • संकलन: गुर्जंट सिंह
  • नृत्य: कानू मुखर्जी, सोनू प्रीतम
  • कला: अंजनी तिवारी
  • ट्रेलर और डी. आई. कलरिस्ट: धरम सोनी
  • क्रिएटिव निर्देशक: पंकज यादव (लालू)
  • कार्यकारी निर्माता: अभिषेक त्रिपाठी
  • बैकग्राउंड म्यूजिक और मिक्सिंग: प्रियांशु राज
  • निर्माण प्रबंधक: राकेश तिवारी, डी.के. गुप्ता, एम. पी. सिंह, सुजीत यादव
  • निर्माण व्यवस्थापक: भास्कर तिवारी, हृदय यादव, राजेश सेन, दीपक यादव
  • डिजाइन: नर्सू
  • पोस्ट प्रोडक्शन: बॉलीवुड उमंग

माँ की ममता भोजपुरी फिल्म के गानें

इस फिल्म के कुछ गानों के नाम नीचे दिए गए हैं आप इन गानों का ऑडियो और वीडियो डाउनलोड करके सुन और देख सकते हैं।

  1. दुनिया में केहू माई न होइ
  2. मौगी के गुलाम हो गइल
  3. माई के ममता के छमता
  4. माई के सेवा

माँ की ममता भोजपुरी फिल्म की कहानी

इस फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक है जिसमे माँ की महत्त्वता को दर्शाया गया है। एक माँ कैसे अपना सुख दुःख भूलकर सब कुछ अपने बच्चों के लिए करती है और जब वही बच्चे बड़े हो जाते हैं तो उसी माँ के साथ उनका क्या व्यवहार होता है यही इस फिल्म में दिखाया गया है।

फिल्म में एक माँ रहती हैं जिनका एक लड़का और दो लड़कियां रहती हैं। उनके पति का देहांत पहले ही हो गया रहता है। और वो माँ किसी तरीके से हर दुःख सहकर अपने तीनो बच्चों को पालती है। लड़का बड़ा रहता है और कहता है की माँ जब मैं बड़ा हो जाऊंगा तो मैं तुम्हे कुछ भी दुःख दर्द नहीं होने दूंगा और तुम्हारी हर परेशानी को दूर करूंगा।

धीरे धीरे समय व्यतीत हो जाता है और तीनो बच्चे बड़े हो जाते हैं और तीनो की शादियां भी हो जाती है। लड़का अंशुमान सिंह रहता है और उनकी शादी स्मृति सिन्हा से होती है और इन दोनों की एक लड़की भी हो जाती है।

जो अंशुमान बचपन में कहा करते थे की माँ को कोई दुःख नहीं होने देंगे वही अंशुमान आज अपनी बीवी के अलावा किसी और की बात सुनते ही नहीं और उल्टा अपनी माँ से ही सारा काम करवाते हैं ताकि उनकी बीवी को कोई तकलीफ न हो। लेकिन फिर भी उनकी बीवी उनकी माँ से हमेशा बुरा बर्ताव करती है और जिसकी वजह से अंशुमान भी अपनी माँ को हमेशा कुछ न कुछ कहते रहते हैं। यह सब देखकर उनकी माँ बहुत दुखी रहती हैं।

उनकी दोनों बेटियां भी अपने घर रहती है और समय समय पर मायके आती हैं लेकिन उनका व्यवहार भी अपनी माँ के लिए अच्छा नहीं रहता। फिर एक दिन बात बॅटवारे की आ जाती है। अंशुमान चाहते हैं की वे अपनी माँ से अलग हो जाएँ और उनकी माँ अलग रहे। सारे गांव वाले नहीं चाहते की उनकी माँ अकेली रहे लेकिन अंशुमान गांव वालो की नहीं सुनते और बॅटवारा हो जाता है।

और एक दिन फिर ऐसा समय आता है की अंशुमान को अपनी माँ को मार डालने का प्लान बनाना पड़ता है, अब वे ऐसा क्यों करना चाहते हैं और क्या वे इसमें सफल होंगे यह जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी पड़ेगी।

माँ की ममता भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर

इस फिल्म के ट्रेलर का वीडियो नीचे दिया गया है। आप लोग यहाँ से भी ट्रेलर देख सकते हैं और यूट्यूब पर जाकर भी देख सकते हैं।

The post स्मृति सिन्हा और अंशुमान राजपूत की भोजपुरी फिल्म माँ की ममता की जानकारी appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
माँ भवानी (आम्रपाली दूबे और स्मृति सिन्हा की) भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज https://www.bhojpuriculture.in/maa-bhawani-bhojpuri-film-amrapali-dubey-all-information/ Mon, 16 Sep 2024 17:34:11 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=4063 माँ भवानी एक भोजपुरी फिल्म का नाम है जिसका ट्रेलर 17 सितम्बर को रिलीज किया गया है। इस फिल्म में आम्रपाली दूबे और स्मृति सिन्हा मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म नवरात्री पर रिलीज...

The post माँ भवानी (आम्रपाली दूबे और स्मृति सिन्हा की) भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
Maa Bhawani Bhojpuri Film Amrapali Dubey and Smriti Sinha

माँ भवानी एक भोजपुरी फिल्म का नाम है जिसका ट्रेलर 17 सितम्बर को रिलीज किया गया है। इस फिल्म में आम्रपाली दूबे और स्मृति सिन्हा मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म नवरात्री पर रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में माँ दुर्गा की महिमा के बारे में बताया गया है। आइये जानते हैं इस फिल्म की सारी जानकारी जैसे की फिल्म कब रिलीज होगी, फिल्म की स्टार कास्ट, फिल्म की कहानी इत्यादि के बारे में।

माँ भवानी भोजपुरी फिल्म के ट्रेलर की जानकारी

इस फिल्म का ट्रेलर 17 सितम्बर को इंटर10रंगीला यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। फिल्म का ट्रेलर अच्छा है और नवरात्री को ध्यान में रखकर इस फिल्म का निर्माण हुआ है। जिसमे माँ भवानी की महिमा को दिखाया गया है। माँ भवानी माँ दुर्गा को ही कहा जाता है। इस फिल्म में स्मृति सिन्हा माँ भवानी के किरदार में हैं और वे हमेशा आम्रपाली दूबे की सहायता करती हैं। फिल्म का ट्रेलर कुल 3 मिनट 19 सेकंड का है।

माँ भवानी भोजपुरी फिल्म की रिलीज डेट

यह फिल्म शायद इसी नवरात्री में टेलीविजन पर रिलीज की जाएगी वो भी इंटर१०रंगीला टीवी चैनल पर।

माँ भवानी भोजपुरी फिल्म की स्टार कास्ट की जानकारी

इस फिल्म की स्टार कास्ट में आम्रपाली दुबे, स्मृति सिन्हा, अंशुमान सिंह राजपूत, अवधेश मिश्रा, अयाज खान, अनीता रावत, खुशबू यादव, रंजीत सिंह और अन्य कलाकारों ने काम किया है। बाल कलाकार: सृष्टि मिश्रा और श्रेया

माँ भवानी भोजपुरी फिल्म के निर्देशक, निर्माता और अन्य सदस्य

बैनर: यशी फिल्म्स प्रा. लिमिटेड म्यूजिक ऑन: Enterr10 रंगीला निर्माता: पंकज तिवारी और अमित कुमार गुप्ता कहानी, संगीत और निर्देशक: रजनीश मिश्रा गीत: रजनीश मिश्रा, प्रफुल्ल तिवारी छायांकन: सुनील दत्तात्रेय अहेर संकलन : प्रीतम नाइक नृत्य: संजय कोर्बे एक्शन: टीनू वर्मा कला: राजीव शर्मा पार्श्व संगीत: अप्रतिम त्रिपाठी क्रिएटिव हेड: कुमार देव सिंह ज्योति कार्यकारी निर्माता: अनिल कुमार सिंह कॉस्ट्यूम: कविता-सुनीता पोस्ट प्रोडक्शन: आई फोकस असिस्टेंट डायरेक्टर: सुजीत के आर भट्ट प्रोडक्शन कंट्रोलर: हसमू शेख पी.आर.ओ: रंजन सिन्हा स्टिल: कुबेर डिजाइनर: नर्सू

माँ भवानी भोजपुरी फिल्म की कहानी

इस फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो फिल्म में माँ भवानी के किरदार में हैं स्मृति सिन्हा। आम्रपाली दूबे के माता पिता दोनों की एक रोड एक्सीडेंट में मौत हो जाती है। तब आम्रपाली दूबे छोटी बच्ची ही रहती हैं। माता पिता के मरने के बाद आम्रपाली दूबे को उनकी चाची या फिर बड़ी माँ ही पालती हैं जिनकी खुद की एक बच्ची रहती है, वह बच्ची आम्रपाली दूबे से छोटी रहती है जिसे आम्रपाली छोटी कहकर बुलाती हैं।

आम्रपाली को बचपन से ही उस औरत ने ताने मारना, घर के सारे काम करवाना इत्यादि करना शुरू कर दिया था। आम्रपाली दूबे जब छोटी थी तो उनकी माँ ने उन्हें माँ भवानी का एक लॉकेट पहनाया था जिसको पहनने के बाद आम्रपाली दूबे के ऊपर माँ भवानी (स्मृति सिन्हा) की कृपा हमेशा रहती थी। जब भी आम्रपाली दूबे किसी भी कष्ट में होती तो माँ भवानी उनकी मदद करती और उन्हें कष्ट से बाहर निकालती।

जब आम्रपाली बड़ी हुई तो छोटी की शादी की बात होने लगी और अंशुमान सिंह राजपूत जो की इस फिल्म में मुख्य एक्टर हैं उन्होंने आम्रपाली को पहले ही पसंद कर लिया था लेकिन जब वे आम्रपाली के घर आये आम्रपाली को देखने तो वहां पर आम्रपाली को न दिखाकर छोटी को दिखाया गया ताकि अंशुमान छोटी को पसंद करके शादी कर लें।

लेकिन अंशुमान ने कहा की जिसको मैं पसंद करता हूँ वो ये लड़की नहीं है और फिर छोटी आम्रपाली को अंशुमान के सामने लाती है और फिर दोनों की शादी कर दी जाती है। उधर अंशुमान की माँ यानि की आम्रपाली की सास इस शादी से बिलकुल खुश नहीं रहती और वह चाहती है की इन दोनों का मिलन न होने पाए जिसके लिए वह हमेश कुछ न कुछ नाटक करती रहती हैं जिससे की वे दोनों एक साथ न सो पाए, लेकिन हर बार माँ भवानी की कृपा से आम्रपाली बच जाती।

अंशुमान की माँ एक बाबा का सहारा लेती हैं और वे बाबा बने हैं अवधेश मिश्रा जो की जादू टोन और टोटके करने उन दोनों को अलग करने की कोशिश करते रहते हैं। और इसी क्रम में वे कुछ भभूत मिला हुआ दूध देते हैं जिसको अंशुमान पी लेते हैं और उनको लकवा मार देता है, उनके हाथ पैर काम नहीं करते।

इतना सब कुछ के बाद ही उनकी सास नहीं रूकती और आम्रपाली के पेट में पल रहे बच्चे को मारने के लिए वह जहर मिला हुआ लड्डू आम्रपाली को खिला देती है जिससे उनका बच्चा पेट में ही मर जाता है लेकिन माँ भवानी के आशीर्वाद से वह बच्चा फिर से अच्छा हो जाता है। बाबा को पता चल जाता है की आम्रपाली के ऊपर किसी देवी की शक्ति काम कर रही है। और वह चाहता है की आम्रपली की मौत हो जाए जिससे देवी की शक्ति से छुटकारा मिल जाय और इसी वजह से वे उन दोनों के ऊपर वे कुछ गुंडों से हमला करवाते हैं। हमले में आम्रपाली दूबे को चाकू मार देते हैं और अंशुमान को भी वे लोग बहुत पीटते हैं जिससे माँ भवानी यह सब देखकर बहुत गुस्सा हो जाती हैं और वे आम्रपाली के अंदर समां जाती हैं और फिर सबकी पिटाई करती हैं। बाद में बाबा माँ भवानी से क्षमा मांगता है। फिल्म में आगे भी बहुत कुछ होता है जो आपको इस फिल्म को देखने के बाद पता चल पायेगा।

देखें माँ भवानी भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर

इस फिल्म के ट्रेलर का वीडियो नीचे दिया गया है-

The post माँ भवानी (आम्रपाली दूबे और स्मृति सिन्हा की) भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
एक बहु ऐसी भी भोजपुरी फिल्म की सम्पूर्ण जानकारी https://www.bhojpuriculture.in/ek-bahu-aisi-bhi-bhojpuri-movie-all-information/ Sat, 15 Jun 2024 19:18:35 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=3575 एक बहु ऐसी भी भोजपुरी फिल्म की सम्पूर्ण जानकारी (Ek Bahu Aisi Bhi Bhojpuri Movie all Information) “एक बहु ऐसी भी” रिचा दीक्षित और अंशुमान सिंह की आने वाली भोजपुरी फिल्म का नाम है...

The post एक बहु ऐसी भी भोजपुरी फिल्म की सम्पूर्ण जानकारी appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
Ek-Bahu-Aisi-Bhi-Bhojpuri-Film

एक बहु ऐसी भी भोजपुरी फिल्म की सम्पूर्ण जानकारी (Ek Bahu Aisi Bhi Bhojpuri Movie all Information)

“एक बहु ऐसी भी” रिचा दीक्षित और अंशुमान सिंह की आने वाली भोजपुरी फिल्म का नाम है जिसकी चर्चा आजकल खूब हो रही है। इस फिल्म का ट्रेलर 18 जून को रिलीज किया जायेगा। यह एक पारिवारिक फिल्म होने वाली है। रूठी जब एगो बहू से किस्मत रूप बदलकर ख़ुशी दी दस्तक 18 जून मंगलवार सुबह 9:00 बजे देखीं अभिनेत्री रिचा दीक्षित, अंशुमान सिंह अउर रितेश उपाध्याय के पारिवारिक फिल्म “एक बहू ऐसी भी” के दमदार ट्रेलर सिर्फ Enterr 10 Rangeela के यूट्यूब चैनल पर। आज हम इसी फिल्म की जानकारी इस पेज पर देने जा रहे हैं।

कब रिलीज होगा इस फिल्म का ट्रेलर ?

इस फिल्म का ट्रेलर जैसा की हमने बताया की 18 जून मंगलवार सुबह 9:00 बजे Enterr 10 Rangeela के यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है। और ट्रेलर का वीडियो आप सभी को हमारे इस पेज पर भी देखने को मिलेगा।

कब रिलीज होगी यह फिल्म ?

अभी इस फिल्म के रिलीज करने की जानकारी नहीं प्राप्त है लेकिन ये तो तय है की यह फिल्म टीवी पर ही रिलीज की जाएगी। जैसे ही इस फिल्म के रिलीज करने की डेट घोषित की जाएगी हम जानकारी दे देंगे।

इस फिल्म के कलाकारों के नाम

इस फिल्म के सभी कलाकारों के नाम इस प्रकार हैं – रिचा दीक्षित, अंशुमान सिंह राजपूत, रितेश उपाध्याय, निशा सिंह, मनोज टाइगर, श्रद्धा नवल, सोनिया मिश्रा, रिंकू भारती, संतोष श्रीवास्तव और अन्य।

इस फिल्म के निर्माता निर्देशक

इस फिल्म के निर्माता निर्देशक और अन्य सदस्य इस प्रकार हैं –

  • निर्माता – प्रदीप सिंह, समीर आफताब, विनय सिंह, मोनिका सिंह, व प्रतीक सिंह
  • निर्देशक- प्रवीण कुमार गुडुरी
  • लेखक – इंद्रजीत यस कुमार
  • संगीत – साजन मिश्रा
  • गीत – दुर्गेश भट्ट
  • छायांकन – माही शेरला
  • संकलन – गुरजंट सिंह
  • नृत्य – कानू मुखर्जी, सोनू
  • कला – रणधीर एन दास

क्या है एक बहु ऐसी भी भोजपुरी फिल्म की कहानी ?

इस फिल्म की कहानी बहुत अच्छी है और कुछ कुछ दहेज की प्रथा और विधवा विवाह के ऊपर बनाई गई है। फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक और सामाजिक है। फिल्म में अंशुमान सिंह राजपूत एक सरकारी स्कूल टीचर रहते हैं और उनकी शादी की बात होती है रिचा दीक्षित से जो की एक सामान्य परिवार की लड़की हैं। लेकिन उनकी शादी में बाधा डालती हैं अंशुमान की माँ जो की कहती हैं की अगर ये शादी करनी हैं तो उस लड़की को भी सरकारी टीचर होना चाहिए नहीं तो ये शादी नहीं होगी।

खैर अंशुमान सिंह रिचा को पढ़ने का मौका देते हैं और रिचा भी टीचर बन जाती हैं और उनकी शादी बड़े ही धूम धाम से अंशुमान से हो जाती है। लेकिन शादी के कुछ ही दिन में अंशुमान की एक दुर्घटना में मौत हो जाती है और उनकी सास जो की उनको पहले से ही नहीं पसंद कर रही थी उनको डायन कहती हैं और बोलती हैं की इसने मेरे बेटे को खा लिया।

अंशुमान के मरने के बाद रिचा के पिता जो की मनोज टाइगर हैं कहते हैं की मेरी बेटी को उसके ससुराल में ही रहने दीजिये भले ही उसे नौकरानी बनकर रहना पड़े। अंशुमान की माँ कहती हैं की उन्हें उनके बेटे की नौकरी करनी होगी और बहु का भी फर्ज निभाना पड़ेगा। और फिर रिचा अपने पति के स्कूल में पढ़ाने लग जाती हैं।

अंशुमान की एक बहन रहती हैं जिनकी शादी पास के गांव में तय कर दी जाती है लेकिन शादी वाले दिन ही वो भाग जाती है और फिर समाज में बेइज्जती न हो इसलिए लड़के वाले कहते हैं की अपनी विधवा बहु की ही शादी करवा दीजिये। इस पर अंशुमान के माँ बाप रिचा से बिनती करते हैं की उनकी इज्जत बचा ले और इस शादी के लिए तैयार हो जाए। अब फिल्म में आगे क्या होगा यह जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी पड़ेगी।

देखें एक बहु ऐसी भी भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर का वीडियो

The post एक बहु ऐसी भी भोजपुरी फिल्म की सम्पूर्ण जानकारी appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
अक्षरा सिंह की लाजवाब भोजपुरी फिल्म है “ऐसा पति मुझे दे भगवान” https://www.bhojpuriculture.in/aisa-pati-mujhe-de-bhagwan-akshara-singh-bhojpuri-film-trailer-out/ Fri, 14 Jun 2024 16:58:19 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=3543 अक्षरा सिंह की लाजवाब भोजपुरी फिल्म है “ऐसा पति मुझे दे भगवान” देखें फिल्म की सारी जानकारी – फिल्म की स्टार कास्ट, फिल्म की रिलीज डेट, फिल्म के निर्माता-निर्देशक, फिल्म की कहानी और फिल्म...

The post अक्षरा सिंह की लाजवाब भोजपुरी फिल्म है “ऐसा पति मुझे दे भगवान” appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
अक्षरा सिंह की लाजवाब भोजपुरी फिल्म है “ऐसा पति मुझे दे भगवान” देखें फिल्म की सारी जानकारी – फिल्म की स्टार कास्ट, फिल्म की रिलीज डेट, फिल्म के निर्माता-निर्देशक, फिल्म की कहानी और फिल्म के गानें।

Aisa Pati Mujhe De Bhagwan Bhojpuri Movie

काफी समय बाद अक्षरा सिंह की एक ऐसी फिल्म आई है जिसमे उनका रोल सबसे बड़ा है यानी की फिल्म के एक्टर से भी बड़ा। और बहुत समय बाद कोई पारिवारिक फिल्म में भी अक्षरा सिंह नजर आ रही हैं। इस फिल्म में अक्षरा सिंह के साथ अंशुमान सिंह राजपूत नजर आ रहे हैं। आज हम इसी फिल्म के बारे में बात करने वाले हैं।

फिल्म का नाम है – “ऐसा पति मुझे दे भगवान” यानि की फिल्म एक पति के ऊपर आधारित होने वाली है और कैसा पति चाहिए एक लड़की को इसके बारे में यह फिल्म है। फिल्म में अक्षरा सिंह पत्नी के रूप में है और अंशुमान सिंह राजपूत पति के रोल में हैं। यह फिल्म परिवारिक भी हैं, फिल्म में कॉमेडी भी है और फिल्म में ड्रामा भी है और फिल्म के अंत में सीरियस सीन भी है।

अक्षरा सिंह और अंशुमान सिंह राजपूत के अलावा ये एक्टर हैं इस फिल्म में

इस फिल्म के सभी कलाकार कुछ इस प्रकार हैं – अक्षरा सिंह, अंशुमान सिंह राजपूत ,अयाज़ खान अमित शुक्ला , विद्या सिंह प्रेम दुबे , ज्योति मिश्रा , पल्लवी कोहली।

इश्तियाक शेख बंटी हैं इस फिल्म के निर्देशक

इस फिल्म के निर्माता निर्देशक की बात करें तो, इस प्रकार हैं इनके नाम –

  • निर्देशक – इस्तियाक शेख बंटी
  • कथा , पटकथा व संवाद – अरविन्द तिवारी
  • संगीतकार- साजन मिश्रा
  • गीतकार – अरबिंद तिवारी , प्यारे लाल यादव
  • गायक:- प्रियंका सिंह, ज्योति शर्मा ,सुगम सिंह
  • संकलन – नागेंद्र यादव
  • पोस्ट प्रोडक्शन – आई विज़न
  • छायांकन- डी के शर्मा
  • कोरियोग्राफर – कानू मुखर्जी, सोनू प्रीतम
  • आर्ट डायरेक्टर – संजय कुमार
  • निर्माता – संदीप सिंह, अविनाश रोहरा
  • म्यूजिक,सॅटॅलाइट और डिजिटल पार्टनर – B4U भोजपुरी

कितने गानें हैं ऐसा पति मुझे दे भगवान भोजपुरी फिल्म में ?

इस फिल्म के ट्रेलर में कुल 3 गानें दिखाए गए हैं जिनके बोल कुछ इस प्रकार हैं :

  1. हे शिव शंकर हे गिरिराज ऐसा पति मुझे दे भगवान
  2. बेटा हमर बदलस
  3. पियवा किस्मत से पवले बानी हो

ऐसा पति मुझे दे भगवान भोजपुरी फिल्म की पूरी कहानी देखें

इस फिल्म की कहानी की बात करें तो यह एक पारिवारिक पृष्ठभूमि पर बनी हुई फिल्म है। फिल्म में अक्षरा सिंह लीड रोल में हैं और लड़कियों की जब शादी नहीं हुई रहती तो वे अपने माता पिता के घर में जिस प्रकार शरारत और नटखटता के साथ रहती हैं उसी प्रकार अक्षरा सिंह भी रहती हैं। उन्हें किसी भी प्रकार की कोई चिंता नहीं रहती अपनी शादी की और शादी के बाद के जीवन की।

वे देर तक सोती हैं और घर का कोई भी काम नहीं करती जिससे की उनकी माँ बहुत परेशान रहती हैं की शादी के बाद उनका क्या होगा ? इस पर अक्षरा कहती हैं की मुझे ऐसा पति मिलेगा जो की मुझसे कोई भी काम नहीं करवाएगा और इसीलिए तो मैं भगवान शिव की पूजा करती हूँ। और जब अक्षरा की शादी होने वाली होती है तो भगवान शिव की कृपा से उन्हें अंशुमान सिंह राजपूत के रूप में ऐसा पति मिलते हैं जो की सचमुच उनसे कोई काम नहीं करवाते बल्कि उनका सारा काम वे खुद करते हैं।

अंशुमान सिंह अक्षरा सिंह का बहुत ख्याल रखते हैं और उन्हें घर का कोई काम नहीं करने देते, और अक्षरा को रील बनाने का शौक रहता है जिसमे वे उनकी मदद भी करते हैं। ये तो रही पति पत्नी की बात, अब कर लेते हैं अंशुमान के परिवार वालों की बात। अंशुमान के माता पिता और उनके दो और बड़े भाई रहते हैं उनकी भाभियाँ भी रहती हैं।

शादी के पहले दिन से ही अंशुमान के माता पिता उनसे गुस्सा रहते हैं क्योकिं अंशुमान अक्षरा की हर बात मानते हैं उनका पैर दबाते हैं इत्यादि, इन सभी को देखकर अंशुमान की माँ कहती हैं की इसकी पत्नी से इसे जोरू का गुलाम बना लिया है इसलिए ये हर समय उसकी ही बात मानता है हमारी बात नहीं मानता। अक्षरा के इस व्यवहार को देखते हुए अंशुमान की भाभियों पर भी प्रभाव पड़ता है लेकिन उनके पति उन्हें हमेशा अपने कंट्रोल में रखते हैं और कभी कभी तो मारते पीटते हैं।

इन सभी को देखकर अंशुमान के पिता अंशुमान से कहते हैं की सब कुछ तेरी वजह से हो रहा है अगर तू जोरू का गुलाम नहीं होता तो सब ठीक रहता, इस पर अक्षरा कहती हैं की मेरा पति अगर मुझे प्यार करता हैं मेरा सम्मान करता है तो उसमें कोई गलती नहीं है। और कुछ ऐसा होता है की अंशुमान के बड़े भाई उनपर हाथ उठाते हैं और अक्षरा उन्हें रोक लेती हैं जिससे की परिवार के लोग अक्षरा और अंशुमान से बात करना भी नहीं पसंद करते।

और एक दिन रोड पर रील बनाते समय अंशुमान को एक ट्रक से टक्कर लग जाती है जिससे की वे अपाहिज हो जाते हैं और अक्षरा उन्हें अकेले हॉस्पिटल ले जाती हैं और जब हॉस्पिटल से घर आती हैं अपने पति को लेकर तो कोई भी उनकी मदद नहीं करता की अंशुमान को उठाकर घर के अंदर ले जाए। अंशुमान के पिता सबको मना कर देते हैं की कोई उसकी मदद नहीं करेगा।

अक्षरा अकेले अंशुमान की देखभाल करती हैं और भगवान शिव से आराधना करती हैं की उनका पति ठीक हो जाए। इधर अंशुमान के पिता अक्षरा के पिता को बुलाते हैं और कहते हैं की तुम्हारी बेटी की वजह से ही मेरा बेटा अपाहिज हुआ है। अब फिल्म में आगे क्या होगा, क्या अंशुमान ठीक हो पाएंगे ? क्या अंशुमान के घरवाले उन दोनों को अपनाएंगे और क्या अक्षरा अपना व्यवहार ठीक करेंगी या नहीं ? यह सब आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेगा।

ऐसा पति मुझे दे भगवान भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर वीडियो देखें

The post अक्षरा सिंह की लाजवाब भोजपुरी फिल्म है “ऐसा पति मुझे दे भगवान” appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>